|| व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं? | How to make WhatsApp channel? | सेलिब्रिटीज व दूसरे लोगों के WhatsApp Channel से कैसे जुड़ें? (How to join WhatsApp channel of celebrities and others? | WhatsApp channel बनाने से पूर्व व्हाट्सएप कैसे अपडेट करें? ||
आज की तारीख में WhatsApp हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। किसी को फोटो भेजनी हो, वीडियो भेजनी हो या कोई और इनफॉरमेशन send करनी हो, यह सेकंड्स का खेल हो गया है। अब बारी WhatsApp Channel की है। Meta यानी व्हाट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी का यह सबसे नया फीचर भारत में लॉन्च हो चुका है और इस समय जबरदस्त चर्चा में है।
तमाम बड़े एक्टर, नेता एवं अन्य के क्षेत्रों के सेलिब्रिटीज अपना WhatsApp चैनल बना चुके हैं। क्या आप भी अपना खुद का व्हाट्सऐप चैनल बनाकर इस फेहरिस्त में शामिल होना चाहते हैं? तो आप एकदम सही जगह पर हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Channel कैसे Create करें? WhatsApp Channel का Link कैसे शेयर करें? WhatsApp Channel info कैसे चेंज करें? WhatsApp Channel कैसे Delete करें? आदि। आइए, शुरू करते हैं –
व्हाट्सएप क्या है? (What is WhatsApp?)
दोस्तों, इससे पूर्व कि हम व्हाट्सएप चैनल बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानें, आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि व्हाट्सएप क्या होता है? (What is WhatsApp)? मित्रों, आपको बता दें कि व्हाट्सएप एक ऐसा मोबाइल एप है, जिस पर यूजर को अपने स्मार्टफोन पर त्वरित संदेश (instant message) भेजने एवं प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
इसमें लोग अपने मोबाइल फोन के द्वारा text message के साथ ही audio, image, video आदि भेज व प्राप्त कर सकते हैं। यहां तक कि इसके द्वारा GPS के जरिए अपना पता एवं लोकेशन (address and location) भी भेजी जा सकती है। इसके द्वारा वॉइस और वीडियो कॉल (voice and video call) भी की जा सकती है। दोस्तों, अब तो वाट्सएप वाले मोबाइल को इंटरनेट से जोड़कर इसे डेस्कटॉप कंप्यूटर (desktop computer) पर भी चलाया जा सकता है।
व्हाट्सएप एकाउंट बनाने के लिए संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों, लगे हाथों आपको यह भी बता दे की व्हाट्सएप की शुरुआत आज से करीब 14 वर्ष पूर्व सन् 2009 में हुई थी। एवं 2014 में इसे फेसबुक (वर्तमान में META) द्वारा खरीद लिया गया था। सन् 2018 में इसके द्वारा व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp business) फीचर की शुरुआत की गई थी।
व्हाट्सएप चैनल क्या है? (What is WhatsApp channel?)
दोस्तों, अभी हमने आपको बताया कि व्हाट्सएप क्या है? अब जान लेते हैं कि व्हाट्सएप चैनल क्या है? दोस्तों, बहुत बड़ी संख्या में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के बावजूद अभी बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप चैनल के बारे में ज्यादा नहीं जानते। मित्रों, आपको बता दे की इस सोशल मैसेजिंग एप द्वारा हाल ही में व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp channel) फीचर को भारत में लॉन्च किया गया है। यह फीचर चैनल एडमिन को टेक्स्ट (text), फोटो (photo), ऑडियो (audio), वीडियो (video), स्टिकर (sticker) एवं पोल ब्रॉडकास्ट (poll broadcast) करने की इजाजत देता है।
WhatsApp channel बनाने से पूर्व व्हाट्सएप कैसे अपडेट करें? (How to update WhatsApp before creating WhatsApp channel?)
दोस्तों, आपको बता दें कि व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp channel) बनाने के लिए आपके एप को लेटेस्ट वर्जन (latest version) पर अपडेट (update) करना आवश्यक होगा। यदि आप नहीं जानते तो अब हम आपको इसकी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। आपको बता दें कि iPhone एवं Android Smartphone दोनों ही के यूजर्स को WhatsApp Update करना होगा। इसके लिए उन्हें आगे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा-
iPhone यूजर्स :
- सबसे पहले iPhone यूजर्स की बात करते हैं। उन्हें व्हाट्सऐप अपडेट करने के लिए पहले अपने फोन में मौजूद App Store पर जाना होगा।
- इसके बाद उन्हें एप स्टोर में दिख रहे ‘search’ बार में WhatsApp टाइप करना होगा।
- अब यहां WhatsApp Messenger खुल जाएगा।
- अब उन्हें Update का ऑप्शन दिखेगा।
- इस पर टैप करते ही WhatsApp का ताजातरीन वर्ज़न (latest version ) आपके मोबाइल फोन में इंस्टाल (install) हो जाएगा।
Android यूजर्स :
- Android फोन यूजर्स को WhatsApp update करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play Store ओपन करना होगा।
- इतना करने के बाद ‘search’ बार में जाकर WhatsApp टाइप करें।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने WhatsApp Messenger open हो जाएगा। यहां आपको Update का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस पर टैप (Tap) करते ही ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न आपके मोबाइल फोन में इंस्टाल (install) हो जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं? (How to create WhatsApp channel?)
दोस्तों, अब हम आपको व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp channel) बनाने की प्रक्रिया (process) की जानकारी देंगे। आपको बता दें कि
व्हाट्सएप के लेटेस्ट यानी अपडेटेड वर्ज़न (updated version) का ले आउट (layout) काफी अलग मिलेगा। अब व्हाट्सएप ओपन करके आपको chat और status के साथ ही Updates टैब नजर आएगा। इसी से आपका चैनल बनेगा। इसके लिए आपको यह करना होगा-
- सबसे पहले आपको updates के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सबसे ऊपर Status एवं उसके नीचे Channels का ऑप्शन मिलेगा।
- Channels के साथ ही ‘+’ का चिन्ह (icon) होगा।
- आपको यहां + आइकन पर टैप करना होगा।
- अब आपको अपने सामने Find Channels एवं Create Channel के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- अपना WhatsApp channel बनाने के लिए आपको create channel के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इतना करने के बाद आपके सामने नियम व शर्तें आ जाएंगी।
- आपको, इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे आपके WhatsApp channel की डिटेल्स (details) मांगी जाएंगी।
- आपको अपने चैनल का नाम डालने के साथ ही प्रोफाइल फोटो लगानी होगी ।
- इसके बाद चैनल डिस्क्रिप्शन (channel description) डालना होगा।
- इतना करने के बाद पर Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इतना करते ही आपका व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp channel) बनकर तैयार हो जाएगा।
- आपको बता दें दोस्तों कि WhatsApp Channel Description को बाद में भी कभी भी बदला जा सकता है।
दोस्तों, व्हाट्सएप चैनल बनाने का लाभ तभी है, जब आप इस चैनल का लिंक (link) दूसरों को भेजकर उन्हें अपने चैनल से जोड़ें। यानी फॉलोअर (follower) बनाएं। इसकी प्रक्रिया (process) बेहद सरल है, जो कि इस प्रकार से है
- ” यदि आप अपना WhatsApp channel बना चुके हैं तो आपको आपके WhatsApp channel पर सबसे उपर channel name के साथ ही channel link का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा होगा।
- * आपको इस पर टैप करके link को कॉपी (copy) करना होगा।
- * अब आपको जिस भी व्यक्ति या प्लेटफार्म पर अपना व्हाट्सएप चैनल लिंक शेयर करना है, वहां जाकर इस link को पेस्ट (paste) कर दें।
- इसके अतिरिक्त आपके व्हाट्सएप चैनल पर लिंक शेयर करने के अन्य कई शार्टकट तरीके (shortcut methods) भी होंगे, जिनके जरिए आप अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक शेयर कर सकते हैं, ये इस प्रकार से हैं-
- Send link via WhatsApp
- Share to my status
- Copy link
- Share link
दोस्तों, साफ है कि आप अपनी मर्जी के मुताबिक इनमें से कोई भी तरीका अपने व्हाट्सएप चैनल के लिंक (link) को शेयर (share) करने के लिए चुन सकते हैं।
WhatsApp Channel इंफो कैसे बदलें? (How to change WhatsApp channel info?)
दोस्तों, हमने अभी ऊपर पोस्ट में आपको बताया कि आप अपना व्हाट्सएप चैनल क्रिएट (WhatsApp channel create) करने के बाद कभी भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर (profile pic) अथवा चैनल डिस्क्रिप्शन (channel description) बदल सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- * सबसे पहले अपना WhatsApp channel ओपन करें।
- * WhatsApp Channel ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में यानी दाहिनी ओर टॉप पर 3 dots दिखेंगे। आपको इन पर क्लिक करना होगा
- इतना करते ही आपको आपके सामने करते ही Channel info का ऑप्शन (option) दिखेगा। आपको इसे ओपन करना होगा।
- आपको यहां चैनल की फोटो को बदलने एवं चैनल के बारे में छोटा सा ब्योरा लिखने का option मिलेगा।
- आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे change कर सकते हैं।
- यहां WhatsApp Channel से कितने फॉलोवर्स जुड़ चुके हैं? इसका ब्योरा भी देखा जा सकता है।
WhatsApp Channel Delete कैसे करें? (How to delete your WhatsApp channel?)
