आईपीएल क्या है? | आईपीएल का फुल फॉर्म, व आईपीएल में कितनी टीम है? | IPL ka full form kya hai

|| आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है? | IPL ka full form kya hai | IPL ka kya matlab hai | आईपीएल क्या है? (IPL kya hai | आईपीएल का मुख्यालय कहां है? | IPL head office kaha hai | आईपीएल क्रिकेट मैच का फॉर्मेट | आईपीएल में कितनी टीम है? | IPL sabse jyada jitne wali team ||

IPL ka full form kya hai :- जो लोग क्रिकेट के शौक़ीन होते हैं या इसको देखने में या खेलने में रुचि रखते हैं उनके द्वारा इसका हरेक मैच बहुत ही उत्साह के साथ देखा जाता है। फिर चाहे वह मैच वनडे हो या टेस्ट मैच या टी 20 मैच (IPL full form in Hindi) हो। अब इसमें भी कई तरह के मैच होते हैं जैसे कि विश्व कप का हो गया या किसी दो टीम की सीरीज या ऐसा ही कुछ। अब इसी में एक मैच का फॉर्मेट होता है आईपीएल जो हर किसी को उत्साहित कर देता है।

वह इसलिये क्योंकि अन्य किसी मैच में सभी देशों की टीम एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही होती है जैसे कि भारत का बांग्लादेश से मैच हो या इंग्लैंड का अफगानिस्तान की टीम के साथ इत्यादि। किंतु आईपीएल में ऐसा कुछ नहीं होता है और इन्हें अलग टीम बनाकर उनमे किसी भी देश के खिलाड़ियों को लिया जा सकता है। इस तरह से अलग अलग देश के खिलाड़ी एक ही टीम में रह कर एक दूसरे के साथ मिल जुलकर खेलने का कार्य करते (IPL ka kya matlab hai) हैं।

अब बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें आईपीएल देखने में बहुत मजा आता है और वे इसे देखते भी हैं लेकिन उन्हें इसकी फुल फॉर्म नहीं पता होती है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके सामने ना केवल आईपीएल की फुल फॉर्म रखेंगे बल्कि आपको आईपीएल के बारे में अन्य जानकारी भी देंगे। इसे जान कर आप आईपीएल के बारे में सब कुछ जान (IPL ki jankari) पाएंगे। आइए जाने आईपीएल क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है।

Contents show

आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है? (IPL ka full form kya hai)

सबसे पहले हम बात करते हैं आईपीएल की फुल फॉर्म के बारे में क्योंकि आप मुख्यतया इसी बात को जानने ही तो इस लेख पर आये हैं। तो हम आपको आईपीएल की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए बता दें कि इसकी फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) होती है। कई लोगों ने यह नाम सुन रखा होगा तो किसी किसी ने इसका नाम कभी नहीं सुना होगा। इसका मुख्य कारण यह है कि ज्यादातर जगहों पर आईपीएल की फुल फॉर्म का इस्तेमाल करने की बजाए इसकी शोर्ट फॉर्म आईपीएल का ही इस्तेमाल किया जाता है।

IPL ka full form kya hai

अब इसका मुख्य कारण यही है कि शोर्ट फॉर्म को बोलना, लिखना इत्यादि आसान होता है और ऐसे में क्यों ही उसकी फुल फॉर्म का इस्तेमाल किया (IPL ka full form kya hai in Hindi) जाए। इसलिए आप कहीं भी आईपीएल के बारे में देखेंगे फिर चाहे वह अख़बार हो या टीवी या सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन माध्यम, हर जगह आपको आईपीएल ही लिखा हुआ दिखाई देगा और इसकी फुल फॉर्म का इस्तेमाल बहुत ही कम हुआ होगा।

अब यदि हम आईपीएल की हिंदी फुल फॉर्म की बात करें तो उसे हिंदी में भी इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से ही जाना जाता है लेकिन हम इसे हिंदी में भारतीय प्रीमियर लीग भी कह सकते हैं। हालाँकि इसका पहले वाला नाम ही ज्यादा प्रचलित है और आईपीएल की फुल फॉर्म के रूप में उसका ही इस्तेमाल प्रमुखता के साथ किया जाता है। इसलिए यदि कोई भी आपसे आईपीएल की फुल फॉर्म पूछे तो आप उसे बेझिझक इंडियन प्रीमियर लीग कह सकते हैं।

आईपीएल क्या है? (IPL kya hai)

अब जब आपने आईपीएल की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी ले ली है तो बारी आती है आईपीएल के बारे में अन्य जानकारी को लिए जाने की। अब यदि आप मैच देखते हैं तो अवश्य ही आपने ज्यादातर दो देशों के बीच होते हुए क्रिकेट मैच को ही देखा होगा और उसी के आधार पर ही आप किसी एक देश का समर्थन करते हुए पाए जाते (IPL kya hota hai in Hindi) हैं। अब किसी देश का क्रिकेट मैच हो रहा है तो उस देश के नागरिक अपने ही देश का समर्थन करते हैं, हालाँकि यह बात देशद्रोहियों पर लागू नहीं होती है क्योंकि उनका कोई ईमान नहीं होता है।

तो आईपीएल क्रिकेट मैच को खेलने का एक ऐसा फॉर्मेट होता है जो किसी एक देश तक सीमित नहीं होता है बल्कि इसमें अलग अलग देश के क्रिकेट खिलाड़ियों को आपस में मिला कर उन्हें खेलने को कहा जाता है। आईपीएल में जो टीम बनती है उनके नाम भारत के किसी राज्य या बड़े शहर के नाम पर रखे जाते हैं और उस टीम में किसी भी देश का खिलाड़ी हो सकता है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि मुंबई इंडियन आईपीएल की एक क्रिकेट टीम है लेकिन उसके अंदर केवल मुंबई के ही या महाराष्ट्र के ही या भारत के ही क्रिकेट खिलाड़ी हो, ऐसा जरुरी नहीं होता है। उस टीम में भारत सहित, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड इत्यादि किसी भी देश के खिलाड़ी हो सकते हैं, बस पाकिस्तान के नहीं। अब उन सभी खिलाड़ियों को अपनी टीम के अनुसार ही खेलना होता है और आईपीएल जीतना होता है।

आईपीएल किस देश का है? (IPL kis country ka hai)

अब बात करते हैं कि यह आईपीएल किस देश का है और इसका आयोजन किसके द्वारा करवाया जाता है। अब हर देश का एक क्रिकेट बोर्ड होता है जो उस देश के क्रिकेट को नियंत्रित करने का कार्य करता है और अपने यहाँ के खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार करता है। इसी तरह से भारत के क्रिकेट बोर्ड को हम BCCI के नाम से जानते हैं और यही भारत का प्रमुख क्रिकेट बोर्ड है। इसी तरह से इन सभी क्रिकेट बोर्ड के ऊपर वैश्विक स्तर पर भी एक क्रिकेट बोर्ड होता है जिसे हम ICC के नाम से जानते हैं।

अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या दो देशों के बीच या दो से अधिक देशों के बीच या सभी देशों के बीच क्रिकेट का मैच होता है तो उसका आयोजन करवाने का उत्तरदायित्व इसी ICC क्रिकेट बोर्ड के ऊपर होता है। किंतु आईपीएल के मामले में ऐसा नहीं है। आईपीएल भारत देश का घरेलू क्रिकेट खेल है जिसके तहत उसका पूरा नियंत्रण भारतीय क्रिकेट बोर्ड अर्थात BCCI के पास ही होता है और इसमें ICC की कोई भूमिका नहीं होती है।

आईपीएल क्रिकेट मैच का फॉर्मेट (IPL cricket match format in Hindi)

क्रिकेट में कई तरह के फॉर्मेट वाले खेल खेले जाते हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर ही बता दिया है। किंतु आईपीएल में एक ही फॉर्मेट का खेल खेला जाता है और उसका नाम है टी 20 क्रिकेट मैच। अब टी 20 क्रिकेट मैच वे होते हैं जिनमे दोनों ओर की टीम को ही 20-20 ओवर तक खेल खेलने का अवसर प्रदान किया जाता है और जिसके भी ज्यादा रन होते हैं वह टीम जीत जाती है।

ऐसे में यदि आईपीएल के अंतर्गत कोई क्रिकेट मैच होने जा रहा है तो उसमे केवल 20 ओवर ही एक टीम को खेलने को मिलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक इसमें केवल टी 20 क्रिकेट मैच का ही फॉर्मेट रखा गया है।

आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी? (IPL ki shuruaat kis varsh hui)

अब यदि हम यह देखें कि आईपीएल की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी तो वह वर्ष 2008 का था जब आईपीएल का मैच पहली बार रखा गया था। वर्ष 2008 से पहले आईपीएल का नामोनिशान नहीं था लेकिन उसके बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक नयी पहल करते हुए आईपीएल की शुरुआत की। इसके बाद से ही हर वर्ष आईपीएल के तहत मैच खेले जाने लगे और खिलाड़ियों पर पैसों की वर्षा होने लगी।

आईपीएल का मुख्यालय कहां है? (IPL head office kaha hai)

