आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? | IPO allotment status kaise check kare

|| आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? | IPO allotment status kaise check kare | मैं अपना आईपीओ आवंटन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करूं? | IPO allotment status kaise check kare in Hindi | आईपीओ लगने पर क्या होता है? ||

IPO allotment status kaise check kare :- हम में से बहुत लोग अपना पैसा आईपीओ में लगाते हैं और आज के समय में यह काम बढ़ता ही जा रहा है। जिस प्रकार व्यक्ति के द्वारा तरह तरह के शेयर में ट्रेडिंग की जाती है या अन्य क्षेत्रों में निवेश किया जाता है, ठीक उसी तरह आज के समय में व्यक्ति के द्वारा आईपीओ में भी धड़ल्ले से निवेश किया जा रहा है। यही कारण है कि आज के समय में इतनी कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं और हम सभी उनमें निवेश भी करने लगे (IPO allotment status check BSE in Hindi) हैं।

अब जब हम किसी कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो कुछ समय के लिए बैंक में हमारी राशि को ब्लॉक कर दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी कंपनी का आईपीओ 15 हज़ार का है तो जब तक आईपीओ का कोई स्टेटस नहीं निकलता है तो उस समय तक आईपीओ की राशि को ब्लॉक रखा जाता है। अब यदि हमारा आईपीओ नहीं निकलता है तो वह राशि उसी समय आ जाती है या एक दिन का समय ले लेती है। वहीं यदि निकल जाता है तो उसकी राशि कुछ समय के बाद बढ़ी हुई या कम हुई दिखाई देती (IPO allotment status check in Hindi) है।

तो यदि आपने भी कई जगहों पर आईपीओ लगाया हुआ हुआ है और अब आप उसका आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें, इसके बारे में जानने को यहाँ आये हैं तो आज हम आपके साथ इसी विषय के ऊपर ही गहन चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आपको यह जानने में सहायता मिलेगी कि किस तरह से आप भी अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते (IPO allotment status kaise check kare in Hindi) हैं।

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? (IPO allotment status kaise check kare)

अब हम में से हर कोई आईपीओ लगा तो देता है लेकिन जब उसका स्टेटस चेक करने की बारी आती है तो हम में से बहुत लोग चूक जाते हैं क्योंकि हमें इसके बारे में पता ही नहीं होता है। हालाँकि कुछ दिनों के बाद जब अकाउंट में पैसा नहीं आता है या बढ़ कर आ जाता है तो हमें इसका पता चल जाता है लेकिन तब का क्या जब यह पैसा अटक जाए। अब हर काम तो अपने आप नहीं होगा ना और उसके लिए आपको ही अपने आईपीओ पर नज़र बनाये रखनी (IPO allotment status check online in Hindi) होगी।

IPO allotment status kaise check kare

तो यदि आपने किसी कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाया है और अब आप उस आईपीओ का स्टेटस चेक करना चाहते हैं जिसे हम आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस भी कह सकते हैं तो उसके लिए आपको BSE अर्थात बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर यह चेक करना होगा। हालाँकि जिस भी वेबसाइट से आपने आईपीओ को अप्लाई किया है, फिर चाहे वह ज़ेरोधा हो या एंजेलवन, आप वहां से भी उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं किन्तु सबसे सही BSE की वेबसाइट ही रहती (When I i can check IPO allotment status in Hindi) है।

ऐसे में यदि आपको अपने द्वारा लगाये गये आईपीओ का स्टेटस चेक करना है और यह जानना है कि वह लगा भी है या नहीं तो उसकी प्रक्रिया कुछ इस तरह है:

  • सबसे पहले तो आपको BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.bseindia.com/ है।
  • अब आपको यहाँ पर सबसे ऊपर ही एक मेन्यु दिखाई देगा जिस पर आपको इन्वेस्टर्स (Investors) करके एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इसी पर ही क्लिक करना है क्योंकि आप भी तो एक इन्वेस्टर अर्थात निवेशक हैं जिसने आईपीओ में निवेश किया है।
  • यदि आपको यह विकल्प नहीं भी दिखता है तो आपको शुरुआत में मेन्यु करके लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने से एक लंबी चौड़ी ड्रॉप डाउन सूची आपके सामने खुल जाएगी। उसमें अवश्य ही आपको इन्वेस्टर का विकल्प मिल जाएगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ पर आपको स्क्रीन को स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे जाना होगा और वहां आपको बीच में ही Status of Issue Application करके लिखा हुआ दिखाई देगा।
आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें IPO allotment status kaise check kare
  • इस विकल्प में आपको Read More आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस करके लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको कई तरह की जानकारी दी गयी होगी और उसी जानकारी के बीच में ही नीले बोल्ड अक्षरों में लिखा होगा “Application Status Check” जिस पर आपको क्लिक कर आगे बढ़ना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने का फॉर्म आपके सामने खुला होगा जिसमें आपको निश्चित जानकरी भर कर उसे सबमिट कर देना है।

तो इस तरह से आप आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस के फॉर्म पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपसे कुछ जानकारी मांगी गयी होगी। अब यह जानकारी किस किस तरह की होगी और उस पर आपको क्या कुछ करना होगा, आइये इसके बारे में भी जान लेते हैं।

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का फॉर्म

जैसा कि हमने आपको चरण दर चरण पूरी प्रक्रिया बताई कि आपको किस तरह से आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के फॉर्म तक पहुंचना है। अब यदि किसी कारणवश आपको वह ढूंढने में समस्या हो रही है या आप आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस के फॉर्म तक नहीं पहुँच पा रहे हैं तो आप सीधे इस https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं।

यह आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के फॉर्म का लिंक है जहाँ पर सीधे पहुंचा जा सकता है। ऐसे में आपसे यहाँ पर आईपीओ से संबंधित कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसके आधार पर BSE यह पक्का करेगा कि आपका आईपीओ निकला भी है या नहीं। तो यह जानकारी होगी।

  • Issue Type (Debt or Equity)
  • Issue Name
  • Application number
  • PAN number

तो आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए आपको पहले तो उस टाइप को चुनना होगा जिसके तहत आपने आईपीओ लगाया है। सामान्य तौर पर यह इक्विटी ही होता है जो अपने आप ही सेलेक्ट किया गया होगा। इसके बाद आपको उस आईपीओ का नाम चुनना होगा जिसके तहत आपने उसमें पैसा लगाया है। तो यहाँ पर आपके सामने ड्रॉप डाउन सूची में उन सभी आईपीओ के नाम अपने आप ही जाएंगे जो अभी खुले हैं।

अब आती है आपकी जानकारी जिसके आधार पर आपको यह देखना है कि आपका वह आईपीओ लगा भी है या नहीं। ऐसे में या तो आपको अपना एप्लीकेशन नंबर वहां डालना है और यदि वह आपको याद नहीं है तो आप अपना पैन नंबर भी प्रविष्ट कर सकते हैं और उसके आधार पर आईपीओ का स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो जब आप यह सभी एंट्री कर देंगे तो उसके नीचे I am not a Robot वाले चेक बॉक्स पर राईट टिक मार्क करें और उसके बाद सर्च वाले बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा लगाये गए आईपीओ का स्टेटस आपके सामने होगा। इसमें आपको बताया गया होगा कि वह आईपीओ आपके नाम पर लगा भी है या नहीं। हालाँकि इसकी तीन तरह की श्रेणियां हो सकती है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस की श्रेणियां

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि जब आप आईपीओ लगाते हैं और ऊपर बताई गयी प्रक्रिया से उसका स्टेटस चेक करते हैं तो उसकी तीन श्रेणियां हो सकती है। तो यह तीन श्रेणियां जाननी भी आपके लिए जरुरी है। ऐसे में वह आईपीओ आपको मिला है या नहीं, उसके आधार पर बांटी गयी यह तीन श्रेणियां या केटेगरी है:

  • आवंटित आईपीओ: तो इस तरह के आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस का अर्थ हुआ कि वह आईपीओ आपके नाम पर लग चुका है और अब वह आईपीओ पूरी तरह से आपके नाम पर हो गया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि अब उसके शेयर का जो भी भाव जाता है, फिर चाहे वह कम हो या ज्यादा, वह पूर्ण रूप से आपको प्रभावित करने वाला है।
  • आंशिक रूप से आवंटित आईपीओ: अब बहुत बार यह देखने में भी आता है कि जो आईपीओ आपके नाम पर निकला है, वह पूर्ण रूप से आपका नहीं है। कहने का अर्थ यह हुआ कि उस आईपीओ की राशि में आपने जितने शेयर ख़रीदे थे, उसमें से कुछ ही आपके नाम पर आवंटित हो पाए हैं और बाकि नहीं हुए हैं। अब यह प्रतिशत या शेयर की संख्या हर बार अलग अलग हो सकती है जो उस आईपीओ की कंपनी पर निर्भर करती है।
  • आवंटित नहीं हुआ: यह तो आप नाम से ही समझ गए होंगे कि जब आपको आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में नहीं दिखाए तो इसका क्या ही अर्थ होगा। तो इसका सीधा सा अर्थ हुआ कि जिस आईपीओ में आपने पैसा लगाया था, वह आपके नाम पर आवंटित नहीं हुआ है। ऐसे में आपका पूरा का पूरा पैसा आपके पास फिर से आ जाएगा।

आईपीओ नहीं लगने पर क्या होता है?

अब यदि आपने एक या एक से अधिक आईपीओ में पैसा लगाया हुआ था और जब आप आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करते हैं और वहां आपके नाम पर वह नहीं होता है अर्थात आपको आईपीओ आवंटित नहीं होता है तो फिर क्या होता है, यह जानना भी तो जरुरी हो जाता है। ऐसे में आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अभी नहीं तो कभी आगे चलकर किसी अन्य कंपनी का आईपीओ लग जाएगा।

तो आपने उस आईपीओ को लगाने के लिए जितनी राशि को निवेश किया था, वह आपके बैंक खाते में ब्लॉक की हुई होती है। ऐसे में उस समय के दौरान आपको अपने बैंक के बैलेंस में भी वह राशि नहीं दिखायी देती है। इस स्थिति में जब आईपीओ नहीं मिलता है तो उसी दिन या 24 घंटे के अंदर अंदर वह राशि अनलॉक कर दी जाती है और आपके बैंक खाते में वह दिखने लगती है। अब आप उस राशि का किसी अन्य कार्य में उपयोग ले सकते हैं।

आईपीओ लगने पर क्या होता है?

अब यदि आपका आईपीओ लग जाता है फिर चाहे वह पूर्ण रूप से लगे या आंशिक रूप से तो उसका प्रभाव आप पर पड़ना लाजमी है। ऐसे में ज्यादातर तो यही देखने में आता है कि हर आईपीओ आपको कुछ ना कुछ लाभ देकर ही जाता है। ऐसे में यह लाभ कितना भी हो सकता है क्योंकि वह तो उस आईपीओ के खुलने के बाद उस कंपनी के शेयर का क्या मूल्य रहता है, इस पर निर्भर करता है।

अब यह 15 हजार का आईपीओ आपको एक हज़ार का लाभ भी देकर जा सकता है तो वहीं 10 हज़ार का भी। इस तरह से यह पूर्ण रूप से उस कंपनी का आईपीओ खुलने के बाद उसके शेयर का क्या भाव रहता है, उस पर ही निर्भर करता है। तो आपको ही यह देखना होगा कि आप किस कंपनी के आईपीओ में पैसा निवेश करना चाहते हैं और किसके नहीं। अब आईपीओ तो हर सप्ताह कई तरह के कंपनियों के खुल सकते हैं तो आपको ही यह अंतिम निर्णय लेना है और आईपीओ में पैसा निवेश करना है।

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें – Related FAQs 

प्रश्न: मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आईपीओ आवंटित किया गया है?

उत्तर: इसके लिए आप https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx इस लिंक पर क्लिक पर पता लगा सकते हो।

प्रश्न: मैं अपना आईपीओ आवंटन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करूं?

उत्तर: आईपीओ आवंटन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आप https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो।

प्रश्न: आईपीओ आवंटित नहीं होने पर क्या करें?

उत्तर: अगर आपको आईपीओ आवंटित नहीं हुआ तो आप चेक करें कि आपको पैसा पूरा मिल गया या नहीं।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करना है इसके बारे में जानकारी हासिल कर ली है। साथ ही आपने जाना कि आईपीओ अलॉटमेंट की श्रेणियां क्या होती है आईपीओ नही लगने पर क्या होता है आईपीओ लगने पर क्या होता है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment