आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है? | Income tax toll free number in Hindi

|| Income tax toll free number,आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?, Income tax department helpline number in Hindi, आयकर विभाग टोल फ्री नंबर का क्या मतलब होता है?, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सैलरी कितनी होती है? ||

Income tax toll free number in Hindi :- भारत सरकार का आयकर विभाग कई कारणों से समाचार में बना रहता है क्योंकि हमारे दश में आय पर कर नहीं देने वाले या समय पर इनकम टैक्स नहीं चुकाने वालो की संख्या बढ़ती जा (Income tax department toll free number in Hindi) रही है। साथ ही समय के साथ साथ भ्रष्ट अधिकारियों, राजनेताओं, व्यापारियों इत्यादि की संख्या बढ़ती ही जा रही है और उनके द्वारा कालाधन एकत्रित किया जा रहा है। इसी कालेधन को पकड़ने और देश के लोगों से आयकर एकत्रित करने के लिए आयकर विभाग कार्यवाही करता है।

तभी हम समय समय पर समाचार चैनल पर यह देखते हैं कि आयकर विभाग ने फलाना राजनेता या अधिकारी के घर या कार्यालय पर छापा मार कर इतने करोड़ का कालाधन पकड़ा। साथ ही देश के आम लोगों को भी आय कर विभाग से कई जानकारी लेनी होती होगी और उनमे से एक आप भी (Income tax department helpline number in Hindi) होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऐसी बहुत सी चीज़े है जिन्हें स्पष्ट रूप से जानने के लिए आपको आयकर विभाग या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को संपर्क करने की जरुरत पड़ती होगी।

तो ऐसे में आपको उनसे संपर्क करने के लिए उनका टोल फ्री नंबर जानने की जरुरत महसूस होगी। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर अर्थात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का टोल फ्री नंबर साँझा करने वाले हैं। इसी के साथ आप उनसे किस चीज़ के लिए किस किस तरह से संपर्क कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।

आयकर विभाग क्या होता है? (Income tax department kya hota hai)

सबसे पहले बात करते है आयकर विभाग की और वह होता क्या है, इसके बारे (Aaykar vibhag kya hota hai) में। अब यदि आप आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर जानना चाह रहे हैं तो उससे पहले आपको यह तो जान ही लेना चाहिए कि यह आयकर विभाग आखिरकार होता क्या है और इसका क्या काम होता है।

आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है Income tax toll free number in Hindi

तो आयकर विभाग एक ऐसा विभाग होता है जो देश के लोगों से उनके द्वारा कमाई जा रही आय पर टैक्स लगाने और उसे एकत्रित करने का काम करता (Income tax department kya hai in Hindi) है। अब इस देश में जो लोग भी काम करते हैं फिर चाहे वह नौकरी करते हो या व्यापार करते हो या किसी अन्य स्रोत से पैसे कमा रहे हो तो उनकी एक वर्ष में जितनी आय हो रही हैं, और यदि वह आय टैक्स के दायरे में आती हैं तो उससे टक्स लेना आयकर विभाग का कार्य होता है।

अब यदि कोई व्यक्ति टैक्स नही देता है या अपनी आय को छुपाता है या अनैतिक तरीके से आय का अर्जन करता है तो उस पर कार्यवाही करने का अधिकार भी आयकर विभाग के पास ही (Income tax department kya h) होता है। इसी आयकर विभाग को हम अंग्रेजी भाषा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कह देते हैं।

आयकर विभाग टोल फ्री नंबर का क्या मतलब होता है? (Aaykar vibhag toll free number kya hota hai)

आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर का मतलब क्या होता है। क्या यह आयकर विभाग के ऑफिस का नंबर होता है और इसे किसी काम से दिया जाता है? जी हां, यही सत्य (income tax toll free number meaning in Hindi) है। आयकर विभाग के द्वारा उनके डिपार्टमेंट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या, शंका के समाधान के लिए या कोई जानकारी पाने के लिए इस नंबर को जारी किया जाता है।

आप इस टोल फ्री नंबर पर अपने किसी भी मोबाइल नेटवर्क या लैंडलाइन से फोन कर सकते हैं और उसके लिए आपसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि इस नंबर पर कॉल करना एकदम फ्री होता है और आपको उसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है। इस कारण इसे टोल फ्री नंबर कहा जाता है।

आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है? (Income tax toll free number in Hindi)

तो अब करते है मुद्दे की बात और वो है आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर जिसे हम इनकम टैक्स का टोल फ्री नंबर भी कह सकते हैं। इसी के साथ इसे आयकर विभाग का हेल्पलाइन नंबर भी कह सकते हैं। तो आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर 18001801961 है। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा एक और नंबर जारी किया हुआ है जिसे हम इनकम टैक्स का हेल्पलाइन नंबर भी कह सकते हैं। तो यह नंबर 1961 है।

आप आयकर विभाग को इन दोनों ही हेल्पलाइन नंबर के जरिये संपर्क कर सकते हैं और अपनी कोई भी समस्या बता सकते हैं या जानकारी ले सकते (Income tax department toll free number in Hindi) हैं। हालाँकि आप दिन के किसी भी समय या किसी भी दिन इस नंबर पर कॉल नहीं कर सकते हैं। आयकर विभाग के टोल फ्री नंबर पर आप सोमवार से शनिवार के बीच में किसी भी दिन कॉल कर सकते हैं और रविवार के दिन इनकी छुट्टी रहती है। ठीक उसी तरह आप सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

आयकर विभाग का ई फाइलिंग हेल्पलाइन नंबर (Income tax department e-filing helpline number in Hindi)

हमें हर वर्ष आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर ई फाइलिंग करनी होती है फिर चाहे हम नौकरी करते हो या व्यापार। यह ई फाइलिंग करना बहुत जरुरी होता है जिसमे हम आयकर विभाग को यह जानकारी देते हैं कि उस वित्तीय वर्ष में हमें कहां से और कितने पैसे आये। उस आय का स्रोत क्या था और उसमे हमारी शुद्ध आय कितनी थी। साथ ही हमने कहां पैसा निवेश किया या खर्च किया या कोई बीमा करवाया या नहीं। यह सब जानकारी हमें ई फाइलिंग के जरिये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देनी होती है।

तो बहुत से लोगों को इसमें दिक्कत आती है या उन्हें कोई बात समझ में नहीं आ रही होती है या कोई अन्य समस्या भी देखने को मिल सकती है। तो इसके लिए हमें आयकर विभाग से संपर्क करने की जरुरत महसूस होती है। तो यदि आप सोचते हैं कि आपको इसके लिए आयकर विभाग के ऊपर बताये गए टोल फ्री नंबर पर ही कॉल करना होगा तो आप गलत है।

दरअसल आप उस नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं लेकिन इस तरह की समस्या के लिए आयकर विभाग के द्वारा कई तरह के अन्य नंबर जारी किये हुए हैं। आप उनमे से किसी भी एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं और ई फाइलिंग से जुड़ी अपनी समस्या को रख सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

  • 1800 103 0025
  • 1800 419 0025
  • +91-80-46122000
  • +91-80-61464700

आप इन नंबर पर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कभी भी कॉल कर सकते हैं। वही शनिवार के दिन आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं और रविवार के दिन इनका अवकाश रहता है।

इनकम टैक्स के टीडीएस संबंधित हेल्पलाइन नंबर (Income tax department TDS related helpline number in Hindi)

अब यदि आप नौकरी कर रहे हैं फिर चाहे वह प्राइवेट नौकरी हो या सरकारी, आपके हर महीने कुछ ना कुछ रुपए टीडीएस में कटते होंगे। अब आपको इसको लेकर भी कई तरह की जानकारी चाहिए होगी या इसको लेकर किसी तरह की शंका होगी। तो उसके लिए आपको इनकम टैक्स को फोन करके इसके बारे में पूछना होता होगा।

तो यदि आपको टीडीएस से संबंधित कोई भी शंका या समस्या है तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की हेल्पलाइन नंबर 18001030344 या +911204814600 पर कॉल करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टीडीएस संबंधित पूछताछ के लिए एक ईमेल आईडी भी जारी की हुई है जिस पर आप मेल कर सकते हैं। तो वह ईमेल आईडी contactus@tdscpc.gov.in है।

पैन या TAN हेल्पलाइन नंबर (Pan helpline number in Hindi)

अब यदि आपको अपने पैन कार्ड से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या आपको TAN से संबंधित किसी तरह की पूछताछ करनी है तो उसके लिए भी आयकर विभाग के द्वारा एक अलग से नंबर जारी किया हुआ है। आप उस नंबर पर कॉल करके अपने पैन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी को पा सकते हैं। तो वह नंबर +912027218080 है। इस नंबर पर आपको अपने पैन कार्ड की हरेक जानकारी और उसे अपडेट करवाने के बारे में पता चल जाएगा।

इनकम टैक्स वेबसाइट हेल्पलाइन नंबर

आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या उनकी वेबसाइट में कोई दिक्कत है या कोई विकल्प सही से काम नहीं कर रहा है या किसी चीज़ में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप उन्हें फोन और मेल दोनों ही कर सकते हैं और उन्हें इस बारे में सूचित करने का कार्य कर सकते हैं। आयकर विभाग ने इससे संबंधित भी फोन नंबर व ईमेल आईडी जारी किये हुए हैं।

इसके लिए आप उन्हें 0120-2770483 पर फोन कर सकते हैं या 0120-2770438 इस नंबर पर फैक्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको उन्हें मेल करना है तो उनकी ईमेल आईडी webmanager@incometax.gov.in है.

आयकर विभाग टोल फ्री नंबर क्या है – Related FAQs

प्रश्न: आयकर छापे की शिकायत कैसे करें?

उत्तर: आयकर छापे की शिकायत आप उनके फोन नंबर पर कॉल करके दे सकते हैं जो 0120-2770483 है।

प्रश्न: कैसे काले धन के बारे में आयकर विभाग को जानकारी दे?

उत्तर: यदि आप कालेधन के बारे में आयकर विभाग को जानकारी देना चाहते हैं तो आप उन्हें 0120-2770483 नंबर पर कॉल करके सूचित करने का काम कर सकते हैं।

प्रश्न: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सैलरी 70 हज़ार से एक लाख के बीच में होती है।

प्रश्न: ई डी से शिकायत कैसे करें?

उत्तर: ई डी से शिकायत करने के लिए उन्हें ईमेल आईडी पर dir-enforcement@nic.in मेल करे।

इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि आयकर विभाग का टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर कौन सा है और आप अन्य संबंधित जानकारी या अपडेट के लिए उन्हें किस किस नंबर पर या ईमेल आईडी के जरिये संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के टोल फ्री नंबर पर कॉल करते समय वार और समय का पूरा ध्यान रखे क्योंकि यदि आप अवकाश वाले दिन या ओड टाइम में कॉल करेंगे तो वह कोई नहीं उठाएगा।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment