|| आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले?, IBP Gas Agency Dealership Hindi, आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप, ibp petroleum, IBP Gas Agency Dealership Hindi, ibp petroleum dealership hindi, ibp gas dealership hindi, ibp gas franchise hindi, indo bright petroleum ||
यदि आप किसी कंपनी की एलपीजी गैस एजेंसी शुरू करने का विचार बना रहे हैं तो आप भारत की अग्रणी एलपीजी गैस कंपनी इंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (जिसे आईबीपी गैस के नाम से जाना जाता है) के साथ एक डीलर विक्रेता के अवसर के रूप में हाथ मिला सकते (IBP gas agency dealership kaise le) हैं। आईबीपी गैस डीलरशिप चुनना आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।
अब यदि आप सोच रहे हैं कि आखिरकार किस तरीके से आईबीपी गैस डीलरशिप ली जाए और उसके लिए क्या कुछ करना पड़ता (IBP gas ki dealership kaise le) हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको वह सब जानकारी देंगे जो आपको आईबीपी गैस डीलरशिप लेने से पहले जान लेनी (IBP gas agency ki dealership kaise le) चाहिए। तो आइए जाने आईबीपी गैस डीलरशिप लेने के लिए आपको क्या कुछ जानकारी पहले ही ले लेनी चाहिए।
इंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड डीलरशिप की जानकारी – आईबीपी गैस (IBP gas information in Hindi)
इंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 11 जुलाई 2013 में हुई थी। भारत सरकार ने एलपीजी के आयात का विकेंद्रीकरण किया है। इंडो (IBP gas agency dealership kaise le) ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड “भारत के कानूनों” के तहत निगमित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। आईबीपी गैस कंपनी आपको आईबीपी गैस परिवार का हिस्सा बनने और तीन प्रकार के बिजनेस करने का अवसर प्रदान करती है।
- डिस्ट्रिक्ट वितरक / सी एंड एफ [District Distributor / C&F]
- एरिया डीलर [area dealer]
- रिटेल आउटलेट
[Retail Outlet]
आईबीपी गैस का बिजनेस मॉडल (Business Model of IBP Gas in Hindi)
किसी भी उपभोक्ता को आईबीपी गैस की आपूर्ति उसके अधिकृत क्षेत्र में किसी वितरक/ डीलर के द्वारा की जाती है। डीलर को कंपनी के द्वारा गोदाम, कुछ मशीन ऐसी आदि प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है। किसी भी व्यक्ति को आईबीपी गैस की डीलरशिप चयन प्रक्रिया के द्वारा दी जाती है, आवेदक से आवेदन प्राप्त होने के बाद आईबीपी के कार्यालय में एक दूसरे के बारे में जानकारी, व्यवसाय मॉडल और लाभ आदि के बारे में जानने के लिए पूर्व सूचना के साथ एक व्यक्तिगत चर्चा की व्यवस्था की जाती है।
यदि आईबीपी गैस द्वारा आवेदक का चयन किया जाता है तो व्यापार की महत्वपूर्ण शर्तों के साथ एक एलओआई जारी किया जाता है। यदि आवेदक सहमत है और एलओआई को स्वीकार करता है, तो आवेदक के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया जाता है। समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले आवेदक सिक्यूरिटी फीस का भुगतान डीलर/सी एंड एफ के रूप में करता है।
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले (IBP gas agency dealership kaise le)
यदि आप आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उनसे जानकारी लेनी होगी। यह है आईबीपी गैस एजेंसी का टोल फ्री नंबर- +91- 8222022022, इसके अलावा आप आईबीपी गैस एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आप आईबीपी गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको यह कुछ स्टेप्स फॉलो करने की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से है:
- सबसे पहले आपको आईबीपी गैस एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। यह है आईबीपी गैस एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक- www.ibpgas.in
- ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के बाद वहां आपको Apply for IBP Gas Franchise का आप्शन मिलेगा, जिसे आपको ओपन कर लेना है।
- यहाँ आपको अप्लाई फॉर ए फ्रैंचाइज़ी आप्शन पर क्लिक करना है।
- अप्लाई फॉर ए फ्रैंचाइज़ी को ओपन करने के बाद वहां आपको एक लिस्ट मिलेगी। उस लिस्ट में आपको अलग-अलग आप्शन देखने को मिलेंगे। आप उसमें से Domestic LPG आप्शन को सिलेक्ट कर लेंगे।
- आप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी को एक दम सही-सही भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद इसको सबमिट कर दीजिये।
- सबमिट करने के बाद, आपको 2 दिनों के भीतर अपने स्थानीय क्षेत्र प्रबंधक से कॉल आ जाएगा।
- एक बार जब आप अपने एरिया मैनेजर से बात कर लेते हैं तो आप भारत में आईबीपी गैस डीलरशिप के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व उससे डीलरशिप ले सकते हैं।
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए कुछ बुनियादी मापदंड (Basic Criteria for IBP Gas Dealership)
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आपको कंपनी के द्वारा बनाए गए कुछ मापदंडो का पालन करना आवश्यक होगा। इन मापदंडो का पालन किए बिना आप आईबीपी गैस एजेंसी की डीलरशिप नही ले पाएंगे ।
- डीलरशिप लेने के लिए आपका भारत देश का निवासी होना अति आवश्यक है।
- डीलरशिप लेने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं और उससे अधिक होना चाहिए।
- डीलरशिप लेने के लिए आपके पास खुद की जमीन होना चाहिए, जिसका क्षेत्रफल लगभग 3000 वर्गफीट हो।
- डीलरशिप लेने के लिए आपके पास सिलेंडर पहुंचाने के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहन होना चाहिए।
- डीलरशिप लेने के लिए आपके पास एक ऐसे स्थान का भी होना आवश्यक है जहां आप अपना कार्यालय बना सके।
- डीलरशिप लेने के लिए आपको सिलेंडर इन्वेंटरी खरीदने और कार्यशील पूंजी में निवेश करने में सक्षम होना चाहिए।
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए निवेश राशि (Investment for IBP Gas dealership)
किसी भी डीलरशिप को शुरू करने के पहले उस काम में एक राशि का निवेश करना जरुरी होता है। राशि के निवेश द्वारा ही हम अपने काम के लिए जगह, सामान की व्यवस्था कर पाएंगे। आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप शुरू करने के लिए आपको लगभग 40 लाख से 50 लाख रुपए तक की राशि का निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।
- डीलरशिप के लिए सिक्यूरिटी फीस के रूप में आपको कंपनी को 2 लाख रुपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है।
- दुकान और गोदाम के लिए बुनियादी लागत (हालांकि यह शुल्क आप पर निर्भर करता है कि आप शहर में या ग्रामीण क्षेत्र में खोल रहे हैं)
- दुकान और गोदाम के लिए आवश्यक उपकरण
- लोडिंग और अनलोडिंग के लिए लेबर चार्ज (1 महीने का वेतन)
- डिलीवरी वाहनों की लागत (गैस सिलेंडर की आपूर्ति के लिए)
- न्यूनतम लागत 20 लाख और अधिकतम लागत 25 लाख रुपए
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए स्थान की आवश्यकता (Space Requirement for IBP Gas dealership)
किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए सबसे जरुरी चीज़ जो होती है वो है जगह, काम को करने के लिए आपके पास एक किसी एक अच्छे स्थान पर जगह होनी चाहिए। जिस जगह पर आप आपका कार्यालय, दुकान व गोदाम का काम कर सकें। आपका स्थान एक ऐसी जगह पर होना चाहिए जहाँ लोगो की आवादी अधिक हो, जिससे की आपको व्यापार करने में आसानी हो व आपको उस जगह से लाभ मार्जिन भी अच्छा प्राप्त हो।
पीईएसओ (PESO) ने भारत में गैस एजेंसी गोदाम के लिए न्यूनतम 5000 किलोग्राम क्षमता स्थान की मंजूरी दी है।· आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आपको कम से कम 200-300 वर्ग फुट की दुकान की आवश्यकता हो सकती है और आपकी दुकान में इंटीरियर कंपनी द्वारा निर्देशित होना चाहिए। स्थान की आवश्यकता आपके क्षेत्र पर निर्भर करती है।
