HOW TO CONVERT PHYSICAL SHARES TO DEMAT IN HINDI – देश में Physical Share Certificate को Demat Account में ट्रांसफर किये जाने की प्रक्रिया चल रही है | सेबी ने पिछले साल ही इस बारे में अपनी नई गाइडलाइन जारी की थी | जिसके तहत देश में मौजूद सभी कंपनियों के Physical Share Certificate को इलेक्ट्रानिक मोड यानि डीमेट एकाउंट में Transfer किया जाना है | पूरे देश में इस समय अरबों रूपये मूल्य के फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट अस्तित्व में हैं, जिन्हें इलेक्ट्रानिक मोड में परिवर्तित करना किसी चुनौती से कम नहीं है |
पिछले साल सेबी ने स्पष्ट कर दिया था कि वर्ष 2019 से किसी भी प्रकार के फिजीकल शेयर मान्य अवस्था में नहीं रह जाएंगें | यदि आपके घर में भी फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट मौजूद हैं, तो आप उन्हें फौरन से Demat Account में Transfer करवा लें | इस काम की गयी लापरवाही अथवा देरी आपके लिये एक बड़े नुकसान का कारण बन सकती है | चूंकि पिछले साल इस प्रक्रिया के लिये अंतिम तिथि एक बार बढ़ाई जा चुकी है | इसलिये इस बार तनिक भी देर करना उचित नहीं है | आप Physical Share Certificate को आगामी 31 मार्च 2019 तक Dematerialise जरूर करा लें |
भारत में National Securities Depository Limited (NSDL) खुलने से पहले सारी कंपनियां जो BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में सूचीबद्ध थीं | वह अपने Investors को शेयर की खरीद होने पर Share Certificate जारी करती थीं | इसी
प्रमाणपत्र को फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट कहा जाता है | अब भारत में शेयरों की खरीद फरोख्त का काम पूरी तरह इलेक्ट्रानिक तरीके से होता है | तथा इस नये तरीके को ही कानूनी मान्यता प्रदान की गयी है |
इसलिये Sebi ने यह साफ कर दिया है, अब देश में 1 अप्रैल 2019 से कोई भी फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट मान्य नहीं रह जाएगा | यदि किसी के पास फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट मौजूद है, तो उसे इलेक्ट्रानिक मोड यानि Demat Account में ट्रांसफर कराना ही होगा |
- FD Par Kitna Byaj Milta Hai ? Kon Sa Bank Sabse Jyada Byaj Deta Hai | Fixed Deposit Interest Rates In Hindi
- All Banks Customer Care Toll Free Number In Hindi – सभी बैंक के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर
- Online SBI Savings Bank Account Open कैसे करें ? पूरी जानकारी
- Saving Account क्या होता है ? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे ?
- [1 फ़रवरी से लागू] सवर्ण 10% आरक्षण लाभ कैसे मिलेगा ? नियम / कानून / पात्रता मापदंड | सवर्ण आरक्षण लाभ कैसे लें ?
Demat Account क्या है और यह किस काम आता है –
Demat Account उस खाते को कहा जाता है, जिसमें हम शेयर बाजार से खरीदे गये Shares, Mutual Funds आदि को इलेक्ट्रानिक मोड में रखते हैं | यह कोई साधारण बैंक खाते जैसा नहीं होता है | डीमेट खाते में नकदी का लेनदेन करने के बजाए, गये Shares, Mutual Funds के डाटा को रखते हैं |
इस खाते की निगरानी स्वयं NSDL के द्धारा की जाती है | इस खाते के जरिये की जाने वाली सभी प्रकार की खरीद बिक्री पूरी तरह वैध होती है और Tax के परिधि में भी आती है | डीमेट खाता एक प्रकार से शेयर बाजार में किये जाने वाले काले धन के निवेश पर लगाम लगाता है और लाभांश के गबन पर भी रोक लगती है |
सेबी ने पिछले साल 08 June 2018 को इस बारे में अपनी गाइडलाइन जारी की थी | जिसके अनुसार 05 December 2018 तक सभी फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट को डीमेट एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया जाना था | लेकिन लोगों ने इस Deadline की अनदेखी करते हुए अपने फिजीकल शेयर्स को इलेक्ट्रानिक मोड में कन्वर्ट नही कराया |
जिसके बाद सेबी ने फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट रखने वाले निवेशको को एक मौका और दिया है | जिसके तहत 31 March 2019 का समय निर्धारित किया गया है | इसलिये आप 31 मार्च 2019 से पहले अपने Physical Shares Transfer Form भर कर Demat Account में कन्वर्ट जरूर करा लें | हो सकता है कि आपको दूसरा मौका न मिले | यदि ऐसा हुआ तो आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है |
असल में सेबी फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट के जरिये होने वाले गबन और टैक्स चोरी जैसी घटनाओं से बहुत परेशान थी | सेबी को शिकायत मिल रही थी कि जिन कंपनियों के फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट अब तक मौजूद हैं, कंपनियां उन पर निवेशकों को दिये जाने वाले बोनस तथा लाभांश आदि का गलत गबन कर रही हैं |
इसलिये सेबी ने निवेशकों के हितो की रक्षा करने के लिये कड़े कदम उठाने का फैसला कर लिया और 8 जून 2018 को फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट के लिये अपनी नीति घोषित कर दी | एक वरिष्ठ चाटर्ड एकाउंटेंट (CA) के अनुसार पूरे भारत में करीब 5.30 लाख करोड़ रूपये मूल्य के फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट मौजूद हैं | इस प्रकार के फिजीकल शेयर रखने वाले तमाम मूल निवेशकों की मृत्यु भी हो चुकी है | ऐसे में फिजीकल शेयरों के उत्तराधिकारियों को शेयर अपने नाम कराने का भी सुनहरा मौका है |
यदि इन फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट का Demat Account में ट्रांसफर हो जाएगा तो कंपनियां निवेशकों के को दिये जाने वाले लाभांश और बोनस आदि का गबन नहीं कर पाएंगीं | साथ ही मूल निवेशकों की मृत्यु की दशा में उत्तराधिकारी के पास वैधानिक तरीके से इन शेयरों को हस्तातंरण भी हो जाएगा |
डिमैट अकाउंट के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स –
जिनके नाम पर फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट है उन्ही के नाम आपको Demate अकाउंट ओपन करवाना होगा | demat अकाउंट ओपन करने के लिए आपको नीचे बताये गए डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी –
- आपका पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- चेक बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
देश में ऐसे बहुत से मूल निवशकों की मृत्यु हो चुकी हैं, जिन्होंने फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट खरीदे थे | ऐसे में यह अब तक उनके उत्तराधिकारियों के नाम पर ट्रांसफर नहीं हुए हैं | अब चूंकि ऐसे शेयरों को इलेक्ट्रानिकी करण किया जाना अनिवार्य हो गया है, तो इन्हें समय रहते डीमेट खाते में ट्रांसफर कराना ही होगा |
यदि Basic Investor ने साझेदारी के तहत सयुंक्त खाताधारक के रूप में फिजीकल शेयरों की खरीद की है, तो ऐसे शेयर आसानी से सह खाताधारक के नाम पर ट्रांसफर हो जाएंगें | और यदि Basic Investor ने संयुक्त खाते के तहत फिजीकल शेयरों की खरीद नहीं की है, लेकिन उसने अपने उत्तराधिकारी का खरीद के समय नॉमिनी यानि नामांकन किया है | तो भी शेयर उत्तराधिकारी को ट्रांसफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी |
यदि आपके पास फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट हैं, तो आप घबराये नहीं | इन्हें डीमेट खाते में ट्रांसफर कराना बहुत ही आसान बात है | सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप किसी भी कंपनी जैसे शेयरखान, कोटक महिंद्रा सिक्योरिटीज डीमेट एकाउंट, HDFC आदि में डीमेट खाता खोल कर फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट को ट्रांसफर करायें | आप अपने शहर में मौजूद किसी भी Broker या फिर बैंकिंग सेक्टर की ब्रांच में जाकर डीमेट एकाउंट खोल सकते हैं | डीमेट खाता खुलवाने के लिये आपको कुछ फीस चुकानी पड़ेगी | जो बहुत मामूली ही होती है | आपका जब डीमेट खाता खुल जाए तो आप Broker को Physical Share Certificate को शेयर ट्रांसफर डीड तथा अन्य डाक्यूमेंट लगाकर दे दें |
जिसके बाद आपका फार्म कंपनी को भेज दिया जाएगा | 2 से 3 सप्ताह के बाद आपको SMS के जरिये इस बात की सूचना दी जाएगी कि आपका फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट को आपके डीमेट खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है | जिसके बाद आपके शेयर डीमेट खाते में इलेक्ट्रानिक मोड में दिखाई पड़ने लगेंगें | जब ऐसा हो तो आप अपने इन शेयरों को बेंच कर मुनाफा कमा सकते हैं | चूंकि अब समय कम बचा है | इसलिये 31 मार्च से पहले आप यह प्रक्रिया पूरी कर लें | थोड़ी भी देरी या लापरवाही से आपको नुकसान हो सकता है |