|| iPhone कंपनी कौन से देश की है? | IPhone company kis desh ki hai | एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? | IPhone company ka malik kaun hai | IPhone operating system in Hindi | Apple company products list in Hindi ||
IPhone company kis desh ki hai :– हम में से हर कोई मोबाइल व लैपटॉप का इस्तेमाल करता ही है। अब लैपटॉप चाहे हर किसी के पास ना हो लेकिन मोबाइल तो हर किसी के पास होता है। अब वह मोबाइल किस कंपनी का है यह अलग बात है। किसी के पास किसी कंपनी का मोबाइल होता है तो किसी के पास किसी कंपनी का। किन्तु इन सभी मोबाइल में एक बात जो कॉमन होती है वह है इनका एंड्राइड (Origin of IPhone company in Hindi) सिस्टम।
जो भी मोबाइल कंपनियां हैं या तो वे सिंपल फोन निकालती हैं जिन पर ऐसा कोई सिस्टम ही नहीं होता है और दूसरे होते हैं स्मार्ट फोन। तो इन स्मार्ट फोन पर जो सिस्टम होता है उसे हम एंड्राइड सिस्टम कहते हैं किन्तु एक मोबाइल कंपनी ऐसी है जो इन सभी से बिल्कुल भिन्न (IPhone whose country company in Hindi) है। यहाँ तक कि उसका खुद का सिस्टम है जिस पर वह मोबाइल चलते हैं। वह है iPhone कंपनी।
अब बहुत से लोग iPhone को ही कंपनी मान लेते हैं लेकिन यह एक कंपनी का प्रोडक्ट है जबकि इसकी कंपनी का नाम Apple है। कहने का अर्थ यह हुआ कि कंपनी की बात की जाएगी तो वह Apple होगी जबकि प्रोडक्ट की बात की जाएगी तो वह iPhone (IPhone company which company brand in Hindi) होगा। ऐसे में यह iPhone किस देश का है और इसका मालिक कौन है, यह सब हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं, आइये जाने।
iPhone कंपनी कौन से देश की है? (IPhone company kis desh ki hai)
तो सबसे पहले बात करते हैं iPhone कंपनी के देश की। अब आप यह जान लीजिये कि इस दुनिया में जो भी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं उनमें से अधिकतर कंपनियों में एक ही देश का वर्चस्व रहा है और वह है (Which country makes IPhone in Hindi) अमेरिका। पहले के समय में अमेरिका में ही सबसे बड़ी बड़ी कंपनियां खोली गयी थी जिन्होंने अमेरिका सहित पूरी दुनिया में अपना राज स्थापित कर लिया था। इसमें Apple अर्थात iPhone की कंपनी भी है।
तो इस तरह से यदि हम यह बात करेंगे कि iPhone की कम्पनी किस देश की कंपनी है तो वह अमेरिका होगा। अब यदि iPhone की कंपनी अमेरिका देश की कंपनी है तो स्वाभाविक सी बात है कि Apple कंपनी भी अमेरिका की ही होगी। तो इस तरह से हम सीधे शब्दों में यह कह सकते हैं कि Apple कंपनी अमेरिका देश की है।
iPhone का मालिक कौन है? (IPhone company ka malik kaun hai)
अब यदि हम इसके बारे में बात करें कि iPhone कंपनी को किस व्यक्ति के द्वारा शुरू किया गया था या इसकी नींव किसने रखी थी या फिर इसके संस्थापक कौन हैं या फिर इसके मालिक का क्या नाम है तो उस व्यक्ति का नाम अमेरिका में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में प्रसिद्ध (IPhone company ka malik ka naam) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस व्यक्ति ने दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी खड़ी की उसका नाम कोई कैसे नहीं जानता होगा।
तो iPhone की कंपनी के मालिक का नाम स्टीव जॉब्स है और अवश्य ही आपने इस व्यक्ति का नाम पहले भी कहीं ना कहीं सुन रखा होगा। इस हिसाब से स्टीव जॉब्स को ही Apple कंपनी का मालिक भी माना जाता है। हालाँकि यदि हम Apple कंपनी के संस्थापकों की बात करें तो इसमें केवल स्टीव जॉब्स का नाम ही नहीं होगा बल्कि इसमें दो और लोगों के नाम भी जुड़े हुए हैं। तो ऐसे में Apple कंपनी के संस्थापकों में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्निअक व रोनाल्ड वायने आते हैं।
iPhone कंपनी के सीईओ कौन हैं? (IPhone company CEO name in Hindi)
एक कंपनी का मालिक तो होता ही सभी का बॉस है लेकिन वह उस कंपनी को संभालने के लिए एक ऐसे कर्मचारी या अधिकारी की नियुक्ति करता है जो उस कंपनी में काम कर रहे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का बॉस होता है और कंपनी की नीति निर्धारण में अहम भूमिका निभाता है। तो उसी व्यक्ति को ही उस कंपनी का सीईओ कहा जाता (IPhone company ke CEO kaun hai) है।
ऐसे में यदि हम Apple कंपनी के सीईओ की बात करें तो वर्तमान में उसके सीईओ का नाम टीम कुक है। आपने अवश्य ही टीम कुक का नाम भी सुन रखा होगा क्योंकि ये आज से नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से Apple कंपनी की कमान को संभाल रहे हैं और उनके ही मार्गदर्शन में iPhone की बिक्री में इतनी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
iPhone कंपनी के चेयरमैन कौन हैं? (IPhone company chairman name in Hindi)
अब यदि हम iPhone के चेयरमैन की बात करें तो उनका नाम आर्थर डी लेविंसन है। एक कंपनी में सीईओ के बाद जिस व्यक्ति की मुख्य भूमिका होती है वह चेयरमैन ही होता है। हालाँकि ज्यादातर कंपनियों में सीईओ को ही चेयरमैन का पद दे दिया जाता है लेकिन iPhone कंपनी में यह पद दो अलग अलग व्यक्तियों को दिया गया है ताकि एक पर ज्यादा काम का बोझ ना हो। ऐसे में आर्थर ही Apple कंपनी के चेयरमैन हैं।
iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (IPhone operating system in Hindi)
अब यदि हम iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो उसे हम सभी iOS के नाम से जानते हैं। जहाँ एक ओर बाकि सभी स्मार्ट फोन निर्माता मोबाइल कंपनियों के मोबाइल एंड्राइड के सिस्टम पर काम करते हैं तो वहीं Apple कंपनी के द्वारा बनाये जा रहे iPhone के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। Apple कंपनी के द्वारा अपने सभी तरह के iPhone के मोबाइल्स में iOS सिस्टम का ही इस्तेमाल किया जाता (IPhone operating system name in Hindi) है।
Apple कंपनी ने मुख्य तौर पर iPhone में इस्तेमाल करने के लिए और उसको सुरक्षित तथा सभी से अलग बनाये रखने के लिए ही अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया था जो शुरुआत से ही इसमें इस्तेमाल में लाया जा रहा है। ऐसे में आपको iOS सिस्टम का इस्तेमाल Apple कंपनी के मोबाइल अर्थात iPhone व इनके लैपटॉप में ही देखने को मिलेगा। जी हां, Apple कंपनी मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप भी देती है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ो लोग करते हैं।
अब तक कितने iPhone बिक चुके हैं?
अब भारत में तो लोग iPhone का कम इस्तेमाल करते हैं जिसका एक प्रमुख कारण इनका आवश्यकता से अधिक महंगा होना है जिसका भुगतान एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार नहीं कर सकता है। साथ ही अधिकतर लोगों को iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम से भी दिक्कत होती है और इसी कारण वे इसका इस्तेमाल करने से हिचकिचाते हैं। फिर भी विदेशों के लोग और मुख्य तौर पर अमेरिका तथा यूरोप के लोगों में iPhone का चलन बहुत ज्यादा है और इसी कारण इसकी बिक्री अरबों में है।
ऐसे में Apple कंपनी के द्वारा अपने iPhone की बिक्री का आधिकारिक आंकड़ा वर्ष 2018 में जारी किया गया था और इसके बाद उनके द्वारा इसका कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। तो वर्ष 2018 तक पूरे विश्वभर में कुल 2.2 अरब अर्थात 220 करोड़ iPhone बिक चुके थे। अभी वर्ष 2024 चल रहा है तो इसकी संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी आ चुकी होगी। एक अनुमान के अनुसार अभी तक कुल 2.5 अरब iPhone बिक चुके होंगे।
iPhone कंपनी का मुख्यालय कहाँ है? (IPhone company ka mukhyalay kahan hai)
अब यदि हम iPhone कंपनी के मुख्यालय की बात करें तो वह तो आप स्वयं ही अनुमान लगा लेंगे कि यह कहां हो सकता है। तो जी हां, सही सोचा आपने कि वह देश अमेरिका ही है लेकिन यहाँ हम आपको केवल देश ही नहीं बल्कि यह अमेरिका में किस राज्य में किस जगह स्थित है, वह भी बताएँगे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल (IPhone head office in Hindi) सके।
ऐसे में iPhone कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के कपेर्तिनो में स्थित है। हालाँकि इसे वर्ष 1975 में कैलिफोर्निया के लोस अल्तोस में शुरू किया गया था लेकिन बाद में इसका मुख्यालय लोस अल्तोस से शिफ्ट कर कैलिफोर्निया के ही कपेर्तिनो में शिफ्ट कर दिया गया था। वर्तमान समय में यह आज भी इसी जगह पर स्थापित है जहाँ पर iPhone कंपनी के सभी शीर्ष अधिकारी व कर्मचारी बैठते हैं।
Apple कंपनी के प्रोडक्ट्स (Apple company products list in Hindi)
अब यहाँ हम बात तो iPhone की कर रहे हैं लेकिन जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि iPhone केवल एक प्रोडक्ट का नाम है जबकि इसकी कंपनी का नाम Apple है। ऐसे में Apple कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट के तौर पर केवल iPhone का ही निर्माण नहीं किया जाता है बल्कि वह कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स का निर्माण भी करती है जिनका उपयोग इस दुनिया के करोड़ो लोग करते हैं। तो उन प्रोडक्ट्स के नाम हैं:
- iPhone – यह Apple कंपनी का मोबाइल फोन है।
- iPad – यह Apple कंपनी का टेबलेट है।
- Apple Watch – यह एप्पल की घड़ी है।
- MacBook – यह Apple कंपनी का लैपटॉप है जो iPhone के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय है।
- AirPods – यह Apple कंपनी के इएर फोन है जो तार रहित होते हैं।
Apple कंपनी की सर्विसेज (Apple business services in Hindi)
अब आपने यह तो जान लिया है कि Apple कंपनी के द्वारा दुनियाभर के लोगों के लिए किस किस तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण कार्य किया जाता है और इसके जरिये उन्हें किस किस तरह की सुविधा दी जाती है लेकिन इसी के साथ ही Apple कंपनी के द्वारा कई तरह की सर्विसेज भी दी जाती है जिनका जानना आपके लिए आवश्यक है। ऐसे में Apple कंपनी किस किस तरह की सर्विसेज देती है, उसकी सूची इस प्रकार है:
- App Store
- Apple Card
- Apple Music
- Apple TV
- Apple Pay
iPhone कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?
अब यदि आप iPhone कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों का आंकड़ा जानना चाहते हैं तो यह भी बहुत बड़ा है। अब iPhone को दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व महंगा मोबाइल माना जाता है जिसका इस्तेमाल अरबों लोग कर रहे हैं तो इस स्थिति में इतनी बड़ी कंपनी को संभालने के लिए भी उतने ही अधिक लोगों की जरुरत पड़ती है। ऐसे में वर्ष 2022 के Apple कंपनी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार iPhone कंपनी में कुल 1 लाख 64 हज़ार कर्मचारी व अधिकारी काम कर रहे थे। हालाँकि वर्तमान समय में यह आंकड़ा कितना है, इसके बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है।
iPhone का रेवेन्यु कितना है? (IPhone annual revenue in Hindi)
अब यदि आप यह जानना चाहते हैं कि iPhone कंपनी एक वर्ष में कितना रुपया कमा लेती है तो आप यह जानकार हैरान रह जाएंगे कि यह आंकड़ा बहुत ही बड़ा है जो अरब से भी ऊपर खरबों में चला जाता (IPhone revenue per year in Hindi) है। ऐसे में वर्ष 2022 के iPhone कंपनी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उस वर्ष में iPhone कंपनी ने कुल 4 खरब अर्थात 400 अरब अर्थात 40 हज़ार करोड़ अमेरिकी डॉलर का व्यवसाय किया था जिनका मूल्य भारतीय मुद्रा में कहीं गुणा अधिक होगा।
वहीं Apple कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम वर्ष 2022 के अनुसार एक खरब के पास थी तो वहीं iPhone कंपनी के कुल एसेट 3.5 खरब के पास है। इसी से आप यह सोच सकते हैं कि यह दुनिया की शीर्ष कंपनियों में क्यों है। अब जिस कंपनी का सालाना व्यापार ही करोड़ो या अरबो में ना होकर खरबों में हो तो वह दुनिया की शीर्ष कंपनियों में से एक तो होगी ही।
iPhone कंपनी कौन से देश की है – Related FAQs
प्रश्न: आईफोन कौन से देश में बनता है?
उत्तर: आईफोन अमेरिका देश में बनता है।
प्रश्न: आईफोन कंपनी का मालिक कौन है?
उत्तर: आईफोन कंपनी का मालिक स्टीव जॉब्स है।
प्रश्न: आईफोन सबसे सस्ता कौन से देश में है?
उत्तर: आईफोन सबसे सस्ता संयुक्त राज्य अमेरिका में है।
प्रश्न: अमेरिका में आईफोन का क्या रेट है?
उत्तर: अमेरिका में आईफोन 70 से 80 हजार के आस पास है।
तो इस तरह से इस लेख में आपने जाना कि iPhone कंपनी किस देश की है। साथ ही आपने जाना कि iPhone कंपनी के मालिक, सीईओ और चेयरमैन कौन हैं इसका मुख्यालय कहां है iPhone कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और iPhone कंपनी का रेवेन्यू कितना है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।