|| पैसे कैसे बचाएं? पैसे बचाने के 13 बेहतरीन टिप्स | How to save money? 13 fantastic tips to save money | पैसे बचाना क्यों जरूरी है? (Why it is important to save money? | Why people are not able to save money even when their earning is good ||
बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया…। यह कहावत आपने जरूर सुनी होगी। और इस कहावत से आप पैसे की अहमियत भी समझ गए होंगे। आज के दौर में पैसा कमाना बेहद जरूरी है। लेकिन इससे भी अधिक आवश्यक है भविष्य के लिए पैसा बचाना। महंगाई के इस दौर में अपने खर्च से निपटते हुए आप निवेश के लिए पैसा कैसे बचा सकते हैं? आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे। आइए, शुरू करते हैं –
पैसे बचाना क्यों जरूरी है? (Why it is important to save money?)
दोस्तों, सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि पैसे बचाना क्यों जरूरी है? (Why it is important to save money?) यह हम सभी जानते हैं कि हालत हमेशा जैसे नहीं होते। आज हम जीवन में बेहतर स्थिति में हैं, अच्छा खा-पी और पहन रहे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि हमेशा यही स्थिति बनी रहे। आप कोरोना काल को याद कर सकते हैं।
ऐसे में यदि हम अपना भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें पैसा बचाना ही होगा। इसके अतिरिक्त बच्चों की उच्च शिक्षा, परिवार की मेडिकल आवश्यकताएं जैसे अनेक ऐसे लक्ष्य हो सकते हैं, जिनके लिए आपको पैसा बचाना होगा। आप पैसा बचाएंगे, तभी आप आगे के लिए प्लानिंग और भविष्य की आवश्यकता के लिए निवेश कर पाएंगे। यही पैसा आपको मुश्किल हालात में सुरक्षा प्रदान करेगा।
लोग अच्छा कमाने के बावजूद पैसा क्यों नहीं बचा पाते? (Why people are not able to save money even when their earning is good?)
दोस्तों, आपने देखा होगा कि लोग अच्छा खासा कमाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे पैसा नहीं बचा पाते। महीने के आखिर में आप उन्हें परेशान देख सकते हैं। आखिर इसकी क्या वजह है? दरअसल, अधिकांश लोग बिना लोग प्लानिंग (planning) के खर्च करते हैं। कई बार में उन चीजों पर पैसा लूट बैठते हैं, जिनमें उनका आवश्यकता ही नहीं होती।
जैसे कि एक अच्छा खासा मोबाइल (mobile) होते हुए भी कुछ खास फीचर (feature) वाले दूसरे मोबाइल फोन को देख कर उसे खरीद डालना। इसके अतिरिक्त हर माह अपनी इनकम (income) की ठीक से बजटिंग (budgeting) न करना भी उनके अनाप-शनाप खर्चे को बढ़ाता है। वे अपनी आवश्यकताओं एवं इच्छाओं में फर्क नहीं कर पाते, जिससे हमेशा पैसे को लेकर मुश्किल में फंसे रहते हैं।
पैसा कैसे बचाएं? (How to save money?)
दोस्तों, कुछ सिंपल से फंडे हैं जिनको अपना कर आप आसानी से पैसा बचा सकते हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार से हैं-
* अपनी स्किल को अतिरिक्त कमाई का जरिया बनाएं :
अधिकांश लोग अपनी आजीविका के लिए या तो 9 से 5 वाली कोई जॉब करते हैं अथवा कोई बिजनेस या व्यापार करते हैं। लेकिन महंगाई के दौर में बचत के मद्देनजर कितनी भी आए कम पड़ती है। ऐसे में यदि किसी के भीतर कोई स्किल है तो वह उसे अपनी अतिरिक्त कमाई का जरिया बना सकता है और पैसा बना तथा बचा सकता है।
जैसे -यदि कोई विदेशी भाषा (foreign language) मसलन, फ्रेंच, जर्मन, जापानी आदि जानता है तो वह उसे दूसरों को सिखा कर कमाई कर सकता है। यदि कोई लिखना पसंद करता है तो वह कंटेंट राइटिंग (content writing) कर सकता है। इसके अलावा भी और कई ऐसे स्केल है जिनके जरिए कोई महीने में अच्छे खासे रुपए कमा और बचा सकता है।
* ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह दें :
यदि आप खरीदारी करना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) को तरजीह दें। इससे आपके सामने विभिन्न साइटों पर किसी उत्पाद की तुलना कर बेहतर और सस्ता प्रॉडक्ट खरीदने की सहूलियत रहती है। जैसे-यदि आप कोई मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो 10 हजार रुपए तक के मोबाइल पर आप करीब हजार रुपए बचा सकते हैं।
इसके साथ ही कम से कम आप मार्केट में जाने के लिए ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च से बच सकते हैं। यदि दूसरे, यदि आपको कोई उत्पाद पसंद नहीं आता तो आप बार-बार बाजार के चक्कर काटने से बच जाते हैं। इससे आपके पैसे और समय दोनों बचते हैं।
* बजट बनाएं, 50-30-20 का रूल फॉलो करें :
मित्रों, फिजूल खर्ची से बचने और पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप जो भी खर्च करें, बजट बनाकर करें। बेहतर होगा कि आप अपने घर भर का महीने भर का बजट एक साथ तैयार कर लें। इसमें 50-30-20 का रूल फॉलो करना चाहिए। इस रूल के हिसाब से अपनी इनकम (income) का 50 फीसदी अपनी आवश्यक आवश्यकताओं खर्च करें। 30 प्रतिशत हिस्सा अपनी इच्छानुसार खर्च करें शेष 20 फीसदी बचा है, उसकी बचत करें।
इसे आप यूं भी समझ सकते हैं- मान लीजिए कि आपकी मासिक आय 40 हजार रुपए है। ऐसे में इसका 50% यानी ₹20,000 आप अपनी आवश्यक आवश्यकताओं पर खर्च करें। इसमें से 12,000 रुपए आप अपनी इच्छा अनुसार खर्च कर सकते हैं। यहां ₹8000 बचत के तौर पर रख सकते हैं। दोस्तों, यह एक सैद्धांतिक मॉडल है। इसमें आपकी अपनी जरूरतों एवं इच्छाओं के अनुसार कुछ भी घटत-बढ़त संभव है।
* बेवजह शॉपिंग साइट्स स्क्रॉल करने की लत छोड़ें :
दोस्तों, यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो कि फोन चलाते हुए कभी अमेजॉन, कभी फ्लिपकार्ट, कभी मंत्रा तो कभी किसी अन्य शॉपिंग साइट (shopping site) को स्क्रॉल (scroll) करते रहते हैं। नए-नए प्रोडक्ट्स (products) देखते रहते हैं और जरूरत ना होने पर भी BUY के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो प्लीज अभी अपनी आदत को छोड़ दीजिए। इससे आप जरूरत न होने पर भी फालतू वस्तुएं खरीदने से बचेंगे। और अपना पैसा बचा पाएंगे।
* केवल डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ लेने के लिए शापिंग न करें :
दोस्तों, यह तो आप जानते ही है कि विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियां (e-commerce companies) समय-समय पर बिग सेल ऑफर (big sale offer) करती हैं जैसे 26 जनवरी, 15 अगस्त, मानसून या किसी अन्य खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए कुछ समय के लिए सामान सस्ते में मुहैया कराती हैं। ऐसे में होता ही है कि बहुत से लोग बिना जरूरत भी इनके डिस्काउंट एवं ऑफर के चक्कर में खरीदारी के फेर में पड़ जाते हैं। खर्च करने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए।
* लाइफ स्टाइल से जुड़े लोन एप्स के झांसे में आने से बचें :
दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों ऐसे लाइफ स्टाइल से जुड़े लोन एप्स (loan apps) की बाढ़ सी आ गई है। ये आपको खरीदारी के लिए बगैर कोई ज्यादा कागजी कार्रवाई (paper work) किए लोन तो दे देते हैं, लेकिन बदले में बहुत ऊंची ब्याज दर (high interest rate) वसूल करते हैं। कई एप तो प्रतिदिन के लिहाज से ब्याज लगाते हैं। ऐसे में इन लोन एप से लोन लेकर खरीदारी करने की भूल न करें। अपना पैसा बचाएं।
* बाहर से खाना मंगाकर खाने की आदत में कटौती करें :
यदि आपको भी बाहर का खाना बहुत लजीज लगता है और आप तकरीबन हर दूसरे दिन बाहर से खाना मंगा कर खाते हैं तो ठहरिए। अपनी इस आदत में कटौती करके भी आप अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। मान लीजिए कि आप महीने में चार दफा बाहर से खाना मंगा कर खाते हैं तो इसकी जगह आप बाहर से दो बार खाना मंगा कर खाइए।
यदि आपका एक बार काबिल करें ₹500 पड़ता है तो इस तरीके से आप लगभग ₹1000 महीने में बचा सकेंगे। जिसे आप किसी भी छोटी बचत योजना (small savings scheme) में निवेश (invest) करके 5 साल में अच्छा-खासा अमाउंट (amount) जमा कर सकेंगे। इसका दूसरा फायदा यह होगा कि आप हाइजीन (hygiene) वाला खाना खा सकेंगे।
* इंटरनेट के फैमिली पैक का इस्तेमाल करें :
यदि आप एक परिवार में तीन -चार लोग हैं और सभी अलग-अलग इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी जगह आप इंटरनेट डाटा के फैमिली पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आपको डाटा पैक (data pack) किफायती पड़े। आजकल जिओ, एयरटेल (jio, Airtel) जैसी तमाम कंपनियां (companies) एक ही परिवार के लिए फैमिली पैक की सुविधा प्रदान करते हैं।
* काम पर जाने के लिए कार पूलिंग करें और पैसे बचाएं :
यदि एक ही सोसायटी के आप तीन -चार लोग एक ही कंपनी में काम करते हैं और कार से आते जाते हैं तो ऐसे में आप लोग कार पूलिंग (car pooling) करके अपने पैसे बचा सकते हैं। यह तो आप जानते हैं कि इन दोनों पेट्रोल (petrol) कितना महंगा है। इसकी कीमत (price) प्रति लीटर 100 रुपए से भी ऊपर है। ऐसे में आप एक महीने में अच्छी-खासी राशि बचा सकते हैं।
* कहीं आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें :
यदि आपको शहर में कहीं जाना हो और आप बहुत जल्दी में न हों तो आप बजाय गाड़ी बुक करके जाने के पब्लिक ट्रांसपोर्ट (public transport) का इस्तेमाल करें। मात्र 24-30 किलोमीटर तक आप 1,200-1,300 रुपए आसानी से बचा सकते हैं।
* ‘नो स्मोकिंग’ का पालन बुरी आदत से बचाएगा और पैसे भी :
यदि आप स्मोकिंग करते हैं और एक दिन में चार-पांच सिगरेट पी जाते हैं तो अपनी इस बुरी आदत पर लगाम लगाएं। यदि आप स्मोकिंग न भी छोड़ पा रहे हों तो इनकी मात्रा कम कर दें। हमारे देश में सिगरेट का एक पैकेट आम तौर पर 80 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में मिल जाता है। ऐसे में इसकी मात्रा कम करना आपको अच्छी राशि बचवा सकता है। इसके अधिक मात्रा में सेवन के खतरे से आप दूर रहेंगे, सो अलग।
* क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने से बचें :
दोस्तों, बेशक आपके पर्स में आ जाने वाला छोटा-सा क्रेडिट कार्ड बहुत कम की चीज है। जब आपके पास पैसे नहीं होते तो यह आपको इसके बावजूद आपको खरीदारी में सक्षम बनाता है। लेकिन यदि आपके पास पैसे हैं तो क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने से बचें। क्योंकि इसके इस्तेमाल पर आपको ऊंची ब्याज दर (high interest rate) से भुगतान करना पड़ सकता है, जो आखिरकार आपकी ही जेब पर असर डालता है।
* टाइम मैनेज करें, बच्चों को ट्यूशन की जगह स्वयं पढ़ाएं :
यदि आप अच्छे पढ़े लिखे हैं तो अपनी नौकरी या बिजनेस से थोड़ा समय अपने बच्चों के लिए निकालें और उन्हें बजाय ट्यूशन भेजने के स्वयं पढ़ाएं। इससे खप बच्चों की मॉनिटरिंग भी कर सकेंगे कि वह क्या पढ़ रहे हैं और यह भी जान सकेंगे कि उन्हें क्या आता है। इसके साथ ही आप पैसे तो बचा ही सकेंगे। क्योंकि यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों एक विषय का ट्यूशन भी 1,000-1,500 से कम का नहीं होता। ऐसे में आप हजारों रुपए बचा सकते हैं।
लोग अपनी सेविंग्स को कहां इन्वेस्ट कर सकते हैं? (Where people can invest their savings?)
लोग अपनी छोटी-छोटी सेविंग्स को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लघु बचत योजनाओं (small savings schemes) में इन्वेस्ट (invest) कर सकते हैं। जैसे-वह पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (post office RD scheme) में अपना खाता खुलवा सकते हैं। यह तो आप जानते ही हैं कि यह खाता (account) ₹100 से भी खुलवाया जा सकता है और अधिकतम इसमें कितनी भी राशि जमा (amount deposit) की जा सकती है। इसके अलावा एक निश्चित धनराशि की एफडी की जा सकती है या सिप (SIP) आदि में निवेश किया जा सकता है।
पैसे बचाना क्यों जरूरी है?
भविष्य की अनिश्चितता के मद्देनजर मुश्किल हालात से निपटने के लिए पैसे बचाना जरूरी है।
लोग अच्छा कमाने पर भी पैसे क्यों नहीं बचा पाते?
वे अपने खर्चों पर नियंत्रण न होने और बजटिंग न करने की वजह से अच्छा कमाने के बावजूद पैसे नहीं बचा पाते।
पैसे कैसे बचाए जा सकते हैं?
पैसे बचाए जाने संबंधी टिप्स हमने आपको ऊपर पोस्ट में दिए हैं। आप वहां से देख सकते हैं।
लोग अपनी सेविंग्स को कहां इन्वेस्ट कर सकते हैं?
लोग अपनी छोटी-छोटी सेविंग्स को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लघु बचत योजनाओं में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
क्या सरकार द्वारा ऐसी भी योजना चलाई जा रही हैं, जहां केवल सौ रुपए से भी खाता खुलवाया जा सकता है?
जी हां, इस प्रकार की कई योजनाएं हैं। जैसे- पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको पैसे बचाने के टिप्स बताए। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इसी प्रकार किसी अन्य उपयोगी विषय पर आप हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।