इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है? | इसका लाभार्थी बनने के लिए क्या करना होगा? | What is Indira Gandhi smartphone scheme? | What is to be done to get benefit of this scheme? | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ राजस्थान की कुल कितनी महिलाओं को मिलेगा? ||
यह तो सब जानते ही हैं कि यह इंटरनेट, स्मार्टफोन का जमाना है। एक स्मार्टफोन व अच्छे इंटरनेट को दर पर आप कई काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे आपको किसी योजना के लिए आवेदन करना है तो आप चुटकियों में कर सकते हैं। आपको किसी को अपनी लोकेशन भेजनी है तो आप आराम से भेज सकते हैं। वह बगैर किसी से पता पूछे आप तक चला आएगा। बच्चियां घर से बाहर गई हैं तो आपको चिंता की आवश्यकता नहीं। आप उनकी लोकेशन को भी आसानी से ट्रेस कर सकते हैं।
ज्ञान विज्ञान का खजाना तो आपके सामने खुल ही जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो आप काफी हद तक आत्मनिर्भर बन जाते हैं। आत्मनिर्भरता का यही अस्त्र अब राजस्थान सरकार प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चियों को भी थमाना चाहती है, ताकि वे डिजिटल साक्षर बनें, आत्मनिर्भर हो सकें। इसके लिए वह इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लेकर आई है। आज इस पोस्ट में हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है? (What is Indira Gandhi smartphone scheme?)
दोस्तों, आपको बता दें कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की घोषणा राजस्थान की कांग्रेस ने अशोक गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश के बजट (budget) सत्र के दौरान की गई थी। इस योजना के अंतर्गत चिरंजीवी (chiranjeevi) अथवा जनाधार परिवार (janadhar family) की महिला मुखिया को एक स्मार्टफोन, सिम एवं डाटा कनेक्शन, जो कि तीन वर्ष के लिए मुफ्त होगा, प्रदान किया जाएगा। इसकी कुल कीमत ₹ 6800/- होगी। इनमें इंटरनेट कनेक्शन/सिम डाटा कार्ड के 675 रुपए नौ माह के लिए भी शामिल हैं।
इस योजना का लाभार्थी कौन होगा? (Who will be the beneficiary of this scheme?)
दोस्तों, आपको बता दें कि सरकार द्वारा लाभार्थियों की एक श्रेणी (category) निर्धारित की गई है। इसके तहत आने वाली महिलाएं/बालिकाएं ही इस इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ उठा सकेंगी। ये लाभार्थी इस प्रकार से होंगी-
- -चिरंजीवी परिवार की महिला/जनाधार परिवार की मुखिया।
- –सरकारी स्कूल/कॉलेज कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक में अध्ययनरत छात्राएं।
- -विधवा/एकल नारी अथवा पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं।
- -महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण और शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 कार्य दिवस पूरे करने वाली परिवारों की महिला मुखिया।
- * इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 दिन पूरे करने वाले परिवार की मुखिया।
- * आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं।
- * संस्कृत कॉलेज में पढ़ रही छात्राएं।
योजना का लाभार्थी बनने के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं? (What are the prerequisites to become beneficiary of the scheme?)
साथियों, यह तो हमने आपको बता ही दिया है कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभार्थी कौन हो सकता है। इसके साथ ही हम आपको यह बताएंगे की इस योजना का लाभार्थी बनने की अन्य आवश्यक शर्तें क्या हैं। ये इस प्रकार से हैं-
- आवेदक राजस्थान का रहने वाला हो।
- आवेदक महिला अथवा बालिका हो।
- -आवेदक उस लाभार्थी श्रेणी से संबंधित हो, जिनका ब्योरा हमने अभी आपको ऊपर दिया है।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ले जाने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है? (What is the objective of Rajasthan government behind this Indira Gandhi smartphone scheme?)
दोस्तों, आइए एक नजर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के उद्देश्यों पर डाल लेते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
- * महिलाओं/बालिकाओं को आत्मनिर्भर (self independent ) बनाना।
- * महिलाओं को डिजिटल साक्षर (digital literate) बनाना।
- * महिलाओं को सरकारी योजनाओं (government schemes) के लिए आसानी से आवेदन (easy apply) करने में सक्षम बनाना।
- * बालिकाओं/छात्राओं को सुरक्षित (safe) बनाना।
इस योजना का पहला चरण कब से शुरू होगा? (When will the first face of this scheme roll-out?)
दोस्तों , आपको बता दें कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का पहला चरण 10 अगस्त, 2024 से प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही संबंधित जिलाधिकारियों को शिविर (camps) लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि कोई भी लाभार्थी (beneficiaries) इस योजना का लाभ उठाने से वंचित न रहे। इसके साथी उन्हें सरकारी एवं निजी टेलीफोन कंपनियों (government and private telecom companies) से निरंतर संवाद के निर्देश (instructions) भी दिए गए हैं।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ राजस्थान की कुल कितनी महिलाओं को मिलेगा? (How many women of Rajasthan will get the benefit of Indira Gandhi smartphone scheme?)
साथियों, आपको बता दें कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना से कोई सौ-दो सौ या हजार-लाख नहीं, बल्कि राजस्थान प्रदेश की कुल 1 करोड़, 35 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचेगा। उन्हें स्मार्टफोन व मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। दोस्तों, आपको बता दें कि अलग-अलग जिलों की महिलाओं को अलग-अलग चरण में इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। पहले चरण में कुल 40 लाख महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाए जाने की तैयारी है।
- आईफोन किस्तों में कैसे लें? | लोन पर आईफोन कैसे मिलेगा? | How to buy iphone in installments in Hindi
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन को अपनी पात्रता कैसे जांचें? (How one can check the eligibility to apply for Indira Gandhi smartphone scheme?)
मित्रों, जैसा कि हमने आपको बताया कि इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए आपको पहले अपनी पात्रता जांचनी होगी इसके लिए आपको एक प्रक्रिया का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार से है-
- * इसके लिए आपको जन सूचना पोर्टल (Jan soochna portal) https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ जाना होगा।
- * यहां होम पेज पर दाहिनी तरफ (right top) आपको ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए अपनी पात्रता जांचें’ का विकल्प दिखाई देगा।* आपको इस विकल्प पर क्लिक (click) करना होगा।
- * आप चाहे तो इस लिंक (link https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana पर क्लिक करके सीधे भी उस पर जा सकते हैं।
- * अब आपके सामने संबंधित पेज (page) खुल जाएगा।
- * अब यहां दिए गए बॉक्स (box) में आपको अपना जन आधार कार्ड (Jan aadhar card) दर्ज (register) करना होगा।
- * इसके पश्चात इसके ठीक नीचे दिए गए बॉक्स में ड्रॉप डाउन मेनू (drop down menu) से अपनी कैटेगरी सेलेक्ट (category select) करें।
- * इतना करने के बाद सबमिट (submit) के ऑप्शन (option) पर क्लिक कर दें।
- * अब आपके जन आधार कार्ड में शामिल सभी महिलाओं के नाम आ जाएंगे।
- * आपको इसमें से मुखिया महिला का नाम सेलेक्ट करके Submit करना होगा।
- * यदि संबंधित महिला पात्र होगी. तो YES अथवा NO लिखा आएगा।
- * इस तरह आप जान सकते हैं कि आप इस योजना के पात्र (eligible) हैं अथवा नहीं।
- * यदि आप चाहें तो ई-मित्र प्लस (E-mitra plus) के माध्यम से भी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर अपनी पात्रता (eligibility) जांच सकते हैं।
इस योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण कैसे किया जाएगा? (How the smartphone will be distributed to the beneficiaries of this scheme?)
मित्रों, यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है। इसे ध्यान से पढ़िए। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन (apply online) नहीं हो सकेगा। इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया (offline process) ही अपनाईं जाएगी। लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन (registration) और उन्हें मोबाइल फोन वितरण (mobile phone distribution) के लिए जिले और ब्लॉक स्तर (district and block level) पर प्रशासन (administration) द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसमें अधिकारी आवेदकों के फॉर्म भरकर जमा करेंगे। इसके बाद आवेदक अपनी मनपसंद टेलीकॉम कंपनी (telecom companies) से मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन लेंगे, जिसका भुगतान (payment) सरकार द्वारा संबंधित कंपनी (company) को उसके खाते (account) में किया जाएगा।
यदि आवेदक द्वारा पसंद किया गया मोबाइल फोन सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक का हो तो क्या होगा? (What if the mobile phone that beneficiary like is costlier than the amount fixed by government?)
दोस्तों, आपको बता दें कि यदि लाभार्थी द्वारा सरकार की ओर से निर्धारित की गई राशि से अधिक का मोबाइल फोन खरीदा जाता है तो इस अतिरिक्त राशि (extra payment) का भुगतान (payment) लाभार्थी (beneficiary) को स्वयं करना होगा।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन को कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? (What documents are necessary to apply for Indira Gandhi smartphone Yojana?)
यदि आप इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपनी पात्रता (eligibility) के पुख्ता सबूत के तौर पर आपको अपनी पात्रता श्रेणी (eligibility category) के अनुसार कुछ दस्तावेज (documents) अपने आवेदन पत्र (application form) के साथ अटैच (attach) करने होंगे, जो कि इस प्रकार से है
- * राज्य की एकल/विधवा महिला के लिए –
- आधार कार्ड।
- जन आधार कार्ड।
- पेंशन पीपीओ नंबर।
- पैन कार्ड (यदि बना हो तो)।
- राज्य की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाओं के लिए– आधार कार्ड।
- जन आधार कार्ड।
- पैन कार्ड (यदि बना है तो)।
- राज्य की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाओं के लिए –
- आधार कार्ड।
- जन आधार कार्ड।
- पैन कार्ड (यदि बना हो तो)।
- सरकारी स्कूल की 9वी कक्षा से 12 कक्षा तक की छात्राओं के लिए–
- आधार कार्ड।
- स्कूल का आईडी कार्ड।
- एनरोलमेंट नंबर
- महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए —
- छात्रा का आधार कार्ड।
- कॉलेज का आईडी कार्ड।एनरोलमेंट नंबर।
लाभार्थी के 18 वर्ष से कम आयु का होने की स्थिति में क्या होगा?(what will happen in case of beneficiary is under 18?)
दोस्तों, योजना का लाभ लेने की चाह रखने वाली लाभार्थी की उम्र यदि 18 वर्ष से कम है तो सिमकार्ड (SIM card) के लिए eKYC चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगी। इसके साथ ही मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर ही जारी किया जाएगा। आपको बता दें दोस्तों कि इसके लिए चिरंजीवी परिवार की मुखिया को ई-केवाईसी के लिए अपने साथ आधार कार्ड व व मोबाइल फोन के लिए जन आधार कार्ड लाना होगा।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? (How one can applied to take benefit of this Indira Gandhi is smartphone scheme?)
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑफलाइन आवेदन (offline apply) करना होगा। इसकी कदम-दर-कदम प्रक्रिया (step-by-step process) इस प्रकार से है-
- सबसे पहले आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित तिथि को अपने जिले अथवा ब्लॉक में लगाए गए शिविर में जाना होगा।
- इसकी जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भेजकर दी जाएगी।
- अब आवेदक को शिविर में संबंधित अधिकारियों से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आवेदन फॉर्म (application form) लेना होगा।
- अधिकारियों की सहायता से इस फॉर्म को भरकर इसके साथ आवश्यक दस्तावेज (जिनकी सूची हमने आपको ऊपर बताई है) अटैच करने होंगे।
- अब पूरी तरह सही-सही भरा फार्म अधिकारियों के पास जमा कर दें।
- इसके पश्चात आपको इसकी एक रसीद (receipt) दे दी जाएगी। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की अधिक जानकारी कहां से प्राप्त की जा सकती है? (Where one get more information about this Indira Gandhi smartphone scheme?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि यदि आप इस इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर (toll free number) 181 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यदि किसी पात्र लाभार्थी का नाम चयनित सूची में नहीं है तो इस स्थिति में भी वह 181 नंबर पर कॉल कर समाधान प्राप्त कर सकता है।
Indira Gandhi smartphone scheme Related FaQ
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना किस सरकार की योजना है?
इस योजना को राजस्थान की कांग्रेस नेता अशोक गहलोत सरकार लेकर आई है।
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा कब की गई थी?
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा बजट सत्र के दौरान की गई थी।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत क्या किया जाएगा?
इस योजना के तहत राजस्थान की चिरंजीवी व जनाधार परिवार की महिलाओं को मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।
यदि स्मार्टफोन की राशि योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि से अधिक है तो क्या होगा?
स्मार्टफोन के लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि का भुगतान लाभार्थी को स्वयं करना होगा।
योजना की पात्रता की जांच कैसे की जा सकती है?
योजना की पात्रता की जांच जन सूचना पोर्टल पर जन आधार कार्ड संख्या डाल कर की जा सकती है।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए पात्रता जांचने को क्या लिंक है?
इसके लिए https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
जन सूचना पोर्टल का एड्रेस क्या है?
जन सूचना पोर्टल का एड्रेस https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ है।
राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर जारी किया गया टोल फ्री नंबर क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा इस संबंध में टोल फ्री नंबर 181 जारी किया गया है।
इस पोस्ट (post) में हमने आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यदि आप राजस्थान की रहने वाले हैं तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो बिना हिचक नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।