अपनी दुकान में आपको कुछ इस प्रकार की बातों को प्रदर्शित करना आवश्यक होगा – स्टॉक बोर्ड, नाम बोर्ड, सिलेंडर के लिए कीमतों का संकेत देने वाला नोटिस बोर्ड, काम के घंटे और साप्ताहिक अवकाश, कर पंजीकरण संख्या आदि।
एजेंसी के लिए जगह चुनने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा कि आपके आस-पास 3-5 किमी के अंदर कोई और आईबीपी गैस एजेंसी डीलर न हो और सबसे जरुरी बात यह है कि आपकी एजेंसी के आसपास कोई विस्फोटक कारखाना या फटाकों की दुकान न हो।
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Requirement for IBP Gas dealership)
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ सकती है, तो इन डाक्यूमेंट्स को आपको पहले से ही तैयार करके रखना होगा। आपके यह डाक्यूमेंट्स सरकार के द्वारा सत्यापित होना चाहिए, जिससे की कंपनी को आपने डाक्यूमेंट्स सत्यापित करने में कोई दिक्कत न आए।
यह है डीलरशिप के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की सूची:
- आईडी प्रूफ के तौर पर आप कंपनी को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं।
- आपको कंपनी को अपने पते ले लिए भी प्रमाण पत्र देना होगा, जिसके लिए आप कंपनी को बिजली का बिल या राशन कार्ड दे सकते हैं।
- आपको कंपनी को आपका एक फोटो, ईमेल आईडी और फोन नंबर देना भी आवश्यक होगा।
- आपको सरकार द्वारा जारी किया हुआ व्यवसाय पंजीकरण कंपनी को प्रदान करना होगा।
डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी जो कि कुछ इस प्रकार से है-
- ट्रेड लाइसेंस फॉर्म संबंधित प्राधिकरण
- पेसो (पेट्रोलियम और विस्फोटक विभाग) सिलेंडर भंडारण के लिए लाइसेंस
- जीएसटी प्रमाणपत्र
यदि आपको डीलरशिप लेने के लिए बिजनेस लोन की आवश्यकता है, तो आपको कुछ अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
अगर आपको बिजनेस लोन लेना है तो आपको अपने पिछले 3 साल का आईटीआर देना होगा। इसके साथ-साथ ही आपको अपना पैन कार्ड, सिलेंडर भंडारण के लिए गोदाम का लैंड पेपर, पिछले 1 वर्ष का बैंक विवरण जैसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप में लाभ और मार्जिन (IBP Gas dealership profit margin)
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप में आपका लाभ मार्जिन ग्राहकों को आपके द्वारा किए गए कुल बिक्री पर निर्भर करता है। यदि आप पर्याप्त बिक्री करने में सक्षम हैं तो आप अधिक लाभ प्राप्त करेंगे और कंपनी बोनस योजनाओं के लिए पात्र होंगे। ये प्लान आमतौर पर आपके द्वारा अपनी गैस एजेंसी शुरू करने की तारीख से 8-12 महीने शुरू होते हैं।
आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: आईबीपी गैस का टोल फ्री नंबर क्या है?
उत्तर: आईबीपी गैस का टोल फ्री नंबर +91- 8222022024 यह है।
प्रश्न: आईबीपी गैस डीलरशिप के लिए कितनी निवेश राशि की आवश्यकता होती है?
उत्तर: आईबीपी गैस डीलरशिप के लिए आपको लगभग 20 लाख से 25 लाख रुपए तक की आवश्यकता हो सकती है।
प्रश्न: आईबीपी गैस बेचने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता होती है?
उत्तर: हाँ, आईबीपी गैस बेचने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
प्रश्न: क्या आईबीपी गैस डीलरशिप लेना लाभदायक है?
उत्तर: हाँ, आईबीपी गैस डीलरशिप लेना लाभदायक है क्योंकि आज के ज़माने में हर घर में, होटलों आदि जगहों पे गैस का इस्तेमाल होता है, इसीलिए यह डीलरशिप बहुत लाभदायक है।
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार से आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप को ले सकते हैं। डीलरशिप के बारे में जानने के बाद आप बड़ी ही आसानी के साथ आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप ले सकेंगे। इस डीलरशिप को लेके आप एक बहुत अच्छी मात्रा में लाभ मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं व अपना एक बड़ा व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं।