बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवाएं? | how to open PPF account in the name of children? | बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है? | बच्चे के पीपीएफ अकाउंट में न्यूनतम एवं अधिकतम कितनी राशि डिपाजिट की जा सकती है? | बच्चा अपना पीपीएफ अकाउंट कब हैंडल कर सकता है? ||
कोई भी व्यक्ति अपना पैसा ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां से उसे अच्छा रिटर्न हासिल हो। इस प्रकार की कई निवेश योजनाएं वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। पीपीएफ अकाउंट भी एक ऐसी ही योजना है, जिसमें लोग सावधिक पैसा निवेश करना पसंद करते हैं। क्या आप जानते हैं कि केवल वयस्क ही नहीं, बल्कि एक बच्चे का भी पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है? यदि नहीं, तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। आपको जानकारी देंगे कि एक बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवाएं। आइए, शुरू करते हैं-
पीपीएफ अकाउंट क्या होता है? (What is PPF account?)
दोस्तों, सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि एक पीपीएफ अकाउंट क्या होता है। (What is PPF account?) मित्रों, पीपीएफ (PPF) की फुल फॉर्म पब्लिक प्रोविडेंट फंड (public provident fund) होती है इसे हिंदी में सार्वजनिक भविष्य निधि भी पुकारा जाता है।
क्या बच्चे का भी पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है? (Can there be account opened for child?)
जी हां, दोस्तों किसी भी बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है। उसके लिए यह अकाउंट उसके लिए उसके माता-पिता द्वारा खुलवाया जाता है। जब बच्चा 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है यानी कि बालिग हो जाता है तो तब वह अपना पीपीएफ अकाउंट स्वयं हैंडल (handle) कर सकता है।
इसके लिए उसे अकाउंट का स्टेटस (status) नाबालिग से बालिग में तब्दील करने के लिए संबंधित पोस्ट आफिस/बैंक (post office/bank) में आवेदन (application) देना होता है। इसके साथ ही उसे अपने बालिग होने का प्रमाण (proof) लगाना होता है। इसके बाद बैंक सत्यापन (verification) के पश्चात अकाउंट का संचालन उसके नाम कर देता है।
बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के क्या फायदे हैं? (What are the benefits of opening a PPF account of child?)
मित्रों, अब जान लेते हैं कि 1 बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के क्या क्या लाभ हैं? ये इस प्रकार से हैं-
- * बच्चे को बड़े होने पर एक बड़ी रकम एक साथ मिल जाती है। जैसे कि यदि आप प्रतिमाह 2 हजार रुपए पीपीएफ खाते में निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद करीब 6 लाख 37 हजार रुपए मिलेंगे। वह इस राशि को पुनः कहीं निवेश कर सकता है या फिर कुछ और कर सकता है।
- * यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों बच्चों की शिक्षा बहुत महंगी है, ऐसे में यह निवेश बच्चे की उच्च शिक्षा में काम आएगा। इसके अलावा शादी-ब्याह के खर्च में भी इससे सहायता मिलेगी।
- * PPF के साथ खास बात यह है कि यह योजना EEE की श्रेणी (category) में आती है। ऐसे में पीपीएफ निवेश पर आपको टैक्स छूट (tax rebate) का लाभ मिलता है। इस योजना में निवेश से मिलने वाले ब्याज व निवेश (interest and investment) की संपूर्ण राशि पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता।
- * PPF के निवेश पर मिलने वाले ब्याज की दर हर तीन महीने में बदलती रहती है। ऐसे में अधिक ब्याज की भी संभावना रहती है।
- * PPF खाते को किसी भी कोर्ट या आदेश के जरिए लोन अथवा अन्य चुकान को लेकर जब्त नहीं किया जा सकता।
बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवाएं? (How to open a PPF account in the name of a child?)
मित्रों, यदि आप बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो किसी बड़े की भांति भी इसकी भी एक स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया है, जिसका पालन आपको करना होगा। यह प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है
- -सबसे पहले उस पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाएं, जहां आपका सेविंग्स अकाउंट है।
- -वहां से पीपीएफ अकाउंट का फॉर्म लेकर उसमें सारी डिटेल सही-सही भरें।
- -फॉर में मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें
- अब इस आवेदन फार्म को एक बार और चेक करके इसे संबंधित काउंटर पर जमा करवा दें
- -फॉर्म में दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन (verification) करने के बाद बच्चे का अकाउंट खोल दिया जाता है।
बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है? (What documents are necessary to open child’s PPF account?)
मित्रों, यदि आप बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज आवश्यक रूप से जमा कराने होंगे। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं –
- -एकाउंट खुलवाने वाले माता/पिता का केवाईसी (KYC)। जैसे कि उसकी पहचान एवं पते का प्रमाण (identity and address proof)।
- -बच्चे का जन्म तिथि का प्रमाण (proof of date of birth)।
- -बच्चे का आधार कार्ड।
- -बच्चे का ताजा फोटोग्राफ (photograph)।
- -माता/पिता का वैध एवं एक्टिव मोबाइल नंबर (valid and active mobile number)।
क्या बच्चे का पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है? (Is it possible to open child’s PPF account online?)
दोस्तों, आपको बता दें कि जिन बैंकों ने अपनी वेबसाइट के द्वारा पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन खुलवाने की सुविधा दी है, वहां बच्चे का पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन (PPF account online) खोला जा सकता है। इसके लिए संबंधित बैंक की वेबसाइट (website) पर जाकर पहले फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके पश्चात सारी जानकारी (details) दर्ज करके मांगे गए दस्तावेज अपलोड (documents upload) करने पड़ेंगे। तत्पश्चात बैंक वेरीफिकेशन (bank verification) करने के पश्चात बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खोल देगा।
बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाने से जुड़ी शर्तें क्या-क्या हैं? (What are the pre requisite to open child’s PPF account?)
साथियों, अब जान लेते हैं कि किसी बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की आवश्यक शर्तें क्या क्या हैं-
- * एक बच्चे या नाबालिग (child/minor) के नाम पर PPF एकाउंट उसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक (post office/bank) में खोला जा सकता है, जहां आपका सेविंग्स अकाउंट है।
- * एक व्यक्ति अपने PPF अकाउंट के अलावा नाबालिग बच्चे के नाम पर एक अन्य PPF खाता खुलवा सकता है। लेकिन याद रखें कि एक अभिभावक (guardian) एक ही बच्चे के नाम पर PPF खाता खोल सकता है।
- ” यदि किसी व्यक्ति के दो बच्चे हैं तो ऐसे में एक नाबालिग बच्चे का PPF अकाउंट मां एवं दूसरे का खाता पिता द्वारा खुलवाया जा सकता है।
- * मां-पिता दोनों एक ही बच्चे के नाम पर माइनर PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते।
बच्चे के पीपीएफ अकाउंट में न्यूनतम एवं अधिकतम कितनी राशि डिपाजिट की जा सकती है? (What is the minimum and maximum deposit limit of a child’s PPF account?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि एक बच्चे अथवा नाबालिग के PPF अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए एवं अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही डिपॉजिट किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यदि मां-पिता का खुद का भी PPF अकाउंट है तो उनके खुद के अकाउंट और नाबालिग के PPF अकाउंट दोनों को मिलाकर भी अधिकतम डिपॉजिट 1.5 लाख रुपए सालाना (annual) ही किए जा सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड क्या है? क्या मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले भी इस एकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है? (What is the maturity period of PPF account? is it possible to withdraw money before maturity from this account?)
आपको बता दें दोस्तों कि इस अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) 15 साल होता है। यानी इसके बाद इस अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है लेकिन कुछ ऐसी स्थितियां हैं, जिनमें इस अकाउंट से पैसा निकालना संभव है। जैसे कि जैसे कि बच्चे की उच्च शिक्षा या किसी बीमारी के इलाज आदि के लिए पैसों की जरूरत होने पर इस अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं।
लेकिन उसके लिए संबंधित स्थिति का प्रमाण (proof) प्रस्तुत करना होगा। जैसे कि उच्च शिक्षा (higher education) के संदर्भ में संबंधित कालेज विश्वविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण (proof of admission)। दोस्तों, आपको यह जानकारी भी दे दें कि कुछ विशेष मामलों में अकाउंट के 5 साल पूरे होने के बाद इसे बंद कराया जा सकता है। जैसे कि बच्चे की मृत्यु होने पर। यदि आप चाहें तो एकाउंट की मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन यदि आपको पैसे की जरूरत नहीं है तो इसे 5-5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
पीपीएफ अकाउंट के फुल फॉर्म क्या है?
पीपीएफ अकाउंट की फुल फॉर्म पब्लिक प्रोविडेंट फंड है।
पीपीएफ को हिंदी में क्या पुकारा जाता है?
पीपीएफ को हिंदी में सार्वजनिक भविष्य निधि पुकारा जाता है।
पीपीएफ अकाउंट की न्यूनतम अधिकतम डिपॉजिट लिमिट क्या है?
पीपीएफ अकाउंट की न्यूनतम डिपॉजिट लिमिट ₹500 तथा अधिकतम डेढ़ लाख रुपए है।
एक अभिभावक अपने कितने बच्चों के पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है?
एक अभिभावक ने एक ही नाबालिग/बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है।
यदि किसी के दो बच्चे हैं तो वह उनका पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवा सकता है?
ऐसे में एक बच्चे का अकाउंट बच्चे की मां तथा दूसरे बच्चे के अकाउंट उसका पिता खुलवा सकता है।
बच्चा अपना पीपीएफ अकाउंट कब हैंडल कर सकता है?
बच्चा 18 वर्ष पूरे करने पर यानी बालिग होने पर अपना पीपीएफ अकाउंट हैंडल कर सकता है।
पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
इन दस्तावेजों के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।
बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की क्या प्रक्रिया है?
इस प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी हमने आपको स्टेप-बाय-स्टेप ऊपर पोस्ट में बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।
बच्चे का पीपीएफ अकाउंट कहां खोला जा सकता है?
बच्चे का पीपीएफ अकाउंट किसी भी ऐसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है, जहां उसके माता-पिता का सेविंग अकाउंट हो।
दोस्तों, हमने इस पोस्ट (post) में आपको बच्चे का पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवाएं? उसकी जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि इसकी पूरी प्रक्रिया आपके सामने स्पष्ट हो गई होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है अथवा आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।