अब यदि हम आईपीएल के मुख्यालय की बात करें तो वह भी भारत देश में ही स्थित है। इसका मुख्यालय भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर के क्रिकेट सेंटर में स्थित है। तो यदि आपको कभी आईपीएल के मुख्यालय को देखना हो तो आपको मुंबई के क्रिकेट सेंटर में जाना होगा क्योंकि वहीं से ही आईपीएल की सभी तरह की गतिविधियों को मैनेज करने का काम किया जाता है।

आईपीएल में कितनी टीम है? (IPL me kitni team hai)

अब यदि हम आईपीएल के मैच में क्रिकेट का खेल खेलने वाली टीम की संख्या की बात करें तो उनकी कुल संख्या वर्तमान में 10 है। अब यदि आप क्रिकेट के फैन है तो आपको इनमे से अधिकांश क्रिकेट टीम के नाम तो पता ही होंगे और वहीं कुछ के नाम नए नए ही रखे गए (IPL me kitni team hoti hai) हैं। पहले के समय में आईपीएल की कुछ टीम के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिस कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया और उनकी जगह नयी आईपीएल टीम का गठन किया गया।

अब यह आईपीएल टीम कौन कौन सी है और उनके क्या कुछ नाम है, यह जानने की इच्छा भी आपके मन में हो रही होगी। तो आइए जाने आईपीएल के तहत खेलने वाली टीम के नाम।

टीम का नाम राज्य
दिल्ली कैपिटल्सनयी दिल्ली
गुजरात टाइटनअहमदाबाद, गुजरात
कोलकाता नाइट राइडर्स –कोलकाता, पश्चिम बंगाल
चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई, तमिलनाडु
लखनऊ सुपर जिंट्स लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मुंबई इंडियन मुंबई, महाराष्ट्र
पंजाब किंग्स मोहाली, पंजाब
राजस्थान रॉयल्स –जयपुर, राजस्थान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बैंगलोर, कर्नाटक
सनराइजर्स हैदराबाद –हैदराबाद, तेलंगाना

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं? (IPL sabse jyada run kisne banaya)

अब हम आपको आईपीएल के बारे में कुछ अन्य जरुरी जानकारी देते हुए यह भी बताना चाहते हैं कि अब तक खेले गए आईपीएल के कुल मैच में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए (IPL mein sabse jyada run kis khiladi ke Hein) हैं। तो यह उपलब्धि नाम है भारत के प्रसिद्ध बल्लेबाज व शिव भक्त विराट कोहली के। तब से लेकर आज तक विराट कोहली ने आईपीएल के सभी तरह के खेले गए मैच में कुल 6624 रन बनाए हैं जिसका आंकड़ा आने वाले मैच में और बढ़ने वाला है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसने ली है? (IPL sabse jyada wicket kisne li)

अब आईपीएल के मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात हो गयी है तो आपका यह भी जानना जरुरी हो जाता है कि आज तक आईपीएल के मैच में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी के खाते में आई है। तो उस खिलाड़ी का नाम है ड्वेन ब्रावो जो वेस्ट इंडीज टीम के खिलाड़ी है। इन्होने अभी तक आईपीएल के कुल मैच में 183 क्रिकेट विकेट अपने नाम की है।

आईपीएल सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? (IPL sabse jyada jitne wali team)

अब यदि हम बात करें कि किस टीम के द्वारा आईपीएल के मैच को सबसे ज्यादा जीता गया है तो वह टीम है मुंबई इंडियन। अब तक आईपीएल के कुल 15 सीजन हो चुके हैं और उनमे से मुंबई इंडियन के द्वारा लगभग एक तिहाई अर्थात 5 सीजन जीते जा चुके हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 सीजन अपने नाम किये हैं तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 2 सीजन अपने नाम किये हैं। वहीं 4 अन्य टीम ने एक एक सीजन अपने नाम किया (IPL sabse jyada kaun jita hai) है।

आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है – Related FAQs

प्रश्न: आईपीएल की कुल कितने टीम है?

उतर: आईपीएल की कुल 10 टीम है।

प्रश्न: पहली आईपीएल ट्रॉफी किसने जीती?

उतर: पहली आईपीएल ट्रॉफी राजस्थान रॉयल्स ने जीती थी।

प्रश्न: आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी कौन जीता है?

उतर: आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने जीती है।

प्रश्न: आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है?

उतर: आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग है।

2024 में आईपीएल का आगाज कब से होगा?

2024 में आईपीएल का आगाज 31 मार्च 2024 से होगा।

इस तरह से लेख के माध्यम से आपने आईपीएल की फॉर्म जान ली है। साथ ही आपने आईपीएल से सबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर ली है कि आईपीएल क्या है यह किस देश का है इसका मुख्यालय कहां है। आईपीएल क्रिकेट की शुरूआत कब हुई थी, इसका फॉर्मेट क्या है इत्यादि। आशा है कि आपको आईपीएल के बारे मे सब जानकारी मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment