How to Delete Instagram Account in Hindi : इंटरनेट के इस युग में आज सोशल मीडिया का बोलबाला है। हम में से अधिकांश लोगों के सोशल मीडिया के अनेकों प्लेटफार्म पर 1 या अधिक Social Media Account हैं।
हमारे कई Account तो ऐसे होते हैं। जिन्हें हम Use भी नहीं करते हैं। चूंकि इंटरनेट की दुनिया में अनजाने और खतरनाक किस्म के खतरे मौजूद हैं। ऐसे में हमें Unused Social Media Accounts को समय रहते Deactivate Ya Delete कर देना चाहिये।
तो चलिये दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि How to Delete Or Deactivate My Instagram Account in Hindi? Instagram Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare in Hindi?
इस संबंध में आपको पूरी जानकारी Step by Step नीचे विस्तार से दी जाएगी। कृप्या आप इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Instagram Account Kya Hai? इसे क्यों बनाया जाता है?
Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां लोग फेसबुक की तरह अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम सोशल मीडिया क्षेत्र की अग्रणी कंपनी फेसबुक का ही हिस्सा है।
यदि आपका फेसबुक पर अकाउंट है, तो आप उसी फेसबुक आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर सकते हैं।
एक बार लॉगिन करने के बाद आपको बस Instagram Account में अपनी Profile सेट करनी होती है। इस प्लेटफार्म पर केवल फोटो और वीडियो शेयर किये जाते हैं। आमतौर पर देखा जाता है, कि इस प्लेटफार्म को दुनिया भर के सेलेब्रिटीज इस्तेमाल करते हैं।
इंस्टाग्राम सेलेब्रिटीज को कुछ पैसा कमाने का मौका भी देता है। लेकिन दुनिया भर के आम लोगों के लिये इस प्लेटफार्म के जरिये पैसा कमाना कठिन काम है। यही कारण है, कि आम यूजर्स इस पर अपना अकाउंट बना तो लेते हैं। लेकिन कुछ समय बाद Instagram Account Deactivate करने के बारे में सोचने लगते हैं।
Instagram Account ID Delete करने के लिये कौन सा तरीका मौजूद है?
Instagram ID Delete करने के 2 तरीके मौजूद हैं। जिनमें से एक तरीका Instagram Account को Temporarily Delete करने का है, तो दूसरा तरीके से हम इंस्टाग्राम एकाउंट को Permanently Delete कर सकते हैं।
अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप अपने Instagram Account को Temporarily डिलीट करना चाहते हैं अथवा Permanently Delete करना।
Also Read :
- मास्टोडोन क्या है? मास्टोडोन पर अकाउंट कैसे बनायें?
- टिवटर क्या है? टिवटर पर अकाउंट कैसे बनायें?
- मोबाइल से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
- फेसबुक नंबर हाइड कैसे करें?
- हमारी मृत्यू के बाद हमारा फेसबुक अकाउंट कौन चलायेगा?
Instagram Account Deactivate Kaise Kare
जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया कि Instagram Account Deactivate करने के 2 तरीके मौजूद हैं। इसलिये सबसे पहले हम इंस्टाग्राम को Temporarily डिलीट करने का तरीका सीखेंगें। ताकि यदि आपको पुन: Activate करने की जरूरत महसूस हो, तो आप इसे आसानी से कर सकें।
Method 1 – Delete Your Account Temporarily
यदि आप अपना अकाउंट Temporarily डिलीट करना चाहते हैं, तो इससे बेहतर तरीका दूसरा नहीं है। यदि आप इस तरीके का प्रयोग करेंगें, तो आप बाद में कभी भी अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कर पायेंगें।
Step – 1 सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में लॉगिन करें
सबसे पहले आप Instagram.com को अपने ब्राउजर से खोलें और अपनी यूजर आईडी पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
Step – 2 अब Profile Icon पर क्लिक करें
अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दिखाई पड़ रहे Profile Icon पर क्लिक करना है।
Step – 3 अब Temporarily Disable पर क्लिक करें
इस सेक्शन में आपको सबसे नीचे एक Temporarily Disable My Account का एक विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
आप जैसे ही Temporarily Disable My Account पर क्लिक करते हैं तो एक पॉप अप में Reason सिलेक्ट करने को बोला जाता है। यहां आप अपना रीजन चुनें।
Step – 5 अब Instagram Password Enter करें
इस सेक्शन में आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड इंटर करने को बोला जाता है। आप अपना अकाउंट डिलीट करने का 1 कारण चुने और फिर पासवर्ड इंटर करें। इसके बाद आप पुन: Temporarily Disable My Account पर क्लिक करें।
इतनी प्रक्रिया पूरी करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily Disable हो जाएगा।
Method – 2 इंस्टाग्राम एकाउंट Permanently Deactivate Ya Delete Kaise Kare
तो चलिये दोस्तों अब हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Deactivate Ya Delete करने का सबसे आसान तरीका सीखते हैं।
इस तरीके को इस्तेमाल करने पर आप अपने Followers, Like, Comments, Photos, Videos आदि को आप कभी भी रिकवर नहीं कर पाएंगें। इसलिये इस तरीके का प्रयोग आप तभी करें। जब आपको कुछ भी रिकवर नहीं करना हो।
Step – 1 अपना Instagram Account Open करें
सबसे पहले आपको नीचे दिये गये लिंक की सहायता से अपना Instagram Account Open करना है।
Step – 2 Deleting Your Account का एक सुटेबल Reason बतायें
जब आप इस सेक्शन पर पहुंचते हैं, तो आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently Deactivate Ya Delete करने की वजह पूछी जाती है। जिसका आपको एक सूटेबल कारण बताना होता है।
कारण चुन लेने के बाद आपको पुन: पासवर्ड इंटर करने को बोला जाता है। आपको पासवर्ड डाल कर Permanently Delete के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
Step – 3 Permanently Delete Your Instagram Account
आप जैसे ही Permanently Delete Your Instagram Account पर क्लिक करते हैं। वैसे ही आपका इंस्टाग्राम खाता हमेशा के लिये डिलीट हो जाता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट How to Delete Or Deactivate My Instagram Account in Hindi? Instagram Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare in Hindi? यदि आप Instagram Block Kaise Kare या Instagram Par ID Kaise Delete Kare से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
aapke bahut achi janakri share ki. thanks
Dosto agar aap instagram par dark mode enable karna chahte hai to niche link par click kare.
Kwacha
Barbados
COM
navigating
convergence
Computer
Marketing
visualize