एचपी गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे ले? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | HP Gas Agency kaise le

|| एचपी गैस की एजेंसी कैसे ले? | HP Gas Agency kaise le | गैस एजेंसी में कितना प्रॉफिट होता है? | HP गैस की एजेंसी लेना फायदेमंद रहेगा? | HP Gas Agency ke liye kaise apply kare ||

HP Gas Agency in Hindi :- पहले घरो में चूल्हे से खाना बना करता था लेकिन धीरे धीरे आधुनिकता ने जोर पकड़ा और फिर सब काम गैस पर होने लगा। अब चूल्हा किसी किसी घर में ही पाया जाता है और जिन घरो में भी चूल्हा है वहां भी भारत सरकार के द्वारा गैस सिलिंडर पहुँचाने का काम प्रमुखता के साथ किया जा (HP Gas Agency kaise le) रहा है। अब यदि रसोई गैस की बात हो रही है तो उसमे जिस एक कंपनी का नाम प्रमुखता के साथ लिया जाता है वह है HP गैस का। आपके घर में भी HP गैस का सिलिंडर होगा।

आपके क्या, बल्कि आपके आसपास जितने भी घर होंगे उन सभी में इसका सिलिंडर होगा ही होगा। वह इसलिए क्योंकि इसे भारत सरकार के द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यह भारत सरकार के पेट्रोलियम विभाग के अंतर्गत आता है। तो आप इसी से ही इसकी प्रसिद्धि का अनुमान लगा लीजिए। तो अब आप सोचिये कि आप इसका सिलिंडर इस्तेमाल करने के साथ साथ अपने शहर में इसकी एजेंसी ले लेंगे तो कैसा रहेगा।

तो आपके दिमाग में भी यही विचार आ रहा है और आप HP गैस की एजेंसी लेने का सोच रहे हैं और इसके बारे में विस्तार से जानने को इस लेख पर आये हैं तो हम भी आपको निराश ना करते हुए HP गैस की एजेंसी लेने के ऊपर सब जानकारी विस्तार (How can I get HP Gas Agency in Hindi) से देंगे। आज के इस लेख में आपको HP गैस की एजेंसी लेने के ऊपर सभी जानकारी शुरू से लेकर अंत तक मिलेगी ताकि आप भी जल्द से जल्द इसकी एजेंसी लेकर अपना बिज़नेस बढ़ा सके।

Contents show

HP गैस की एजेंसी कैसे ले? (HP Gas Agency kaise le)

HP गैस की एजेंसी लेनी है तो आपको सरकारी प्रक्रिया से गुजरना होगा और साथ ही बहुत सारे पैसों की भी व्यवस्था करके रखनी होगी। वह इसलिए क्योंकि इसके लिए आपको बहुत सारे सिलिंडर खरीदने होंगे और सब सरकारी व्यवस्था को भी भुगतान करना होगा। यह सब करने के बाद ही आपको HP गैस की एजेंसी मिल पायेगी।

एचपी गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे ले लागत मुनाफा नियम व शर्ते HP Gas Agency kaise le

किंतु उससे पहले भी आपको कई बातों को ध्यान में रखकर चलना होगा। उदाहरण के तौर पर आप इसके लिए गोदाम की व्यवस्था कहां से करेंगे, स्टाफ कैसा होगा, ट्रौली का इन्तेजाम कहां से करेंगे इत्यादि। तो ऐसी बहुत सी बाते होंगी जिनका ध्यान आपको पहले से ही रखना होगा और उसी के अनुसार ही HP गैस की एजेंसी लेने की तैयारी करनी होगी। तो आइए एक एक करने इन सभी बातो के बारे में जान लेते हैं।

HP गैस की एजेंसी लेने से पहले क्या करे? (HP Gas Agency planning in Hindi)

