क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस / काम शुरू करने की सोच रहे है। भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी Indian Railways Catering and Tourism Corporation आपको IRCTC Authorised travel Agent बनने का मौका देती है। यह काम शुरू करके आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं। और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। हर टिकट पर आपको निश्चित कमिशन मिलता है। भारत में रेल टिकटों की डिमांड बहुत अधिक है। हर दिन हजारों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हैं। ऐसे में उन्हें टिकट की आवश्यकता होती है।
इसलिए यदि आपके पास कोई खाली शॉप है। और आप अपना बिजिनेस करना चाहतें हैं। तो आपके लिए इससे अच्छा बिजिनेस और कोई नहीं हो सकता है। यदि आपको IRCTC Agent बनाना है, तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से IRCTC Agent से रिलेटेड सभी जानकारी मिल जायेगीं। जिससे आपको IRCTC Agent बनने में काफी हेल्प मिलेगी। और आप अपना बिजिनेस शुरू कर पायेगें।
आरटीएसए एजेंट कौन होता है?
कोई भी नागरिक IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन घर बैठे टिकेट बुक कर सकता है। लेकिन IRCTC ने ये सुविधा केवल व्यक्तिगत टिकेट बुक करने के लिए दी है। अर्थात आप इस तरह से केवल आप अपना या अपने परिवार के सदस्यों के टिकेट ही ऑनलाइन बुक क्र पायेगें। यदि आपको प्रोफेसनली टिकेट बुक करना है, तो आप IRCTC Agent बनाना होगा।
आप अपने आसपास कई सारे IRCTC एजेंट देखतें होगें। जो किसी भी यात्री को ट्रेन टिकेट बुक करके देते हैं। और अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं। एक तरफ जहाँ यात्रियों को सुविधा मिलती है, वाही दूसरी तरफ एजेंट की भी कमाई हो जाती है। और स्टेशन पर लिए गए ट्रेन टिकेट और किसी एजेंट के पास लिए गए टिकेट में कोई फर्क नहीं होता है। और यात्रियों को एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं देने होते हैं। इसलिए यात्री स्टेशन पर लम्बी लम्बी कतार में लगने के बजे किसी एजेंट के पास आराम से टिकेट लेना ज्यादा पसंद करते हैं। और यही मुख्या कारन है की एजेंट की अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
- ऑनलाइन आवेदन करें Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana 2024 (PMRPY) क्या है?
- [नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2024 में अपना नाम कैसे देखें? आयुष्मान भारत योजना सूची
IRCTC Agent Kaise Bane?
IRCTC Agent बनने के लिए आपको अप्लाई करना होता है। जिसके बाद आपको IRCTC की तरफ से एक लॉग इन ID और पासवर्ड प्रदान कर दिया जाता है। जिसके माध्यम से आप अपना बिजिनेस शुरू कर सकतें हैं।
IRCTC Agent बनने के लिए आपके पास 2 तरीके उपलब्ध हैं। आप डायरेक्ट IRCTC में एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकतें हैं। और दूसरा आप किसी एजेंसी के माध्यम से IRCTC Agent बन सकतें हैं।
IRCTC Agent Banane Ke Liye Direct Apply Kaise Kare?
यदि आप डायरेक्ट अप्लाई करना चाहतें हैं। तो आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- IRCTC Agent बनने के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म लेना होगा। आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट फॉर्म डाउनलोड कर सकतें हैं।
- फॉर्म लेकर उसमे पूछी गई सभी जरुरी जानकारी सही सही भरनी होगी।
- साथ ही इसके लिए आपको 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट बनवाना पड़ेगा। और आपको IRCTC के नाम पर 20 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा।
- इसके अतिरिक्त आपको क्लास थर्ड पसर्नल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना होगा।
- फॉर्म के साथ आपको अपना पैन कार्ड, पिछले सालों की इनकम टैक्स रिटर्न और एड्रेस प्रूफ लगाकर संबंधित जोनल रेलवे फॉर्म जमा करना होगा। जिसके बाद आपको IRCTC Agent के लिए लॉग इन ID और पासवर्ड, वेलकम किट प्रदान किया जायेगा।
किसी एजेंसी द्वारा IRCTC Agent कैसे बने?
किसी एजेंसी के माध्यम से IRCTC Agent बनाना ज्यादा आसान है। क्योंकि यहाँ आपको काफी अच्छा सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही अन्य सुविधाएँ भी मिल जाती हैं। और काम भी आसानी से हो जाते हैं। किसी एजेंसी के माध्यम से IRCTC Agent बनाना चाहतें हैं तो आपके लिए erail.in पोर्टल काफी अच्छा है। यह एजेंसी टिकेट बुकिंग के क्षेत्र में काफी लम्बे समय से काम कर रही है। जिसके कारन अन्य गेंच्य की तुलना में यह एजेंसी ज्यादा विश्वसनीय है।
- erail.in पोर्टल के माध्यम से IRCTC Agent बनने के लिए आपको erail.in पोर्टल पर जाना होगा। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन के पेज पर जा सकतें हैं।
- Please fill this form to submit your request के नीचे बॉक्स में अपना नाम, दुकान का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन कार्ड नंबर, पता, शहर, पिन कोड, राज्य और अनुभव भरे. उसके बाद Submit बटन दबाएं.
- रेलवे की टीम आपसे खुद संपर्क करेगी।
IRCTC Agent बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं?
IRCTC Agent बनने के लिए अप्लाई करने में आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी। जिनके बिना आप अप्लाई नहीं कर सकतें हैं। यह दस्तावेज नीचे बताये गए हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर (यह नंबर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह नंबर IRCTC में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए)
- फोटो
- ईमेल आईडी (Email- Id) इसका प्रयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जाएगा। इसलिए यह email-Id IRCTC में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए)
ट्रैवल एजेंट बनने के लिए एक्टिवेशन प्रक्रिया क्या है?
ट्रैवल एजेंट बनने के लिए एक्टिवेशन प्रक्रिया निम्न तरीके से काम करती है –
- रेलवे की टीम आपके ऑनलाइन आवेदन को रिसीव करेगी।
- उसके बाद उसकी जांच की जाएगी।
- ऑनलाइन KYC (Know Your Customer) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- 24 घंटे बाद E-Token बनाया जाएगा।
- आपके दिए हुए ईमेल और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके साथ ही आपकी दुकान का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
- आवेदक को OTP भेजी जाएगी।
- उसके बाद आप भारतीय रेल के ट्रैवल एजेंट बन जाएंगे।
- आपको Training and Welcome Kit भेज दी जाएगी।
- अब आप एक ट्रैवल एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं। और टिकट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
ट्रैवल एजेंट अकाउंट के साथ कौन सी अतिरिक्त सेवाएं आपको मिलती हैं?
ट्रैवल एजेंट अकाउंट के माध्यम से आपको टिकेट बुकिंग के अतिरिक्त अन्य सुविधाएँ भी मिलती हैं। जिनके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है –
- Rail Ticket Booking कर सकते हैं।
- इसके साथ ही Domestic and International Flight Ticket booking कर सकते हैं।
- Bus Ticket Booking कर सकते हैं।
- भारत में कहीं भी Cab / Taxi booking कर सकते हैं।
- Tour/Holidays Packages-Domestic/International booking कर सकते हैं।
- Hotel Booking कर सकते हैं।
- Rail Tours (Customized Tour Packages) booking कर सकते हैं।
आपको enrail.in पर Ticket Booking Agent क्यों बनना चाहिये?
यदि आप enrail.in के माध्यम से एजेंट बनतें हैं तो आपको निम्न अतिरिक्त सुविधाएँ प्राप्त होगीं –
- Quick Support मिलता है।
- Customer management software मुफ्त मिलता है।
- eRail.in में आपका बिजनेस रजिस्टर्ड हो जाता है। इससे आपका बिजनेस बढ़ता है।
- ग्राहकों की संख्या बढ़ जाती है, इस तरह आपकी आमदनी भी बढ़ती है।
- eRail.in पिछले 15 सालों से रेल टिकट बुकिंग के बिजनेस में है।
- आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।
IRCTC Agent बनने के लाभ निम्नलिखित हैं –
- असीमित IRCTC e-Tickets की बुकिंग कर सकते है।
- टिकट कैंसिल होने का कोई खतरा नहीं होता है।
- General public opening time के 15 मिनट बाद एजेंट तत्काल टिकट बना सकता है।
- इसके लिए कोई व्यापार लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।
- टिकट पर आपकी एजेंसी की जानकारी प्रिंट होती है।
- एजेंट पोर्टल पर सीधे लॉगइन कर सकता है।
- टिकट की बुकिंग करते समय भुगतान वॉलेट से किया जाता है। इस तरह टिकट तेज गति से बनता है।
IRCTC Authorised travel Agent बनने के लिए कितनी फ़ीस लगती है?
IRCTC Authorised travel Agent बनने के लिए आपको 30000 रूपये फीस देनी होती है। इसमें से 20000 सिक्योरिटी मनी के रूप में लिया जाता है।
IRCTC Authorised travel Agent को प्रति टिकट कितना कमीशन मिलता है?
यदि आप IRCTC Agent बनते हैं तो आपको जो कमीशन मिलेगा। उसकी जानकारी नीचे दी गई है –
Non AC Class ( SL, 2S ) | Rs 20 per PNR |
AC Class ( 1A, 2A, 3A, CC ) | Rs 40 per PNR |
Additional PG Commission | Up to 1% Of Ticket Fare |
टिकेट बुकिंग करने के लिए आपको बुकिंग फीस देनी होती है। जिसमे से आपकी कुछ फीस कैशबैक के रूप में वापस आ जाती है –
Category | PNR / Month | Fee / PNR | Cashback |
Slab 1 | 1-100 | 10 | |
Slab 2 | 101-300 | 8 | 20% |
Slab 3 | 300+ | 5 ✔ | 50% |
Taxes as applicable
RSP (Retail Service Provider) बनने के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं?
RSP बनने के लिए कुछ नियम और शर्तें निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार हैं –
- IRCTC Authorised travel Agent केवल E- Ticket बना सकते हैं।
- Travel Agent को अपना सही पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन नंबर देना होगा।
- दुकान के पते में बदलाव होने पर IRCTC को तुरंत सूचित करना होगा। उसके बाद फिर से Fresh Certificate दिया जाएगा।
- Travel Agent को अपने दुकान के बाहर IRCTC Logo वाला एक साईन बोर्ड लगाना होगा, जिससे ग्राहकों को यह पता चल सके कि यह IRCTC Authorised travel ageny है। रिक्वेस्ट करने पर RSP (Retail Service Provider) द्वारा Authorised travel Agent को IRCTC Logo (Soft Copy) email कर दिया जायेगा। साइन बोर्ड में टिकट बुकिंग की फीस का उल्लेख होना चाहिए।
- IRCTC Authorised travel Agent को पूरी ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए। टिकट बुकिंग में किसी भी प्रकार की बेईमानी नहीं करनी चाहिए।
Ticket booking / Cancellation करने के नियम क्या हैं?
- IRCTC Authorised travel Agent को टिकट तभी बनाना चाहिए जब ग्राहक दुकान पर आता है।
- ग्राहक को Ticket booking / Cancellation के बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए।
- Authorised travel Agent को ग्राहकों का पहचान पत्र (ID Proof) की फोटो कॉपी अपने पास अवश्य रखनी चाहिए।
- टिकट बुकिंग करते समय ग्राहक का मोबाइल नंबर टिकट पर अवश्य लिखना चाहिए।
- RSP (Retail Service Provider) की तरफ से travel Agent जो ERP जारी किया गया है। उसका सख्ती से पालन करना चाहिए। ERP पर नाम, पूरा पता, और Contact Details वही देनी चाहिए जो RSP में दी गयी है।
- RSP को टिकट बनाने के बाद ग्राहक को receipt देने की व्यवस्था खुद के खर्चे पर करनी होगी।
- इस receipt में रेल टिकट का मूल्य, सर्विस शुल्क, एजेंट का शुल्क, पेमेंट गेटवे शुल्क जैसी जानकारी होनी चाहिए। receipt में टिकट कैंसिल शुल्क की जानकारी होनी चाहिए।
IRCTC Authorised travel Agent को कौन से काम नहीं करने चाहिए?
- जब तक IRCTC द्वारा लिखित आदेश ना हो किसी भी प्रकार का विज्ञापन agency के लिए नहीं करना चाहिए।
- ग्राहकों से Ticket Cancellation, Ticket / Seat Availability checking, Train Status Checking के नाम पर अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला चाहिए।
- I-ticket (Paper Ticket) booking करना मना है। और दंड के रूप में आपका User ID को Deactivate किया जा सकता है।
- Authorised travel Agent को Wrong / Fake ID पर किसी ग्राहक को टिकट नहीं बेचना चाहिए। यदि ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं। तो आपका User ID को Deactivate किया जा सकता है।
- Authorised travel Agent को टिकट बना कर किसी दूसरे व्यक्ति को Transfer / Re- Sale नहीं करना चाहिए। इसके लिए सजा हो सकती है।
किसी भी शहर में IRCTC Authorised travel Agent list कैसे देखें?
- इस लिंक को खोलिए https://www.irctc.co.in/eticketing/findAgents.jsf
- Input City Name / Pin Code के आगे बने बॉक्स में आप किसी भी शहर का नाम भरकर IRCTC Authorised travel Agent list देख सकते है।
IRCTC registered office Adress –
Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd.
B-148, 11th Floor, Statesman House,
Barakhamba Road, New Delhi 110001
For Cancellation E-tickets: etickets@irctc.co.in
For other concerns: partner@erail.in.
I-tickets/e-tickets : care@irctc.co.in
Phone no: 0755-3934141, 0755-6610661
तो दोस्तों यह थी IRCTC Agent Kaise Bane? फायदे, प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद।।
Sir meri kirana ki dukan up me hai but I’d Milne ke baad main other state se bhi ticket book kar sakta hu kya please help me
Kahi ka bhi book kar skte hai. Abhi bhi kar skte hai. Lekin aapko commission nhi milega abhi. Agent id me commission bhi milega.
Irctc Lekin agent id ke nam pr hone vale fraud se bhi savdhan rahe.
IRCTc me physical form me apply karte hi to form jama karne ke liye kaha jana hoga?
आपको फॉर्म जमा करने कही जाना नहीं होगा। IRCTC टीम आपसे खुद संपर्क करेगी।
Sir commission 20% 50% ketone ka hota hai full PNR YA COMMISSION 20 ,40 ka
Non AC Class ( SL, 2S ) pr Rs 20 per PNR aur AC Class ( 1A, 2A, 3A, CC ) pr Rs 40 per PNR aur jo aap paisa jama karege vo slab 2 aur slab 3 account hone pr 20,50% tk vapas aa jata hai.
Sir,
mere pass dukan nhi hai , hum ghar se hin operate krna chahte h to kya mera id approved hoga ???
आपके पास दुकान होना आवश्यक है
Nice post very helpful information
apply karne ke bad id banne me kitna time lagta h.
Maximum 1 month
Sir, aapne ullekh kiye hain ki agent banane ke liye 30000 RS deposit karna hota hai. Par agent banane walon ne keval 2500 RS bana raha hain. Aur would log bolte hain ki isase jyada nahi lagta hai. Kya ve log hamen thag rahen hain. Kripya Marg darsuan karayen
direct irctc se lete hain to kharcha jyada aata hai. lekin kisi agency se lete hai to minimum 7 hajar tak lete hai vo log. ho skata hai koi new agency bahut kam rate pr id de rahi ho iska pata nhi. aap sari details check karne ke bad hi koi deposit karen. fraud bhi bahut chal rha hai isliye thoda dhyan dene ki jarurat hai.
Sir irctc ka id chahiye hmr
Bataye gaye tarike se apply kijiye
general dubbe ki booking ki ja skti h kya agent id se
ha agent id se kar sakte hai.
Sir,main IRCTC ka agent banna chahtahoon,already Mera apna pahle se bartan ka dukaan hai
Kya Mai us mein karsakta hoon
Aur main pahle se irctc se apna pressnol ticket nikalta hoon irctc ka app main pahle se use karta hoon
Pls explain
आईआरसीटीसी के लिए आपको अलग से जगह की आवश्यकता होगी भले ही आप अपनी दुकान में ही अलग जगह बना ले । पर्सनल टिकट बनाने और एजेंट अकाउंट से कोई कनेक्शन नहीं है ।