|| Instant Money Order क्या है? | Instant money order kya hai | Instant money order in India in Hindi | Instant Money Order में कितना पैसा भिजवा सकते हैं? | IMO से कैसे भेज सकते हैं पैसा? | IMO से पैसा कैसे निकालें? ||
Instant money order kya hai :- आजकल तो तकनीक का जमाना है और इसके माध्यम से एक दूसरे को पैसे भेजना बहुत ही सरल और प्रभावी हो गया है। हमारे मोबाइल में कई तरह की ऐप्स होती है जिनके माध्यम से हम कुछ ही सेकंड में दूसरे व्यक्ति को कितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यहाँ तक कि जब हम दुकान से कुछ खरीदते हैं तो हम उन्हें ऑनलाइन ही पैसा ट्रांसफर करना उचित समझते (Instant money order in India in Hindi) हैं। किन्तु तब क्या हो जब हमें दूर बैठे व्यक्ति को कैश में पैसा भिजवाना हो?
अब इसके लिए पहले हम डाक घर के माध्यम से मनी ऑर्डर भिजवाया करते थे जिसे पहुँचने में कुछ दिन तो लग ही जाते थे। किन्तु बदलते समय के साथ साथ भारतीय डाक घर ने भी अपनी तकनीक में बदलाव किया है और सिंपल मनी ऑर्डर के साथ साथ एक और सेवा शुरू की है जिसे हम Instant Money Order के नाम से जानते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह Instant Money Order क्या है और इसके माध्यम से आपको क्या कुछ लाभ हो सकता (Instant money order in Hindi) है।
तो आज के इस लेख में हम आपके साथ Instant Money Order या जिसे शोर्ट फॉर्म में IMO के नाम से भी जाना जाता है, उसके बारे में बात करने वाले हैं। इसी के साथ ही Instant Money Order के माध्यम से आप किस तरह से जल्द से जल्द पैसा भिजवा सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी गयी (Instant money order kya hai in Hindi) है।
Instant Money Order क्या है? (Instant money order kya hai)
आपने पहले के समय में मनी ऑर्डर का इस्तेमाल किया होगा। मुख्य तौर पर जब बहन का ससुराल दूर होता है और रक्षाबंधन के अवसर पर भाई वहां पहुँच नहीं पाता है तो वह रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले ही उसके घर पर मनी ऑर्डर भिजवा देता था। किन्तु यदि आज के समय में उसमें देरी भी हो गयी है तो वह डाक घर की ही Instant Money Order सेवा की सहायता से एक ही दिन में या फिर यूँ कहें कि उसी समय ही उसे पैसा भिजवा सकता (IMO kya hota hai) है।
जी हां, मनी ऑर्डर को त्वरित रूप से भेजे जाने के कारण ही इसे Instant Money Order का नाम दिया गया है। इसमें इंस्टेंट का अर्थ ही तत्काल होता है और यह तत्काल बस कुछ ही मिनट का होता है। तो Instant Money Order एक वेब या इंटरनेट आधारित मनी ट्रांसफर की सेवा है जो भारतीय डाक विभाग के द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही है। इसके माध्यम से आप दूरस्त लेकिन भारत में ही रह रहे किसी भी व्यक्ति को एक निश्चित सीमा तक राशि पहुँचाने में समर्थ होते (IMO kya hai) हैं।
IMO के माध्यम से आप जो पैसा किसी दूसरे व्यक्ति को भिजवा रहे हैं, वह भारत का ही निवासी होना चाहिए और उसके पास कोई आधिकारिक प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए। इसके बारे में आपको नीचे विस्तार से जानने को मिल जाएगा। अभी तो आप फ़िलहाल यह जान लीजिये कि Instant Money Order की सहायता से आप कुछ ही मिनट में दूसरी ओर पैसा भिजवा पाने में समर्थ होते हैं।
- मार्जिन मनी क्या होता है? | मार्जिन मनी कौन – कौन से लोन पर लगता है? | Margin money kya hai in Hindi
Instant Money Order में कितना पैसा भिजवा सकते हैं?
अब आपका अगला प्रश्न यह होगा कि Instant Money Order की सहायता से आप दूसरे व्यक्ति को कितना तक पैसा पहुंचा सकते हैं। तो इसके लिए भारतीय डाक विभाग के द्वारा न्यूनतम व अधिकतम राशि की एक सीमा तय की गयी है। तो Instant Money Order के तहत आप न्यूनतम एक हज़ार रुपये तक भिजवा सकते हैं, इससे कम नहीं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको किसी को IMO करना ही है तो वह राशि कम से कम एक हज़ार तो होनी ही (What is instant money order in Hindi) चाहिए।
वहीं यदि हम Instant Money Order के तहत आने वाली अधिकतम राशि की बात करें तो वह 50 हज़ार रुपये होगी। इससे अधिक की राशि आप किसी दूसरे व्यक्ति को एक ही बारी में Instant Money Order के द्वारा नहीं भिजवा सकते हैं। तो इस तरह से एक हज़ार से लेकर पचास हज़ार तक की राशि को Instant Money Order के द्वारा भिजवाया जा सकता है।
IMO से कैसे भेज सकते हैं पैसा?
अब जब आपने Instant Money Order के तहत दूसरे व्यक्ति को पैसा भेजने के बारे में जानकारी ले ली है तो यह भी जान लें कि इसके माध्यम से आप दूसरे व्यक्ति को किस तरह से पैसा भेज सकते हैं या उसकी क्या प्रक्रिया होती (What is instant money transfer in Hindi) है। तो इसकी प्रक्रिया थोड़ी लंबी जरुर है और यह आपको आज के समय के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट की तुलना में थोड़ी जटिल लग सकती है लेकिन यदि सामने वाले व्यक्ति को बिना बैंक के कैश भेजना है और वो भी तुरंत तो उसके लिए यही प्रक्रिया सबसे प्रभावी मानी जाती है।
ऐसे में आइये जाने Instant Money Order की सहायता से आप किस तरह से दूर बैठे व्यक्ति को बिना किसी देरी के तत्काल पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
टीआरपी-1 फॉर्म लें
Instant Money Order के तहत पैसा भेजने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने घर के पास के किसी भी डाक घर में जाना होगा। पहले के समय में यह सेवा कुछ कुछ डाक घर तक ही सीमित थी लेकिन आज के समय में यह अधिकांश डाक घरों में खुल चुकी है क्योंकि सभी डाक घर में इंटरनेट से जुड़े हुए कंप्यूटर उपलब्ध हैं। ऐसे में आप डाक घर जाएं और वहां से Instant Money Order का फॉर्म अर्थात टीआरपी-1 की माँग करें।
इस टीआरपी-1 फॉर्म की फुल फॉर्म “To Remit Payment” होती है जो Instant Money Order के लिए आधिकारिक फॉर्म होता है। इस फॉर्म में आपको कई तरह की जानकारी भरनी होती है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताएँगे।
अपनी व पैसा प्राप्त करने वाले की जानकारी देना
अब जब आपको TRP-1 फॉर्म मिल जाता है तो आपको इसमें अपनी जानकारी भरनी है जैसे कि आपका नाम, पता, शहर, पिन कोड इत्यादि। इसी के साथ ही आपको उस व्यक्ति की भी जानकारी भरनी है जिसके नाम पर आप यह पैसा भेज रहे हैं। उसमें आपको सामने वाले व्यक्ति का पूरा नाम, पता, शहर, पिन कोड सहित अन्य जानकारी भरनी होगी जो उसकी पहचान के लिए आवश्यक होगी।
पैसा जमा करवाना
जब आप फॉर्म भर दें तो आपको फॉर्म में अंकित की गयी राशि को डाक घर के काउंटर पर जमा करवाना होता है। यह राशि कैश में भी हो सकती है या फिर उसे आप ज्यादा होने पर चेक के माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं। एक तरह से आपको फॉर्म के साथ साथ राशि को डाक घर के काउंटर पर जमा करवा देना होता है।
16 अंकों का IMO नंबर प्राप्त करना
जब आप यह सब डाक घर में जमा करवा देंगे तो डाक घर का कर्मचारी सब चेक करके उस राशि को सामने वाले व्यक्ति को भेजने की प्रविष्टि ऑनलाइन भर देगा। इससे देशभर के सभी डाक घरों और मुख्यतया उस शहर के डाक घर में जहाँ से उस व्यक्ति को पैसा निकलवाना है, वहां पहुँच जाएगा। इसी के साथ ही डाक घर का वह कर्मचारी सील बंद लिफाफे में आपको एक गुप्त कोड देगा जिसे हम IMO कोड कहते हैं। यह 16 अंकों का गुप्त कोड होगा जो केवल आपको ही प्राप्त होगा।
IMO नंबर पैसा प्राप्त करने वाले को भेजना
जैसे ही आपको 16 अंकों का सील बंद IMO कोड प्राप्त होगा तो इसका अर्थ हुआ सामने वाले व्यक्ति को पैसे भेजने की रिक्वेस्ट जा चुकी है और अब वह उसे किसी भी समय निकलवा सकता है। आपको यह सील बंद कोड बहुत ही सावधानी से अकेले में खोलना होगा ताकि यह किसी को पता ना चल सके। अब आपको इस कोड को सामने वाले व्यक्ति अर्थात जिसे पैसा मिलना है, उसे कॉल, मैसेज या ईमेल आदि के माध्यम से बताना होगा। वह इसलिए क्योंकि जब वह पैसा निकलवाने डाक घर जाएगा तो उससे यही 16 अंकों का IMO कोड पूछा जाएगा।
IMO से पैसा कैसे निकालें?
अब जब आपने IMO के जरिये पैसा भेजने की प्रक्रिया के बारे में जान लिया है तो आपको पैसा निकलवाने की प्रक्रिया भी तो पता होनी चाहिए। तो इसके लिए भी लगभग वैसी ही प्रक्रिया है लेकिन थोड़ी उल्टी। आइये Instant Money Order के जरिये प्राप्त किया हुआ पैसा कैसे निकाल सकते हैं, उसके बारे में भी जान लेते हैं।
टीएमपी-1 फॉर्म प्राप्त करें
जिस तरह पैसा भेजने वाले को टीआरपी फॉर्म भरना होता है ठीक उसी तरह पैसा प्राप्त करने वाले को भी डाक घर में जाकर एक फॉर्म भरना होता है जिसे TMP फॉर्म कहा जाता है। इस TMP फॉर्म की फुल फॉर्म “To Make Payment” होती है। ऐसे में आपको किसी नजदीकी डाकघर में जाना होगा और वहां से इस फॉर्म को देने की माँग करनी होगी।
अपनी जानकारी भरें
अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी हरेक जानकारी को बहुत ही सावधानी से भरना होगा। इसमें मुख्यतया आपकी जानकारी मांगी जाएगी, जैसे कि आपका नाम, पता, शहर, पिन कोड इत्यादि। साथ ही भेजने वाले की भी कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो आप सावधानीपूर्वक भर दें।
अपना पहचान पत्र व फॉर्म सबमिट करें
जब फॉर्म भर जाये तो आपको अपने पहचान पत्र की एक फोटोकॉपी भी डाक घर के काउंटर पर जमा करवानी होगी। इस तरह से आपके द्वारा भरा गया TMP फॉर्म और साथ ही पहचान पत्र की एक फोटोकॉपी वहां पर आपको सबमिट करवानी होगी।
16 अंकों का IMO कोड बताएं
अब जो सबसे जरुरी काम है वह है आपके द्वारा प्राप्त किया गया 16 अंकों वाला IMO कोड जो आपको डाक घर के काउंटर पर बैठे व्यक्ति को बताना होगा। इस कोड के माध्यम से ही आपको Instant Money Order का पैसा मिलेगा अन्यथा वह नहीं मिलेगा।
पैसा प्राप्त करें
जब आप यह तीनों चीजें अर्थात TMP फॉर्म, पहचान पत्र की फोटो कॉपी और 16 अंकों का IMO बता देते हैं तो आपको तुरंत वह राशि मिल जाएगी जो भेजी गयी थी। तो इस प्रक्रिया के तहत आप डाक घर से कुछ ही मिनट में Instant Money Order के तहत भेजी गयी राशि को प्राप्त कर सकते हैं और वो भी कैश में। आप चाहें तो उस पैसे को उसी डाक घर में खोले गए बचत बैंक खाते में भी जमा करवा सकते हैं।
Instant Money Order के तहत लगने वाला शुल्क
अब आपके लिए डाक घर के द्वारा इतना काम किया जा रहा है तो वह फ्री में तो होगा नहीं। निश्चित तौर पर डाक विभाग के द्वारा उसके लिए पैसा लिया जाएगा। ऐसे में अलग अलग राशि के लिए भारतीय डाक विभाग के द्वारा अलग अलग चार्ज लिया जाता है। यह शुल्क तीन तरह की राशियों में बांटा गया है, जो इस प्रकार है:
- एक हज़ार से दस हज़ार तक की राशि भेजने पर कुल सौ रुपये का कमीशन लिया जाएगा।
- दस हज़ार से ज्यादा और तीस हज़ार से कम की राशि भेजने पर 110 रुपये का कमीशन लिया जाएगा।
- 30 हज़ार से ज्यादा और 50 हज़ार तक की राशि के लिए 120 रुपये का कमीशन लिया जाएगा।
इस तरह से आपसे न्यूनतम 100 रुपये का और अधिकतम 120 रुपये का कमीशन लिया जाएगा। हालाँकि इनमें समय के अनुसार बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए आप जब भी Instant Money Order करवाने जाएं तो उसी समय इसके बारे में जानकारी ले लें। यह राशि Instant Money Order के तहत पैसा भेजने वाले को चुकानी होती है, ना कि प्राप्त करने वाले को।
Instant Money Order के लिए आवश्यक पहचान पत्र
अब हमने आपको ऊपर बताया कि जब आप Instant Money Order के तहत पैसा भेज रहे होंगे या प्राप्त कर रहे होंगे तो उसमें आपको अपना पहचान पत्र दिखाना होता है और साथ ही उसकी फोटोकॉपी को सबमिट करवाना होता है। मुख्य तौर पर जब आप पैसा निकलवाने जा रहे हैं, तब आपको यह निश्चित तौर पर दिखाना होता है। ऐसे में आप पहचान पत्र के रूप में किस किसका इस्तेमाल कर सकते हैं, उसकी जानकारी यह है:
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- प्राप्तकर्ता की फोटो के साथ राशन कार्ड
- डाकघर पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- स्कूल या कॉलेज पहचान पत्र
- आधिकारिक पहचान पत्र
- आधार कार्ड
तो इस तरह से Instant Money Order के तहत पैसा प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दी गयी सूची में से किसी को भी पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते हैं और पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
Instant Money Order क्या है – Related FAQs
प्रश्न: इंस्टेंट मनी ऑर्डर क्या है?
उत्तर: Instant Money Order एक वेब या इंटरनेट आधारित मनी ट्रांसफर की सेवा है जो भारतीय डाक विभाग के द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही है।
प्रश्न: मैं तत्काल मनी ऑर्डर कैसे भेजूं?
उत्तर: इसके लिए आप डाक घर जाकर इंस्टेंट मनी ऑर्डर के लिए पूछ सकते हैं जिसके लिए आपको टीआरपी – 1 फॉर्म को भरना होगा।
प्रश्न: मनी ऑर्डर कितने दिन में पहुंचता है?
उत्तर: मनी ऑर्डर इंस्टेंट मनी ऑर्डर में कुछ ही मिनटों में पहुंच जाता है।
प्रश्न: इंस्टेंट मनी ऑर्डर में कितना शुल्क लगता है?
उत्तर: इंस्टेंट मनी ऑर्डर में 100 से 120 लग सकता है जो आपके द्वारा भेजी जा रही राशि पर निर्भर करता है।
प्रश्न: इंस्टेंट मनी ऑर्डर में कितना पैसा भेज सकते हैं?
उत्तर: इंस्टेंट मनी ऑर्डर में न्यूनतम एक हजार और अधिकतम 50 हजार रूपए तक भेजे जा सकते हैं।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने Instant Money Order के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि Instant Money Order क्या है इसमें कितना पैसा भिजवा सकते हैं इसमें पैसा कैसे निकाल सकते हैं और कैसे भेज सकते हैं और कितना शुल्क लगता है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।