|| Idea net balance kaise check kare, आइडिया का नेट बैलेंस कैसे चेक करें, आईडिया नेट बैलेंस चेक नंबर 4G, VI नेट बैलेंस चेक नंबर, आइडिया बैलेंस ऑफर, आइडिया का बैलेंस कितने में मिलता है, आइडिया का डाटा, आईडिया नेट पैक ऑफर्स ||
क्या आपके पास आईडिया की सिम हैं और आप उसका नेट बैलेंस चेक करना चाहते हैं? यदि आप आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने का तरीका ढूँढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर (Idea ka net balance kaise dekhe) आये हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस लेख में आपको आईडिया का बैलेंस चेक करने के एक या दो नही बल्कि कुल 5 तरीके (Idea ka net balance check karne ka number) बताएँगे जाएंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से अपनी आईडिया की सिम का इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
दरअसल आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में कब हमारा इंटरनेट खत्म हो जाता हैं या फिर ख़त्म होने को आ जाता हैं, इसका पता ही नही चल (Idea ka net kaise check kare) पाता।
ऐसे में हम में से बहुत से लोग अपनी आईडिया की सिम का नेट बैलेंस चेक करना चाहते हैं लेकिन इसका सही से पता नही हो पाने के कारण ऐसा कर नही पाते। तो चलिए जानते हैं आईडिया नेट बैलेंस कैसे चेक किया जाए।
आईडिया नेट बैलेंस कैसे चेक करें (Idea net balance kaise check kare)
आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने के लिए कुल 5 तरीके हैं जिनका आप पालन कर सकते (Idea ka net kaise check karte hain) हैं। चलिए एक एक करके इन सबी तरीकों के बारे में विस्तार से जाना जाए।
#1. यूएसएसडी कोड से आईडिया नेट बैलेंस चेक करना (Idea ka net balance check number)
USSD कोड वह कोड या शोर्टकट्स होते हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपनी सिम के बारे में कोई भी जानकारी निकाल सकते हैं। दरअसल हर सिम कंपनी अपनी सिम के बारे में सामान्य जानकारी निकालने के लिए व ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ codes की एक सूची जारी करती हैं। यह सूची सभी आईडिया users के लिए एक समान होती हैं और आईडिया के सभी ग्राहक इस कोड को लगाकर कुछ भी चेक कर सकते हैं।
इन्हीं USSD कोड में एक कोड आईडिया का इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए भी होता (Idea net balance check karna) हैं जिसे मुख्यतया इसी के लिए ही बनाया जाता हैं। यदि किसी कारणवश आपका इंटरनेट काम नही कर रहा हैं या आप ऑनलाइन अपना बैलेंस नही चेक कर पा रहे हैं तो आप इस USSD कोड के माध्यम से भी अपना इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने के लिए आपको जिस USSD कोड की आवश्यकता पड़ेगी वह है *125# इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के डायलर पैड में जाए और वहां जाकर यह कोड ऐसा का एसा टाइप करें।
- उसके बाद डायल पर क्लिक कर दीजिए। यहाँ इस बात का ध्यान रखे कि वह कोड आप आईडिया की सिम से ही डायल करे क्योंकि बहुत से यूजर अपने मोबाइल की दूसरी सिम से भी यह कोड डायल कर देते हैं।
- जैसे ही आप यह कोड डायल करेंगे तो उसके एक या दो सेकंड में ही आपको अपना बचा हुआ इंटरनेट बैलेंस दिख जाएगा। फिर आप यहाँ से चेक कर सकते हैं कि आपकी सिम में कितना इंटरनेट बैलेंस बचा है और आप कितना बैलेंस इस्तेमाल कर चुके है।
यदि किसी कारणवश यह USSD कोड काम नही कर रहा हैं तो आप इनके अलावा भी कई तरह की USSD कोड इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि:
- *111*6*2#
- *131*3#
- *121*4#
- *191#
- *121*411#
- *125*5#
#2. Vi App से आईडिया नेट बैलेंस चेक करना
आप चाहे तो आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने के लिए Vi app का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल जब से वोडाफोन व आईडिया का मर्ज हुआ हैं तब से इसमें कई तरह की सुविधाएँ भी आ गयी हैं।
इसी में एक सुविधा है Vi app जिसकी सहायता से आप अपनी आईडिया या वोडाफोन की सिम की कोई भी जानकारी ऑनलाइन ओव वो भी चुटकियों में प्राप्त कर सकते हैं। Vi ऐप से अपनी वोडाफोन सिम का नेट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Vi ऐप को सर्च करें। जैसे ही आप प्ले स्टोर में Vi App सर्च करेंगे तो सबसे ऊपर ही आपको यह दिख जाएगी।
- अब आप इस ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले। आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकतें हैं।
- इनस्टॉल करने के बाद इस ऐप को खोले और उसमे अपना आईडिया का नंबर डाले।
- आईडिया का नंबर डालने के बाद आपकी सिम पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- जैसे ही आप ओटीपी डाल देंगे उसी समय आप ऐप में लॉग इन हो जाएंगे।
- लोग इन होते ही आपके सामने अनेक विकल्प आ जाएंगे जो आपकी आईडिया सिम की हर एक जानकारी देंगे।
- अब अपनी आईडिया सिम का इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए आपको माई प्रोफाइल (My Profile) पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको आपके इंटरनेट बैलेंस समेत अन्य जानकारी मिल जाएगी जैसे कि आपने कौन सा प्लान एक्टिवेट करवाया हुआ हैं, उसमे से आपका मोबाइल बैलेंस, इंटरनेट बैलेंस, शेष मैसेज इत्यादि।
तो बस एक बार आपको Vi ऐप इनस्टॉल करनी होगी और उसके पश्चात आप आसानी से कभी और कहीं भी अपना आईडिया का नेट बैलेंस चेक कर पाएंगे। इसी के साथ आप आगे से अपना मोबाइल का रिचार्ज या एक्स्ट्रा नेट बैलेंस का रिचार्ज भी इसी ऐप के माध्यम से कर पाने में सक्षम होंगे।
#3. आईडिया कस्टमर केयर से नेट बैलेंस पता करें
यदि आपका फोन एक स्मार्ट फोन नही हैं या फिर आपके मोबाइल में Vi ऐप इनस्टॉल के लिए इतनी जगह नही हैं या फिर आप किसी कारणवश इसे इनस्टॉल नही करना चाहते हैं और ना ही USSD कोड लगाना चाहते हैं तो आप आईडिया के कस्टमर केयर पर कॉल कर भी अपना नेट बैलेंस पता कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से आईडिया के कस्टमर केयर पर कॉल मिलाये जिसका नंबर हैं 198 या 199। अब वहां बताई जा रही सभी जानकारी को फॉलो करें और आगे बढ़ते रहें।
- अंत में आपकी बात ग्राहक सेवा अधिकारी से करवाई जाएगी। जैसे ही आपकी बात आईडिया का कस्टमर केयर अधिअकरी से हो तो आप उनसे अपनी सिम का बचा हुआ नेट बैलेंस पता कर सकते हैं।
- यदि आपको आशंका हैं कि आपका इंटरनेट बिना वजह के कहातम कर दिया गया हैं तो आप उनसे अपनी नेट के इस्तेमाल होने की जानकारी भी मांग सकते हैं। वहां से आपको अपने इंटरनेट इस्तेमाल होने की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
इससे आपको यह भी पक्का हो जाएगा कि आपने अपने इंटरनेट का इस्तेमाल कहां कहां किया हैउन या फिर वह बेवजह के काट लिया गया हैं।
#4. आईडिया का नेट बैलेंस ऑनलाइन वेबसाइट से चेक करना
आप चाहे तो ऑनलाइन Vi की वेबसाइट को खोलकर भी अपना नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको https://www.myvi.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां अपनी सिम का नंबर डालकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए आपसे आपकी आईडिया सिम का नंबर व ओटीपी माँगा जाएगा। इसको डालते ही आप उस वेबसाइट में लॉग इन हो जाएंगे।
- अब जिस तरह आपको अपनी सिम की सबी जानकारी Vi ऐप पर दिखाई जा रही थी कुछ उसी तरह की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर भी दिखाई जाएगी।
इसलिए आप यहाँ से भी अपनी प्रोफाइल में जाकर वहां से अपने बचे हुए इंटरनेट डाटा की सभी जानकारी आसानी से देख सकते हैं। साथ ही आप इस वेबसाइट से अपनी सिम का रिचार्ज व अन्य चीज़े भी कर सकते हैं।
#5. मोबाइल मैसेज या पॉप अप से आईडिया नेट बैलेंस चेक करना
आप चाहे तो मोबाइल के पॉप अप की सहायता से भी अपने आईडिया की सिम का नेट बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ट्रिक अपनानी होगी। सबसे पहले तो अपने मोबाइल के डाटा को ऑन करें और फिर इसे बंद कर दीजिए। जैसे ही आप इसे बंद करेंगे वैसे ही आपकी स्क्रीन पर एक पॉप आएगा जिसमें आपके द्वारा इस्तेमाल किये गए इंटरनेट की जानकरी और बचा हुआ इंटरनेट बैलेंस पता चलेगा।
कुछ मोबाइल में यह सुविधा होती हैं और कुछ में नही। इसलिए आप यह ट्रिक अपना कर देख सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल आपकी आईडिया की सिम का नेट बैलेंस दिखा पा रहा हैं या नही। इसके अलावा, आप अपने मोबाइल के मैसेज में भेजकर भी इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। दरअसल हर मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों को सतर्क करने के लिए इंटरनेट इस्तेमाल होने पर एक मैसेज भेजती हैं।
यह मैसेज इंटरनेट के 50 प्रतिशत, 90 प्रतिशत व 100 प्रतिशत के इस्तेमाल होने पर सिम कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों को भेजा जाता हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि उनका कितना इंटरनेट बचा है या इस्तेमाल हो चुका है। इसलिए एक बार अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में भी जाकर चेक कर ले कि कहीं उसमे 100 प्रतिशत इंटरनेट के इस्तेमाल का मैसेज तो नही आया हुआ हैं।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
आईडिया नेट बैलेंस कैसे चेक करें – Related FAQs
प्रश्न: आइडिया का डाटा चेक करने के लिए क्या डायल करें?
उत्तर: आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने के लिए *123# डायल करें
प्रश्न: आइडिया का नेट देखने का नंबर क्या है?
उत्तर: आईडिया का नेट देखने का एक नंबर *125# है
प्रश्न: आइडिया की एमबी कैसे देखी जाती हैं?
उत्तर: आईडिया की एमबी आप Vi ऐप इनस्टॉल कर देख सकते हैं
प्रश्न: आईडिया नेट बैलेंस चेक नंबर 4g क्या है?
उत्तर: आईडिया का 4g नेट बैलेंस का चेक नंबर *125# है
तो यह थे कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप अपनी आईडिया की सिम का इंटरनेट बैलेंस (Idea ka internet balance kaise check kare) आसानी से और चुटकियों में चेक कर सकते हैं। यदि आपको कोई शंका हैं कि यह इंटरनेट बैलेंस गलत दिखा रहा हैं या कोई और कारण हैं तो आप आईडिया के ग्राहक सेवा अधिकारी से बातचीत भी कर सकते हैं।