डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवाएं, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज

How to Get Duplicate Vehicle RC Online, डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवाएं, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, Vehicle Duplicate RC Book Application Process In Hindi, डुप्लीकेट वाहन पंजीकरण बुक आवेदन प्रक्रिया-चेक स्टेटस

आप जब गाड़ी खरीदते हैं तो आरटीओ में उसका registration भी कराते हैं। आरटीओ आपको गाड़ी का registration प्रमाण पत्र यानी आरसी (RC) जारी करता है। दोस्तों, यह बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसकी गैर मौजूदगी में भारी चालान भरना पड़ सकता है। कई मामलों में जेल भी हो सकती है। गाड़ी के कागजात चेक करते वक्त सबसे पहले इसकी आरसी देखी जाती है। चेकिंग के वक्त किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए तमाम कागजों के साथ ही आरसी साथ रखकर चलना भी बेहद जरूरी है।

यदि आप ऐसा नहीं करते तो परेशानी में फंस सकते हैं। यदि आपकी आरसी गुम हो गई या चोरी हो गई हो तो आप तुरंत डुप्लीकेट आरसी निकलवा लें। आप डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवा सकते हैं? आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे। आइए, शुरू करें-

आरसी क्या होती है? डुप्लीकेट आरसी की आवश्यकता किसलिए पड़ती है

दोस्तों, इससे पहले कि हम आपको डुप्लीकेट आरसी के संबंध में जानकारी दें, आइए आपको बता दें कि आरसी क्या होती है। मित्रों, आप जानते ही होंगे कि यात्रा के वक्त गाड़ी की आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रखना आवश्यक होता है। इसी पर गाड़ी की सभी जानकारी अंकित रहती है। जैसे कि गाड़ी का नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, वाहन स्वामी का नाम आदि। साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और उसकी वैधता अवधि भी।

इसे वीआरसी यानी vehicle registration certificate भी कहते हैं। यह आरटीओ में आपकी गाड़ी के registration का प्रमाण है। दोस्तों, आपको बता दें कि बगैर आरसी गाड़ी चलाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। यदि आपकी आरसी गुम हो गई है तो आवश्यक है कि आप डुप्लीकेट आरसी निकलवा लें। डुप्लीकेट आरसी निकलवाने के लिए एक प्रक्रिया नियत है, जिसका पालन करने के बाद इसे निकलवाया जा सकता है।

डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवाएं, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज

सबसे पहले आरसी गुम या चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराएं

मित्रों, सबसे पहली बात। यदि आपकी आरसी गुम हो गई है या चोरी हो गई है तो सबसे पहले उसकी एफआईआर दर्ज कराएं। आपको बता दें कि पहले थाने पर जाकर मोहर लगवानी होती थी, लेकिन अब काम आसान हो गया है। अब आप किसी भी साइबर कैफे (Cyber cafe) या लोक सेवा केंद्र यानी सीएससी (CSC) की मदद ले सकते हैं।

वहां जाकर online एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। विभिन्न राज्यों में पुलिस की वेबसाइट पर इसकी सुविधा दी गई है। यदि आप स्वयं जाकर एफआईआर करा रहे हैं तो उसकी प्रति हासिल कर लें। आपको बता दें कि आरसी खो जाने पर आपको एफआईआर और इसके फट जाने original काॅपी जमा करने के बाद डुप्लीकेट आरसी मिल सकेगी।

डुप्लीकेट आरसी निकलवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होगा

दोस्तों, आरसी गुम हो जाने की स्थिति में डुप्लीकेट आरसी निकलवाने को आपको एक प्रार्थना पत्र (application) लिखना होगा। यह प्रार्थना पत्र सब डिवीजनल officer के नाम लिखा जाएगा। बहुत सारे लोगों को यह लगता है कि इसका कोई तय फाॅर्मेट है या प्रार्थना पत्र लिखना बेहद मुश्किल काम है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। आपको बता दें कि इसके लिए कोई विशेष परफाॅर्मा नहीं, प्रार्थना पत्र को एक सादे कागज पर ही लिखा जाएगा।

इसमें आपको अपनी गाड़ी मसलन कार या बाइक की आरसी गुम हो जाने के संबंध में जानकारी देनी होगी और यह बताना होगा कि अब आप एक डुप्लीकेट आरसी बनवाना चाहते हैं। इसके साथ आपको गाड़ी से संबंधित दस्तावेज लगाने होंगे। यह दस्तावेज करता होंगे, इनके बारे में हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

डुप्लीकेट आरसी निकलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

साथियों, यदि आपकी आरसी गुम हो गई है तो उसे निकलवाने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ आपको कुछ दस्तावेज भी नत्थी करने होंगे।

यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आरसी गुम होने और डुप्लीकेट आरसी जारी किए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र।
  • आरसी गुम होने या चोरी जाने पर संबंधित थाने में दर्ज एफआईआर की काॅपी।
  • आपका रिहायशी यानी पते का प्रूफ जैसे कि वोटर आईडी, बिजली बिल या राशनकार्ड में से किन्हीं दो की फोटोकाॅपी।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।

डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की प्रक्रिया –

मित्रों, अब हम आपको डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। पहले online प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। इसके बाद इसकी offline प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। आइए, पहले जानते हैं कि online प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा। यहाँ पर क्लिक करते ही आपके सामने मंत्रालय का होमपेज खुल जाएगा।
डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवाएं, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज
  • इस पेज पर आपको vehicle registration related services पर क्लिक करना होगा।
डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवाएं, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज
  • अब आपको सामने आने वाली स्क्रीन पर अपने वाहन का registration नंबर यानी अपना व्हीकल नंबर डालना है। इसके बाद आपको proceed के option पर क्लिक करना है।
  • registrat नंबर डालने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको online सर्विस के नीचे दिए option में डुप्लीकेट आरसी, व्हीकल transfer, address change जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की प्रक्रिया
  • डुप्लीकेट आरसी के option पर क्लिक करके आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा। यहां बाक्स में आपको अपने वाहन के चेसिस नंबर की आखिरी पांच डिजिट लिखनी होंगी।
डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवाएं, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज
  • साथ ही आपको अपना वह मोबाइल नंबर यहां डालना है, जो आरसी के साथ जुड़ा है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। इस कोड को डालने के बाद आपको Show details के option पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसमें आपके वाहन की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • आपको इस पेज में सबसे ऊपर दिए option डुप्लीकेट आरसी बुक पर क्लिक करना होगा।
डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक फाॅर्म खुल जाएगा। यहां आपको डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के नीचे region यानी कारण select करना होगा। मसलन आप डुप्लीकेट आरसी क्यों चाहते हैं? क्या आरसी गुम हो गई है या चोरी कर ली गई है? आपको इन विकल्पों में से एक विकल्प का चुनाव करना है।
डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें? डुप्लीकेट आरसी कैसे निकलवाएं, प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज
  • इसके बाद आपके सामने एक और फाॅर्म खुलेगा। इसमें आपको एफआईआर नंबर, एफआईआर डेट और संबंधित पुलिस स्टेशन का नाम भरना होगा।
  • इसके बाद डुप्लीकेट आरसी की फीस दिखाई देगी। इसे भी आप online भर सकते हैं।
  • फीस भरने के बाद कुछ फाॅर्म दिखाए देंगे। आपको इन forms को प्रिंट करना होगा और उन पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
  • इसके बाद आपको इनके साथ अपने दस्तावेज लगाकर इन्हें आरटीओ office जाकर जमा करना होगा। लगभग सप्ताह भर में आपको बाइक या कार की डुप्लीकेट आरसी आपके घर भेज दी जाएगी।

डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की offline प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एफआईआर की काॅपी लेकर आपको उस जिले के आरटीओ या एआरटीओ Office से संपर्क करना होगा, जहां आपकी गाड़ी रजिस्टर्ड है।
  • यहां से आपको फाॅर्म 26 लेना होगा। इसे आप यहाँ क्लीक करके online भी डाउनलोड कर सकते हैं। फाॅर्म-26 में आपको अपनी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी भरनी होगी।
  • फाॅर्म भरने के बाद आपको पहचान पत्र और रिहायश का प्रूफ भी देना होगा। दोस्तों, यहां याद रखने वाली बात यह है कि रिहायश का प्रूफ वहीं हो, जो आपकी आरसी में दर्ज हो।
  • फाॅर्म पर आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी। इसके बाद आरटीओ office में फीस भरनी होगी और इसके बाद registration अथारिटी के समक्ष हाजिर होना होगा।
  • आपको बता दें कि यदि आपकी गाड़ी काॅमर्शियल है तो आपको नोटरी से हलफनामा भी बनवाकर देना होगा। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको डुप्लीकेट आरसी जारी कर दी जाएगी।

डिजिलॉकर एप्प से डुप्लीकेट आरसी कैसे डाउनलोड करें?

अपने मोबाइल में डुप्लीकेट वाहन आरसी ऑनलाइन डाउनलोड करना काफी आसान है। यदि आप Duplicate RC Book Online Download करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करें –

  • अपने मोबाइल में डुप्लीकेट वाहन आरसी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए डिजिलॉकर एप्प की आवश्यकता होगी। आपको यह ऐप अपने एंड्राइड या आईओएस स्मार्ट फोन में डाउनलोड में डाउनलोड करना होगा। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिए इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डिजी लॉकर ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको यह ऐप ओपन करना है। और अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। यदि डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है। तो आप यहां क्लिक करके डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आपको डीजी लॉकर पर अकाउंट बनाने में आसानी होगी।
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह डैशबोर्ड ओपन होगा। डैशबोर्ड में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला डैशबोर्ड, दूसरा Issued डाक्यूमेंट्स और तीसरा अपलोडेड डाक्यूमेंट्स।
Duplicate RC Book Online Download कैसे करें? How To Download RC Book Online In Hindi
  • साथ ही आपको Get More Now आप्शन दिखाई देगा।  आपको Get More Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहां पर आपको मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया को सर्च करके सेलेक्ट करना है।
Duplicate RC Book Online Download कैसे करें? How To Download RC Book Online In Hindi
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर अर्थात अपने गाड़ी का नंबर भरना होगा। और लास्ट में आपको अपने गाड़ी का चेचिस नंबर भरना होगा।
Duplicate RC Book Online Download कैसे करें? How To Download RC Book Online In Hindi

Vehicle RC Book Online Download pdf –

  • सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको गेट डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके डिजिलॉकर अकाउंट में आपके वाहन की डुप्लीकेट आरसी पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इसके साथ ही यदि आपको अपने मोबाइल में भी पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप Issued डाक्यूमेंट्स पर क्लीक करें। यहाँ आपको वो डाक्यूमेंट्स शो होगें जिन्हें आपने अपने अकाउंट में ऐड किया है।
  • यहाँ आप जिस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने शो हो रहे 3 डॉट्स पर क्लीक करें। अब आपको कई आप्शन दिखाई देगें। आपको केवल Download PDF बटन पर क्लिक करके वाहन RC पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रख सकते हैं।
  • और जरूरत हो तो आप इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं। आपके डीजीलॉकर अकाउंट में Duplicate RC Book Online Download होने के पश्चात आप इसका उपयोग कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप वाहन चेकिंग के दौरान भी डिजिलॉकर ऐप में अपने आरसी ओपन करके दिखा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा इसे मान्यता प्रदान की गई।

देश में बढ़ रहीं कार चोरी की घटनाएं

दोस्तों, आप जानते ही हैं कि देश के लगभग हर हिस्से में कार चोरी बेहद आम घटना हो गई है। ऐसे में कार मालिक को आरसी से भी हाथ धोना पड़ता है। तमाम बड़े शहरों में कार चोरी की घटनाओं में कमी नहीं। खास तौर पर बड़े शहरों के पाॅश इलाकों और सर्दियों के मौसम में इस तरह की कार चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। इस अपराध पर अंकुश लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही।

तमाम अपराधी कार चोरी करने के बाद उसे कटने के लिए भेज देते हैं, ताकि उनका निशान बाकी न रहे। वहीं, कई फर्जी कागजात के आधार पर इन गाड़ियों को आगे बेच देते हैं। कई लोग बगैर छानबीन के गाड़ी खरीद लेते हैं और बाद में पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते रहते हैं। जाहिर सी बात है कि यदि सेकंड हैंड कार खरीदी जा रही है तो इस मामले में खास तौर पर सतर्कता, सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है।

अंतिम शब्द

साथियों, प्रदेश कोई भी हो, आरटीओ को बड़ी संख्या आरसी गुम होने से संबंधित प्रार्थना पत्र. प्राप्त होते हैं। सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की बात करें या फिर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर या दिल्ली की। हर जगह एक जैसा ही हाल है। बड़ी संख्या में लोग डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए आवेदन करते हैं। और इसी तरह थानों में एफआईआर करवाने वाले जुटे रहते हैं। आपको बेशक हैरत हो, लेकिन यह सच है कि सहूलियत भरा होने के बावजूद लोग बजाय आनलाइन एफआईआर कराने के अब भी चौकी, थानों में जाकर एफआईआर दर्ज कराना श्रेयस्कर समझते हैं।

जैसा कि हमने बताया कि डुप्लीकेट आरसी निकलवाने के कई केस आते हैं, ऐसे में आरटीओ ऑफिस के ऊपर काम का भी बड़ा बोझ रहता है। बड़े शहरों में काम का यह दबाव ज्यादा होता है बनिस्बत छोटे शहरों के। आपको बता दें कि आरटीओ ऑफिस में पैसा लेकर काम कराने वाले भी जगह-जगह डेरा डाले रहते हैं। शिकायत के बाद अमूमन रेड (raid) होती है तो यह लोग मेन कैंपस से हट जाते हैं, लेकिन आरटीओ ऑफिस के इर्द-गिर्द अपना अड्डा जमाए रखते हैं। आम लोगों को भी यह लगता है कि थोड़ा सा पैसा देकर बिना परेशानी के उनका काम हो रहा है तो इसमें समस्या ही क्या है।

लेकिन दोस्तों यह भी भ्रष्टाचार बढ़ाने में मददगार बनना है। आपसे अनुरोध है कि यदि आप भी ऐसे लोगों में है, जो थोड़ी सी सुविधा के लिए पैसे देने में गुरेज नहीं करते तो ठहरें। आप ऐसा न करें। सीधे आरटीओ ऑफिस में जाकर संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। उम्मीद है कि थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन आपका कार्य आसानी से हो जाएगा। आरटीओ ऑफिस में ज्यादातर online कर देने के बाद से हालांकि इस प्रवृत्ति पर रोक देखने को मिली है।

मित्रों, यह थी डुप्लीकेट आरसाी निकलवाने की प्रक्रिया संबंधी जानकारी। यदि आप ऐसी अन्य उपयोगी पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी बताइएगा। आपके सुझावों और प्रतिक्रियाओं की हमें प्रतीक्षा है। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment