|| आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम क्या है? | स्कीम के तहत प्रवेश को आवश्यक दस्तावेज, प्रवेश प्रक्रिया | What is IIT Roorkee golden girl scheme? | Necessary documents for admission under this scheme, Admission process. | गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या रखी गई है? | गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत प्रवेश के लिए कैसे आवेदन करें? ||
हमारे देश में लड़कियों की शिक्षा पर बहुत अधिक जोर नहीं दिया जाता। मां-बाप उनको किसी तरह ग्रेजुएशन कराकर उनके हाथ पीले करने में अधिक दिलचस्पी रखते हैं। हालांकि अब धीरे-धीरे यह स्थिति बदल रही है। इसमें हमारे देश के बड़े शिक्षा संस्थानों का भी बड़ा रोल है, जो छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उन्हें इसकी सुविधा देने के लिए कई प्रकार के नए कदम उठा रहे हैं।
इसी प्रकार का एक नया कदम आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) की तरफ से उठाया गया है। आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम (IIT Roorkee golden girl scheme) के साथ सामने आया है। यह गोल्डन गर्ल स्कीम क्या है? इसका बालिकाओं को किस तरह से फायदा होगा? वे इस स्कीम का लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकेंगी? जैसे विभिन्न बिंदुओं पर आज हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। आइए शुरू करते हैं-
आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम क्या है? (What is IIT Roorkee golden girl scheme?)
मित्रों, सबसे पहले जान लेते हैं कि आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम क्या है? यह तो आप नाम से ही समझ गए होंगे कि इस योजना को आईआईटी रुड़की द्वारा शुरू किया गया है। इसके तहत नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institute Ranking Framework) यानी एनआईआरएफ (NIRF) की रैंकिंग (Ranking) में शामिल देश के टॉप (Top) 50 विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों के यूजी कोर्सेज (undergraduate courses) की टॉपर (topper) छात्राओं को आईआईटी रुड़की के एमटेक (Mtech), एमबीए (MBA), ह्यूमैनिटीज (Humanities) के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (post graduate program) एवं पीएचडी (PhD) में प्रवेश का सीधा मौका मिलेगा। इन छात्राओं को गेट (GATE), जेआरएफ (JRF) जैसे टेस्ट देने की कतई आवश्यकता नहीं होगी।
आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of IIT Roorkee golden girl scheme?)
हमारे देश में उच्च शिक्षा एवं शोध में युवाओं की रुचि लगातार कम हो रही है। और छात्राओं की संख्या तो इसमें और भी कम है। ऐसे में आईआईटी रुड़की शोध (research) के क्षेत्र में छात्राओं की संख्या को बढ़ाना चाहता है। साथ ही एक रिसर्च टैलेंट पूल (research talent pool) विकसित करना चाहता है। इसी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए उसने यह योजना आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम (IIT Roorkee golden girl scheme) शुरू की है। उसका मानना है कि टॉप कोर्सेज (top courses) में प्रवेश परीक्षा की बाध्यता खत्म करके विभिन्न विषयों की मेधावी (brilliant) छात्राओं को शोध की ओर प्रोत्साहित किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत कब की गई थी? (When did NIRF Ranking begin by education ministry in India?)
मित्रों, यह भी जान आवश्यक होगा कि शिक्षा मंत्रालय (education ministry) द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) की शुरुआत कब की गई थी? आपको बता दें दोस्तों कि एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत आज से करीब आठ साल पहले सन् 2015 में हुई थी। इसमें ओवरऑल यूनिवर्सिटी (overall University), कॉलेज (college), इंजीनियरिंग (engineering), मैनेजमेंट (management), फार्मेसी (pharmacy), आर्किटेक्चर (architecture) आदि कैटेगरी में कोर्सेज की रैंकिंग को शामिल किया गया है।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत फिलहाल किन कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं? (Applications are invited to get admission in which courses under this golden girl scheme?)
दोस्तों, गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आईटी रुड़की द्वारा विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमें पीजी कोर्स MTech/MArch/MURP के साथ ही MDes (Industrial Design) शुमार हैं। याद रखें कि छात्राएं इन कोर्सेज में केवल रेगुलर स्टूडेंट (regular student) के तौर पर प्रवेश पा सकेंगी।
यह तो हम बता ही चुके हैं किसी उसने की खासियत यह है कि उन्हें किसी तरह की प्रवेश परीक्षा (entrance test) को पास नहीं करना होगा। उन्हें केवल एक इंटरव्यू (interview) ही देना होगा, जो संबंधित विभाग/स्कूल/सेल द्वारा आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक कोर्स में छात्राओं की संख्या निर्धारित की गई है। आईआईटी रुड़की द्वारा इन छात्राओं को नियमानुसार फेलोशिप (fellowship) भी प्रदान की जाएगी।
आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम में प्रवेश के लिए आवेदन को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents are needed to get admission in IIT Roorkee golden girl scheme?)
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत प्रवेश के लिए आवेदन को मेधावी छात्राओं को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? अब हम आपको इनकी जानकारी देंगे। यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
- आवेदक छात्रा को प्राप्त गोल्ड मेडल/फर्स्ट रैंक (gold medal/first rank) का प्रमाण।
- आवेदक छात्रा की 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट (जन्मतिथि के प्रमाण (birth certificate) के तौर पर)
- आवेदक छात्रा की क्वालीफाइंग डिग्री (qualifying degree) की मार्कशीट।
- आवेदक छात्रा की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। याद रखें कि यह फोटोग्राफ जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट (JPG/JPEG format) में हों।
- आवेदक छात्रा के हस्ताक्षर (signature)। यह भी जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- छात्रा की 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की सभी कक्षाओं की मार्कशीट/डिग्री।
- आवेदक छात्रा की ईमेल आईडी (Email ID) एवं मोबाइल नंबर (mobile number)।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत प्रवेश के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply to get admission under golden girl scheme?)
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत विभिन्न कोर्सों (cources) में प्रवेश लेने के लिए आवेदन (apply) करने को एक सरल सी प्रक्रिया निर्धारित की गई है, जो कि संबंधित छात्राओं को फॉलो करनी होगी। जो कि इस प्रकार से है-
- आपको सबसे आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर दिए गए लिंक
- https://iitr.ac.in/Academics/Admission%20To%20Postgraduate%20Programmes.html पर क्लिक करना होगा।
- अब आप सीधे एडमिशन (admission) के पेज पर रीडायरेक्ट (redirect) हो जाएंगे
- यहां आप जिस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं उस पर क्लिक (click) कर दें।
- अब नए पेज पर आपके सामने
- Information brochure, apply online जैसे कई लिंक खुल जाएंगे।
- कोर्स की पूरी जानकारी लेने के लिए आपको information brochure के option पर क्लिक करना होगा।
- वहीं, आवेदन करने के लिए आपको apply online के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Login का आप्शन खुल जाएगा।
- यहां आपसे ईमेल (email) और पासवर्ड (password) से लॉगिन करने को कहा जाएगा।
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड (registered) है तो सीधे लॉगइन (login) कर सकते हैं। यदि ऐसा नहीं है तो पहले आपको register new account के option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।
- यहां आपको अपना नाम (Name), मोबाइल नंबर (mobile number), योग्यता परीक्षा (qualifying exam), ईमेल आईडी (Email ID) व पासवर्ड (password) देना पड़ेगा।
- इस प्रकार account registration होने के बाद login कर सकेंगे।
- इसके बाद पूछी गई सारी जानकारी व आवश्यक योग्यता सही-सही भरनी होगी।
- इसके पश्चात दस्तावेज अपलोड (documents upload) कर दें।
- इतना करने के बाद फीस भरने के लिए proceed for fee payment के option पर क्लिक करें।
- फीस (fee) भरने के पश्चात आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
- इसके साथ ही एक एप्लीकेशन आईडी (application Id) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर एसएमएस (sms) के जरिए भेज दी जाएगी।
- आप अपने आवेदन फॉर्म (application form) का एक प्रिंट (print) लेकर भविष्य के संदर्भ (future reference) के लिए अपने पास रखें।
- इसके पश्चात आपको इंटरव्यू (interview) के लिए कॉल (call) आएगी।
- इसी के आधार पर आपका चयन (selection) संबंधित कोर्स के लिए हो जाएगा।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आवेदन की अंतिम तिथि क्या रखी गई है? (What is the last date to apply under golden girl scheme?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि वर्तमान में आईआईटी रुड़की द्वारा जिन कोर्सेज के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमें गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत विभिन्न कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2024 रखी गई है। प्रवेश की इच्छुक छात्राएं इस दिन शाम 5:00 बजे तक आनलाइन आवेदन (online apply) कर सकेंगी।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं को कितना शुल्क चुकाना होगा? (How much fee should girl students pay to apply under golden girl scheme?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि सामान्य रूप से आईआईटी रुड़की के MTech, MArch, MURP, MDes (industrial design) जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए जहां छात्रों को ₹300 आवेदन फीस रखी गई है, वहीं गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं को किसी भी प्रकार की फीस से मुक्त रखा गया है। इसका अर्थ यह है कि उनको आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।
आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम क्या है?
एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप 50 विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों की टॉपर छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें GATE जैसी परीक्षा पास करने की बाध्यता नहीं होगी।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत छात्राओं का प्रवेश किस आधार पर होगा?
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत छात्राओं का प्रवेश इंटरव्यू के आधार पर होगा। उन्हें गोल्ड मेडल अथवा टॉप रैंकिंग का प्रमाण आवश्यक रूप से दिखाना होगा।
गोल्डन गर्ल स्कीम का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को शोध की ओर प्रोत्साहित करना तथा एक रिसर्च टैलेंट पूल को विकसित करना है।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए छात्राओं को कितनी फीस चुकानी होगी?
इस स्कीम के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं को किसी भी प्रकार की फीस चुकाने से मुक्त रखा गया है।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए छात्राओं को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
इन दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथि क्या रखी गई है?
इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2024 रखी गई है आवेदक छात्राएं शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकती हैं।
आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत आवेदन के लिए किस लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है?
इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन के लिए छात्रा आवेदक को https://iitr.ac.in/Academics/Admission%20To%20Postgraduate%20Programmes.html लिंक पर क्लिक करना होगा।
आईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
इसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताई है आप वहां से देख सकते हैं।
गोल्डन गर्ल स्कीम के तहत वर्तमान में आईआईटी रुड़की द्वारा किन कोर्सेज में प्रवेश को आवेदन मांगे गए हैं?
गोल्डन गर्ल स्कीम के अंतर्गत वर्तमान में आईआईटी रुड़की द्वारा MTech, MArch, MURP, MDes (industrial design) के कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको आईआईटी रुड़की गोल्डन गर्ल स्कीम के बारे में जानकारी दी। उम्मीद है कि इस योजना के सभी बिंदु आपको स्पष्ट हो गए होंगे। यदि आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।