इफको में जॉब कैसे पाएं? | योग्यता, कार्य, व सैलरी | IFFCO me job kaise paye

|| इफको में जॉब कैसे पाएं? | IFFCO me job kaise paye | IFFCO me naukri kaise paye | IFFCO me naukri kaise paye | इफको में जॉब्स के प्रकार | इफको में जॉब पाने के लिए योग्यता | IFFCO job eligibility in Hindi | इफको में जॉब पाने के लिए आवेदन करना | IFFCO me job ke liye apply kaise kare ||

IFFCO me job kaise paye :- भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की अर्थव्यवथा मुख्य रूप से कृषि और उससे पैदा होने वाले उत्पादों पर ही निर्भर करती है। अब कृषि को उन्नत बनाना होता है या कीट पतंगों से बचाना होता है जिससे की पैदावार अच्छी हो तो उसके लिए फ़र्टिलाइज़र की आवश्यकता होती (IFFCO me job kaise paye in hindi) है। अब देश में फर्टिलाइज़र का उत्पादन कई कंपनियां करती है लेकिन इसमें सबसे ऊपर आती है इफको कंपनी जो कि एक सरकारी कंपनी भी है।

फर्टिलाइज़र के उत्पादन में इफको के बराबर की अन्य कंपनी शायद ही भारत देश में हो। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी और इसके वर्तमान चेयरमैन का नाम दिलीप सांघवी (IFFCO me naukri kaise paye) है। इफको एक शोर्ट फॉर्म है और यदि हम इसकी फुल फॉर्म की बात करें तो उसे इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative) के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत 4500 से भी अधिक लोग काम करते हैं।

तो यदि आप भी इफको में जॉब पाना चाहते हैं और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानने को इच्छुक हैं तो यह लेख मुख्य रूप से इसी विषय पर ही प्रकाश डालने के उद्देश्य से लिखा गया है। यदि आपको वाकई में इफको में जॉब चाहिए तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए और वो भी पूरे ध्यान के साथ। वह इसलिए क्योंकि इस लेख में लिखी गयी हरेक जानकारी इफको में नौकरी करने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है और उसका जानना आपके लिए अति आवश्यक है। आइए जाने इफको में नौकरी करने के ऊपर पूरी (IFFCO me naukri kaise milegi) जानकारी।

Contents show

इफको में जॉब कैसे पाएं? (IFFCO me job kaise paye)

यहाँ हम आपको पहले ही बता दें कि यह एक सरकारी कंपनी तो है लेकिन यह कोआपरेटिव सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा प्रबंधित की जाती है। इसलिए इसके तहत वह सब सरकारी सुविधाएँ नहीं मिलती है जो आप सोचते हैं। यहाँ पर यदि जॉब लगनी है तो आपको मन लगाकर काम करना होगा और वो भी पूरी दक्षता के साथ। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको किसी भी समय नौकरी से निकाला भी जा सकता है जो अन्य सरकारी नौकरी में देखने को नही मिलता (IFFCO me job kaise milegi) है।

IFFCO me job kaise paye

इफको में जॉब्स के प्रकार (IFFCO job types in Hindi)

यह तो हमने आपको ऊपर ही हिंट दे दिया था कि यदि आपको इफको में नौकरी करनी है तो वहां काम करने के एक ही तरह के क्षेत्र नहीं होंगे बल्कि आप इसमें कई तरह के क्षेत्र देख पाएंगे। तो इसमें किस किस तरह के क्षेत्र होते हैं और उनके अंतर्गत किस तरह का काम होता है, आइए इसके बारे में जान लेते हैं ताकि आप उसी के अनुसार ही अपनी तैयार शुरू कर सके।

अकाउंटेंट

इफको में सबसे पहला पद या जॉब की श्रेणी अकाउंटेंट की होती है और इसी के ऊपर ही बहुत कुछ निर्भर होता है। दरअसल इफको हर राज्य और वहां के किसानों के अनुसार फर्टिलाइज़र का निर्माण करता है और उन्हें आवंटित करने का कार्य करता है। साथ ही इन फर्टिलाइज़र का मूल्य व वितरण भी इन्हीं अकाउंटेंट के हाथों में ही होता है। तो इस तरह से इफको कंपनी में इनके ऊपर अहम उत्तरदायित्व होता है जिसका निर्वहन इन्हें करना होता है।

डॉक्टर

अब यदि फर्टिलाइज़र की बात हो रही है तो उसमें डॉक्टर ना हो, तो कैसे ही काम चल पाएगा। डॉक्टर ही तो इसमें मुख्य भूमिका में रहते हैं और प्रोडक्ट के निर्माण और उसकी टेस्टिंग में मुख्य भूमिका निभाते हैं। तो जिस भी फर्टिलाइज़र का निर्माण इफको के अंतर्गत हो रहा है उसमें उनकी डॉक्टर टीम का अहम योगदान होता है।

इंजीनियरिंग

वर्तमान समय में ऐसी कोई भी संस्था, कंपनी या बिज़नेस नहीं होगा जो बिना इंजीनियर के चल जाए। हर जगह इंजीनियर की महत्ता बहुत ज्यादा होती है और बिना इनके कोई भी कार्य किया जाना दूभर हो जाता है। तो उसी क्रम में ही इफको कंपनी में भी तरह तरह के क्षेत्र और पढ़ाई किये हुए इंजीनियर की आवश्यकता होती है जो इसमें अलग अलग भूमिका का निर्वहन करते हैं।

मैनेजमेंट

अब जिस तरह से इंजीनियरिंग की हर कंपनी में जरुरत होती है ठीक उसी तरह मैनेजमेंट भी बहुत जरुरी होती है। आखिरकार कंपनी को चलाने का जिम्मा तो इन्हीं के ही कन्धों पर होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इफको में कब क्या काम होगा, कैसे काम होगा और उसका निर्धारण कैसे होगा इत्यादि सब काम मैनेजमेंट टीम के ही कन्धों पर होता है।

बीमा

फर्टिलाइज़र ऐसे उत्पाद होते हैं जो किसी किसान की खेती को बना भी सकते हैं तो उसे बिगाड़ भी सकते हैं। इसलिए इफको कंपनी को अपने अंतर्गत एक बीमा की टीम भी बनानी होती है जो इन सब चीज़ों पर ध्यान रखती है और समय आने पर जरुरी निर्णय लेती है। इनका उद्देश्य ग्राहकों में विश्वास बनाए रखना होता है और कंपनी की छवि को सकारात्मक रखना भी होता है।

फिटर

कंपनी के ऑफिस तो कई सारे होते हैं और यह भारत देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइज़र कंपनी है तो इसके कार्यालय लगभग हर राज्य में फैले हैं। ऐसे में उन कार्यालय में फिटिंग का काम देखना और उसे संभालना इसी टीम का ही एक अहम अंग होता है।

मैकेनिक

अब फर्टिलाइज़र बनाने के लिए कई तरह की मशीन का इस्तेमाल होता है और उसके लिए कई भान्त के उपकरण भी चाहिए होते हैं। तो इन्हें बनाने और मैनेज करने का काम इसी मैकेनिक टीम के द्वारा ही किया जाता है जो पहले के उपकरणों को दुरुस्त रखने का काम करती है और साथ के साथ समय की मांग के अनुसार नए उपकरणों का निर्माण भी करती है।

सिक्योरिटी

इफको में नौकरी पाने के डिपार्टमेंट के रूप में अंतिम श्रेणी में आते हैं सिक्योरिटी टीम के सदस्य। इफको के सभी कार्यालयों और उसके फर्टिलाइज़र की सुरक्षा करने के लिए सिक्योरिटी का भी बहुत अहम योगदान होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी का एक अलग डिपार्टमेंट बनाया गया है।

इफको में नौकरी करने के लिए क्या पढ़ाई करें? IFFCO job qualifications in Hindi)

अब यदि आप यह जानना चाहते हैं कि क्या पढ़ाई करके या किस विषय में डिग्री लेकर आपकी इफको में नौकरी लग पायेगी तो इसके बारे में थोड़ा बहुत आईडिया आपको ऊपर के दिए गए डिपार्टमेंट के नाम पढ़ कर ही हो गया होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि किसी को इफको की डॉक्टर वाली टीम में जाना है तो वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो करेगा नहीं, अवश्य ही उसे मेडिकल की पढ़ाई करनी होगी। ठीक उसी तरह यदि किसी को सिक्योरिटी टीम में जाना है तो उसे ज्यादा कुछ पढ़ाई करने की क्या ही जरुरत है!!

तो यदि आपको इफको में जॉब पानी है तो पहले आपको अपना डिपार्टमेंट चुनना होगा जिसमें आप जाना चाहते हैं या आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं या जिसमें अपने पढ़ाई की हुई है। अब आपको उसी के अनुसार ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा और आगे की तैयारी करनी होगी। फिर भी हम कुछ प्रमुख विषयों या डिग्री को आपके सामने रखने जा रहे हैं जिनमें आप पढ़ाई करके इफको में जॉब पा सकते हैं।

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • नर्सिंग
  • MBBS
  • आयुर्वेद
  • एकाउंट्स
  • एमबीए
  • फाइनेंस
  • बीकॉम
  • बीएससी
  • बीसीए
  • कस्टमर सर्विस इत्यादि।

इसके अलावा भी कई तरह के कोर्स होते हैं जिनमें आप पढ़ाई कर सकते हैं और किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से डिग्री ले सकते हैं। उसके बाद आप इफको में जॉब पाने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी विषय में डिग्री लें, उसमें आपके न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक तो होने ही चाहिए।

इफको में जॉब पाने के लिए योग्यता (IFFCO job eligibility in Hindi)

इसके लिए योग्यता का मापदंड केवल और केवल पढ़ाई को ही रखा गया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको इफको के एकाउंट्स डिपार्टमेंट में नौकरी पानी है तो उसके लिए आपका बस किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बीकॉम की डिग्री लिया हुआ होना चाहिए। साथ ही आपके बीकॉम में कुल मिलाकर 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और इससे कम अंक में आपको किसी भी कीमत पर इफको में जॉब नहीं मिल (IFFCO job eligibility criteria in Hindi) पायेगी।

अब यदि आप इस मापदंड को पूरा कर लेते हैं तो आपको बस इफको में निकल रही संबंधित भर्ती के लिए अपना आवेदन देना होगा और उसके बाद उसकी परीक्षा में बैठ कर उसे पास करना होगा। यदि आप इसे पास कर लेते हैं तो आगे की प्रक्रिया के तहत आपको इफको में जॉब मिल जाएगी। तो यदि आपको इफको में जॉब चाहिए तो उसके लिए स्किल के रूप में आपका बस किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से संबंधित विभाग में डिग्री का होना ही जरुरी होता है।

इफको में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा (IFFCO job age limit in Hindi)

अब यदि हम इफको में जॉब पाने के लिए आयु सीमा की बात करें तो उसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है। वहीं अधिकतम आयु की सीमा जाति के अनुसार अलग अलग है। सामान्य वर्ग को 32 वर्ष की आयु तक इसमें बैठने की अनुमति होती है जबकि आरक्षित वर्ग को इसमें 2 से 5 वर्ष की छूट दी गयी है। तो यदि आप सामान्य वर्ग से आते हैं तो आपकी आयु सीमा 21 से 32 वर्ष होगी जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के आस पास होगी।

इफको में जॉब पाने के लिए आवेदन करना (IFFCO me job ke liye apply kaise kare)

तो क्या अब आप इफको में जॉब करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं!! यदि ऐसा है तो आपके लिए उसकी प्रक्रिया का जानना भी जरुरी हो जाता है। तो इफको में जिस भी व्यक्ति को नौकरी लगना होता है उसे उनकी वेबसाइट पर जाकर ही सब जानकारी मिलती (IFFCO job apply in Hindi) है। अब आज का जमाना ऑनलाइन का ही जमाना है और कुछ ही क्लिक में सब जानकारी मिल जाती है। ऐसे में यदि आपको भी इफको में जॉब पानी है तो आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा और सब जानकारी वहीं से आपको मिला करेगी।

इफको की वेबसाइट का लिंक https://www.iffco.in/hi/ है। इस पर क्लिक करते ही इफको की वेबसाइट आपके सामने खुल जाएगी। अब आपको स्क्रॉल डाउन करके इस पेज के सबसे अंत में जाना होगा और वहां आपको एक विकल्प मिलेगा करियर के नाम (IFFCO job apply online in Hindi) से। आपको इसी करियर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा। अब इसमें आपको इफको में नौकरी करने के ऊपर संपूर्ण जानकर विस्तार से जानने को मिलेगी।

इसमें भी आपको स्क्रॉल डाउन करके सबसे अंत में जाना होगा और वहां आपको एक विकल्प मिलेगा जिस पर वर्तमान रिक्तियां लिखा हुआ दिखाई देगा। अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक न्यु वेबसाइट पर ले जाएगा जो है तो इफको की ही लेकिन इस पर इफको में निकल रही रिक्तियों या जॉब पोस्ट्स के बारे में बताया जाता है। आप चाहे तो सीधा इस https://www.iffcoyuva.in/hi/ लिंक पर क्लिक कर भी इफको की जॉब पोस्ट वाली वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं।

अब यहाँ पर आपको उन सभी जॉब पोस्ट के बारे में जानने को मिलेगा जो इस समय इफको में निकली हुई है और उसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह ऊपर बताये गए किसी भी श्रेणी में से एक हो सकती है और हर पोस्ट को उसके डिपार्टमेंट के साथ ही बताया जाएगा। आपने जिस भी विषय में अपनी पढ़ाई की है, उसी श्रेणी की जॉब पोस्ट के लिए आपको आवेदन कर देना होगा।

इफको में नौकरी कैसे मिलेगी? (IFFCO selection process in Hindi)

अब जब आप इफको में जॉब के लिए आवेदन कर देंगे तो उसके बाद कुछ समय में एक परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। उस परीक्षा में बैठने के लिए आपको एक प्रवेश पत्र मिल जाएगा। उस परीक्षा में आपसे उस जॉब पोस्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपकी पढ़ाई से ही संबंधित होंगे। यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद इफको के द्वारा आपका साक्षात्कार लिया (IFFCO me naukri kaise milegi) जाएगा।

जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा व साक्षात्कार दोनों को पास कर लेता है उसे आगे की कुछ सिंपल प्रक्रिया को पूरी करके इफको में नौकरी पर रख लिया जाता है। तो इस तरह से आप इफको में जॉब पा सकते हैं और काम करना शुरू कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप इफको में जॉब पाने के लिए कोई भी भ्रामक जानकारी ना दें और ना ही किसी गलत तरीके का सहारा लें अन्यथा आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

इफको में नौकरी करने पर सैलरी कितनी मिलेगी? (IFFCO job salary in Hindi)

अब यदि आप इफको में जॉब करने पर मिलने वाली सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पूर्ण रूप से आपकी जॉब पोस्ट पर निर्भर करती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप इफको में डॉक्टर, इंजीनियर या मैनेजर इत्यादि की टीम में भर्ती हो रहे हैं तो आपकी सैलरी 40 हज़ार से लेकर 70 हज़ार रुपए के बीच में हो सकती है। साथ ही यह सैलरी हर माह बढ़ते भी जाएगी और प्रति वर्ष इसमें 3 से 5 हज़ार रुपए की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

वहीं यदि आप इफको में फिटर, मशीन संभालने वाला या सिक्योरिटी के रूप में जॉब पर लगते हैं तो आपको प्रति माह 20 हज़ार रुपए के आसपास वेतन मिल सकता है। अब इसमें हर माह 1 से 2 हज़ार रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी। तो इस तरह से इफको में हर जॉब और उसकी पोस्ट के अनुसार ही सैलरी का निर्धारण किया जाता है जो आपको उस जॉब पोस्ट के लिए आवेदन करते समय बता दिया जाएगा।

इफको में जॉब कैसे पाएं – Related FAQs

प्रश्न: क्या इफको हर साल भर्ती करता है?

उत्तर: हां, इफको हर साल अलग अलग जॉब पोस्ट के लिए अलग अलग समय पर भर्ती करता है।

प्रश्न: इफको में कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर: इफको में समय के अनुसार अलग अलग रिक्तियां हैं जो 10 से लेकर 200 तक हो सकती है।

प्रश्न: इफको के मालिक कौन है?

उत्तर: इफको के मालिक का नाम दिलीप सांघवी है।

प्रश्न: इफको के क्या कार्य हैं?

उत्तर: इफको का कार्य फर्टिलाइज़र का निर्माण करना है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने इफको में जॉब करने के बारे में हरेक जानकारी को एकत्रित कर लिया है। आपने जाना कि इफको में नौकरी करने के लिए क्या कुछ प्रक्रिया होती है और उसके लिए आपको क्या पढ़ाई करनी होती है। वहीं यदि आपकी इफको में नौकरी लग भी जाती है तो जॉब पोस्ट के अनुसार आपकी कितनी सैलरी हो सकती है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment