बजट केवल परिवार का ही नहीं होता और केवल घर का ही नहीं बनाया जाता, बल्कि केंद्र व राज्य सरकारें भी बजट बनाती हैं। वे वर्तमान वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा पेश करने के साथ ही आने वाले वर्ष के लिए आवश्यक वित्तीय प्रावधान भी करती हैं।
बजट में आम जनता के लिए कई घोषणाएं होती हैं। जैसे कि उनके लिए कई आवश्यक वस्तुओं को सस्ता किया जाता हैं, वही लग्जरी आइटम्स (luxury items) या अन्य वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उन्हें महंगा भी किया जाता है। इस समय उत्तराखंड सरकार द्वारा बजट निर्माण प्रक्रिया जारी है। यदि आप उत्तराखंड के रहने वाले हैं तो आप इस बजट पर अपना सुझाव दे सकते हैं।
बता सकते हैं कि आप अपने लिए बजट में क्या प्रावधान चाहते हैं। क्या कहा? आपको इसकी प्रक्रिया नहीं पता? तो चिंता न करें। आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताएंगे कि उत्तराखंड सरकार को बजट पर अपने सुझाव कैसे दें? आइए शुरू करते हैं-
बजट क्या होता है? (What is budget?)
दोस्तों, सबसे पहले यह जान लेते हैं कि बजट क्या होता है? बजट शब्द फ्रांस (France) के एक शब्द bougette से लिया गया है, जिसका अर्थ राजस्व एवं व्यय संबंधी सूची तैयार करने से हैं। दोस्तों, यदि सामान्य शब्दों में कहें तो बजट राजस्व (revenue) यानी आय एवं व्यय (income and expenditure) का ब्योरा होता है।
इसे सामान्य रूप से एक वर्ष के लिए तैयार किया जाता है। इसमें वित्तीय लक्ष्यों (financial targets or goals) के अनुरूप पूर्व अनुमान (pre assumption) के आधार पर अगले वर्ष के लिए वित्त प्रावधान (financial provision) किए जाते हैं।
सरकार अपना बजट कैसे बनाती है? (How Government make its budget?)
दोस्तों, आपने देखा होगा कि आम तौर पर परिवारों में मासिक बजट (monthly budget) बनाया जाता है। लेकिन सरकारों की बात करें तो आपको बता दें कि सरकारें अपना बजट संबंधित वित्तीय वर्ष (financial year) की तिमाही (quarter) से ही बनाना शुरू कर देती हैं।
वे अपने नीतिगत लक्ष्यों (policy based targets) की प्राप्ति के लिए पूर्व अनुमानों के आधार पर आने वाले वर्ष के लिए वित्त का प्रावधान (provision of finance) करती हैं। उदाहरण के लिए जैसे कि किसी सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य (health) के क्षेत्र में सुधार (improvement) करना है तो ऐसे में वह इस सुधार के लिए कितने पैसे की आवश्यकता पड़ेगी।
इसके पूर्वानुमान के आधार पर उस क्षेत्र में सुधार के लिए अधिक वित्तीय आवंटन (financial allocation) का प्रावधान करेगी। दोस्तों, यह तो आप जानते ही है कि विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए सरकार को अधिक धन की आवश्यकता होती है। ऐसे में अधिक राजस्व (revenue) प्राप्ति के लिए सरकार आम जनता पर अधिक कराधान कर सकती है। इसमें टैक्स की वर्तमान दर (present rate) बढ़ाने के साथ ही नए-नए टैक्स (tax) लगाए जाना भी शामिल है।
बजट कितने प्रकार का होता है? (Budget is of how many types?)
साथियों, जान लेते हैं कि बजट कितने प्रकार का होता है? आपको बता दे कि यह मुलाकात तीन प्रकार का होता है- अधिशेष यानी सरप्लस बजट (surplus budget), घाटा यानी डेफिसिट बजट (deficit budget) और संतुलित यानी बैलेंस्ड बजट (balanced budget)। सामान्य शब्दों में कहें तो जब किसी सरकार की कमाई उसके खर्च के मुकाबले ज्यादा होती है तो वह सरप्लस बजट कहलाता है, वहीं इसके उलट जब किसी सरकार के खर्च उसकी कमाई से ज्यादा होते हैं तो वह घाटे का बजट बनाती है।
उत्तराखंड सरकार को बजट पर अपने सुझाव कैसे दें?(How to give your suggestions to Uttarakhand government on budget?)
दोस्तों, आपको बता दें कि आप उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट (website) के लिंक https://budget.uk.gov.in/feedback पर क्लिक (click) कर बजट पर अपने सुझाव दे सकते हैं। यदि आप चाहें तो अपने सुझाव ई-मेल (e-mail) के जरिए भी भेज सकते हैं इसके लिए ईमेल आईडी है-budget-uk@nic.in। दोस्तों, यदि
आप चाहें तो व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए भी अपना सुझाव (suggestions) उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) को भेज सकते हैं, क्योंकि इन दिनों व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे आसान है तो सरकार द्वारा बजट पर सुझाव के लिए जो व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है, वह 9520820683 है।
आम जनता द्वारा उत्तराखंड सरकार को बजट पर सुझाव कब तक दिए जा सकते हैं? (Till when general public can give suggestions to Uttarakhand government on budget?)
साथियों, आपको बता दें कि क्यों उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) द्वारा आम जनता (general public) के लिए बजट पर सुझाव देने के लिए 10 जनवरी, 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। यानी कि इसी तिथि तक जनता द्वारा अपने सुझाव देकर सरकार को यह बताया जा सकता है कि उसे कैसा बजट चाहिए।
उत्तराखंड सरकार द्वारा बजट प्रक्रिया में क्या सुधार किए गए हैं? (What improvements have been made by Uttarakhand Government in budgeting process?)
दोस्तों, आपको बता दे कि उत्तराखंड में बजट प्रक्रिया में कई सुधार किए गए हैं। जैसे- पहली बार विभागाध्यक्ष के स्तर पर ही आईएफएमएस (IFMS) यानी इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (integrated financial management system) पोर्टल (portal) पर स्वीकृत व कार्यरत पदों का सारा ब्योरा (details) भरने के बाद ही बजट की मांग का प्रावधान (provision) किया गया है।
इससे पूर्व इसके लिए विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक संस्थाओं में कार्यरत मानव संसाधन (human resource) की सटीक जानकारी प्राप्त करने की कवायद की गई। दोस्तों, आपको बता दें कि उत्तराखंड में सचिव स्तर (secretary level) पर विभिन्न विभागों में चलने वाली योजनाओं के लिए जेंडर बजट (gender budget) की व्यवस्था का प्रावधान (provision) किया गया है।
जेंडर बजट क्या होता है? इसे उत्तराखंड में कब अपनाया गया? (What is gender budget and when it was adopted in Uttarakhand?)
दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि जेंडर बजट क्या होता है? (What is gender budget?) तो आपको बता दें कि जब महिलाओं के लिए बजट योजनाओं (budget schemes) में विशेष प्रावधान (special provision) किया जाता है तो वह जेंडर बजट कहलाता है।
जेंडर बजट का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा अपनाई गई बजट प्रक्रिया (budget process) और बजट योजनाओं (budget schemes) के माध्यम से महिलाओं का विकास और सशक्तिकरण (development and empowerment) करना है।
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि उत्तराखंड में जेंडर बजट (gender budget) वित्तीय वर्ष 2007-08 से अपनाया गया है। इस प्रकार इस प्रावधान को लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं। दोस्तों , यह तो आप जानते ही हैं कि उत्तराखंड राज्य का संघर्ष यहां मातृशक्ति के सहारे लड़ा गया, इसीलिए उत्तराखंड की बजट योजनाओं में महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए जेंडर बजटिंग को अपनाया गया।
2024 में उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार का कौन सा बजट पेश होगा? (Which budget of Uttarakhand’s Dhami government will be presented in 2024?)
दोस्तों, आपको बता दें कि 2024 में उत्तराखंड में सत्तासीन भाजपा की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार का दूसरा बजट होगा। March 15, 2024 को उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (finance minister Prem Chand) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया था।
77,407.08 करोड़ रुपए का यह भारी भरकम बजट रोजगार (employment), निवेश (investment) एवं पर्यटन (tourism) पर केंद्रित था। इसके अतिरिक्त कृषि (agriculture), औद्यानिकी (horticulture), ऊर्जा (energy), इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) आदि क्षेत्रों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए थे।
बजट क्या होता है?
सामान्य रूप से यह आय-व्यय का ब्योरा होता है, जिसमें आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाते हैं।
Budget शब्द कहां से लिया गया है?
Budget शब्द फ्रांस (France) के bougette शब्द से लिया गया है।
सामान्यतः बजट कितने समय के लिए बनाया जाता है?
सामान्यतः बजट एक वर्ष के लिए बनाया जाता है।
बजट कितने प्रकार का होता है?
बजट सामान्य रूप से तीन प्रकार का होता है। इनके बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।
उत्तराखंड में बजट पर सुझाव कैसे दे सकते हैं?
इसके लिए वेबसाइट का लिंक और ई-मेल आईडी हमने आपको पर पोस्ट में बताइए आप वहां से देख सकते हैं।
क्या उत्तराखंड में बजट पर सुझाव व्हाट्सएप से भी दिया जा सकता है?
जी हां, इसके लिए सरकार द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9520820683 जारी किया गया है।
उत्तराखंड में बजट पर सुझाव देने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तराखंड में बजट पर सुझाव देने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2024 रखी गई है।
उत्तराखंड के वित्त मंत्री कौन हैं?
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हैं। पुष्कर सिंह धामी सरकार का पहला बजट भी उनके द्वारा ही पेश किया गया था।
उत्तराखंड में 2023-24 में कितने करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था?
उत्तराखंड राज्य में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 77,407.08 करोड़ रुपए का भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गया था।
जेंडर बजट क्या होता है?
जब किसी राज्य की बजट योजनाओं में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए जाते हैं तो वह जेंडर बजट कहलाता है।
उत्तराखंड में जेंडर बजट कब अपनाया गया?
उत्तराखंड में जेंडर बजट 2007-08 से अपनाया गया।
जेंडर बजटिंग की जरूरत क्यों पड़ती है?
जेंडर बजटिंग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का विकास एवं उनका सशक्तिकरण करना है।
आईएफएमएस (IFMS) की फुल फॉर्म क्या है?
आईएफएमएस (IFMS) की फुल फॉर्म Integrated financial management system है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि आप उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी बजट निर्माण प्रक्रिया के दौरान अपने सुझाव कैसे दे सकते हैं। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।