X पर ऑडियो एवं वीडियो कॉल कैसे करें? यह सुविधा X के किन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी?

अभी तक आप व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल के फीचर पा रहे थे। अब माइक्रो सोशल साइट X भी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए यह सुविधा लेकर हाजिर है। X पर ऑडियो और वीडियो कॉल कैसे करें? यह सुविधा X के किन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी? X पर कॉल के दौरान कॉल प्राइवेसी को कैसे पुख्ता करें? आदि जैसे सभी सवालों का जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

X क्या है? (What is X?)

दोस्तों, इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, सबसे पहले यह जान लेते हैं कि X क्या है? मित्रों, आपको बता दें कि X एक माइक्रो सोशल साइट (micro social site) है। पहले इसका नाम ट्विटर (Twitter) हुआ करता था। लेकिन दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल उद्योगपति एलन मस्क (Alon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के पश्चात इसका नाम बदलकर X कर दिया गया।

X पर ऑडियो एवं वीडियो कॉल कैसे करें

मस्क द्वारा इसका रंग भी नीले से बदलकर काला-सफेद कर दिया गया। इतना ही नहीं, इस माइक्रो साइट का logo भी उनके द्वारा नीली चिड़िया (blue bird) से बदलकर काली बैकग्राउंड पर सफेद X कर दिया गया।

X पर ऑडियो और वीडियो कॉल कैसे करें? (How to make an audio or video call on X?)

दोस्तों, आइए अब आपको बताते हैं कि आपको X पर ऑडियो और वीडियो कॉल (audio and video call) कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स (steps) लेने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर X के आइकन पर क्लिक करें।
  • अब यहां नीचे दिख रहे envelope के आइकन पर टैप करें।
  • अब आपके सामने messages के पेज पर डायरेक्ट हो जाएंगे।
  • इसके बाद आप किसी वर्तमान मैसेज पर टैप करें या फिर जिस व्यक्ति से नया communication करना चाहते हैं, उसके नाम पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको फोन आइकन पर टैप करना होगा।
  • याद रखें कि यदि आप ऑडियो कॉल करना चाहते हैं तो ऑडियो कॉल के आइकॉन पर टैप करें और यदि वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल के आइकॉन पर टैप करें।
  • अब जिस अकाउंट को आप कॉल कर रहे हैं उसे एक नोटिफिकेशन (notification) मिलेगा कि आप उसे कॉल कर रहे हैं।
  • यदि वे आपकी कॉल रिसीव (call recieve) नहीं करते तो ऐसे में उनको मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन (missed call notification) प्राप्त होगा।

X पर ऑडियो/वीडियो कॉल से पहले क्या सेटिंग करनी होगी? (What settings you have to make before audio/video call on X?)

दोस्तों, आपको बता दें कि X पर ऑडियो/वीडियो कॉल करने से पहले आपको एक सेटिंग (setting) अवश्य करनी होगी। आपको सबसे पहले X को ओपन करके top right corner में जाकर message setting खोलनी होगी। यहां enable audio and video call के option को on करना होगा। इसके पश्चात आप इस पर ऑडियो/वीडियो कॉल करने में सक्षम होंगे। यहां आपको यह भी बता दें कि दूसरे यूजर को कॉल करने के लिए यह आवश्यक होगा कि उसने आपको इससे पूर्व एक बार मैसेज अवश्य किया हो।

X एक पर वीडियो ऑडियो कॉल करने की सुविधा किन ग्राहकों को मिलेगी? (Which customers will get the facility of making video and audio call on X?)

दोस्तों, आपको साफ कर दें कि X पर वीडियो एवं ऑडियो कॉल करने की सुविधा X केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स (premium subscribers) को मिलेगी। दोस्तों, यद्यपि कॉल रिसीव (call recieving) करने की सुविधा सभी एकाउंट्स (accounts) के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी। इस प्रकार साफ है कि यदि आप अपने एक पर किसी अकाउंट को कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक की प्रीमियम या प्रीमियम+ मेंबरशिप (premium or premium+) लेना आवश्यक होगा।

X का सब्सक्राइबर इसका प्रीमियम सब्सक्राइबर कैसे बन सकता है? (How an X subscriber can become its premium subscriber?)

दोस्तों, आइए अब जान लेते हैं कि यदि आप X के सब्सक्राइबर हैं तो X के प्रीमियम सब्सक्राइबर (premium subscriber) कैसे बन सकते हैं? इसके लिए आपको यह स्टेप्स लेने होंगे-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर X को ओपन करें।
  • अब अपनी तस्वीर पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपने प्रोफाइल ऑप्शन के नीचे प्रीमियम (premium) का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर टैप करते ही आपके सामने प्रीमियम सब्सक्राइबर बनने की सारी डिटेल्स आ जाएगी।
  • सबसे ऊपर प्रीमियम सब्सक्राइबर बनने के benefits दिखेंगे।
  • सबसे नीचे फीस का ब्योरा होगा।
  • आपको मासिक या वार्षिक प्लान में से अपना प्लान चुनना होगा।
  • यहां subscribe के आप्शन पर क्लिक करते ही आप X के terms and conditions से बंध जाएंगे।
  • मांगी गई डिटेल्स भरने और फीस का भुगतान करने के बाद आप इसके premium subscriber बन जाएंगे।

X का प्रीमियम एवं प्रीमियम सब्सक्राइबर बनने के लिए कितनी फीस चुकानी होगी? (How much fee one should have to pay to become premium and premium+ subscriber of X?)

दोस्तों, आपको X का प्रीमियम सब्सक्राइबर बनने की प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको दी। अब आपको बताते देते हैं कि X का प्रीमियम एवं प्रीमियम+ सब्सक्राइबर (premium and premium+ subscriber) बनने के लिए आपको कितनी फीस का भुगतान (fee payment) करना होगा। दोस्तों यदि आप प्रीमियम सब्सक्राइबर बनने के मासिक प्लान (monthly plan) का चुनाव करते हैं तो आपको ₹900 भरने होंगे, जबकि सालाना प्लान (annual plan) के लिए आपको ₹9400 देने होंगे।

वहीं, यदि आप X के प्रीमियम+ सब्सक्राइबर बनना चाहते हैं तो इसके मासिक प्लान के लिए आपको ₹2150 चुकाने होंगे। इस प्रकार आपको सालाना ₹25,800 का भुगतान करना होगा। लेकिन यदि आप इसके वार्षिक प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 12% की छूट (discount) उपलब्ध कराई जाएगी। आपको यह प्लान एकमुश्त ₹22,600 के भुगतान में मिल जाएगा।

X पर ऑडियो कॉल को कैसे मैनेज करें? (How to manage audio call on X)

दोस्तों, यदि आप एक के जरिए ऑडियो कॉल कर रहे हैं तो आप जान लीजिए कि आप इस कॉल को कैसे मैनेज कर सकते हैं-

  • यदि आप X पर ऑडियो कॉल पर हैं तो आपको कॉल (call) को स्पीकर (speaker) पर डालने के लिए ऑडियो आइकॉन पर टैप करना होगा।
  • माइक्रोफोन आइकन पर टैप करके आप इसे mute या unmute कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त X बटन पर टैप करके कॉल को खत्म/बंद कर सकते हैं।

वीडियो कॉल को कैसे मैनेज करें? (How to manage video call on X?)

दोस्तों यदि आप X पर किसी यूज़र को वीडियो कॉल कर रहें तो आप इस वीडियो कॉल को इस प्रकार मैनेज कर सकते हैं-

  • आप flip camera के icon पर टैप करके फ्रंट और बैक फेसिंग कैमरा (front and back facing camera) के बीच स्विच कर सकते हैं।
  • speaker mode को बंद करने के लिए ऑडियो आइकॉन पर टैप करें।
  • आप कैमरा के आइकॉन पर टैप करके कैमरा बंद कर सकते हैं।
  • माइक्रोफोन के आइकन पर टैप करके माइक्रोफोन को Mute किया जा सकता है।
  • यदि आप कॉल समाप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए X बटन पर टैप करें।

X पर आपको कौन कॉल कर सकेगा? (Who can be able to call you on X?)

दोस्तों, आपको बता दें कि default settings के अनुसार आप उन सभी एकाउंट्स (accounts) से कॉल रिसीव (call recieve) करने में सक्षम होंगे, जिन्हें आप follow करते हैं या जो आपकी address book में हैं (यदि आप द्वारा उन्हें पूर्व में access प्रदान की गई हो)। आप इस सेटिंग में बदलाव भी कर सकते हैं, जिसके बारे में हमने आपको आगे बताया है।

यदि आप किसी सब्सक्राइबर से अवांछित कॉल नहीं चाहते तो क्या करें? (What to do if you don’t want to receive unnecessary call from any subscriber?)

दोस्तों, यदि आप X पर किसी सब्सक्राइबर से अवांछित कॉल नहीं चाहते तो आप direct message setting में जाकर यह भी जुगाड़ कर सकते हैं कि आपको कौन कॉल कर सकता है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में X ओपन करें।
  • अब आपको envelope के आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब आपके सामने direct message का interface खुल जाएगा।
  • यहां top right corner में आपको सेटिंग आइकन दिखेगा। इस पर टैप कर दें।
  • अब आपके सामने मैसेज सेटिंग (message setting) खुल जाएगी।
  • मैसेज सेटिंग में आप कंट्रोल कर सकते हैं कि आप किससे कॉल रिसीव कर सकते हैं। आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे –
  • People in your address book
  • People you follow
  • Verified users

इनमें से आप जिनकी भी कॉल रिसीव करना चाहते हैं। उसके आगे टिक कर दें। उसे छोड़कर बाकी यूजर्स आपको कॉल नहीं कर सकेंगे।

X पर अपनी कॉल प्राइवेसी को कैसे enhance करें? (How to enhance your call privacy on X?)

दोस्तों, आपको बता दे कि X पर Enhanced call privacy एक नई सेटिंग है। इसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी को और पुख्ता कर सकते हैं। दोस्तों, जब आप इस सेटिंग को इनेबल कर लेते हैं तो इससे जिन लोगों को आप कॉल कर रहे हैं या जिनकी कॉल रिसीव कर रहे हैं, उनके आगे आपका आईपी एड्रेस (IP address) उजागर नहीं होता।

यदि कॉल करने वाली दोनों पार्टियों द्वारा इस सेटिंग (setting) को disable कर दिया जाता है, जो कि by default होता ही है तो ऐसे में सर्वर के प्राथमिक सेट अप की सुविधा देने पर दोनों का आईपी एड्रेस एक दूसरे को दिखाई देगा।

यद्यपि यदि किसी पार्टी द्वारा इस सेटिंग को इनेबल किया गया है तो ऐसी स्थिति में X के जरिए दो यूजर्स के बीच होने वाली कॉल के दौरान सेटिंग इनेबल (setting enable) करने वाले पक्ष का आईपी एड्रेस मास्क (IP address mask) रहेगा। यानी कि यह किसी को दिखाई नहीं देगा। दोस्तों यह जान लेते हैं की सेटिंग को कैसे इनेबल करें-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर X को ओपन करें।
  • अब envelope icon पर टैप करें।
  • आप messages पर डायरेक्ट हो जाएंगे।
  • अब top right corner में settings के आइकॉन पर टैप करें।
  • आपके सामने Messages settings खुल जाएगी।
  • यहां Enhanced call privacy को on कर दें।

X पर ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा किन फोन में मिलेगी? (In which phones the facility of audio and video call on X will be available?)

दोस्तों, अब जान लेते हैं कि X पर ऑडियो एवं वीडियो कॉल की सुविधा किन फोन पर मिलेगी? तो जान लीजिए कि एंड्राइड (Android) या आईओएस (IOS) फोन वाले ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। दोस्तों, आपको बता दें कि एंड्रॉयड फोन (Android phone) पर कॉल प्राप्ति का नोटिफिकेशन पाने के लिए आपको push notifications को enable करना होगा।

FaQ Related

X क्या है?

यह एक माइक्रो सोशल साइट है। इसके मालिक मशहूर अरबपति एलन मस्क हैं।

क्या X पर ऑडियो और वीडियो कॉल की जा सकती है?

जी हां, X पर यह नया फीचर रोल आउट किया गया है।

X पर ऑडियो और वीडियो कॉल कैसे करें?

इसकी पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

X के कौन से ग्राहक ऑडियो/ वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे?

X के केवल प्रीमियम ग्राहक इस साइट पर ऑडियो/ वीडियो कॉल कर सकेंगे। यद्यपि कॉल रिसीविंग की सुविधा सभी एकाउंट्स के लिए उपलब्ध रहेगी।

X का प्रीमियम ग्राहक कैसे बना जा सकता है?

X का प्रीमियम सब्सक्राइबर बनने के लिए आवश्यक फीस भुगतान के साथ ही इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।

X पर आपको कौन कॉल कर सकेगा, इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है?

X की मैसेज सेटिंग में जाकर इसे कंट्रोल किया जा सकता है। वहां आप people you follow, people in your address book और verified users विकल्पों में से अपने caller चुन सकेंगे।

X पर वीडियो कॉल की सुविधा किन फोन में उपलब्ध रहेगी?

आप एंड्रॉयड एवं आईओएस दोनों ही तरह के फोन पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

X पर ऑडियो/वीडियो कॉल करने के लिए आपको क्या सेटिंग करनी पड़ेगी?

इसके लिए आपको मैसेज सेटिंग में जाकर allow audio/video call को enable करना पड़ेगा।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि X पर ऑडियो एवं वीडियो कॉल कैसे करें? यह सुविधा X के किन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी? X पर कॉल के दौरान कॉल प्राइवेसी को कैसे सुरक्षित रखें? उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपका ज्ञानवर्धन हुआ होगा। जानकारी से परिपूर्ण इसी प्रकार की और भी पोस्ट पाने के लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बताएं ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment