हिमांचल प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? एचपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें – HP Bijli Bill Check Online

HP Bijli Bill Check Online Process in Hindi : दोस्‍तों, आज की इस पोस्‍ट में हम आपको हिमालय की गोद में बसे पहाड़ी राज्‍य हिमांचल प्रदेश में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

देश के मैदानी राज्‍यों की तरह हिमांचल प्रदेश में भी बिजली विभाग की अनेक सेवाओं का डिजिटलीकरण हो गया है। आज हिमाचंल प्रदेश के निवासी समूचे राष्‍ट्र के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुये डिजीटल सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।

How to Check HP Bijli Bill

इन्‍हीं सेवाओं में एक HP Bijli Bill Check Online भी है। विद्धुत विभाग की इस ऑनलाइन सेवा के जरिये लोग ऑनलाइन मोड में घर बैठे HP Bijli Bill Check कर रहे हैं।

एचपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना बहुत आसान है। लेकिन इसे चेक करने का एक प्रोसेस होता है, ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिये कुछ दस्‍तावेज आदि की भी जरूरत पड़ती है। इन सभी चीजों के बारे में आपको विस्‍तार से नीचे बताया जा रहा है।

Documents Required for HP Bijli Bill Check | हिमांचल प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • एचपी बिजली उपभोक्‍ता संख्‍या / कस्‍टमर आईडी / बिजली विभाग अकाउंट नंबर
  • कोई भी डिजीटल वॉलेट ऐप (Paytm, Gpay, PhonePe)
  • फोरजी मोबाइल हैंडसेट
  • तेज स्‍पीड वाला इंटरनेट कनेक्‍शन
  • भीम आईडी

Also Read :

HP Bijli Bill Online Check कैसे करें? How to Check Himachal Pradesh Electricity Bill Online

Check HP Bijli Bill Online : हिमांचल प्रदेश बिजली बिल चेक करने के एक से बढ़ कर एक कई तरीके मौजूद हैं। हम सबसे पहले आपको Himachal Pradesh State Electricity Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एचपी ग्रामीण / शहरी बिजली बिल चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ऊपर दिये गये Link पर क्लिक करते ही आप Himachal Pradesh State Electricity Board की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd HP Bijli Bill Check Process

  • इस पेज पर आपको View / Pay Energy Bills Without Login का एक विकल्‍प दिखाई पड़ता है। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • Next Page पर आपको Consumer ID बॉक्‍स में Fill करने को बोला जाता है।
Fill Here Consumer ID

  • आप यहां 12 अंकों की Consumer ID भरें और Search बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपका वर्तमान बिजली बिल खुल कर सामने आ जाता है। अब आप अपने बिल का निरीक्षण कर सकते हैं।

हिमांचल प्रदेश विद्धुत विभाग की Consumer ID क्‍या होती है?

How to Find HP Consumer ID : दोस्‍तों, Consumer ID यानि बिजली उपभोक्‍ता संख्‍या के जरिये ही आप अपना बिजली बिल घर बैठे चेक करने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आपके पास 12 अंकों की उपभोक्‍ता संख्‍या नहीं है, तो आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर पायेंगें।

इसलिये अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप अपनी उपभोक्‍ता संख्‍या कहां से और कैसे पा सकते हैं?

आप अपना HP Bijli Bill चेक करने का प्रयास कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपके घर में बिजली कनेक्‍शन तो होगा ही। ऐसे मे आपके घर में हिमांचल प्रदेश स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के द्धारा प्रिंटेड बिजली बिल भी भेजा जाता होगा।

आप अपने पुराने बिजली बिल को तलाश कीजिये। इस बिल पर आपको अपना K Number / Consumer ID स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई पड़ेगी। आप इस नंबर को डाल कर किसी भी प्‍लेटफार्म के जरिये अपना एचपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Also Read :

पेटीएम से HP Bijli Bill Online चेक कैसे करें?

Paytm App से HP Bijli Bill Online चेक किया जा सकता है, साथ ही तुरंत बिजली बिल का भुगतान भी किया जा सकता है।

  • सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में पेटीएम ऐप को Google Play Store के जरिये डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद पेटीएम Open करें।
Paytm Bill

  • यहां Recharge  & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
Paytm Electricity Section

  • इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
  • Next Page पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Himachal Pradesh का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd (HPSEBL) का चयन कर रहे हैं।
  • इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्‍ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्‍तेमाल कर चुके हैं।

गूगल पे से एचपी बिजली बिल घर बैठे कैसे देखें?

गूगल पे – गूगल का आधिकारिक प्रोडक्‍ट होने के कारण यह एक बहुत ही UPI App है। इस ऐप पर आंख मूंद कर भरोसा किया जा सकता है क्‍योंकि इस ऐप को गूगल अपनी सुरक्षा भी प्रदान करता है।

यदि आपके मोबाइल में पहले से Google Pay ऐप नहीं है तो सबसे पहले प्‍ले स्‍टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें और इसे अपने बैंक खाते से जोड़ कर रजिस्‍टर कर लें।

  • इसके बाद Google Pay Mobile Application को Open करें।
HP Bijli Bill by Google Pay

  • यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
Gpay electricity Section

  • Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
  • Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्‍य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
Select Your Electricity Provider

  • हम यहां Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd (HPSEBL) कर चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद गूगल Pay आपसे Account Linked करने को  कहेगा।
  • आप यहां अपना बिजली Consumer ID लिंक करें।
  • बिजली उपभोक्‍ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer ID (K-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके Mobile Phone की स्‍क्रीन पर आपका बिजली बिल Show होने लगेगा।

HP Bijli Bill Helpline नंबर क्‍या है?

दोस्‍तों, यदि आपको अपने HP Bijli Bill में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नजर आ रही है, तो आप इसकी शिकायत नीचे दिये टोल फ्री नंबर पर भी कर सकते है।

HP Bijli Bill Helpline Number – 1800 180 8060 or 1912

हिमांचल प्रदेश के बिजली उपभोक्‍ता वर्तमान Electricity Tariff कैसे पता कर सकते हैं?

यदि आप हिमांचल प्रदेश में वर्तमान बिजली टैरिफ पता करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको एचपी स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अपना वर्तमान इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ पता करने के लिये पोस्‍ट के ऊपरी हिस्‍से में दिये गये लिंक का आप उपयोग कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप एचपी स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • यहां आपको सबसे ऊपर की ओर Electricity Tariff का एक विकल्‍प दिखाई पड़ेगा। आप यहां Current Schedule of Tariff पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही एक नया पेज ओपन होगा। जिस पर नयी व पुरानी टैरिफ से संबंधित अनेक pdf फाइल्‍स मौजूद होंगीं। आप यहां Current Schedule of Tariff की Pdf फाइल ओपन कर अपना बिजली टैरिफ ज्ञात कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट हिमांचल प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? एचपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें – HP Bijli Bill Check Online यदि आप Himachal Pradesh Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment