|| IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोलें? | IDFC FIRST bank me account kaise banaye | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता कैसे खोलें? | IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने के नियम | IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने के फायदे ||
IDFC FIRST bank me account kaise banaye :- आज के समय में बहुत सारे बैंक हो गए हैं और उनमे से प्रत्येक के द्वारा अपने अपने ग्राहकों को तरह तरह की सुविधा दी जा रही होती है। अब कोई किसी बैंक में खाता खुलवाता है तो कोई किसी में। इतना ही नहीं एक ही व्यक्ति के एक से अधिक बैंक में भी खाते होते हैं जो उसे अपनी जरुरत या स्थिति के अनुसार खुलवाने होते हैं। ऐसे में यदि आपको भी बैंक में खाता खुलवाना है तो आपको इसमें किसी भी चीज़ की देरी नहीं करनी (IDFC FIRST bank account opening in Hindi) चाहिए।
आज हम बात कर रहे हैं IDFC FIRST Bank की जो बहुत प्रसिद्ध हो चुका है। पहले के समय में हमें बैंक का कोई भी काम करने के लिए बैंक की शाखा में जाना पड़ता था। इस काम में समय भी ज्यादा लगता था और परेशान होना पड़ता था वो अलग। किन्तु वर्तमान समय में बैंक की लगभग हर सुविधा का ऑनलाइन माध्यम से लाभ उठाया जा सकता है जिसने हमारे बैंक के काम को बहुत ही सुविधाजनक बना दिया (How to open IDFC bank saving account online in Hindi) है। किन्तु क्या आपने सोचा है कि आप IDFC FIRST Bank में अपना खाता भी ऑनलाइन ही घर बैठे खुलवा सकते हैं।
जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। IDFC FIRST Bank अब अपने ग्राहकों को घर बैठे ही बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में यदि आपको भी IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाना है और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानना है तो आज हम आपको उसी के बारे में ही जानकारी देंगे। आइये जाने किस तरह की प्रक्रिया का पालन करते हुए आप भी IDFC FIRST Bank में अपना खाता खुलवा सकते (IDFC FIRST bank me account kaise banaye in Hindi) हैं।
IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोलें? (IDFC FIRST bank me account kaise banaye)
निजी क्षेत्र के बैंकों में IDFC FIRST Bank बहुत आगे बढ़ चुका है और यह अब अग्रणी पंक्ति में आ खड़ा हुआ है। इसका उदाहरण है IDFC FIRST Bank के तेजी के साथ बढ़ते हुए ग्राहक और उसके द्वारा अपने ग्राहकों को दी जा रही तमाम तरह की सुविधाएँ। ऐसे में यदि आप भी IDFC FIRST Bank की सुविधाओं का लाभ उठाने को उत्सुक हैं तो इसके लिए पहले आपको IDFC FIRST Bank में अपना अकाउंट खुलवाना होगा और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया हो (How to open IDFC FIRST bank account online in Hindi) पायेगी।
ऐसे में IDFC FIRST Bank में खाता कैसे खुलवाया जा सकता है और इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता होती है तथा साथ ही इसके लिए किन किन नियमों का पालन किया जाना जरुरी होता है, यह सब जानना जरुरी हो जाता है। इसलिए एक एक करके हम आपको वह सब जानकारी देंगे जो IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी मानी जाती (IDFC FIRST bank me khata kaise banaye) है।
IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने के नियम (IDFC FIRST bank account opening rules and regulations in Hindi)
अब आप यह जान लें कि हर व्यक्ति IDFC FIRST Bank में अपना खाता नहीं खुलवा सकता है और इसके लिए उसे पहले IDFC FIRST Bank के द्वारा बनाये गए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। अब अपने यहाँ अकाउंट खुलवाने के लिए IDFC FIRST Bank के द्वारा जो जो नियम बनाये गए हैं, वह इस प्रकार है:
- जो व्यक्ति IDFC FIRST Bank में खाता खुलवा रहा है वह भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- अब वह भारतीय नागरिक है यह तो जरुरी है ही लेकिन इसी के साथ ही वह भारत देश का नागरिक भी होना चाहिए अर्थात वह भारत देश में स्थायी निवासी होना चाहिए।
- यदि कोई विदेशी मूल का व्यक्ति जो भारत देश की भूमि में रह रहा है और यदि वह IDFC FIRST Bank में खाता खुलवाना चाहता है तो उसे भारत सरकार के द्वारा इसके लिए बनाये गए सभी तरह के नियमो का पालन करना होगा।
- इसके लिए व्यक्ति का IDFC FIRST Bank के अकाउंट में मासिक न्यूनतम बैलेंस या तो 25 हज़ार रुपये या फिर 10 हज़ार रुपये होना चाहिए अन्यथा वह IDFC FIRST Bank में अकाउंट नहीं खुलवा पायेगा।
इस तरह से IDFC FIRST Bank के द्वारा अपने यहाँ खाता खुलवाने के लिए यह सामान्य 4 तरह के नियम बनाये गए हैं जिनका पालन किया जाना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है।
IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (IDFC FIRST bank account opening documents in Hindi)
अब आप यह भी जान लें कि बिना प्रॉपर डाक्यूमेंट्स के आप IDFC FIRST Bank में अपना खाता नहीं खुलवा सकते हैं क्योंकि IDFC FIRST Bank को भी तो आपकी पहचान सत्यापित करनी होगी। अब पहले के समय में तो व्यक्ति से बैंक खाता बनवाने के लिए कई तरह के डाक्यूमेंट्स की माँग की जाती थी लेकिन वर्तमान समय में उसकी जरुरत नहीं पड़ती है। वहीं IDFC FIRST Bank के साथ तो अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया और भी सरल है।
ऐसे में यदि आपको IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाना है तो आपसे केवल और केवल दो तरह के डाक्यूमेंट्स ही मांगे जाएंगे जो हैं आपका पैन कार्ड व आधार कार्ड। अब इन दोनों डाक्यूमेंट्स को जमा करते ही IDFC FIRST Bank में आपका अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। इसलिए आप अपने पैन कार्ड व आधार कार्ड को तैयार रखें।
IDFC FIRST Bank में खाता कैसे खोलें? (IDFC FIRST bank account opening process in Hindi)
अब बात करते हैं IDFC FIRST Bank में खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में। तो यह तो हमने आपको पहले ही बता दिया है कि IDFC FIRST Bank में खाता खोलने के लिए आपको IDFC FIRST Bank में जाने की भी जरुरत नहीं होगी और आप अपने घर बैठे केवल अपने लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से ही IDFC FIRST Bank में अकाउंट खोल सकते हैं। हालाँकि यदि आपको यह प्रक्रिया सही नहीं लगती है तो आप बैंक में जाकर भी अपना खाता खुलवा सकते (IDFC FIRST bank account opening form in Hindi) हैं।
अब हम आपको IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे (Can we open IDFC FIRST bank account online in Hindi) हैं। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको IDFC FIRST Bank की वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि वहीं से ही सब काम शुरू होगा। तो IDFC FIRST Bank की वेबसाइट का लिंक https://www.idfcfirstbank.com/ है। अब इसके बाद आपको क्या कुछ करना होगा, उसकी चरण दर चरण पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर IDFC FIRST Bank की वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब वहां आपको ऊपर ही गहरे लाल रंग में एक मेन्यु बार दिखाई देगा जिस पर कई तरह के विकल्प दिए गए होंगे।
- अब इसमें पहला विकल्प होगा जिस पर Accounts करके लिखा हुआ होगा, आपको इसी पर ही अपना कर्सर लेकर जाना है या क्लिक करना है।
- अब इसके बाद एक ड्रॉप डाउन सूची खुल जाएगी जिसमें कई अन्य तरह के विकल्प दिए हुए होंगे जिसमें आपको कई तरह के अकाउंट के नाम दिए गए होंगे जिन्हें आप IDFC FIRST Bank में खोल सकते हैं।
- अब इसमें से जो भी अकाउंट आप IDFC FIRST Bank में खोलने को इच्छुक हैं, वह आप चुन सकते हैं। हालाँकि यहाँ हम आपको IDFC FIRST Bank में सेविंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जो कि पहला विकल्प ही है और ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं।
- तो आपको अकाउंट्स वाले सेक्शन में जाकर सेविंग अकाउंट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। उस पेज में आपको यह बताया गया होगा कि IDFC FIRST Bank में सेविंग अकाउंट खुलवाने के क्या कुछ लाभ देखने को मिलते हैं।
- इसके बाद आपको स्क्रीन के बीच में ही गहरे लाल रंग में एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर Open Saving Account करके लिखा हुआ होगा। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- अब इसमें सबसे पहले तो आपका मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, पैन कार्ड का नंबर व आधार कार्ड का नंबर माँगा जाएगा जो आपको सावधानीपूर्वक भर देना होगा।
- इसके बाद आपको उसी के नीचे लिखे हुए “Get OTP to verify Aadhaar” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके अधिकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक कोड आएगा जो आपको स्क्रीन में दिख रहे बॉक्स में भर देना होगा।
- यदि किसी कारणवश आपका आधार कार्ड नहीं बना हुआ है तो आपको उसी के साथ दिख रहे विकल्प Click here if you don’t have Aadhaar पर क्लिक करना होगा और फिर आपकी पहचान के सत्यापन की प्रक्रिया भिन्न होगी।
- इसके बाद आपको नीचे अपनी निजी व प्रोफेशनल जानकारी भरनी होगी। इसमें आपसे आपकी आय का स्रोत, आपकी कुल आय व माता का नाम पूछा जाएगा। इन सभी को बहुत ही ध्यान से भर दें और आगे बढ़ें।
- अब आपको दो तरह के अकाउंट या कार्ड IDFC FIRST Bank में खुलवाने के विकल्प मिलेंगे। पहला विकल्प होगा प्लैटिनम डेबिट कार्ड जिसके तहत आपको महीने का 25 हज़ार का बैलेंस रखना होगा जबकि दूसरे क्लासिक डेबिट कार्ड के तहत आपको महीने का 10 हज़ार का बैलेंस मेन्टेन करके रखना होगा।
- अब जब आप इसमें से एक कार्ड का विकल्प चुन लें तो सबसे नीचे जाएं और सब पढ़ कर राईट टिक मार्क पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अब आपको अपने IDFC FIRST Bank के अकाउंट को फण्ड करने अर्थात उसमे पैसे डालने को कहा जाएगा जो आपके द्वारा चुने गए कार्ड के विकल्प पर निर्भर करेगा। ऐसे में आपको उसमे 25 हज़ार या फिर 10 हज़ार रुपये जमा करवाने होंगे और आगे बढ़ जाना होगा।
- इन सभी प्रक्रिया के बाद आपका वीडियो KYC किया जाएगा जिससे कि आपकी पहचान का सत्यापन किया जा सके। हालाँकि यह वीडियो KYC वैकल्पिक होगा जो आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आप यह करवाना चाहते हैं या नहीं।
- अब जब आप यह सब काम कर लेंगे तो इसके बाद तुरंत प्रभाव से IDFC FIRST Bank में आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा।
- IDFC FIRST Bank अकाउंट से जुड़ी हरेक जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर, ग्राहक आईडी व IFSC कोड इत्यादि आपको मोबाइल मैसेज करके तथा ईमेल पर मेल करके भेज दी जाएगी।
- इसी के साथ ही आपको IDFC FIRST Bank की ओर से एक वेलकम किट भी दी जाएगी जिसमे यह बताया गया होगा कि किस तरह से आप अपना IDFC FIRST Bank का खाता मैनेज या प्रबंधित कर सकते हैं और उसका विभिन्न कार्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं।
तो इस तरह की प्रक्रिया का पालन करते हुए आप घर बैठे ही केवल अपने सिस्टम की सहायता से बहुत ही आसान तरीके से IDFC FIRST Bank में अपना अकाउंट खोल सकते हैं और IDFC FIRST Bank के द्वारा दी जा रही तरह तरह की सुविधाओं का लाभ उठाना शुरू कर सकते हैं। अब आपको IDFC FIRST Bank में खाता खुलवाने पर क्या कुछ लाभ मिल सकते हैं, इसको जानने का समय आ गया है।
IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने के फायदे (IDFC FIRST bank account benefits in Hindi)
आप इतने सारे बैंकों में से IDFC FIRST Bank में ही अकाउंट खुलवाने का सोच रहे हैं या खुलवाने जा रहे हैं तो आपको निश्चित तौर पर IDFC FIRST Bank में खाता खुलवाने से मिलने वाले लाभों के बारे में भी पूरी जानकारी होनी (Is it good to open account in IDFC FIRST bank in Hindi) चाहिए। ऐसे में आज हम आपके साथ IDFC FIRST Bank में खाता खुलवाने के फायदों के बारे में भी साथ के साथ जानकारी दे देते हैं।
- सबसे पहला और महत्वपूर्ण लाभ तो यही है कि आपको शुरुआत से ही बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है और आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही IDFC FIRST Bank में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- IDFC FIRST Bank में अकाउंट खोलने में किसी तरह की देरी नहीं की जाती है और यह तुरंत प्रभाव से खुल जाता है और सेवाएं देना शुरू कर देता है।
- इसी के साथ ही जैसे ही आपका IDFC FIRST Bank में अकाउंट बन जाता है, उसी समय से ही आप अपने मोबाइल में IDFC FIRST Bank की एप्लीकेशन का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
- इसमें आपको किसी भी तरह के फिजिकल डाक्यूमेंट्स या उनकी हार्ड कॉपी को सबमिट करवाने की जरुरत नहीं होती है और डाक्यूमेंट्स को भी ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जाता है।
- इसमें कई बार पैसों को ट्रान्सफर करने पर भी किसी तरह का शुल्क या फीस नहीं ली जाती है।
- इसी के साथ ही आपको फ्री में वीजा डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि यह वीजा प्रणाली अमेरिका की है जो दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि भारत में कब से खुद की प्रणाली रुपे कार्ड के रूप में शुरू हो चुकी है।
- किसी भी तरह के ऑनलाइन लेनदेन होने पर आपको तुरंत प्रभाव से मोबाइल संदेश भेज कर सूचित करने का काम किया जाता है।
- इसमें आपको अधिकतम 7 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है अर्थात आप IDFC FIRST Bank में जितना पैसा रखते हैं, उस पर IDFC FIRST Bank आपको अधिकतम 7 प्रतिशत तक का ब्याज देता है। हालाँकि आप यह जान लें कि यह अधिकतम 7 प्रतिशत है ना कि सटीक 7 प्रतिशत।
- इसी के साथ ही तरह तरह की योजनाओं के तहत आपको कई तरह के लेनदेन पर छूट या डिस्काउंट दिया जाता है और ऑफर भी दिए जाते रहते हैं।
ऐसे में IDFC FIRST Bank में खाता खुलवाने के कई तरह के लाभ देखने को मिलते हैं। हालाँकि यह लाभ आपके द्वारा खुलवाए जा रहे खाते के प्रकार पर भी निर्भर करते (Is it safe to open account IDFC FIRST bank in Hindi) हैं क्योंकि सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले लाभ अलग होंगे जबकि करंट अकाउंट के लाभ अलग। ऐसे में जब भी आप अपना खाता IDFC FIRST Bank में खुलवा रहे होंगे तो वहां हर प्रकार के खाते के साथ क्या कुछ लाभ मिलते हैं, उसके बारे में जानकारी दी गयी होगी।
IDFC FIRST Bank में अकाउंट कैसे खोलें – Related FAQs
प्रश्न: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता कैसे खोलें?
उत्तर: हां, आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हो इसकी प्रकिया हमने ऊपर के लेख में बताई है जो आपको पढ़नी चाहिए।
प्रश्न: आईडीएफसी में बैंक खाता खोलने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
उत्तर: आईडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए इस्तेमाल में आने वाले डॉक्यूमेंट की सूची हमने ऊपर के लेख में दी है जो आपको पढ़नी चाहिए।
प्रश्न: आईडीएफसी बैंक के क्या फायदे हैं?
उत्तर: आईडीएफसी बैंक के फायदे ऊपर के लेख में पढ़ सकते हो।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने IDFC FIRST Bank में अकाउंट खुलवाने के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। आपने जाना कि कैसे आप IDFC FIRST Bank में खाता खुलवा सकते हो इसके क्या कुछ नियम हैं डॉक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए और IDFC FIRST Bank में खाता खुलवाने के क्या कुछ फायदे मिलते हैं। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।