दोस्तों, हमने आपको व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी, लेकिन यदि आप अपने व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp channel) को मिटाना चाहते हैं यानी इसको डिलीट (delete) करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे। यह प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें।
- अब एप में जाकर अपने उस चैनल को खोलें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
- चैनल को ओपन करते ही आपको टॉप पर दाहिनी ओर 3 dots दिखाई देंगे।
- आपको इन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको Channel info एवं Share के option दिखाई देंगे, जिनमें से आपको channel info को क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने आपके चैनल की प्रोफाइल फोटो (profile photo), डिस्क्रिप्शन (description) तथा फॉलोवर लिस्ट (follower list) खुल जाएगी।
- अब आपको सबसे नीचे आना है। यहां आपको लाल रंग में Delete Channel का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp Channel Delete हो जाएगा।
सेलिब्रिटीज व दूसरे लोगों के WhatsApp Channel से कैसे जुड़ें? (How to join WhatsApp channel of celebrities and others?)
मित्रों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि आप दूसरे लोगों जैसे, सेलिब्रिटीज एवं न्यूज websites आदि के व्हाट्सएप चैनल के साथ कैसे जुड़ सकते हैं। दोस्तों, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- सबसे पहले WhatsApp में एप की Updates टैब पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात Channels के विकल्प पर जाएं।
- अब आपको create channel एवं Find Channels का ऑप्शन दिखेगा।
- यहां आपको Find channel के option पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने मशहूर WhatsApp Channels की लिस्ट आ जाएगी।
- इस लिस्ट में ये कैटेगरी (category) होंगी-
- All
- Most
- Active
- Popular
- New
- इनमें से आप आसानी से अपनी पसंद के चैनल को चुनकर उनके आगे दिख रहे+ के ऑप्शन को क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप उसे join कर सकेंगे।
- यदि आप चाहें तो लिस्ट के अतिरिक्त search bar में भी अपने चैनल का नाम लिखकर उसे खोज सकते हैं और join कर सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल पर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में कौन टॉप पर है? (Who is on top of celebrity list on WhatsApp channel?)
अभी तक बेशक सभी सेलिब्रिटीज ने व्हाट्सएप चैनल नहीं बनाया है, लेकिन जिन सेलिब्रिटीज ने व्हाट्सएप चैनल बनाए हैं, वह मिलियंस फॉलोवर्स (millions of followers) के साथ बहुत आगे हैं। जैसे यदि भारत कि अभिनेत्रियों की बात करें तो कैटरीना कैफ (Katrina kaif) की फैन फॉलोइंग 13.7 मिलियन से भी अधिक है। वहीं, वहीं, मॉडल व अभिनेत्री सनी लियोनी के 4.4 मिलियन।
हिंदी अभिनेता में अक्षय कुमार का जलवा है उनकी फैन फॉलोइंग 7.7 मिलियन से भी अधिक है। यदि नेताओं की बात करें तो नरेंद्र मोदी अपने व्हाट्सएप चैनल पर 6.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ लिस्ट में धमाल मचाए हुए हैं। शाहरुख खान, सलमान खान समेत कैसे सेलिब्रिटीज है जिन्होंने अभी तक अपना व्हाट्सएप चैनल नहीं क्रिएट किया है।
FaQ
व्हाट्सएप क्या है?
व्हाट्सएप एक ऐसा मोबाइल एप है, जिस पर यूजर को अपने स्मार्टफोन पर त्वरित संदेश (instant message) भेजने एवं प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।
व्हाट्सएप चैनल क्या है?
यह एप का नया फीचर है, जो चैनल एडमिन को टेक्स्ट (text), फोटो (photo), ऑडियो (audio), वीडियो (video), स्टिकर (sticker) एवं पोल ब्रॉडकास्ट (poll broadcast) करने की इजाजत देता है।
व्हाट्सएप की शुरुआत कब हुई थी?
इसकी शुरुआत सन 2009 में हुई थी।
व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा कब खरीदा गया?
व्हाट्सएप को फेसबुक द्वारा सन 2014 में खरीदा गया।
व्हाट्सएप चैनल बनाने की क्या प्रक्रिया है?
इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप आसानी से वहां से देख सकते हैं।
आप अपने पसंदीदा व्हाट्सएप चैनल को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं?
इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp को ओपन करना होगा। इसके बाद updates टैब पर क्लिक करके search bar में संबंधित व्यक्ति का नाम डालें। उसका चैनल आपके सामने आ जाएगा। आप उसके आगे बने + आइकन पर क्लिक करके संबंधित व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बनाया कि व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं? (How to make WhatsApp channel)। दोस्तों, यदि आप अपना व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए निश्चित रूप से आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इस पोस्ट के संबंध में आप अपना कोई भी अपना सवाल नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।