अब यदि आप अपने शहर में HP गैस की एजेंसी लेने जा रहे हैं तो उससे पहले जो काम आपको करना होगा वह होगा अपने शहर में पहले से जो HP गैस की एजेंसी चलाता है उसका पता लगाना। वह इसलिए क्योंकि एक ही शहर में अलग अलग क्षेत्रों के लिए सरकार अलग अलग लोगों को उनका काम देती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस भी व्यक्ति के पास HP गैस की एजेंसी है उसके पास एक सीमित क्षेत्र ही होता है। ऐसे में आप पूरे शहर में उसका बिज़नेस नही कर सकते हैं।

तो यदि आपको अपने शहर में HP गैस की एजेंसी लेनी ही है तो आप पहले उस व्यक्ति से संपर्क करे जो आपके शहर में पहले से ही HP गैस की एजेंसी का काम कर रहा है। आप उससे मिले और उससे HP गैस की एजेंसी लेने की सब जानकारी प्राप्त करे। वह इसलिए क्योंकि उस व्यक्ति को इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पता होगा और वह आपको वैसा ही बता भी देगा। यदि वह नही भी बताता है तो आप किसी अन्य डीलर से भी संपर्क कर सकते हैं।

HP गैस की एजेंसी लेने के लिए योग्यता (HP Gas Agency eligibility in Hindi)

चूँकि यह बिज़नेस भारत सरकार के द्वारा चलाया जाता है तो उनके द्वारा इसके लिए कुछ मापदंड बनाए गए हैं। अब जो भी व्यक्ति HP गैस की एजेंसी लेने के लिए आवेदन करने जा रहा हैं तो उसे इन्हें मानना आवश्यक होता है। यदि कोई व्यक्ति इन मापदंडों के अनुसार फिट नही बैठता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। ऐसे में आपको इन नियमों को पालन करना होगा।

  • केवल भारतीयों को ही HP गैस की एजेंसी मिल पायेगी। यदि आप किसी अन्य देश के नागरिक है तो आपको HP गैस की एजेंसी नही मिलेगी।
  • यदि आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर किसी अन्य कंपनी की तेल की एजेंसी है तो फिर आपको HP गैस की एजेंसी नही मिलेगी।
  • आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु की कोई समय सीमा नही है।
  • जो भी व्यक्ति HP गैस की एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर रहा है उसका कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा पास होना जरुरी है।
  • आवेदनकर्ता का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नही होना चाहिए।
  • तो यदि आप इन सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आप आसानी से HP गैस की एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HP गैस की एजेंसी लेने के लिए गोदाम की व्यवस्था करना (HP Gas Agency store system in Hindi)

अब यदि आपने कभी अपने शहर में गौर किया हो तो आप पाएंगे कि जो भी सिलिंडर आपके घर में आता है वह किसी ना किसी गोदाम से तो आता ही होगा ना। अब सरकार के द्वारा तो आपके शहर की जरुरत के हिसाब से सभी सिलिंडर को पहुंचा दिया जाएगा। तो आप इन सभी सिलिंडर को रखेंगे कहां? तो निश्चित तौर पर आपको इसके लिए गोदाम की व्यवस्था करके रखनी होगी।

तो इसके लिए गोदाम का आकार कम से कम 1500 वर्ग फीट से ज्यादा का होना चाहिए। अब यह गोदाम शहर में किस जगह पर स्थित है यह मायने नही रखता है लेकिन यहाँ पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके बारे में आपको HP गैस की एजेंसी मिलने के बाद सूचित कर दिया जाएगा।

HP गैस का ऑफिस खोलना (HP Gas office kholna)

HP गैस की एजेंसी लेने के बाद आपको उसका गोदाम बनाने के साथ साथ एक ऑफिस की व्यवस्था भी करनी होगी। अब सिस्टम, बुकिंग, रिफंड, पेमेंट इत्यादि से जुड़ा हुआ जो भी काम है वह आप इसी ऑफिस में ही तो देखेंगे ना। तो इसके लिए आप पहले से ही एक जगह देख लेंगे तो बेहतर रहेगा। अब यह जगह आपके गोदाम के साथ ही हो या अन्य किसी जगह पर, यह आप पर निर्भर करेगा।

फिर भी यदि आप अपने ऑफिस को गोदाम के साथ ही खोलेंगे तो बेहतर रहेगा और आपको भी सुविधा होगी। इससे आपको अपने गोदाम पर नज़र रखना भी आसान होगा और उनकी डीलिंग करना भी। साथ ही आपके ऑफिस का आकार 300 से 400 वर्ग फुट का होना चाहिए।

HP गैस की एजेंसी लेने के लिए अन्य सामान की व्यवस्था करना

ऑफिस व गोदाम की  व्यवस्था करने के बाद जिस चीज़ की जरुरत अब आपको पड़ेगी उसमे इसकी कार्य प्रणाली का सामान आएगा। उदाहरण के रूप में आप सिलिंडर की बुकिंग कैसे करेंगे और उसको डिलीवर कैसे करेंगे। तो इसके लिए आवश्यक सब सामान आपको पहले से ही लेकर रखना होगा ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो।

तो इसमें मुख्य सामान के रूप में आपको अपने ऑफिस में सिस्टम, इंटरनेट, कॉपी, पेन, मुहर, स्टाम्प, स्याही, स्कैनर इत्यादि की व्यवस्था करनी होगी। जब आप यह कर लेंगे तो आपको सिलिंडर को लोगों के घरो तक डिलीवर करने के लिए एक से दो ट्रौली की व्यवस्था भी करनी होगी। अब यह आपके शहर पर निर्भर करता है कि आपको कितने वाहन की आवश्यकता होगी।

HP गैस का सिलिंडर डिलीवर करने के लिए स्टाफ

अब आप खुद तो HP गैस का सिलिंडर लोगों के घरो तक डिलीवर करने जाया नहीं करेंगे। तो इसके लिए आपको स्टाफ ही रखना होगा। यह स्टाफ सिलिंडर को लोड अनलोड करने का काम तो करेगा ही करेगा और साथ के साथ इसे लोगों के घरो तक डिलीवर करने का भी काम करेगा। साथ ही उनके द्वारा लोगों के घरो से खाली सिलिंडर को भी लाया जाएगा।

तो सामान्य तौर पर आपको इसके लिए 3 से 5 लोगों को काम पर रखने की जरुरत होगी। अब यदि आपके शहर में लोगों के पास HP गैस के सिलिंडर ज्यादा है और इसका काम भी ज्यादा है तो आपको 5 से 7 लोगों को काम पर रखने की जरुरत पड़ सकती हो।

HP गैस की डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (HP Gas Agency dealership documents in Hindi)

अब करते है HP गैस की एजेंसी लेने में काम पड़ने वाले डाक्यूमेंट्स के बारे में। तो यह एक सरकारी काम हो गया और इसके लिए आपको अपने सभी तरह के दस्तावेज वहां जमा करवाने होंगे। तो इसमें कई तरह के डाक्यूमेंट्स हो जाते हैं जिन्हें आपको HP गैस की एजेंसी लेने के लिए उन्हें सबमिट करवाना होगा। इसमें जो जो डॉक्यूमेंट आपको जमा करवाने होंगे, वे हैं:

  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पैन कार्ड
  • घर के सभी सदस्यों की जानकारी
  • गोदाम की जमीन की जानकारी
  • ऑफिस के पेपर्स
  • स्टाफ का परिचय
  • ट्रौली का नंबर व उसके कागजात
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि।

इनके अलावा भी आपसे कुछ और डाक्यूमेंट्स की मांग की जा सकती है। तो यदि आपका इनमे से कोई डॉक्यूमेंट नही बना हुआ है तो उसे बनवा ले या फिर किसी में कोई कमी है तो उसे आज ही ठीक करवाने के लिए आवेदन कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

HP गैस की एजेंसी लेने में कितना खर्चा आएगा? (HP Gas Agency dealership cost in Hindi)

यह बात भी आपका जानना बहुत जरुरी है क्योंकि यह कोई सस्ता बिज़नेस नहीं है। इसमें आपको मोटा निवेश करना होगा। साथ ही जमीन की खरीदी होगी वो अलग। तो यदि हम सब खर्चो को जोड़ दे तो आपको HP गैस की एजेंसी लेने के लिए लगभग 30 से 50 लाख रुपए का खर्चा करना होगा। इसमें आपकी जमीन की खरीद व बाकि सब खर्चा भी आ गया। हालाँकि अब यह आपके शहर पर निर्भर करेगा कि वहां की जमीन की खरीद कितनी है और आप किस जगह पर इसका गोदाम व ऑफिस खोलने का सोच रहे हैं।

इसके साथ ही आपको ऑफिस का सेटअप करवाने में भी पैसा लगाना होगा। सरकार की ओर से जो सिलिंडर आपको भेजे जाएंगे, उनकी खरीदी का पैसा भी आपको पहले ही उन्हें जमा करवाना होगा। सरकार के द्वारा आपसे सिक्यूरिटी अमाउंट के तौर पर भी कुछ पैसे लिए जाएंगे जो आपको उन्हें पहले ही दे देने होंगे।

HP गैस की एजेंसी लेने के लिए आवेदन करना (HP Gas Agency ke liye kaise apply kare)

तो अब जब आप HP गैस की एजेंसी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जान लेना चाहिए। दरअसल इसकी कोई सीधी प्रक्रिया नही है और ना ही आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने भी अपनी HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर इसको लेकर केवल सूचना जारी की हुई है जो अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग है।

ऐसे में HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक https://www.hindustanpetroleum.com/pages/hpgas-nd-distributorship-advertisements है। जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारे पीडीएफ फाइल के लिंक मिल जाएंगे। यह सभी पीडीएफ फाइल अलग अलग राज्यों की सूचना के आधार पर दी गयी होंगी।

ऐसे में आप जिस भी राज्य के लिए HP गैस की एजेंसी लेना चाहते हैं आपको उसकी पीडीएफ फाइल पर क्लिक कर उसे खोलना होगा और उसे ध्यान से पढ़ना होगा। यहाँ पर आपको HP गैस की एजेंसी लेने की आवेदन प्रक्रिया के बारे में संक्षेप में बताया होगा। कुल मिलाकर यहाँ पर आपको यह जानने को मिलेगा कि आप अपने राज्य के किस शहर के किस पते पर उसके लिए आवेदन करने जा सकते हैं।

इसके बाद की सब जानकारी आपको उस पते पर जाकर मिलेगी। हालाँकि सरकार के द्वारा एक फॉर्म ऑनलाइन जारी किया हुआ है जिसे आप देख सकते हैं। उस फॉर्म का लिंक https://www.hindustanpetroleum.com/documents/pdf/ND_HPGAS_Application_form_SZ.pdf है। आप इस पर क्लिक कर HP गैस की एजेंसी लेने का फॉर्म देख सकते हैं और इसे भर कर दिए गए पते पर अपने सभी कागजातों के साथ सबमिट करवा सकते है। इसके बाद यदि सरकार के द्वारा आपका आवेदन स्वीकार किया जाता है तो आपको HP गैस की एजेंसी दे दी जाएगी।

HP गैस की एजेंसी लेने के लिए कहां कांटेक्ट करे? (HP Gas Agency dealership contact details in Hindi)

चूँकि भारत सरकार ने HP गैस की एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन किसी तरह की कोई प्रक्रिया नही दी है लेकिन उनके द्वारा संबंधित अधिकारी का नंबर व ईमेल आईडी ऑनलाइन जारी की हुई है। वह आपको ऊपर दी हुई वेबसाइट से ही मिल जाएगी। आइए उसकी प्रक्रिया के बारे में जाने।

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको HP गैस की ऊपर दी गयी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जब आप उस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे तो आपको ऊपरी दाए कोने में कांटेक्ट अस का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ पर आपसे दो चीज़े पूछी जाएगी।
  • इसमें पहली होगी Administrative ऑफिस जिसमे कई सारे विकल्प दिए हुए होंगे।
एचपी गैस की एजेंसी कैसे ले HP Gas Agency kaise le
  • इसमें से आपको तीसरा विकल्प जिस पर गैस, एलपीजी व HP गैस लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दूसरे विकल्प के रूप में आपसे आपके राज्य का नाम पूछा जाएगा।
  • तो आप जिस भी राज्य में HP गैस की एजेंसी लेना चाहते हैं उसका नाम चुन ले और फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके यहाँ के अधिकारी की संपर्क जानकारी आ जाएगी।
  • यहाँ पर उस अधिकारी का क्षेत्र, उसका पूरा पता, उसका मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दी गयी होगी।
  • आप उससे अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरह संपर्क कर सकते हैं और HP गैस की एजेंसी लेने के बारे में पूछ सकते हैं।

HP गैस की एजेंसी का काम कैसे करे? (HP Gas Agency kaise khole)

इसके लिए सरकार के द्वारा आपको पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी और आपको एक वेबसाइट दी जाएगी। उस वेबसाइट पर कैसे काम किया जाए और किस तरह से सिलिंडर की डिलीवरी, बुकिंग का काम होगा, यह सब आपको पहले ही समझा दिया जाएगा। अब प्रतिदिन आपको यह चेक करना होगा कि किस व्यक्ति के द्वारा आपके शहर में HP गैस का सिलिंडर बुक करवाया गया है।

अब आपको उसी दिन या फिर उसके एक दो दिन में ही उस जगह HP गैस का सिलिंडर पहुंचा देना होगा। इसके लिए आपको अपने स्टाफ को भेजना होगा। आपका स्टाफ वहां जाएगा, उससे खाली सिलिंडर लेगा, उसकी HP गैस की कॉपी चेक करेगा, उसको अपडेट करेगा, उससे पेमेंट लेगा और उसको भरा हुआ HP गैस का सिलिंडर दे देगा। तो आपका प्रतिदिन का यही काम होगा कि आपको यह सब चेक करना होगा और कमाई करनी होगी।

क्या HP गैस की एजेंसी लेना फायदेमंद रहेगा? (HP Gas Agency benefits in Hindi)

बिल्कुल, वह इसलिए क्योंकि यह एक सरकारी काम है और इसकी जरुरत हर व्यक्ति को है। अब खाना तो हर घर में बनता है और बिना इसके काम नही चलता है। तो खाना बनेगा तो उसमे गैस इस्तेमाल होगी। अब गैस इस्तेमाल होगी तो उसका सिलिंडर भी तो ख़त्म होगा। तो इसे भरवाने के लिए लोग अधिकृत कंपनियों के पास ही संपर्क करेंगे ना। तो एक तरह से आपको रोजाना ही सैकड़ों सिलिंडर की डिलीवरी अपने शहर में करवानी होगी।

अब जितने ज्यादा सिलिंडर की डिलीवरी होगी उतना ही आपका फायदा होगा। तो इस तरह से आप HP गैस की एजेंसी लेकर पूर्ण रूप से फायदे में ही रहने वाले हैं। इसमें आपका फायदा दिनोंदिन बढ़ता ही जाएगा क्योंकि जिन घरो में सिलिंडर नहीं है वहां भी सरकार के द्वारा इसे पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है।

HP गैस की एजेंसी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: हम गैस एजेंसी कैसे ले सकते हैं?

उत्तर: यदि आपको गैस एजेंसी लेनी है तो उसके लिए आपको सरकारी कार्यालय से संपर्क करना होगा।

प्रश्न: गैस एजेंसी का लाइसेंस कैसे बनता है?

उत्तर: गैस एजेंसी का लाइसेंस सरकार के द्वारा बनाया जाता है जिसके लिए पहले आपको आवेदन करना होगा।

प्रश्न: गैस एजेंसी में कितना प्रॉफिट होता है?

उत्तर: गैस एजेंसी में एक महीने का 3 से 4 लाख रुपए का प्रॉफिट होता है।

प्रश्न: गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कितनी राशि चाहिए?

उत्तर: गैस एजेंसी शुरू करने के लिए 30 से 50 लाख रुपए की राशि चाहिए।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जान लिया कि यदि आप HP गैस की एजेंसी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किस प्रक्रिया का पालन करना होगा। उसके लिए सरकार के द्वारा क्या व्यवस्था की गयी है और आपको कहां उसके लिए आवेदन करना होगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment