हमारे देश के बड़े शहरों की बात छोड़िए, छोटे-मोटे शहरों, गांवों-कस्बों से भी हर रोज इस प्रकार के मामले सामने आते हैं, जिनमें युवतियां अक्सर अपने साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाएं दर्ज कराती हैं। उनकी शिकायत होती है कि उनके साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है या कोई व्यक्ति उन्हें देखकर अश्लील गाने गाता है, फब्तियां कसता है आदि।
बहुत सी युवतियां इस तरह की चीजों को इग्नोर कर देती हैं, लेकिन बहुत ऐसी भी होती हैं, जो यह सब करने वाले दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कराने में पीछे नहीं रहतीं। क्या अश्लील बात करना अपराध है? यदि हां तो अश्लील बात करने पर कौन सी धारा लगती है? अश्लील बात करने पर दोषी को कितनी सजा मिलती है? जैसे अनेक बिंदुओं पर आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
अश्लील का क्या अर्थ है? (What is the meaning of obscene?)
दोस्तों, इससे पूर्व हम यह जाने के असली बात करने पर कौन सी धारा लगती है सबसे पहले अश्लील समझ लेते हैं। मित्रों, अश्लील का अर्थ सामान्य रूप से फूहड़, भद्दा, अमर्यादित, गंदा आदि से लगाया जाता है। यदि अश्लील बात पर आएं तो ये वह बातें हैं, जिनमें कोई व्यक्ति किसी दूसरे के साथ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे, जिसमें फ़ूहड़, भद्दे, लज्जाजनक, घृणास्पद या अमर्यादित शब्द हों। ऐसे शब्द हों, जिनमें शील न हो और जो नैतिक व सामाजिक आदर्शों से परे हों।
अश्लील बात करने पर कौन सी धारा लगती है? (Which section is applicable for talking obscene?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि यदि कोई व्यक्ति अश्लील बात करने का दोषी पाया जाता है तो उस पर भारतीय दंड संहिता (Indian penal code) यानी आईपीसी (IPC) की धारा (section) 294 के तहत कार्यवाही (action) की जाती है। इस धारा में कहा गया है कि यदि कोई दूसरों को परेशान करने के लिए – (ए) किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील कार्य करता है, अथवा (बी) किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके पास कोई अश्लील गीत, गाथा या शब्द कहता है, गाता है या बोलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। अश्लील और भद्दी गालियां देना भी इसी श्रेणी में आता है।
सार्वजनिक स्थल/स्थान से क्या तात्पर्य है? (What is the meaning of a public place?)
दोस्तों, सार्वजनिक स्थान से तात्पर्य ऐसे स्थानों से है जहां सभी लोगों की आवाजाही हो। मसलन बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बाजार, स्कूल, शॉपिंग मॉल, पिक्चर हॉल आदि। यह तो आप जानते ही हैं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। मानव समाज (human society) में सार्वजनिक स्थल पर व्यवहार करने के अपने कुछ अनकहे सामाजिक नियम-कायदे होते हैं, जिनका पालन करना किसी भी व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है। इसे सामाजिक व्यवहार या सोशल बिहेवियर (social behaviour) की संज्ञा भी दी गई है।
अश्लील बात करने पर कितनी सजा का प्रावधान किया गया है? (How much punishment can be given for talking obscene?)
मित्रों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि अश्लील बात करना धारा 294 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है और यदि कोई अपराध का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सजा का प्रावधान भी किया गया है। आपको यह भी बता दें कि अश्लील बात करने के दोषी को 3 माह तक की जेल (imprisonment)अथवा जुर्माना (punishment) अथवा ये दोनों सजाएं एक साथ तजवीज की जा सकती हैं।
क्या आईपीसी की धारा 294 का दुरुपयोग भी होता है? (Is there any misuse of section 294 of IPC?)
दोस्तों, हमारे देश के कानून में कई ऐसे झोल हैं, जिनका कई बार दुरुपयोग होता है। इसकी एक बड़ी वजह यह होती है कि संबंधित अपराध की परिभाषा स्पष्ट नहीं दी गई होती। धारा 294 का भी यही लूप होल (loop hole) है। इस धारा का भी इसलिए दुरुपयोग होता है, क्योंकि, कानून में ‘अश्लील’ की कोई स्पष्ट परिभाषा (clear definition) नहीं दी गई है। इस वजह से पुलिस कई इस कानून का दुरुपयोग करती है। वह अपराधी को इसका लाभ देती है और दोषी अपराध में संलिप्त होते हुए भी बाहर घूमता रहता है।
क्या सार्वजनिक स्थल पर पति पत्नी का प्रेम प्रदर्शन भी अश्लीलता की श्रेणी में आएगा? (If married couple show/make love in the public place will it be come under the category of section 294?)
दोस्तों, कुछ समय पूर्व दिल्ली मेट्रो में एक प्रेमी-प्रेमिका जोड़े का किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस पर बाद में दिल्ली पुलिस ने भी संज्ञान लिया था। अब आपके दिमाग में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि प्रेमी-प्रेमिका तो ठीक, लेकिन क्या पति-पत्नी का सार्वजनिक स्थल पर प्रेम प्रदर्शन भी अश्लीलता या आईपीसी की धारा 294 की श्रेणी (category) में आएगा?
तो आपको बता दें कि दोस्तों कि बिल्कुल ऐसा करना धारा 294 के दायरे में आएगा। यदि आप अपने पति/पत्नी से सार्वजनिक रूप से प्रेम प्रदर्शन करते हैं, यहां तक कि बंद कार में भी किस करते हैं, तो पुलिस इसको अश्लील बताकर आप पर केस दर्ज कर सकती है और आपको गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस को आईपीसी की धारा 294 के तहत पूरी तरह यह अधिकार दिया गया है।
क्या मोबाइल फोन आने के बाद अश्लील बातें करने का घटिया ट्रेंड बढ़ा है? (Is obscene talk bogus trend increased after the mobile phone era?)
जी हां दोस्तों, यदि आप समाज विज्ञानियों की मानें तो मोबाइल फोन आने के बाद अश्लील बातें करने का ट्रेंड (trend) बढ़ा है। इससे एक तो इंटरनेट सभी के लिए बेहद सुलभ हो गया है। व्हाट्सएप्प ने लोगों को एक दूसरे तक अश्लील क्लिप्स (obscene clips) आदि भेजना बेहद आसान कर दिया है। दूसरे लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल बेहद आसान हो गया है। लोग टेलीग्राम (telegram) जैसे चैनल को भी अश्लीलता भरे लिंक भेजने मंगाने के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
यद्यपि सरकार की ओर से पोर्न परोसने वाली वेबसाइटों पर रोक लगाई गई है। लेकिन इसके बावजूद इस प्रकार की वेबसाइटें (websites) यूआरएल (URL) बदलकर अपने ग्राहकों तक पोर्न (porn) पहुंचा रही है।
अश्लील सामग्री की बिक्री पर किस धारा के तहत प्रतिबंध है? (Sell of obscene material is banned under which section?)
मित्रों, अश्लील सामग्री का वितरण और बिक्री (distribution and sell) भी अश्लीलता को बढ़ावा देने का एक बड़ा जरिया है। इसे देखते हुए आईपीसी की धारा-292 के अंतर्गत अश्लील सामग्री की बिक्री/वितरण/प्रकाशन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस धारा के अनुसार कोई किताब (book), पैम्फलेट (pamphlet), पेपर (paper), राइटिंग (writing), ड्राइंग (drawing), पेंटिंग (painting), प्रतिनिधित्व (representation), आकृति (shape) अथवा कोई अन्य वस्तु यदि वह कामोत्तेजक है या कामुक व्यक्तियों के लिए रूचिकर है अथवा उसकी सामग्री कामुक विचार जगाए या उस सामग्री को देखने, पढ़ने या सुनने वाले व्यक्ति दुराचारी और भ्रष्ट बनें, अश्लील मानी जाएगी।
किन गीतों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा उन्हें बंद किए जाने की मांग उठ चुकी है? (On which songs the demand of ban has been raised due to obscene?)
दोस्तों, भोजपुरी फिल्म और संगीत (bhojpuri film and songs) अपनी आंचलिक खूबसूरती के चलते बहुत मशहूर रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से इन गीतों में अश्लीलता का पुट बहुत ज्यादा भर गया है। अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, जब कुछ भोजपुरी गीतों (bhojpuri songs) पर अश्लीललता का आरोप लगाकर उन पर बैन (ban) लगाने की मांग की गई थी। क्षेत्रीय लोगों ने इस प्रकार के अश्लील गीत गाने वालों का सामूहिक तिरस्कार किए जाने की भी मांग उठाई थी।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
अश्लील का क्या अर्थ है?
अश्लील का अर्थ फ़ूहड़, भद्दे, गंदे या जिसमें शील न हो, से लगाया जाता है।
अश्लील बात करने पर कौन सी धारा लगती है?
अश्लील बात करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 लगती है।
अश्लील बात करने का दोषी पाए जाने पर कितनी सजा का प्रावधान किया गया है?
अश्लील बात करने का दोषी पाए जाने पर 3 महीने की जेल या जुर्माना अथवा दोनों सजाएं एक साथ दी जा सकती हैं।
क्या सार्वजनिक स्थल पर पति पत्नी का प्रेम प्रदर्शन भी अश्लीलता की श्रेणी में आएगा?
जी हां, यह भी अश्लीलता की श्रेणी में आएगा और पुलिस धारा 294 के तहत ऐसा करने वालों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
आईपीसी की धारा 294 का दुरुपयोग क्यों होता है?
कानून में अश्लील की परिभाषा स्पष्ट ना होने की वजह से आईपीसी की धारा 294 का कई बार दुरुपयोग देखने को मिलता है।
आईपीसी की किस धारा के अंतर्गत अश्लील सामग्री की बिक्री/वितरण/प्रकाशन पर प्रतिबंध है?
भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 292 के अंतर्गत अश्लील सामग्री की बिक्री/वितरण/प्रकाशन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
अश्लीलता के आरोप में किन गीतों पर प्रतिबंध की मांग की गई है?
कुछेक भोजपुरी गीतों पर अश्लीलता के आरोप में प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई है।
मित्रों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि अश्लील बात करने पर कौन सी धारा लगती है? उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट का हर बिंदु आपको स्पष्ट हो गया होगा। जानकारी के मद्देनजर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। यदि आपका कोई सवाल अथवा सुझाव है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।