एयरटेल रिटेलर कैसे बनें? How to become an Airtel retailer?

एयरटेल रिटेलर कैसे बनें? How to become an Airtel retailer? एयरटेल रिटेलर रजिस्ट्रेशन, मेरे पास एयरटेल वितरक

इन दिनों मोबाइल फोन व इंटरनेट एक आवश्यकता बन गया है। लोग अब न केवल बातचीत, बल्कि आवश्यक फाइलों, फोटो आदि के आदान प्रदान के साथ ही खरीदारी, पेमेंट आदि सभी कुछ अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकते हैं। यह सारे काम इंटरनेट से संभव हो जाते हैं।

अब यह व्यक्ति विशेष के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस कंपनी का सिम कार्ड एवं इंटरनेट सेवा इस्तेमाल कर रहा है। इन दिनों सर्वाधिक उपभोक्ता, जियो एयरटेल जैसी कंपनियों के ही हैं। इन कंपनियों के रिटेलर बनने के बाद कमाई का भी मौका मिलता है। यदि आप एयरटेल रिटेलर (Airtel retailer) बनना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं –

Contents show

एयरटेल रिटेलर कौन होता है? (Who is an Airtel retailer?)

दोस्तों, आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि एक एयरटेल रिटेलर कौन होता है? (Who is an Airtel retailer?)। आपको बता दें दोस्तों कि एक एयरटेल रिटेलर वह व्यक्ति होता है, जो एयरटेल की रिटेल सर्विस एवं उत्पादों (Airtel’s retail service and products) को ग्राहकों को बेचता है।

जैसे सिमकार्ड (sim card) बेचना, एयरटेल का रिचार्ज (recharge) करना, एयरटेल ब्रांडबैंड (broadband) की बिक्री, एयरटेल के सिम पोर्ट (sim port) करना, एयरटेल डीटीएच रिचार्ज (DTH recharge) करना, लोगों को एयरटेल कंपनी के प्लान (plan) बताने के साथ ही उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना आदि। आगे चलकर यदि एक रिटेलर चाहे तो एयरटेल का आफिशियल स्टोर भी ओपन कर सकता है।

एयरटेल रिटेलर कैसे बनें? How to become an Airtel retailer?

एयरटेल रिटेलर बनने के लिए क्या न्यूनतम योग्यता चाहिए? (What minimum qualification is required to become an Airtel retailer?)

दोस्तों, आपको बता दें कि एक एयरटेल रिटेलर (Airtel retailer) बनने के लिए भी कंपनी की ओर से कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जो संबंधित व्यक्ति को पूरी करनी होती हैं। ये इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो।
  • आवेदक ने न्यूनतम 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हुई हो।
  • आवेदक के पास अपना बैंक खाता हो।
  • आवेदक के पास अपनी खुद की दुकान हो।

एयरटेल रिटेलर बनने के लिए क्या क्या दस्तावेज आवश्यक हैं? (What documents are required to become an Airtel retailer?)

मित्रों, आइए अब आपको जानकारी दे दें कि आपको एक एयरटेल रिटेलर बनने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का पैन कार्ड।
  • आवेदक का जन्म तिथि एवं 10वीं पास का प्रमाण।
  • आवेदक का मोबाइल फोन नंबर। (याद रखें कि यह नंबर एक्टिव हो)।
  • आवेदक की अपनी ईमेल आईडी (यह भी एक्टिव होनी चाहिए)।

एयरटेल रिटेलर कैसे बनें? (How to become an Airtel retailer?)

दोस्तों, अब बात आती है एयरटेल रिटेलर के रूप में काम शुरू करने की। अब हम आपको बताएंगे कि आप एयरटेल रिटेलर कैसे बन सकते हैं (how to become an Airtel retailer)। मित्रों, इसकी एक निर्धारित प्रक्रिया (process) है, जिसका आपको कदम दर कदम पालन होगा, जो कि इस प्रकार से है-

  • -सबसे पहले अपने एरिया के एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर (distributor) अथवा सेल्स एक्जीक्यूटिव आफिसर (sales executive officer) से संपर्क करें।
  • -डिस्ट्रीब्यूटर/सेल्स एक्जीक्यूटिव को अपनी एयरटेल रिटेलर बनने की इच्छा से अवगत कराएं। उससे लापू सिम (LAPU sim) देने के लिए रिक्वेस्ट (request) करें।
  • -डिस्ट्रीब्यूटर/सेल्फ एक्जीक्यूटिव आपसे आपके आपके व्यक्तिगत विवरण (personal details) के साथ ही दुकान (shop) के बारे में जानकारी लेगा। उसे अपने और अपनी दुकान के बारे में सारी जानकारी सही सही प्रदान करें।
  • -यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर डिस्ट्रीब्यूटर/सेल्स एक्जीक्यूटिव आफिसर आपको योग्य मानता है तो वह आपसे आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म तिथि, शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे डाक्यूमेंट मांगेगा।
  • -यदि ये दस्तावेज वेरिफिकेशन (verification) में सही पाए जाते हैं तो वह आपको एयरटेल लापू सिम (Airtel LAPU sim) दे देगा।
  • -आपको इस सिम को अपने फोन में डालकर फोन को रिस्टार्ट (restart) करना होगा।
  • -कुछ देर बाद ही डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा आपका लापू सिम एक्टिवेट (activate) कर दिया जाएगा।
  • -इसके पश्चात आपके पास एयरटेल की ओर से एक काल आएगी। इसमें आपको आपके कार्य से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • -इसके बाद आप बतौर एयरटेल रिटेलर (Airtel retailer) कार्य करना प्रारंभ कर सकते हैं।
  • यहां यह बात अवश्य ध्यान रखें कि आप जिस इलाके में रहते हैं आप एयरटेल प्वाइंट (Airtel point) वहीं शुरू कर सकते हैं। आपका स्थानीय होना आवश्यक है।

लापू सिम क्या होता है? (What is a LAPU sim?)

साथियों, जैसा कि हमने आपको बताया कि एयरटेल रिटेलर (Airtel retailer) के रूप में रजिस्ट्रेशन (registration) करने के बाद आपको कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर (distributor) की ओर से लापू सिम (LAPU sim) प्रदान किया जाता है, क्या आप जानते हैं कि यह लापू सिम क्या होता है? (What is a LAPU sim?) यदि नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं।

लापू की फुल फार्म होती है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट (local area payment unit)। इसी सिम के माध्यम से एयरटेल रिटेलर एयरटेल के सारे रिचार्ज एवं अन्य सेवाएं प्रदान कर सकता है। यह स्पेसिफिक सिम उन्हें इसी कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।

एयरटेल रिटेलर की कमाई कैसे होती है? (How an Airtel retailer earns?)

हमने आपको एयरटेल रिटेलर बनने की प्रक्रिया से अभी अवगत कराया है। अब यह अवश्य जानना चाहते होंगे कि आखिर एक एयरटेल रिटेलर की कमाई कैसे होती है? (How an Airtel retailer earns?) दोस्तों, आपको बता दें कि इस काम में कमाई कमीशन (commission) के आधार पर होती है। एक एयरटेल रिटेलर को प्रत्येक रिचार्ज पर 3 फीसदी कमीशन प्राप्त होता है।

मान लीजिए कि किसी किसी व्यक्ति ने आपसे 100 रुपए का रिचार्ज कराया तो आपको उसके कमीशन के बतौर 3 रूपए मिल जाएंगे। एयरटेल ग्राहक का रिचार्ज करने पर आपको कमीशन के रूप में 6 फीसदी राशि प्राप्त होती है। जैसे कि मान लीजिए कि आपने 199 रुपए का रिचार्ज कराया तो इसका 6 प्रतिशत आपके खाते में भेज दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त सिम कार्ड बेचने, एफआरसी प्लान रिचार्ज (FRC plan recharge) करने आदि का भी कमीशन एयरटेल रिटेलर के खाते में जाता है। दोस्तों, जहां बेरोजगारी की दर देश में लगातार बढ़ रही है, ऐसे में युवा एयरटेल रिटेलर के बतौर एयरटेल प्वाइंट खोलकर कुछ कमाई कर सकते हैं। वह चाहें तो समय के साथ अपने स्टोर को बढ़ा सकते हैं। इसमें वे एयरटेल के तमाम सेवाओं एवं उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं।

एयरटेल की स्थापना कब हुई? (When Airtel was established?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि एयरटेल की स्थापना आज से करीब 27 वर्ष पूर्व 7 जुलाई, 1995 को हुई थी। इसके संस्थापक सुनील मित्तल (Sunil Mittal) थे, जो वर्तमान में इसके चेयरमैन एवं एमडी (chairman and MD) हैं। दूरसंचार (telecom) की यह कंपनी मोबाइल (mobile), ब्राडबैंड (broadband), 4जी, पेमेंट बैंक (payment bank), डिजिटल टीवी (digital TV) आदि के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रही है।

यदि कस्टमर बेस (customer base) की बात करें तो 31 दिसंबर, 2019 तक के आंकड़ों के अनुसार इसके भारत में 3,08,738 ग्राहक थे। वर्तमान में इस कंपनी का लाभ करीब 4.57 अरब है। कंपनी की संपत्ति 52.67 अरब आंकी गई है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट (official website) airtel.com है।

एयरटेल की सेवाएं दुनिया में कहां कहां चल रही हैं? (Airtel is operating where in the world?)

साथियों, आप यह अवश्य जानना चाहते होंगे कि एयरटेल भारत के अतिरिक्त अन्य किन देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है? तो आपको जानकारी दे दें कि एयरटेल सेटेलाइट कम्युनिकेशन नेटवर्क (Airtel satellite communications network) भारत के साथ ही केन्या, नाइजीरिया, श्रीलंका, मेडागास्कर, मलावी, जांबिया, तंजानिया, रवांडा, यूगांडा, बांग्लादेश, सेशल्स आदि में भी सेटेलाइट नेटवर्क (satellite network) प्रदान कर रहा है।

एयरटेल ने हाल ही में ऐसी कौन सी सेवा लांच की है, जिससे वह चर्चा में है? (Which service has Airtel launched recently for which it is center of talks in the last few days?)

पिछले कुछ समय से एयरटेल बहुत चर्चा में है। दरअसल, एयरटेल ने भारत का पहला मेटावर्स मल्टीप्लेक्स (metaverse multiplex) लांच किया है। दोस्तों, यह एक्सट्रीम मल्टीप्लेक्स एक 20 स्क्रीन प्लेटफार्म (platform) है। इसमें एप पर उपलब्ध प्रमुख ओटीटी (OTT) यानी ओवर द टाप पार्टनरों के कंटेंट पोर्टफोलियो (content portfolio) तक आसानी से एक्सेस (access) होगी।

इस मल्टीप्लेक्स के जरिए ओरिजिनल शो एवं फिल्मों (original show and films) के साथ ही ओटीटी के पहले एपिसोड हिंदी एवं अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं (regional languages) में भी देखे जा सकेंगे। इसके लिए उसने पार्टीनाइट मेटावर्स यानी गैमिट्रोनिक्स से समझौता किया है। यह कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन (content distribution) का एक नया तरीका माना जा रहा है।

एयरटेल रिटेलर कौन होता है?

एयरटेल रिटेलर वह व्यक्ति होता है, जो एयरटेल कंपनी के रिटेल उत्पादों को ग्राहकों को बेचता है। जैसे कंपनी के विभिन्न रिचार्ज, सिम कार्ड की बिक्री आदि।

एयरटेल रिटेलर को कैसे कमाई होती है?

एयरटेल रिटेलर को कमाई कमीशन के रूप में होती है।

एयरटेल रिटेलर कैसे बनें?

इसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से समझाई है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।

एयरटेल रिटेलर बनने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?

इसके लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

एयरटेल की स्थापना कब हुई?

एयरटेल की स्थापना 7 जुलाई, 1995 में हुई।

लापू सिंम की फुल फार्म क्या होती है?

लापू सिम की फुल फार्म होती है-लोकल एरिया पेमेंट यूनिट।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में एयरटेल रिटेलर कैसे बनें? विषय पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। यदि इस विषय पर आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

————————-

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (4)

Leave a Comment