अंतरराष्ट्रीय कॉल की शिकायत कहां करे? | अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल शिकायत नंबर | International call ki shikayat kaha kare

International call ki shikayat kaha kare:- आजकल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्रॉड, क्राइम, धोखाधड़ी इत्यादि की घटनाएँ बहुत बढ़ गयी हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा हैं क्योंकि ऐसा करने पर उनकी पकड़ मुश्किल होती हैं और ना ही वे अपराध की श्रेणी में दर्ज किये जाते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके साथ (International call helpline number for India) भारत में ही कोई धोखाधड़ी हुई हैं तो उस व्यक्ति पर भारतीय कानून लागू होता हैं और उस पर नियमों के तहत कार्यवाही हो सकती हैं। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति पर अपराध करने से पूर्व उसके परिणाम की चिंता लगी रहती हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका कोई डर नही होता हैं।

मान लीजिए आप भारत के निवासी हैं और आपको पाकिस्तान या इराक देश से फर्जी कॉल आती हैं और उसके जरिये आपके साथ जालसाजी की जाती हैं। तो ऐसे में (International call complaint number in India) अपराध हो जाने पर भी क्या उस व्यक्ति पर कोई कार्यवाही हो पाएगी या उस पर कोई अपराध दर्ज हो पाएगा। फिर भी भारत सरकार ने ऐसी कॉल्स पर अपने देश में कठोर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ हैं।

इस नंबर पर कॉल करके आप अंतरराष्ट्रीय कॉल से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उसके बाद भारत सरकार उस पर अंतरराष्ट्रीय नियमों से संबंधित (International call complaint helpline number) कार्यवाही करती हैं और आगे की प्रक्रिया का पालन करते हुए अपराध पर नियंत्रण करने के दावा करती हैं। तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको अंतरराष्ट्रीय कॉल की शिकायत करने वाला नंबर सहित अन्य जानकारी देंगे।

अंतरराष्ट्रीय कॉल क्या होती है? (What is international call in Hindi)

सबसे पहले बात करते हैं कि यह अंतरराष्ट्रीय कॉल आखिरकार होती क्या हैं और इसका आपसे क्या कुछ संबंध हैं। तो आपके पास मोबाइल फोन छोटे वाला हो या बड़ा या कुछ और, आपको जब भी किसी से कॉल आता होगा तो उसका नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखता होगा। अब जो नंबर आपके मोबाइल में पहले से सेव हैं, उनका तो नाम प्रदर्शित करेगा जबकि जो नंबर आपने सेव नही किया हुआ हैं, उनका जब आपके पास कॉल आएगा तो वह नंबर के रूप में ही शो करेगा।

अंतरराष्ट्रीय कॉल की शिकायत कहां करे अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल शिकायत नंबर International call ki shikayat kaha kare)

ऐसे में यदि आपको भारत के किसी नंबर से ही कॉल आता हैं फिर चाहे वह भारत के किसी भी राज्य या शहर या केंद्र शासित प्रदेश से हो, उन सभी के आगे आपको + के निशान के साथ 91 लिखा हुआ दिखाई देगा। ऐसे में वह नंबर भारतीय माना जाता हैं। वही यदि आपको किसी विदेशी नंबर से कॉल आता हैं तो उसके आगे 91 की बजाए कुछ और लिखा हुआ होगा। अब उस नंबर से कॉल आने पर आपके साथ कुछ धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जाता हैं या आपके साथ वह हो जाती हैं तो आप उसकी शिकायत भारत सरकार से कर सकते हैं।

डायल कोड क्या है? (What is dial code in Hindi)

इस बात को आप जानते ही होंगे लेकिन फिर भी बहुत लोगों के मन में यह शंका होती हैं कि क्या यह डायल कोड राज्य या शहर के अनुसार बदल सकता हैं। जैसे कि टेलीफ़ोन नंबर के कोड हर राज्य के शहर के अनुसार बदल जाते हैं। आज से कई वर्षों पहले तक जब हम टेलीफ़ोन का ही इस्तेमाल करते थे तो हमें किसी को फोन मिलाने से पहले उसके शहर का कोड लगाना होता था अन्यथा वह नंबर नही मिलता था। किंतु जब से मोबाइल फोन की सुविधा आई हैं तब से यह व्यवस्था एकदम बदल चुकी हैं।

आज के समय में हर किसी के पास अपने मोबाइल फोन होते हैं और वह उसी से ही एक दूसरे को फोन मिलते हैं। ऐसे में यदि आप अपने मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति को फोन मिला रहे हैं और उसके मोबाइल में आपका नंबर सेव नही हैं तो आपके नंबर के आगे +91 लिखा हुआ आएगा। ठीक इसी तरह अन्य भारतीय व्यक्ति के द्वारा आपको कॉल करने पर आपके मोबाइल पर भी उसका नंबर +91 लिखा हुआ ही आएगा।

तो इसी तरह हर देश का एक डायल कोड होता हैं फिर चाहे वह आंतकवादी देश पाकिस्तान ही क्यों ना हो या छोटे मोटे अफ़्रीकी देश से लेकर बड़े बड़े शक्तिशाली राष्ट्रों तक। कहने का अर्थ यह हुआ कि दुनिया के हर एक देश का अपना एक डायल कोड होगा और उस देश में रहने वाले सभी व्यक्तियों के पास जो भी नंबर हैं, उसके आगे वही कोड का उपयोग किया जाएगा। अब यह इस पर निर्भर नही करता कि उस देश की जनसंख्या कितनी हैं, वह चाहे 100 करोड़ हो या एक लाख। उस देश के सभी लोगों के मोबाइल नंबर के आगे वही डायल कोड का इस्तेमाल किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय कॉल से धोखाधड़ी होना

अब यदि आपके साथ कोई धोखाधड़ी हुई हैं या आपको अंतरराष्ट्रीय कॉल से संबंधित किसी अन्य चीज़ की शिकायत करनी हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार क्या क्या चीज़ अंतरराष्ट्रीय कॉल अपराध से संबंधित होती हैं और आप उसे कैसे पहचान सकते हैं। यह आवश्यक नही कि आपके साथ अपराध हुआ ही हो, बल्कि यदि आपके साथ ऐसा प्रयास मात्र भी किया जाता हैं तो भी आप एक जागरूक भारतीय होने के नाते भारत सरकार को उसके बारे में सूचित कर सकते हैं ताकि उसके द्वारा होने वाले अन्य अपराधों को रोका जा सके और उस पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।

ऐसे में यदि आपको किसी लॉटरी लगने, ऑफर देने, जैकपोट जीतने, पैसे देने, नौकरी लगने, विदेश में भेजने, उच्च शिक्षा देने, पैसे मांगने, कोई अन्य चीज़ का ऑफर देने या आपसे कुछ जानकारी मांगने का प्रयास किया जाता हैं तो वह पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय कॉल अपराध की श्रेणी में आता हैं। आजकल ऐसे अपराधी लोगों को ठगने या उन्हें मुर्ख बनाने के उद्देश्य से नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसलिए आपको ही इसके बारे में सचेत रहना होगा और ऐसी कोई भी कॉल आने पर तुरंत भारत सरकार के दूरसंचार विभाग को इसके बारे में सूचित करना होगा।

अंतरराष्ट्रीय कॉल की शिकायत कहां करे (International call ki shikayat kaha kare)

अब बात करते हैं कि यदि आपके पास ऐसी कोई कॉल आती हैं या आपके साथ जालसाजी करने का प्रयास किया जाता हैं या ऐसा हो भी जाता हैं तो आपकी उसकी शिकायत भारत सरकार से किस तरह से करेंगे। तो आज हम बता दे कि इसके लिए तो भारत सरकार ने लोगों के मोबाइल पर संदेश भेजकर सूचित भी किया जाता हैं और उन्हें बताया जाता हैं कि यदि उन्हें ऐसी कोई कॉल आती हैं तो वे भारत सरकार की अंतरराष्ट्रीय कॉल अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर (Antarrashtriya call aaye to kya karen) उन्हें सूचित कर सकते हैं।

अब आप भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया अंतरराष्ट्रीय कॉल अपराध संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी जानना चाहते होंगे तो वह 1800 110 420/ 1963 (International call helpline number) हैं। इसके द्वारा आप भारत सरकार के दूरसंचार विभाग को कॉल करने उन्हें सब बता सकते हैं और उन्हें वह अंतरराष्ट्रीय नंबर नोट करवा सकते हैं जिससे आपके पास कॉल आई थी। इसके बाद भारत सरकार के द्वारा उस नंबर पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

भारत देश का डायल कोड क्या है? (Indial dial code)

अब यदि आप अपने देश का डायल कोड जानना चाहते हैं तो वह +91 होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको भारत देश में बैठे किसी व्यक्ति से भारतीय नंबर पर कॉल आता हैं तो उस पर शुरुआत में +91 लिखा हुआ होगा। तो आप चाहे भारत के किसी भी राज्य के किसी भी शहर या केन्द्रशासित प्रदेश में क्यों ना रहते हो, हर जगह आपका कोड यही +91 ही रहेगा। इस तरह से भारत देश के सभी मोबाइल नंबर का आधिकारिक कोड +91 होता हैं।

पाकिस्तान का डायल कोड क्या है? (Pakistan dial code)

भारत देश के लोगों को जिस देश के मोबाइल नंबर से सबसे ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती हैं वह देश हैं आंतकवाद की भूमि पाकिस्तान। जब से यह देश भारत से कटकर अलग हुआ हैं तब से लेकर आज तक इस देश का काम केवल और केवल आंतकवाद को पनाह देने, उसे पनपने में मदद करने और भारत सहित विश्वभर में आंतकवाद को बढ़ावा देने का रहा हैं। ऐसे में भारत देश के लोगों को पाकिस्तान से आने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉल से बचकर रहना चाहिए।

इसलिए आपको पाकिस्तान का डायल कोड भी जान लेना चाहिए। पाकिस्तान का डायल कोड +92 होता हैं। यदि आपको इस भिखमंगे देश से कोई भी कॉल आता हैं तो आप उसे बिना उठाए ही रिपोर्ट कर दे क्योंकि इनका द्वारा आने वाला हर कॉल संदिग्ध ही होगा।

आपको अन्य किसी भी देश से कॉल आये तो आप उसे उठाकर उस पर बात कर सकते हैं और संदिग्ध लगने पर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं लेकिन पाकिस्तान से आने वाले कॉल का उत्तर देने की भी आवश्यकता नही हैं। आप तुरंत उस कॉल की शिकायत भारत सरकार के द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय कॉल हेल्पलाइन नंबर – Related FAQs

प्रश्न: 1800110420 क्या है?

उत्तर: 1800110420 नंबर भारत सरकार के द्वारा फर्जी या धोखाधड़ी वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल आने पर जारी किया गया शिकायती नंबर है।

प्रश्न: अंतरराष्ट्रीय कॉल की पहचान कैसे करें?

उत्तर: हर देश का अपना एक डायल कोड होता हैं। ऐसे में भारत देश का डायल कोड +91 हैं। तो यदि आपको जो भी कॉल +91 के साथ आ रहा हैं तो वह भारतीय नंबर हैं और यदि इस पर कोई और कोड अंकित हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय कॉल है।

प्रश्न: अंतरराष्ट्रीय कॉल का मतलब क्या होता है?

उत्तर: अंतरराष्ट्रीय कॉल का मतलब होता है कि आपको कोई कॉल विदेश से आ रहा है।

प्रश्न: क्या मुझे इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल्स के लिए भुगतान करना होगा?

उत्तर: नही, आपको इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल्स के लिए भुगतान नही करना होगा।

तो कुछ इस तरह से आप खुद सजग बने रहकर दूसरे देश से आ रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल जो कि फर्जी, जालसाजी, धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों में सलिंप्त हैं, उनकी शिकायत भारत सरकार के अंतरराष्ट्रीय कॉल अपराध संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। आपके द्वारा दर्ज की गयी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment