|| Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप कैसे ले? | Indian oil petrol pump kaise khole | Indian oil petrol pump dealership in Hindi | Indian oil petrol pump dealership cost in Hindi | Indian oil petrol pump types ||
Indian oil petrol pump dealership in Hindi :- क्या आप Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने को इच्छुक है और इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। दरअसल हमारे देश में कई तरह की पेट्रोल पंप की कंपनियां खुल चुकी है लेकिन उसमे कुछ कंपनियां ही जो पहले से चलती आ रही है, वही प्रसिद्ध (Indian oil petrol pump dealership kaise le) है। इनमे से कुछ कंपनियों के नाम इंडियन ऑइल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोल है। आपको भी अपने शहर में इन्हीं कंपनियों के ही पेट्रोल पंप मुख्य रूप से दिखाई देते होंगे।
तो आज के इस लेख में हम Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के बारे में बात करने वाले हैं ताकि आप उसके तहत Indian Oil पेट्रोल पंप खोल सके। Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने के लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी होती है क्योंकि यह भारत सरकार के ही अधीन संस्था ऑयल व नेचुरल गैस कारपोरेशन के अंतर्गत आता (Indian oil petrol pump dealership in Hindi) है। तो यदि आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेनी है और उसकी प्रक्रिया के बारे में जानना है तो इस लेख को पूरा पढ़े।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप कैसे ले? (Indian oil petrol pump kaise khole)
अब आप इस लेख में यह जानने को आये हैं कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आप अपना खुद का Indian Oil पेट्रोल पंप खोल सकते हैं और उसके लिए भारत सरकार के द्वारा किस प्रक्रिया को अपनाया जाता है तो वही आपको इस लेख में जानने को मिलेगा। एक तरह से कहा जाए तो जो काम सरकारी हो जाता है वहां भीड़ भी होती है, मारामारी भी रहती है और साथ साथ के आरक्षण भी होता है। लेकिन इसकी बस एक ही सुंदरता है और वह है इसके जरिये होने वाली कमाई।
यही कारण है कि Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए हर कोई लालायित रहता है और वह इसके लिए जो मर्जी बोली लगाने को तैयार रहता है। हालाँकि इसके लिए भारत सरकार ने कुछ निर्धारित मापदंड बनाए हुए हैं जिसका पालन करना हर किसी के लिए आवश्यक होता है। तो यदि आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेनी है तो आपको यह लेख अंत अक पढ़ना चाहिए ताकि कोई भी जानकारी रह ना जाए।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए पात्रता (Indian oil petrol pump dealership eligibility in Hindi)
भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनाए गए हैं जिनका पालन करना हर किसी के लिए निश्चित होता है। यदि आप इनमे से किसी एक में भी चूक जाते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आप Indian Oil पेट्रोल पंप नहीं खोल (Indian oil petrol pump franchise eligibility in Hindi) पाएंगे। तो अब हम आपके साथ Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए जो जो पात्रता अधिनियम है, उनको शेयर करने जा रहे हैं।
- Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने के लिए जो सबसे पहली और मुख्य पात्रता है वह है आपका भारतीय नागरिक होना। किसी भी ऐसे व्यक्ति को जिसके पास भारतीय नागरिकता नहीं है, उसे Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति नहीं मिल सकती है।
- इसके अलावा आप भारतीय स्थायी निवासी भी होने चाहिए। कहने का अर्थ यह है कि आप यहाँ पर रहने चाहिए, ऐसा ना हो कि आप भारत के नागरिक है लेकिन ज्यादातर आपका समय विदेश में ही गुजरता है।
- आपके द्वारा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई को पूरा किया हो। अब आप ऊपर तक कितने ही पढ़े हुए क्यों ना हो लेकिन दसवीं कक्षा तक पास होना आवश्यक है।
- आपके ऊपर किसी भी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए और ना ही आप पहले कारावास की सजा काट चुके हो। आपका रिकॉर्ड एकदम साफ होना चाहिए।
- यदि आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेनी है तो उसके लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष व ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष की होनी चाहिए। हालाँकि आरक्षित वर्ग को इसमें कुछ छूट दी गयी है।
इनके अलावा भी कई पात्रता अधिनियम बनाए गए हैं लेकिन वे सामान्य है। कहने का मतलब यह हुआ कि उन्हें पूरा किया जा सकता है। तो आप ऊपर बताये गए नियमों पर पूरा ध्यान रखे और उसी के अनुसार ही इसके लिए आवेदन करे।
Indian Oil पेट्रोल पंप के प्रकार (Indian oil petrol pump types)
Indian Oil पेट्रोल पंप के प्रकार को उसकी जगह की स्थिति तथा आकार के आधार पर दो भागो में बांटा गया है। अब जिस तरह के आकार वाला Indian Oil पेट्रोल पंप शहर में खुला हुआ है, उतना ही आकार किसी गाँव में खुले तो यह सरासर अन्याय होगा। वह इसलिए क्योंकि गाँव वाले पेट्रोल पंप मालिक को इतने बड़े आकार का पेट्रोल पंप खोल कर नुकसान ही होने वाला है। इसी को देखते हुए ही भारत सरकार ने इसे दो भागो में विभाजित किया है।
शहर या हाईवे पर खोलने जाने वाले Indian Oil पेट्रोल पंप (Urban area Indian oil petrol pump)
अब यदि आप भारत देश के किसी भी शहर में Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने जा रहे हैं फिर चाहे वह मेट्रो सिटी हो या छोटा शहर या मध्यम जनसंख्या वाला शहर, हर जगह उसकी श्रेणी एक ही रहेगी। साथ ही यदि आप एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाली सडकों, राष्ट्रीय राजमार्ग या राजकीय राजमार्ग पर Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने जा रहे हैं तो उन्हें भी इसी श्रेणी के अंतर्गत ही रखा जाता है जिनका आकार बड़ा होता है।
ग्रामीण इलाको में खोले जाने वाले Indian Oil पेट्रोल पंप (Rural area Indian oil petrol pump)
अब यदि आप भारत के असंख्य गाँवों में से किसी एक गाँव में Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने जा रहे हैं तो उसका आकार ऊपर वाली श्रेणी के थोड़ा कम होगा। इसके लिए पात्रता मापदंड व अन्य नियम भी कम होते हैं और साथ ही लगने वाला खर्चा भी। तो इस तरह के पेट्रोल पंप को ग्रामीण इलाके वाले Indian Oil पेट्रोल पंप कहा जाता है।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने से पहले मार्केट रिसर्च (Indian oil petrol pump dealership market research in Hindi)
अब यदि आप Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उससे पहले मार्केट रिसर्च कर ली जाए तो यह आपके लिए ही बेहतर रहता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके शहर में पहले से कितने पेट्रोल पंप है और वे किस किस कंपनी के हैं, इत्यादि जानकारी आपको ले लेनी चाहिए। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या आप सही जगह निवेश करने जा रहे हैं या अभी इसमें कुछ सोच विचार किये जाने की जरुरत है।
यदि आप बिना कुछ सोचे समझे ही Indian Oil पेट्रोल पंप में निवेश कर देंगे और फिर बाद में आपको पता चलेगा कि यह बिज़नेस आपके लिए उतना लाभदायक ही नहीं है तो फिर आप क्या कर लेंगे। इसलिए यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आप Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च कर ले।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए जमीन (Indian oil petrol pump dealership land required in Hindi)
अब जब आप Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उनके द्वारा सबसे पहले जो प्रश्न पूछा जाएगा वह होगा कि आपके पास कितनी जमीन है और वह कहां पर है। किसी भी पेट्रोल पंप को खोलने के लिए उसकी लोकेशन व जमीन के प्रकार का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता (Indian oil petrol pump franchise area required in Hindi) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि वह जमीन शहर या गाँव में कहां स्थित है, उसके आसपास क्या है, वह किस सड़क या राजमार्ग पर है, उसके 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में कोई अन्य पेट्रोल पंप है या नहीं इत्यादि।
वैसे तो सरकार के द्वारा ही आपको यह बताया जाएगा कि आपको Indian Oil पेट्रोल पंप कहां खोलना होगा अर्थात किस लोकेशन पर खोलना होगा। अब यदि आपके पास बताई गई लोकेशन के आसपास जमीन है तो फिर आप Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आपको वहां की जमीन को लीज पर या किराये पर लेना होगा।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने में कितना खर्चा आएगा? (Indian oil petrol pump dealership cost in Hindi)
Indian Oil पेट्रोल पंप खोलना है और उसके लिए आवेदन देना है तो आपको निवेश भी करना होगा। अब यह निवेश कितना होगा, यह आपकी जाति पर निर्भर करेगा क्योंकि भारत सरकार के द्वारा सामान्य वर्ग से अधिक पैसा लिया जाता है जबकि आरक्षित वर्ग से कम पैसा। इसी के साथ इसमें यह भी देखा जाता है कि आप कहां पर Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने का सोच रहे (Indian oil petrol pump franchise price in Hindi) हैं। उसी पर ही आपका लगने वाला पैसा निर्भर करेगा।
यदि आप शहरी क्षेत्र में या हाईवे पर Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने जा रहे हैं तो इसमें लगने वाला पैसा अधिक होगा और यदि आप गाँव या देहात में Indian Oil पेट्रोल पंप खोल रहे हैं तो उसमे पैसा कम लगेगा। इस तरह से शहर में सामान्य वर्ग को सबसे अधिक मूल्य चुकाना होगा जबकि गाँव में एससी या एसटी समुदाय को सबसे कम मूल्य।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Indian oil petrol pump dealership required documents in Hindi)
Indian Oil पेट्रोल पंप खोलना है और उसके लिए भारत सरकार के पास अपना आवेदन देना है तो उसके लिए सब तरह के डाक्यूमेंट्स का भी पहले से ही इन्तेजाम करना होगा। भारत सरकार के द्वारा आपसे एक एक डॉक्यूमेंट को माँगा जाएगा जो Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने के लिए या उसकी डीलरशिप देने के लिए जरुरी होता (Indian oil petrol pump franchise documents required in Hindi) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए और अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए हरेक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी सबमिट करनी होगी और साथ के साथ उनको ओरिजिनल फॉर्मेट में दिखाना होगा।
इसमें जो जो डॉक्यूमेंट आएंगे, उनकी सूची है:
- दसवीं की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पेट्रोल पंप की जमीन के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट 6 महीने की
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता
- ITR दो वर्ष की
- अभी के बिज़नेस की जानकारी
- जाति प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग के लिए इत्यादि।
इनके अलावा भी कुछ डाक्यूमेंट्स को दिखाने की मांग की जा सकती है जो पूर्ण रूप से Indian Oil पेट्रोल पंप के प्रकार, स्थिति, इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करेगा। इसलिए आप इन सभी बातों का पहले से ही ध्यान रख लेंगे तो बेहतर रहेगा ताकि आगे चल कर कोई दिक्कत ना हो।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए जरुरी लाइसेंस (Indian oil petrol pump dealership licence)
Indian Oil पेट्रोल पंप खोलना है तो उसके लिए पेट्रोल पंप का लाइसेंस भी लेना जरुरी हो जाता है। इसके लिए भी आपको भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से संपर्क कर उसके लिए आवश्यक लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए आपको कई सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने होंगे क्योंकि सरकार का कोई काम बिना रिश्वत दिए और बिना धक्के खाए नही होता (Indian oil petrol pump franchise licence) है। इसलिए आपको नगर परिषद, नोटेरी ऑफिस, पुलिस वेरिफिकेशन, जिला न्यायालय इत्यादि कई जगह जाना होगा और कई तरह के लाइसेंस बनवाने होंगे।
इसमें आपका खर्चा 20 लाख के आसपास बैठ सकता है। हालाँकि यह आरक्षित व Indian Oil पेट्रोल पंप के आकार के ऊपर भी निर्भर करता है। एक बार आपका Indian Oil पेट्रोल पंप का लाइसेंस बन जाता है तो समझ जाइये कि आपका आधा काम तो यहीं हो गया। उसके बाद आपको Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने से कोई नहीं रोक पाएगा।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (Indian oil petrol pump dealership process in Hindi)
अब यदि आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के बारे में जानना है तो आप यह जान लें कि Indian Oil पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप कभी भी और कैसे भी आवेदन नहीं कर सकते (Indian oil petrol pump selection process in Hindi) हैं। इसके लिए भारत सरकार का पेट्रोलियम मंत्रालय अपनी अधिकृत वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी करता है। उस अधिसूचना के द्वारा आम जन को यह सूचित करने का काम किया जाता है कि Indian Oil पेट्रोल पंप किस क्षेत्र में और कहां के लिए अपनी डीलरशिप देने के लिए आवेदन मांग रही है।
उस वेबसाइट का लिंक https://iocl.com/pages/ro-ksk-dealerships-overview है। अब यदि आप इस लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर जाएंगे तो यहाँ आपको एक लंबी चौड़ी सूची मिलेगी। इसमें Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप देने के लिए उनकी जगह के साथ पूरा विवरण दिया गया होता है जो पीडीएफ फॉर्मेट में होता (Indian oil petrol pump apply online in Hindi) है। आपको जहाँ भी Indian Oil पेट्रोल पंप खोलना है और यदि उसके लिए अधिसूचना निकली हुई है तो आपको बस उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना होगा।
अब आपको उसमे लिखी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा जिसमे यह बताया गया होगा कि किस प्रक्रिया के तहत आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप मिल पायेगी। इसी का पालन करते हुए ही आपको आगे बढ़ना होगा और यदि सब कुछ सही रहता है तो आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप मिल जाएगी।
Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: Indian Oil कंपनी का मुख्यालय कहां है?
उत्तर: Indian Oil कंपनी का मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है।
प्रश्न: Indian Oil कंपनी कब शुरू हुई थी?
उत्तर: Indian Oil कंपनी की शुरुआत 30 जून 1959 को हुई थी।
प्रश्न: Indian Oil पेट्रोल पंप कंपनी के चेयरमैन कौन है?
उत्तर: Indian Oil कंपनी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य है।
प्रश्न: Indian Oil कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?
उत्तर: Indian Oil कंपनी में लगभग 34 हज़ार लोग काम करते हैं।
तो इस तरह से आप अपने शहर में Indian Oil पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से सरकारी प्रक्रिया है क्योंकि यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला कारपोरेशन है। इसलिए आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा और उसके लिए ऊँची बोली भी लगानी होगी। उसके बाद ही आपको Indian Oil पेट्रोल पंप की डीलरशिप मिल पायेगी।