क्या आप Youtube channel से पैसे कामना चाहते है ,या आप अपने टैलेंट को Youtube Channel पर famousकरना चाहते है !तो आप सही जगह पर है !आज हम आपको बताएँगे उन सभी चीजो के बारे में जो एक सक्सेस फुल Youtubers के लिए जरुरी है ,तो हम आपको step by step बताएँगे !
Youtube क्या है ?
Youtube पर चैनल बनाने से पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है की Youtube है क्या ! youtube विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला search engine है ! यहाँ पर रोजाना अरबो लोग videos देखते है ,और लाखो videos यहाँ पर रोज अपलोड की जाती है ,
Youtube का उपयोगे कुच्छ लोग केवल sufering के लिए करते है ,कुछ लोग knowledge प्राप्त करने के लिए और कुछ लोग अपने knowledge और अनुभव को दूसरो के साथ share करके पैसे कमाने के लिए करते है !youtube पर हर तरह के लोगो की community है ! लोग videos अपलोड करके लाखो रुपये कमाते है ! भारत में टॉप Youtubers महीने के 18 से 20 लाख रुपये कमाते है ! आज कल youtube ऑनलाइन पैसे कामने का सबसे आसान और भरोसे मंद website है !
Youtube Channel क्या है ?
Youtube Channel आपका अपना एक ब्रांड होता है ! चैनल बनाने से आपकी Youtube पर एक ब्रांड के रूप में पहचान बन जाती है ,वैसे आप अपने gmail account का उपयोग करके Youtube पर videos अपलोड कर सकते है ,लेकिन जब बात professional की आती है तो चैनल बनाना आवश्यक हो जाता है !
आज हम आपको Youtube पर professional चैनल बनाने के बारे में विस्तार से बताएँगे !यदि आप Youtube Channelसे वास्तव में अच्छा पैसा कामना चाहते है ,तो आपको ये सब करना ही पड़ेगा !
जैसे आप कोई business का setup करते है या कोई website बनाते है वैसे ही आपको चैनल का भी setup अच्छी तरह करना पड़ेगा ! यहाँ पर चैनल setup एक website सेट उप से कही ज्यादा सरल है !
Youtube Channel कैसे बनाये ?
step 1:
सबसे पहले आपको youtube.com पर जाकर अपनी gmail id से लॉग इन करे ,यदि आपके पास gmail id नहीं है तो पहले gmail id बना ले, उसके बाद आप अपने account में लॉग इन करे !लॉग इन करने के बाद आपको एक popup massage मिलेगा जिसमे लिखा होगा you are now registered with youyube.
step 2:
अब आप अपने left side में सबसे ऊपर My channel पर क्लीक करे ,जैसे ही आप इस पर क्लीक करेंगे ,आपके सामने एक और window खुलकर आयेगी जिसमे आपसे ब्रांड name fillकरने के लिए कहा जायेगा ,जैसे ही आप ये details fill करते है है आपका चैनल तैयार हो जायेगा !
Channel का Logo और Channel Art लगाये :
चैनल बनाने के बाद सबसे पहला काम आपको अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा Logo और चैनल आर्ट लगाना चाहिए ताकि आपके चैनल को professional look मिल सके !
- चैनल Logo add करने के लिये blue Logo पोअर क्लीक करे क्लिक करते ही आपको popup मस्सगे मिलेगा जिससे आपको google plus पर logo change करना है ,क्योकि जैसे ही हम नया चैनल बनाते है तो हमारा एक नया google plus page automatic बन जाता है !
- channel art add करने के लिए “Add Channel Art” पर क्लीक करे ,यहाँ पर आपको 2560*1440 pixel sizeकी image ही अपलोड करना है !
- अब यहाँ आपको अपने चैनल के बारे में Description देना होगा !Description डालने के लिए Add Description button पर क्लीक करे !
अपने Youtube Account को Verify करे :
जब आप एक professional Youtube चैनल बना रहे है तो आप अपने चैनल पर big size के videos उपलोड जरुर करेंगे ,तो इसके लिए अपने चैनल को verify करना पड़ेगा ! जब आप account verify करेंगे तभी ये feature उपयोग कर सकेंगे !
Youtube Channel की Advance Setting :
अब हमें अपने चैनल की advance setting करना है ,अपने चैनल के right side में setting optionपर क्लीक करे जैसा की आप उपर की image में देख सकते है !
अब popup window में Advance Setting पर क्लीक करे !यहाँ पर आपको कुच्छ setting change करनी है !
- Status and features : यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना account verify करना है verify पर क्लीक करके आप text massage option select करके अपना mobile number डालकर Account verify कर सकते है !
- Upload Default: upload default में आप अपने videos के default setting add कर सकते है जैसे – title,tags,category,privacy.
- Branding : यदि आप अपने upload videos में अपने चैनल का brand logo add करना चाहते है ,तो इस option का उपयोग कीजिए !Add Watermark पर क्लीक करके आप अपने चैनल का Logo या कोई image अपलोड कर सकते है ! इससे आपके सभी videos में branding automatic आयेगी !
- Advance: इस option में आपको अपने country को add करना है ,चैनल के लिए keywords और link भी add कर सकते है !
Youtube Analytics में Channel की Report देखे :
यहाँ पर आप अपने Youtube चैनल की full report देख सकते है ,साथ ही आप यहाँ अपने videos की like,dislike,share ,views,visitors locations,popular videos ,और real time traffic की सभी details भी देख सकते है !
Video Manager में video Editing करे :
ये youtube की सबसे खास बात है youtube अपने users के लिए power full video editing tool देता है जिससे आप को किसी software पर आपको depend नहीं रहना पड़ेगा !
आप अपने चैनल पर video manager पर क्लीक करके अपने किसी भी video को edit कर सकते है !यहाँ पर आप
- video में subscribe button add कर सकते है !
- video के किसी विशेष part को blur कर सकते है !
- विडियो में extra sound add कर सकते है !
- video में effect दल सकते है !
और ऐसे ही बहुत सारे option का use कर सकते है !
उपर बताई गयी सभी settings करने के बाद आपका एक professional चेंनेल बना सकते है !
youtube एक ऐसा platform है जहा हर कोई videos अपलोड करके पैसा कमाँ सकता है,बस यहाँ पर आपको अपने viewers को ध्यान में रख कर videos अपलोड करे ! और आप अपने skill को पूरी दुनिया को दिखा सकते है !
यह विडियो मुझे बहूत पसंद आई
ऐसे ही जानकारी मुझे चाहिए
Please 🙏 My YouTube channel Pramote