ऑनलाइन आईपीएल टिकट कैसे बुक करें? | IPL ticket kaise book kare

|| आईपीएल टिकट कैसे बुक करें? | IPL ticket kaise book kare | IPL ticket kaha se kharide | IPL ticket kaise book kare in Hindi | आईपीएल क्या होता है? (IPL kya hota hai | आईपीएल की टिकट कहां से बुक करें? (IPL ki ticket kahan se book kare |

IPL ticket kaise book kare :- भारत देश के लोग एक खेल को देखने के और खेलने के बहुत ही ज्यादा दीवाने हैं और वह खेल है क्रिकेट का। आपको भारत के हर शहर के गली गली में क्रिकेट खेलते हुए बच्चे दिख जाएंगे और उनके द्वारा इसे खेलने में बहुत ही आनंद का अनुभव किया जाता है। हर जगह आपको क्रिकेट खेल के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिल जाएगी और यह किसी से छुपी हुई नहीं है। रही बात क्रिकेट मैच को देखने की तो यह तो जब टीवी पर आ रहे होते हैं तो उन्हें देखने के लिए लोग अपना काम धंधा तक छोड़ देते हैं और सारा दिन यही देखते रहते (IPL ticket kaha se kharide) हैं।

अब समय समय पर क्रिकेट के अलग अलग फॉर्मेट के मैच होते ही रहते हैं और लोगों के द्वारा यह बहुत ही चाव के साथ देखे जाते हैं। यदि आप भी क्रिकेट मैच को देखने के शौक़ीन हैं तो यह लेख मुख्यतया आपको ही ध्यान में रख कर लिखा गया है। अब भारत में समय समय पर कई तरह के क्रिकेट मैच खेले जाते हैं लेकिन उनमे से एक प्रमुख क्रिकेट का फॉर्मेट है आईपीएल मैच का। यह एक ऐसा क्रिकेट मैच होता है जो किसी देश से संबंधित नहीं होता है और इसमें सभी देशों के क्रिकेट खिलाड़ी भारत के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए पाए जाते (IPL ticket kaise book kare in Hindi) हैं।

ऐसे में यदि आपको भी आईपीएल मैच देखना है और वो भी टीवी पर नहीं बल्कि स्टेडियम में जाकर लाइव देखना है तो उसके लिए पहले आपको इसकी टिकट बुक करनी होती है। अब यह टिकट कैसे बुक होगी और कैसे आप आईपीएल का मैच लाइव देख सकते हैं, इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा। इस लेख में हम आपके साथ आईपीएल टिकट बुकिंग के बारे में ही बात करने वाले हैं जिसे पढ़ कर आप भी क्रिकेट स्टेडियम में जाकर आईपीएल का मैच लाइव देख (IPL ticket kaise le) पाएंगे।

आईपीएल टिकट कैसे बुक करें? (IPL ticket kaise book kare)

आईपीएल के मैच की टिकट बुक कैसे की जा सकती है और इसकी क्या कुछ प्रक्रिया होती है, इसके बारे में जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह आईपीएल होता क्या है और इसे भारत में ही खेला जाता है या इसका आयोजन कहीं ओर भी होता है। आज का यह लेख पूर्णतया इसी पर ही लिखा गया है जिसे पढ़ कर आपको आईपीएल की टिकट बुकिंग करने के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

ऑनलाइन आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare

अब यह आईपीएल क्या होता है और इसके अंतर्गत किस तरह के मैच खेले जाते हैं और यह मैच कहां खेले जाते हैं तथा इसकी टिकट बुकिंग की क्या कुछ प्रक्रिया है, इन सभी बातों की एक एक करके पूरी जानकारी आपको इसी लेख के माध्यम से ही मिलने वाली है। आइए जाने किस तरह से आप भी ऑनलाइन आईपीएल की टिकट बुक करके उसका मैच लाइव देखने का आनंद उठा सकते हैं।

आईपीएल क्या होता है? (IPL kya hota hai)

आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग होता है जिसमे टी 20 मैच खेले जाते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस प्रकार अन्य क्रिकेट मैच में सभी खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं और उसी के अंतर्गत ही क्रिकेट मैच खेलते हैं तो वहीं आईपीएल इन सभी से बिल्कुल अलग होता है। इसमें किसी एक देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया जाता है और यह पूर्ण रूप से भारत देश के अंदर खेला जाने वाला क्रिकेट मैच होता (IPL full form in Hindi) है।

इसका आयोजन भारत का क्रिकेट बोर्ड BCCI करवाता है जिसमे पूर्व निर्धारित टीम होती है जो भारत के किसी राज्य या शहर का प्रतिनिधित्व करती है जैसे कि राजस्थान, मुंबई इत्यादि। इन टीम का नाम भी इन्हीं राज्यों के नाम पर ही होता है और फिर इस टीम के मालिक खिलाड़ियों की बोली लगाते हैं और उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हैं। अब इसमें विश्व के सभी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं बस आंतकी देश पाकिस्तान के खिलाड़ियों को छोड़ (IPL kya hai) कर।

अब इन टीम का चयन हो जाने के बाद आईपीएल मैच खेले जाते हैं जिसमे एक ही टीम में भारत सहित अन्य देशों के खिलाड़ी भी होते हैं और वे एक दूसरे की टीम के साथ यह क्रिकेट मैच खेलते हैं। इसका आयोजन भारत के विभिन्न शहरों के क्रिकेट स्टेडियम में किया जाता है और उसके लिए कोई भी व्यक्ति फिर चाहे वह भारत का नागरिक हो या विदेश का, अपनी टिकट बुक करवा सकता है। अब यह टिकट कैसे बुक करवाई जाती है या कहां से यह टिकट बुक होती है, आइए इसका भी पता लगा लेते हैं।

आईपीएल की टिकट कहां से बुक करें? (IPL ki ticket kahan se book kare)

यदि आपको अपने पसंदीदा आईपीएल टीम का क्रिकेट मैच देखना है या फिर आपके शहर के क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का मैच होने जा रहा है तो अवश्य ही आपका वहां जाने का मन करेगा। अब आपके मन में रह रह कर यह प्रश्न उठ रहा होगा कि उस आईपीएल के मैच को देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की प्रक्रिया क्या होती है या फिर वह कहां से बुक करवाई जा सकती (Can we buy IPL tickets online in Hindi) है।

तो इसके लिए BCCI ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट व ऐप bookmyshow के साथ करार किया हुआ है और आपको आईपीएल की टिकट वहीं से ही बुक करवानी होगी। इसके लिए आपको bookmyshow की वेबसाइट या ऐप पर जाना होता है और वहीं पर आपको संबंधित आईपीएल मैच की टिकट बुक करवाने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल (IPL ticket kaha se book kare) जाएगी।

आईपीएल की टिकट कैसे बुक करें? (IPL ticket kaise book kiya jata hai)

अब जब आपने यह जान लिया है कि आईपीएल की टिकट को bookmyshow के द्वारा बुक करवाया जा सकता है तो अवश्य ही अब आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में भी जानना होगा। इसके लिए सबसे पहले तो आपको bookmyshow की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://in.bookmyshow.com/ है। यह bookmyshow की आधिकारिक वेबसाइट है जहाँ से आप क्रिकेट मैच सहित कई अन्य चीज़ों की ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं और आईपीएल मैच का लाइव आनंद ले सकते (IPL ticket kaise book hoga) हैं।

अब इस वेबसाइट पर जाकर या bookmyshow की ऐप पर जाकर आईपीएल के किसी मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाने की क्या कुछ प्रक्रिया होती है और उसकी फीस कितनी है, इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी हम चरण दर चरण देने जा रहे हैं। आइए जाने किस प्रक्रिया के तहत आप आईपीएल टिकट बुकिंग करवा सकते (IPL ka ticket kaise milega) हैं।

  • सबसे पहले तो आपको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए bookmyshow की वेबसाइट पर जाना होगा और उसका लिंक हमने आपको ऊपर ही दे दिया है।
  • अब जब आप इस लिंक पर क्लिक कर bookmyshow की वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो वहां पर सबसे पहले आपको अपने स्थान का चयन करना होगा जहाँ पर आप रह रहे हैं या जहाँ की आप टिकट बुक करवाना चाहते हैं।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 8
  • अब जब आपने स्थान का चयन कर लिया है तो उसके बाद आपको bookmyshow की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और यदि आपकी इस पर आईडी नहीं है तो पहले आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 9
  • bookmyshow पर रजिस्टर करने के बाद आप यहाँ पर आईपीएल की टिकट बुक करवा सकते हैं और इसके लिए आपको ऊपर ही एक मेन्यू दिखाई देगा जिस पर कई तरह के विकल्प दिए हुए होंगे।
  • इस मेन्यू में आपको एक विकल्प स्पोर्ट्स का भी दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare
  • स्पोर्ट्स वाले विकल्प पर क्लिक करते ही bookmyshow के जरिये जिस जिस स्पोर्ट्स को देखने की टिकट ऑनलाइन बुक करवाई जा रही है, उसकी पूरी सूची आपके सामने होगी।
  • अब आपके सामने जो सूची है और आप इनमे से जिस भी आईपीएल टीम का या जिस भी स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने को इच्छुक हैं उस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 1
  • इस पर क्लिक करते ही आपको उस आईपीएल मैच की पूरी जानकारी दे दी जाएगी जैसे कि वह आईपीएल मैच कब है, कहां है, कितने बजे है, उसके नियम व शर्तें क्या है इत्यादि जिन्हें आपको पढ़ना होगा।
  • यह सब पढ़ने के बाद आपको उपर दाई ओर ही एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर बुक नाउ लिखा हुआ होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 2
  • इस पर क्लिक करते ही यह आपसे प्रश्न पूछेगा कि आप उस आईपीएल मैच के लिए कितनी टिकट बुक करवाना चाहते हैं और आपको उसी अनुसार संख्या का चयन कर आगे बढ़ना होगा।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 3
  • इसके बाद आपके सामने पूरा क्रिकेट स्टेडियम का नक्शा दिया हुआ होगा जिसे आप अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे और उसके बायीं ओर टिकट के नाम के साथ उनका मूल्य दिया हुआ होगा।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 4
  • अब इसमें से जो टिकट भर चुकी है या जो पूरी तरह से बुक हो चुकी है, वह धुंधले रूप में होगा और जो अभी खाली है वह साफ साफ दिखाई दे रही होगी।
  • तो आप जितने मूल्य की टिकट लेना चाहते हैं या जहाँ पर बैठ कर आईपीएल का मैच देखना चाहते हैं उसी वाले मूल्य की टिकट का चयन करना होगा और उसके बाद आपको उस मूल्य के हिसाब से स्टेडियम में कहां बैठने दिया जाएगा यह दिखाया जाएगा।
  • जब यह काम हो जाएगा तो आपके सामने स्टेडियम का वह हिस्सा ज़ूम हो जाएगा और वहां उपलब्ध सीट आपके सामने होगी।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 5
  • यह कुछ उसी तरह से ही होगी जिस तरह से आप ऑनलाइन मूवी की टिकट को बुक करते हैं और इसमें जो सीट भर चुकी होगी उसे अलग रंग से दिखाया गया होगा और जो सीट अभी खाली है उन्हें ब्लैक एंड वाइट रंग में दिखाया गया होगा।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि जो टिकट आप स्टेडियम में बुक कर सकते हैं, उन पर नंबर लिखा हुआ होगा जबकि बुक हो चुकी सीट पर कुछ नहीं लिखा होगा। यह प्रारूप समय के साथ साथ बदलता रहता है लेकिन आपको ज़ूम करने पर उसके बारे में पता चल जाएगा।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 6
  • अब बस आपको जो भी टिकट बुक करनी है उस वाली संख्या पर क्लिक करना होगा और जितनी टिकट आप बुक करवाना चाहते हैं वह चुन ली जाएगी।
  • जैसे ही आप अपनी मनपसंद की टिकट को चुन लेंगे तो आपको वहीं बाए कोने में निचली ओर उन टिकट का कुल मूल्य लिखा हुआ दिख जाएगा और उसी के साथ ही बुक का विकल्प दिया हुआ होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
आईपीएल टिकट कैसे बुक करें IPL ticket kaise book kare 7
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपसे आपके अभी के शहर का पिन कोड माँगा जाएगा ताकि आपके पते पर आईपीएल की टिकट को शिप करवाया जा सके और आप उस टिकट को लेकर आईपीएल का मैच लाइव स्टेडियम में देख सके।
  • अब जब आप अपने शहर का पिन कोड डाल देंगे तो उसके बाद आपको उस शुल्क का भुगतान करना होगा और उसके बाद आपकी आईपीएल की टिकट ऑनलाइन बुक हो जाएगी।
  • इस तरह से आपकी आईपीएल की टिकट बुक हो जाएगी और आप स्टेडियम में जाकर अपने पसंदीदा आईपीएल टीम के मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे।

आईपीएल टिकट कैसे बुक करें – Related FAQs

प्रश्न: आईपीएल टिकट कहां से खरीदें?

उतर: आईपीएल टिकट आप bookmyshow वेबसाइट से खरीद सकते हो।

प्रश्न: आईपीएल का टिकट कैसे निकाले?

उतर: आईपीएल टिकट निकालने के लिए आप bookmyshow का इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न: क्या मैं आईपीएल टिकट रद्द कर सकता हूं?

उतर: हां आप कुछ जरूरी दिशा निर्देशों के तहत आईपीएल की टिकट रद्द कर सकते हो, पर पहले इसके सभी जरूरी नियम जान लें।

प्रश्न: टी20 टिकट ऑनलाइन कैसे कैंसिल करें?

उतर: टी20 टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने के लिए आप उन्हें ईमेल या फिर कॉल कर सकते हैं।

तो इस तरह से आपने आईपीएल की टिकट बुक करने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है कि आईपीएल क्या होता है इसकी टिकट कहां बुक करवाई जाती है। साथ ही आपने आईपीएल की टिकट बुक करवाने की पूरी प्रक्रिया को भी समझ लिया है। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। अब भी यदि आपके मन में कोई शंका शेष रह गई है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment