बेशक मल्टीनेशनल कंपनियों में लाखों का पैकेज है, इसके बावजूद आज भी युवाओं का सपना एक अदद सरकारी नौकरी है। हमारे समाज में सरकारी नौकरी वाले की हैसियत के चलते यह स्थिति है। मां बाप अपनी लड़की का विवाह भी सरकारी नौकरी वाले लड़के से करना पसंद करते हैं।
क्या आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, जो पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आज हम आपको आपके इस सपने को पूरा करने की राह आसान करेंगे और आपको बताएंगे कि सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें? (How to get a government job?) आइए शुरू करते हैं –
सरकारी नौकरी से क्या अर्थ है? (What is the meaning of government job?)
दोस्तों, आपको बता दें कि केन्द्र सरकार (Central government) एवं विभिन्न राज्य सरकारों के अधीन व नियंत्रण वाले विभागों की नौकरी सरकारी नौकरी (government job) कहलाती है।
दोस्तों, आपको बता दें कि सरकारें विभिन्न सरकारी एजेंसियों (government agencies) एवं चयन आयोगों (selection commission) के माध्यम से विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती को अंजाम देती हैं। जैसे- संघ लोक सेवा आयोग (upsc), कर्मचारी चयन आयोग (ssc) आदि।
हर कोई सरकारी नौकरी क्यों चाहता है? (Why everyone wants to get a government job?)
आखिर हर कोई सरकारी नौकरी क्यों चाहता है? सरकारी नौकरी में ऐसा क्या खास है कि वह आज भी युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र है? आखिर क्यों मां-बाप अपनी बेटी की शादी के लिए सरकारी नौकरी वाला लड़का ढूंढते हैं? आपके दिमाग में भी सरकारी नौकरी को लेकर ये सब सवाल उठते हैं तो जवाब यह है-
नौकरी की सुरक्षा (job safety):
जहां प्राइवेट नौकरी में आपको किसके जाने की चिंता लगी रहती है, वही सरकारी नौकरी आम तौर पर सुरक्षित रहती है। सरकारी नौकरी पसंद करने की यही सबसे बड़ी वजह है
काम के नियत घंटे (fix hours of job) : प्राइवेट नौकरी में जहां आपको घड़ी देखकर काम नहीं करना होता वही सरकारी नौकरी में काम की नियत घंटे हैं। आप समय से ऑफिस जाकर समय से घर जा सकते हैं।
समयबद्ध तरक्की (time-bound promotion): सरकारी नौकरी में तरक्की के लिए बहुत उखाड़ पछाड़ की आवश्यकता नहीं होती। न्यूज़ समय पूरा होने पर आपका प्रमोशन हो जाता है। वहीं प्राइवेट नौकरी पूरी तरह मैनेजमेंट की कृपा पर आधारित होती है।
शादी में प्राथमिकता (priority in marriage) : आज भी अपनी बेटी की शादी करने के लिए मां-बाप पहली प्राथमिकता सरकारी नौकरी वाले लड़के को ही देते हैं। वहीं, शादी के मार्केट में सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों की भी मांग पहले की अपेक्षा बहुत बढ़ी है।
नौकरी के बाद पेंशन (pension and other benefits after job): नौकरी के बाद पेंशन भी सरकारी नौकरी पाने का एक बड़ा अट्रैक्शन है।
आश्रितों को सुविधा (facilities to the dependents): किसी कारण में सरकारी जरूर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को नौकरी एवं अन्य सुविधाएं सरकारी नौकरी की ओर लोगों को प्रवृत्त करती हैं।
सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? (What is the essential qualification for government job?)
दोस्तों, आपको बता दें कि सरकारी नौकरी के लिए कोई एक आवश्यक योग्यता निर्धारित नहीं है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता हो सकती है, लेकिन अधिकांश पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार मांगे जाते हैं। करैक्टर कुछ पदों के लिए यह योग्यता न्यूनतम हाई स्कूल, स्नातक अथवा कोई विशेष डिग्री हो सकती है।
अधिकांश पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु 30, 35 40 अथवा किसी किसी पद के लिए 45 भी हो सकती है। इनमें भी आरक्षित यानी रिजर्व कैटेगरी (reserve category) के उम्मीदवारों एवं महिलाओं को उम्र में छूट का लाभ मिल सकता है।
सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें? (How to get a government job?)
दोस्तों, अब हम आपको सबसे महत्वपूर्ण बात बताएंगे और वो ये कि सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें? (How to get a government job?) इसके लिए आप यह करें –
- केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाते हैं आप उन विज्ञापनों पर नजर रखें।
- विभिन्न भर्ती आयोगों (selection commission) द्वारा विभागों में रिक्त पदों (vacant posts) के लिए उनकी वेबसाइटों (websites) पर विज्ञापन जारी किए जाते हैं। आप इन वेबसाइटों को लगातार चेक करते रहें।
- जब भी भर्ती निकाले तो संबंधित पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक एवं अन्य योग्यताओं (educational and other qualifications) पर नजर डालें।
- यदि आप संबंधित पद के लिए आवश्यक योग्यता पूरी करते हैं तो उसका फॉर्म भरें।
- याद रखें इन अधिकतर पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा होती हैं, जिनमें लिखित परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू का प्रावधान होता है।
- अब आपको लिखित परीक्षा क्लियर करनी होगी।
- लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करने के बाद ही आपको साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
- इसके पश्चात दोनों के अंक मिलाकर नतीजा (result) घोषित किया जाएगा। यदि आप इसमें भी उत्तीर्ण रहते हैं तो आपको संबंधित पद पर चुन लिया जाएगा और आपको ज्वाइनिंग (joining) संबंधी सूचना भेज दी जाएगी।
ग्रेजुएट युवा सरकारी नौकरी कहां प्राप्त कर सकते हैं? (Where the graduate youth can get a government job?)
दोस्तों, हम आपको बताते हैं कि यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आप सरकारी नौकरी कहां-कहां प्राप्त कर सकते हैं-
यूपीएससी (UPSC): यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) आदि सरकारी सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) का आयोजन किया जाता है। एक ग्रेजुएट के तौर पर आप इन प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन कर इनमें शामिल हों ।
यदि आप इन्हें क्रैक कर लेते हैं तो सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। इसी प्रकार विभिन्न राज्यों में आप राज्य लोक सेवा आयोग (state public service commission) एवं राज्य कर्मचारी चयन आयोग एवं बोर्ड के जरिए राज्य की विभिन्न सेवाओं में शामिल हो सेलेक्ट हो सकते हैं।
रक्षा सेवाएं (defence services) : देश के अधिकांश युवाओं का सपना रक्षा सेवाओं में जाकर देश की सेवा करना होता है। यदि आप ग्रेजुएट हो चुके हैं तो नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए (NDA), कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज सीडीएस (CDS) जैसे एग्जाम (exam) में शामिल हो सकते हैं। इन सेवाओं में भर्ती आपको सम्मान का हकदार तो बनाएगी ही, इसके साथ ही आपको कई तरह की सुविधा भी प्राप्त होंगी।
एसएससी (SSC) : दोस्तों, एसएससी (SSC) यानी स्टाफ सलेक्शन कमीशन ग्रेजुएट युवाओं के लिए समय-समय पर सरकारी नौकरियां निकालता रहता है। यदि आप ग्रेजुएट हैं तो एसएससी के जरिए यह सरकारी नौकरियां का सकते हैं-
रेलवे (railway), इंटेलीजेंस ब्यूरो (intelligence bureau) व केंद्रीय सचिवालय (central secretariat) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर। ऑडिटर, असिस्टेंट ऑडिटर, इनकम टैक्स (income tax) इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज (central excise) इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर (नार्कोटिक्स), रिवेन्यू डिपार्टमेंट (revenue department) में असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर (assistant enforcement officer) आदि।
पीएसयू (PSU) : दोस्तों पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (public sector undertakings) यानी पीएसयू (PSU), जिन्हें हिंदी में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भी पुकारा जाता है, यहां भी ग्रेजुएट युवाओं को सरकारी नौकरियों के मौके उपलब्ध होते हैं। इन संस्थानों द्वारा भी समय-समय पर भर्ती (recruitment) निकाली जाती हैं। भारत के कुछ बड़े पीएसयू इस प्रकार से हैं-
- ऑयल एंड नेचुरल गैस कमीशन (ओएनजीसी)।
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)।
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल)। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल)।
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)।
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)।
- गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल)।
- नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी)।
आईबीपीएस (IBPS) : दोस्तों इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of banking personal selection) यानी आईबीपीएस भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई को छोड़ कर बाकी सभी पब्लिक सेक्टर (public sector) यानी सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों के लिए रिक्रूटमेंट का आयोजन करता है। भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देता है।
यदि आप ग्रेजुएट हैं तथा अन्य सभी योग्यताएं पूरी करते हैं तो बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (probationary officer), स्पेशलिस्ट (specialist) आदि बनकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका कहां है? (Where the 12th pass youth can get a government job?)
दोस्तों , हमने आपको यह तो बता दिया कि ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका कहां-कहां है। अब आपको यह बता देते हैं कि यदि कोई युवा ज्यादा नहीं पढ़ा है और वह महज 12वीं पास है तो वह अपने लिए सरकारी नौकरी के मौके कहां कहां ढूंढ सकता है। उसे ये मौके यहां मिल सकते हैं-
- भारतीय सेना (Indian army) में बतौर जवान।
- रेलवे (Indian railways) में क्लर्क के रूप में।
- पुलिस में कांस्टेबल (constable) के रूप में।
- विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर (stenographer) के तौर पर।
- विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर (data entry operator) के रूप में आदि।
सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए तैयारी कब से शुरू करें? (From when one should start preparing to get a government job?)
दोस्तों, सरकारी नौकरी पाना कोई हंसी खेल नहीं। और यह कोई एक दिन में नहीं मिल जाती है। इसके लिए काफी मेहनत और प्रैक्टिस करनी पड़ती है। अब हम आपको बताएंगे कि आपको सरकारी नौकरी पाने के लिए कब से तैयारी शुरू करनी पड़ेगी?
दोस्तों, बेहतर होगा कि आप ग्रेजुएशन (graduation) के साथ ही सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए तैयारी शुरू कर दें। यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों अधिकतर नौकरियों के लिए कंपटीशन (competition) होता है।
ऐसे में संबंधित परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस (pattern and syllabus) को समझें। इसके अलावा आप जिस पद पर नौकरी चाहते हैं, उससे संबंधित आवश्यक योग्यता प्राप्त करें। जैसे उसके लिए कोई विशेष डिप्लोमा (diploma) यानी क्वालिफिकेशन (qualification) मांगी गई हो तो पहले उसे प्राप्त करें।
जरूरत पड़े तो संबंधित नौकरी के लिए आवेदन करने के साथ ही किसी कोचिंग (coaching) को ज्वाइन कर लें। यहां से आपको प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का अंदाजा भी लग जाएगा और प्रैक्टिस (practice) भी होगी। यदि आप ग्रुप स्टडी (group study) को प्राथमिकता (priority) देंगे तो इससे आपकी तैयारी और बेहतर होगी। आपके पास स्टडी मैटेरियल (study material) भी अधिक होगा।
इंटरव्यू के लिए आप साथियों के साथ मॉक इंटरव्यू (mock interview) की प्रैक्टिस कर सकते हैं। या फिर यूट्यूब (youtube) पर ढेरों वीडियो (video) बेहतर इंटरव्यू (interview) देने की कला पर उपलब्ध हैं। आप उनकी भी सहायता ले सकते हैं। आप संबंधित नौकरी पर कार्य कर रहे किसी अधिकारी से भी समय लेकर मिल सकते हैं और उससे यह एक्जाम क्रैक (exam crack) करने के टिप्स (tips) ले सकते हैं।
किन सरकारी नौकरियों की तरफ युवा अधिक आकर्षित होते हैं? (Which government jobs attract most of the youth?)
दोस्तों, अधिकांश युवाओं का सपना सरकारी नौकरी पाना होता है। यह किसी भी विभाग में हो सकती है। लेकिन यदि सरकारी नौकरी के ट्रेंड को देख तो शिक्षा विभाग (education department), बैंक (bank), रेलवे (railway) आदि विभागों की ओर युवा अधिक आकर्षित होते हैं।
क्या भारत में सरकारी नौकरी पाना आसान है? (Is it easy to get a government job in India?)
दोस्तों, सवाल यह कि क्या भारत में सरकारी नौकरी पाना आसान है? तो इसका जवाब है ना, बिल्कुल नहीं। भारत में सरकारी नौकरी पाना बेहद कठिन है। एक-एक पद के लिए लाखों उम्मीदवार लाइन में हैं। सरकारी नौकरी का क्रेज और हालात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि किसी सरकारी विभाग में चपरासी जैसे पद के लिए एमबीए पास युवक तक आवेदन कर रहे हैं। कंपटीशन बहुत तगड़ा है।
ऐसे में बहुत अच्छी तैयारी और बेहतरीन परफॉर्मेंस (performance) वाले को ही सरकारी नौकरी मिल सकती है। बहुत से लोग सरकारी विभागों में पहुंच, सिफारिश और रिश्वत का आरोप लगाते हैं, लेकिन सच यह है कि बहुत से ऐसे युवाओं को भी नौकरी मिलती है, जो आर्थिक रूप (economically) से बहुत मजबूत नहीं हैं। जाहिर है कि ऐसा वे अपनी तैयारी के बूते ही कर पाते हैं।
भारत की सबसे बड़ी सरकारी सेवा कौन सी है? (Which is the top government service in India?)
दोस्तों, यदि भारत की सबसे बड़ी सरकारी सेवा की बात करें तो वह भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian administrative service) है। इसे संक्षेप में आईएएस कहकर भी पुकारा जाता है।
इस नौकरी का क्रेज भारत में जबरदस्त है। भारत के युवा हर साल बड़ी संख्या में इस परीक्षा में बैठते हैं। वह अपने कई साल और लाखों रुपए इसके लिए लगाते हैं, लेकिन बहुत कम छात्र ही इसमें कामयाब हो पाते हैं।
भारत में कुल कितने सरकारी कर्मचारी हैं? (How many government employees are there in India?)
दोस्तों, भारत में केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 35 लाख के आस-पास है। यदि राज्यों केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन में केंद्र सरकार के नियमित कर्मचारियों की बात करें तो उत्तर प्रदेश (9.31%) में इनकी संख्या सर्वाधिक है। इसके पश्चात, इसके बाद महाराष्ट्र (8.89%), पश्चिम बंगाल (9.13%), दिल्ली (6.54%), आंध्र प्रदेश ( 5.60%), तमिलनाडु (4.85%) एवं मध्य प्रदेश (4.04%) का स्थान आता है। पीएसयू में तैनात कर्मचारियों की संख्या इससे अलग है।
हमारे देश में कितने लोग सरकारी नौकरियों में हैं? (How many people in our country are in government jobs?)
दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कितने लोग सरकारी नौकरियों में हैं? आपको सुनकर आश्चर्य होगा हमारे देश में केवल 3.75 प्रतिशत लोग ही सरकारी नौकरियों में हैं। बहुत सारे सरकारी विभागों जैसे पुलिस, रक्षा संस्थान आदि को ही ले लीजिए, जहां बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं।
दिक्कत यह नहीं है कि उनके लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, बल्कि दिक्कत यह है कि उनके लिए समय पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। सरकारी नौकरियों की आस में कई युवाओं की उम्र भी निकल जाती है।
ऐसे में वे प्राइवेट नौकरियों का रुख करते हैं या फिर अपना कोई छोटा-मोटा बिजनेस (small business) करके अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। हमारी सरकार भी छोटे-मोटे स्टार्टअप्स (startups) पर खूब ध्यान दे रहे हैं, ताकि युवा नौकरी मांगने वाले ना बनाकर नौकरी देने वाले यानी जॉब क्रिएटर (job creator) बनें।
हमारे देश के सरकारी विभागों में कुल कितने पद खाली हैं? (How many vacancies are there in government departments of our country?)
दोस्तों, यदि आप यह मानकर चल रहे हैं कि हमारे देश के सरकारी विभागों में नौकरियों का टोटा हो गया है तो ऐसा नहीं है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (jitendra singh) द्वारा लोकसभा (parliament) में कुछ महीने पूर्व दी गई सूचना के अनुसार सरकारी विभागों में कुल 9,64,359 पद खाली हैं।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि केंद्र (central) द्वारा इन रिक्त पदों को मिशन मोड (mission mode) में भरा जा रहा है। देशभर के युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने (apply) का मौका देने के लिए रोजगार मेले (employment fairs) भी लगाए रहे है।
सरकारी नौकरी क्या है?
केंद्र एवं राज्य सरकार के अधीन व नियंत्रण वाले विभागों की नौकरी सरकारी नौकरी है।
लोग सरकारी नौकरी को क्यों अहमियत देते हैं?
नौकरी की सुरक्षा, कार्य के नियत घंटे एवं अन्य लाभ व सुविधाओं को देखते हुए लोग सरकारी नौकरी को अहमियत देते हैं।
सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें?
इसका तरीका हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।
क्या सरकारी नौकरी पाना बहुत आसान है?
जी नहीं, सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल है।
केंद्र व राज्य सरकारें रिक्त पदों को कैसे भरती हैं?
केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न सरकारी एजेंसियों एवं चयन आयोगों के माध्यम से विभागों में रिक्त पदों को भरती हैं।
भारत की सबसे बड़ी सरकारी सेवा कौन सी मानी जाती है?
भारत की सबसे बड़ी सरकारी सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस मानी जाती है। इसे आईएएस भी पुकारा जाता है।
भारत में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका कहां-कहां है?
इस संबंध में सारी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
क्या 12वीं पास युवाओं को भी सरकारी नौकरी मिल सकती है?
जी हां, 12वीं पास युवाओं को भी सेना के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि की नौकरियां मिल सकते हैं।
किन सरकारी नौकरियों की तरफ युवा अधिक आकर्षित होते हैं?
यूं सरकारी नौकरी अपने आप में आकर्षण है, लेकिन शिक्षा विभाग, बैंक, रेलवे आदि विभागों की ओर युवा अधिक आकर्षित होते हैं।
आईबीपीएस की फुल फॉर्म क्या है?
आईबीपीएस की फुल फॉर्म इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन है। (Indian banking personal selection)
आईबीपीएस के द्वारा किन बैंकों के लिए भर्ती की जाती है?
आईबीपीएस के द्वारा एसबीआई को छोड़कर अन्य पब्लिक सेक्टर के बैंकों के लिए भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है।
पीएसयू क्या हैं?
पीएसयू (PSU) की फुल फॉर्म पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (public sector undertakings) है। ये यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हैं।
भारत के कुछ पीएसयू का नाम बताएं, जहां युवाओं को सरकारी नौकरी के मौके उपलब्ध हो सकते हैं?
ओएनजीसी, एचपीसीएल, बीएचईएल, बीईएल, आईओसी, सेल, गेल आदि ऐसे पीएसयू हैं, जहां युवाओं को नौकरी के मौके मिलते हैं।
सरकार द्वारा नौकरी की जगह स्टार्टअप को बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है?
सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को इसलिए बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि देश के युवा नौकरी मांगने वाले ना बनकर नौकरी देने वाले यानी कि जॉब क्रिएटर बनें।
सरकार द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए क्या तरीका आजमाया जा रहा है?
इन रिक्त पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें? (How to get a government job?) उम्मीद है कि इस पोस्ट में दिए गए टिप्स आपके लिए बेहद कारगर साबित होंगे। यदि इस पोस्ट पर आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमसे पूछ सकते हैं। ।।धन्यवाद।।