हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी कैसे ले? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Hyper supermarket franchise in Hindi

|| हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | Hyper supermarket franchise in Hindi | Hyper supermarket franchise details in Hindi | Hyper supermarket ki franchise ke bare mein jankari | हाइपर सुपरमार्केट कहां खोले? | Hyper supermarket keha khole ||

Hyper supermarket franchise in Hindi :- पहले हम अपने आस पास केवल किराने की दुकान ही देखते थे लेकिन आज के समय में उनकी जगह बिग सुपर मार्केट या ग्रोसरी स्टोर ने ले ली है। अब एक किराने की दुकान पर किसी किसी ब्रांड का ही समान मिलता है जो पहले के समय के अनुसार ठीक भी (Hyper supermarket franchise details in Hindi) था। वह इसलिए क्योंकि पहले अलग अलग चीज़ों में प्रोडक्ट कम हुआ करते थे जबकि आज के समय में बहुत सी कंपनियों के द्वारा उसमे प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ एक ही कंपनी के द्वारा एक ही प्रोडक्ट में अलग अलग वैराइटी का निर्माण किया जा रहा है।

तो इसी कारण सुपर मार्केट का कांसेप्ट चलन में आया जिसमे एक ही छत के नीचे हमें अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली बहुत सी चीज़े मिल जाया करती (Hyper supermarket ki franchise ke bare mein jankari) है। इसी में भारत की एक उभरती हुई कंपनी का नाम है हाइपर सुपरमार्केट जो बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। हालाँकि आपने इसका नाम कम ही सुना होगा या इसके स्टोर भी कम ही देखे होंगे क्योंकि इसकी शुरुआत कुछ वर्षों पहले ही की गयी है। किंतु भारतीय बाजार में यह बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है।

ऐसे में यदि आप भी हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेकर एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज का लेख उसी के ऊपर ही है। आज के लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेकर किस तरह से आप एक सफल बिज़नेस की नींव रख सकते (Hyper supermarket franchise lene ka tarika) हैं। आइए जाने हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको क्या कुछ तैयारियां करनी होगी।

Contents show

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Hyper supermarket franchise in Hindi)

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको हाइपर सुपरमार्केट के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि किसी भी बिज़नेस में हाथ आजमाने से पहले यदि उसके बारे में पूरी जानकारी ले ली जाए तो यह आपके लिए भी अच्छा रहता है और सामने वाले के लिए (Hyper supermarket ki franchise kaise milegi) भी। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप बिना जानकारी के या आधी अधूरी जानकारी के साथ हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो अवश्य ही आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी कैसे ले

साथ ही इस तरह के बिज़नेस में या सुपरमार्केट खोलने के लिए बहुत बड़ी जमीन के साथ साथ बहुत सारे पैसों की भी जरुरत पड़ती है। तो आप उसकी प्लानिंग भी पहले से ही कर लेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। आज के इस लेख में हम आपके साथ हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हर एक जरुरी जानकारी साँझा करेंगे।

हाइपर सुपरमार्केट क्या है? (Hyper supermarket kya hai)

सबसे पहले जान लेते है की आखिरकार यह हाइपर सुपरमार्केट है क्या चीज़ और यह काम कैसे करती है। तो आपने अपने शहर में अवश्य ही जिओ मार्ट या बिग बाजार या ऐसे ही कई अन्य सुपरमार्केट देखी होंगी और आपने वहां जाकर शॉपिंग भी की होगी। तो आपको वहां जाकर क्या कुछ मिलता है? आपका उत्तर होगा खाने पीने की आइटम से लेकर ब्यूटी व फैशन का समान आपको वहां मिल जाता (Hyper supermarket ke bare mein jankari) है। कुछ कुछ में केवल खाने पीने का सामान ही होता है तो कुछ कुछ में ब्यूटी व फैशन से जुड़ा हुआ सामान होता है तो कुछ में यह दोनों सामान ही रखें होते हैं।

तो हाइपर सुपरमार्केट भी बस उसी तरह का ही कांसेप्ट है जिसे हम सुपर बाजार या सुपर सेंटर या हाइपर बाजार के नाम से जानते हैं। इसमें आपको एक ही छत के नीचे अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज़ मिल जाएगी। इसमें आपको खाने पीने की आइटम, ब्यूटी का सामान, फैशन का सामान, कपड़े, इत्यादि भी मिल जाएंगे। एक तरह से कहा जाए तो यह सुपरमार्केट का भी सुपरमार्केट होता है जहाँ पर बहुत सारा सामान रखा होता है ताकि लोगों को कही और जाने की जरुरत ही ना पड़े।

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी जगह चाहिए?

अब यदि आपको अपने शहर में हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी खोलनी है तो उसके लिए एक बड़ी जगह की जरुरत होगी। यह कोई किराने की दुकान तो है नहीं और ना ही कोई रेस्टोरेंट या कैफ़े, जो एक सीमित जगह में शुरू हो जाएगा। इसके लिए निश्चित तौर पर इतनी बड़ी जगह की जरुरत होती है जहाँ पर एक साथ कई सारे लोग घूम घूम कर शॉपिंग कर सके और बिलिंग का काम भी सुचारू रूप से हो सके।

तो यदि आपको हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए आपको कम से कम 2 हज़ार वर्ग फुट की जगह तो चाहिए ही होगी। अब यह आपके शहर की स्थिति और आपके बजट पर भी निर्भर करेगा कि आप हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी जगह का इन्तेजाम कर पाते हैं। हालाँकि यह 1500 वर्ग फुट में भी खोली जा सकती है लेकिन वह केवल छोटे शहरों में ही मान्य है।

हाइपर सुपरमार्केट कहां खोले? (Hyper supermarket keha khole)

जमीन को खोजने के साथ साथ उसके स्थान को लेकर भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जानी बहुत जरुरी होती है। अब यदि आप इसे अपने शहर की किसी सुनसान जगह पर खोल लेंगे तो कैसे ही काम चल पाएगा। इसके लिए बड़ी जगह होने के साथ साथ यह शहर की प्राइम जगह पर भी हो, यह भी जरुरी होता है। प्राइम जगह का मतलब हुआ ऐसी जगह जो आपके शहर में मुख्य हो या उसके आसपास कोई प्रसिद्ध संस्थान या भवन हो।

अब यह जगह मुख्य सड़क हो सकती है, बाजार हो सकती है या रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड भी हो सकती है। तो अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए किस तरह की जगह का चुनाव करने जा रहे हैं और उसके लिए क्या व्यवस्था कर रहे हैं।

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निवेश (Hyper supermarket franchise cost in Hindi)

इतनी बड़ी जगह लेने का सुनकर आपको पहले ही इसमें लगने वाले पैसों का थोड़ा बहुत अनुमान हो गया होगा। अब इतना बड़ा सुपरमार्केट खोलना है तो उसके लिए निवेश भी तो मोटा करना होगा। कहने का मतलब यह हुआ कि यह कोई छोटा मोटा बिज़नेस नहीं है जो कुछ रुपयों में हो (Hyper supermarket franchise investment in Hindi) जाएगा। इसके लिए लाखों तो क्या करोड़ रुपए का निवेश भी करना पड़ सकता है।

तो यदि आपको हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी चाहिए तो उसके लिए आप कम से कम एक करोड़ रुपए तो मान कर ही चलिए। वह इसलिए क्योंकि आपको हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमीन खरीदनी होगी, सुपरमार्केट का सेटअप करवाना होगा, उसमे रखने के लिए विभिन्न कंपनियों का बल्क में सामान मंगवाना होगा और उसे बेचने के लिए कई तरह के लोग काम पर रखने होंगे। तो इन सब कामो के लिए आपको कम से कम एक करोड़ रुपए का निवेश तो करना ही पड़ेगा।

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Hyper supermarket franchise process in Hindi)

अब यदि आप हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए प्रक्रिया के बारे में जानना चाह रहे हैं तो यहाँ हम आपको पहले ही स्पष्ट कर दे कि इसके लिए ऑनलाइन किसी तरह की प्रक्रिया उपलब्ध नहीं (Hyper supermarket lene ke liye kya kare) है। आपको उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर कांटेक्ट करना होगा और अपनी सब जानकारी भेजनी होगी। तो हाइपर सुपरमार्केट की ईमेल आईडी info@hypersupermarkets.com है। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि इस ईमेल आईडी पर आप क्या मेल करेंगे या कैसे हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे।

तो अब हम आपको इस प्रक्रिया को भी समझा देते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपनी ईमेल आईडी से इन्हें मेल भेजने के लिए एक सब्जेक्ट को लिखना होगा जिसमे आप हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करना लिखेंगे। उसके बाद आपको मेल बॉडी में सबसे पहले अपने बारे में जानकारी देनी (Hyper supermarket lene ka process) होगी। इसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि बताना होगा।

अब इसके बाद आपको उन्हें यह बताना होगा कि आप अपने शहर में किस जगह पर हाइपर सुपरमार्केट खोलने का सोच रहे हैं और आपके पास उसके लिए कितनी जमीन है और आप कितना तक निवेश कर सकते हैं। आपको यहाँ पर उपलब्ध जमीन की जानकारी सहित उसकी फोटोज भी attach करनी होगी। अब आपको यह बताना होगा कि आपका अभी का बिज़नेस क्या है या फिर आपकी आय का क्या स्रोत है। अब यह सब जानकारी देने के बाद आपको उन्हें प्रभावित करने के लिए भी कुछ लिखना होगा।

कहने का मतलब यह हुआ कि उन्हें आपको ही अपनी फ्रैंचाइज़ी क्यों देनी चाहिए और आप उनके बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। तो इस तरह से पूरे मेल को अच्छे से लिख कर उसे किसी अपने से चेक भी करवा ले ताकि उसमे कोई त्रुटी शेष ना रह जाए। उसके बाद आप उन्हें यह मिल भेज दीजिए। यदि वे आपके मेल से प्रभावित होते हैं और उन्हें आपको काम देना सही लगता है तो अवश्य ही वे आपसे संपर्क करेंगे।

हाइपर सुपरमार्केट सेटअप करना (Hyper supermarket setup in Hindi)

अब यदि हाइपर सुपरमार्केट और आप दोनों के बीच बात पक्की हो जाती है और वे आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए चुन लेते हैं तो सब कार्यवाही करने के बाद आपको हाइपर सुपरमार्केट खोलना होगा। हाइपर सुपरमार्केट खोलने से पहले उसका पूरा सेटअप किया जाना भी तो जरुरी है। तो इसमें हाइपर सुपरमार्केट कंपनी ही आपकी पूरी सहायता करेगी और आपको पूरा ट्रेन करेगी।

इसके लिए शोरूम का साइज़ क्या होना चाहिए, उसमे किस सेक्शन में क्या चीज़ रखी जानी है और वहां लाइटिंग कैसी होगी, इत्यदि सब बातों का ध्यान हाइपर सुपरमार्केट के द्वारा ही रखा जाएगा। आपको तो बस हाइपर सुपरमार्केट तैयार करके दे दिया जाएगा। बस आपको उन्हें जमीन और पैसों का भुगतान करना होगा। उसके बाद वे आपको हाइपर सुपरमार्केट तैयार करके सौंप देंगे और काम शुरू कर देना होगा।

हाइपर सुपरमार्केट की मार्केटिंग करना ना भूले (Hyper supermarket marketing in Hindi)

चूँकि हाइपर सुपरमार्केट का नाम मार्केट में नया नया है और बहुत ही कम लोग इसके बारे में जानते हैं तो आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए शुरूआती तौर पर इसकी मार्केटिंग करने की जरुरत होगी। इसमें हाइपर सुपरमार्केट कंपनी भी आपका पूरा पूरा सहयोग करेगी और उनकी तरफ से जो भी बन पड़ता है वह किया जाएगा। फिर भी आप अपनी ओर से कोई कमी ना रहने दे और मार्केटिंग के जो तरीके अपनाए जा सकते हैं, वह अपनाए।

इसके लिए आपको अपने शहर की मुख्य जगह पर अपने हाइपर सुपरमार्केट से संबंधित पोस्टर व बैनर लगवाने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सके। इसी के साथ आप अपने यहाँ के समाचार पत्र में अपने सुपरमार्केट के पोस्टर भी बाँट सकते हैं ताकि उन्हें यहाँ मिलने वाले सामान के बारे में पता चल सके। आप इसके लिए ऑनलाइन प्रोमोशन का सहारा भी ले सकते हैं।

यदि आपने अच्छे तरीके से प्रोमोशन व मार्केटिंग कर ली तो समझ जाइये कि आपके बिज़नेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। एक बार आपके हाइपर सुपरमार्केट में लोग आने लगे तो वे आपके पक्के ग्राहक भी बन जाएंगे। तो इस तरह से आप हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेकर बहुत ही फायदे का सौदा कर लेंगे।

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी में कमाई (Hyper supermarket franchise benefits in Hindi)

अब यदि हम हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसमे होने वाली कमाई की बात करे तो यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा बिज़नेस को सेटअप किये जाने और उसके प्रोमोशन पर निर्भर करेगी। फिर भी यदि हम हाइपर सुपरमार्केट में होने वाली सामान्य कमाई को देखे तो यह महीने की लाखों रुपए में होती (Hyper supermarket franchise ke fayde) है। अब यदि आप इसे सही तरीके से चला पाने में सक्षम रहते हैं तो आप दो से तीन साल में ही इसमें इन्वेस्ट किया गया पैसा निकाल लेते हैं।

उसके बाद तो जो भी कमाई होगी वह आपका शुद्ध लाभ ही होगा। मेट्रो शहर में तो इसकी कमाई और भी ज्यादा होती है क्योंकि वहां के लोग अपने दैनिक जीवन के सामान को खरीदने के लिए हाइपर सुपरमार्केट या इसके जैसे ही अन्य सुपरमार्केट को प्रेफर करते हैं। साथ ही आगे के समय में ऐसे ही सुपरमार्केट का भविष्य है क्योंकि लोगों को एक ही जगह से सब सामान को खरीदने की आदत पड़ चुकी है।

हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: सुपर मार्केट कैसे खोलें?

उत्तर: सुपर मार्केट खोलने के ऊपर सभी जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दे दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: हाइपर बिजनेस क्या है?

उत्तर: हाइपर बिजनेस सुपरमार्केट का बिज़नेस है जिसमे एक छत के नीचे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली आइटम को बेचा जाता है।

प्रश्न: सुपर मार्केट खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?

उत्तर: सुपर मार्केट खोलने के लिए एक करोड़ रुपए के आसपास का पैसा चाहिए होता है।

प्रश्न: एक सुपरमार्केट मालिक भारत में कितना कमाता है?

उत्तर: एक सुपरमार्केट मालिक भारत में एक महीने का 2 से 5 लाख रुपए कमाता है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने हाइपर सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हरेक जानकारी को जान लिया है। फिर भी हम आपको यह बात पहले ही स्पष्ट कर दे कि हाइपर सुपरमार्केट का नाम भारतीय बाजार में उभरता हुआ नाम है और अभी बहुत लोगों ने इसका नाम नहीं सुना है। तो आपको शुरूआती तौर पर ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है और उसके बाद ही आपको लाभ देखने को मिलेगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment