Skip to content

योजना वाणी

  • करियर
  • बिजिनेस
  • मोबाइल
  • बैंकिंग
  • जनरल इनफार्मेशन
  • नियम कानून

Home » GENERAL INFORMATION » आईआरटीसी क्या है? IRCTC Registration In Hindi | IRCTC User ID Kaise Banaye?

आईआरटीसी क्या है? IRCTC Registration In Hindi | IRCTC User ID Kaise Banaye?

Last Updated on 21 मार्च, 2024 by अनूप कुमार वैश्य

IRCTC Registration In Hindi –  दोस्तों ट्रेन का सफर तो आप सभी लोगों आये दिन जरूर करते होंगे। आए दिन किसी न किसी काम को लेकर आप ट्रेन का सफर करते होंगे। इसके साथ ही कई लोग ऐसे होंगे। जिनका रोज का आना जाना भी ट्रेन से ही होता होगा। ट्रेन का सफ़र करना अपने आप में एक अलग अनुभव देता है। इसके साथ ही आज पेट्रोल डीजल के दाम इतने बढ़ गए हैं। कि अपने निजी वाहन को लेकर चलना  काफी मुश्किल हो चुका हो चुका है। साथ ही यदि आप ट्रेन बस आदि शेयर वाहन से सफर करते हैं। तो एक तरफ आपके पैसों की बचत तो होती ही है। साथ ही आप पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और संसाधनों  की बचत करने में भी अपना योगदान देते हैं।

लेकिन जब भी ट्रेन में सफर करने की बात आती है। तो सबसे बड़ी समस्या ट्रेन के टिकट की होती है। टिकट प्राप्त करना आसान काम नहीं है। जब भी आप प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। तो आप देखते ही होंगें कि कितनी लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है। घंटो लंबी लाइन में खड़ा होकर धक्का-मुक्की खाकर टिकट प्राप्त होता है। लेकिन IRCTC ने नागरिकों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा प्रदान कर रखी है। आप चाहे तो अपने मोबाइल का उपयोग करके ऑनलाइन ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। और कंफर्म सीट मिलने के पश्चात अपनी सुखद यात्रा शुरू कर सकते हैं।

IRCTC Kya Hai? और IRCTC पर New अकाउंट कैसे बनाये। IRCTC Registration In Hindi
Contents show
1 IRCTC User ID Kaise Banaye?
1.1 आईआरटीसी क्या है? IRCTC Registration In Hindi –
1.2 आईआरटीसी अकाउंट कैसे बनायें? IRCTC Registration In Hindi –
1.2.1 User Details –
1.2.2 Personal Details –
1.2.3 Residential Address –
1.2.4 IRCTC Registration In Hindi रजिस्टर करें?
1.3 आईआरटीसी से सम्बन्धित सवाल जवाब
1.4 आईआरटीसी उद्देश्य क्या है?
1.5 आईआरटीसी क्या है?
1.6 आईआरटीसी पूरा नाम क्या है?
1.7 आईआरटीसी पर अकाउंट कैसे बनाये?
1.7.1 IRCTC Registration In Hindi के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देखें –

IRCTC User ID Kaise Banaye?

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने से आपको लंबी लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। और साथ ही आपका बहुमूल्य समय नष्ट नहीं होगा। IRCTC Registration In Hindi और ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना काफी आसान है। और इसे कोई भी आम नागरिक जनरल नॉलेज का उपयोग करके ही कर सकता है।

जब भी आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के बारे में सोचते होंगे। तो आपके मन में कई सारे सवाल खड़े होते होंगें। आज हम आपके सभी सवालों इर्कटक नई अकाउंट बनाना है, irctc registration account, के जवाब देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम केवल बात करेंगे। आई आर टीसी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना नया अकाउंट बनाने के बारे में इसके पश्चात अगले आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के बारे में भी स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

  • Aadhaar Card Virtual ID Kya Hai? मोबाइल से आधार कार्ड वर्चुअल ID कैसे बनाये?

आईआरटीसी क्या है? IRCTC Registration In Hindi –

वैसे आईआरटीसी का नाम पढ़कर आपको काफी अजीब लग रहा होगा। आप सोच रहे होंगे। आखिर IRCTC क्या होता है। बात करें आईआरटीसी की तो आईआरटीसी का फुल फॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन होता है। अगर हम इसे हिंदी में कहें तो भारतीय रेलवे खानपान रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कह सकते हैं। IRCTC Registration In Hindi, IRCTC भारतीय रेलवे की प्रमुख शाखा है। इसका मुख्य उद्देश्य ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कैटरिंग अर्थात खाने की सुविधा प्रदान करना और टूरिज्म अर्थात सफर करने में सहायता प्रदान करना है।

इसके साथ ही IRCTC  टिकट बुकिंग करने का काम भी करती है। IRCTC Registration In Hindi IRCTC के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक IRCTC  की वेबसाइट पर  अकाउंट बनाने की जरूरत होती है। आईआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट है। जिस पर आप आप अपना  अकाउंट बनाकर ऑनलाइन में टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

  • सभी राज्यों की सभी Pension Yojana List 2021 में आपना नाम कैसे देखें?
  • RTGS Kya Hota Hai? RTGS कैसे Work करता है? और RTGS और NEFT में क्या अंतर है?

आईआरटीसी अकाउंट कैसे बनायें?  IRCTC Registration In Hindi –

दोस्तों अब आपको IRCTC के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है। अब आप समझ चुके होंगे। कि IRCTC किसे कहते हैं। हमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए आईआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाने की जरूरत है। यदि आप भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए आईआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाना चाहते हैं। IRCTC Registration In Hindi तो नीचे बताए जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो कीजिए  –

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको मेनू पर क्लिक करके लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको नीचे रजिस्टर बटन दिखाई देगा। आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • यहां पर दिए गए यह सभी ऑप्शन को एक-एक करके भरना होगा।

User Details –

IRCTC Kya Hai? और IRCTC पर New अकाउंट कैसे बनाये। IRCTC Registration In Hindi

User Name *: आप अपना जो भी यूज़रनेम रखना चाहते हैं, उसे भरे। यदि यूज़रनेम अवेलेबल नहीं है। नहीं है। तो आप अन्य नाम डालकर चेक करते रहें। जो यूज़रनेम अवेलेबल हो उसका उपयोग करें। यूजर नाम कुछ भी हो सकता है। इसका आपके रियल नाम से कोई मतलब नहीं है।

Password : आप अपना एक सिक्योर पासवर्ड बनाएं। सिक्योर पासवर्ड बनाने के लिए आपका पासवर्ड कम से कम 8 Character का होना चाहिए। साथ ही आपने अपने पासवर्ड में कम से कम एक स्पेशल Character, एक अंक, एक लोअर केस Character, और एक उप्पर Character का जरूर उपयोग करें।

  • TDS क्या होता है? टी डी एस रिफंड पाने के लिए क्लेम कैसे करें? पूरी जानकारी

Security Question : यदि आप बाई चांस IRCTC Registration In Hindi अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। तो अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपका Security Question काफी सहायता करेगा। Security Question में आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं। और उसका Security Answer में Answer भर सकते हैं।

Security Answer :  इसमें आपको अपना सिक्योरिटी क्वेश्चन का आंसर लिखें।

Preferred Language : इस ऑप्शन में आपको कौन सी लैंग्वेज यूज करना चाहते हैं। उसको सेलेक्ट करें। आप हिंदी यूज़ करना चाहते हैं, तो हिंदी सेलेक्ट करें। आप इंग्लिश यूज़ करना चाहते हैं, तो इंग्लिश सेलेक्ट करें।

Personal Details –

अब बारी आती है, आपकी पर्सनल डिटेल्स की।

IRCTC Kya Hai? और IRCTC पर New अकाउंट कैसे बनाये। IRCTC Registration In Hindi

Name : Name में आपको अपना First Name, Middle Name [ Optional ] और Last Name [ Optional ] भरना है।

Gender  : जेंडर में आपको Male, Female में अपना जेंडर सेलेक्ट करना है। आप मेल है, तो मेल सेलेक्ट करें। आप फीमेल है, तो फीमेल सेलेक्ट करें।

Date Of Birth : Date Of Birth में आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है। आपकी जो भी Date Of Birth हो उसे यहां पर भरें।

Occupation :  ऑक्यूपेशन में आपको यह बताना है कि आप क्या करते हैं। आपका जो भी व्यवसाय हो  उसे सेलेक्ट करें।

Marital Status : Marital Status में आप विवाहित हैं, तो मैरिड। और अविवाहित हैं, तो अनमैरिड को  सेलेक्ट करें।

Country : कंट्री में आप  इंडिया से हैं, तो इंडिया सेलेक्ट करें। और यदि आप भारत से बाहर के निवासी हैं। तो आप जिस कंट्री के निवासी हैं। उस कंट्री को सेलेक्ट करें।

Email  : ईमेल ID में आप अपनी ईमेल ID को भरें।

ISD-Mobile : इस ऑप्शन आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।

Nationality : यदि आप इंडिया से हैं। तो Nationality इंडिया सेलेक्ट करें। और यदि आप इंडिया से बाहर के नागरिक हैं। तो आप जिस देश के नागरिक हैं। उस देश को सेलेक्ट करें।

Residential Address –

अब बारी आती है। आपकी  रेजिडेंशियल जानकारी भरने की। रेजिडेंशियल जानकारी में सबसे पहले आपको Flat/Door/Block नंबर भरना है।

IRCTC Kya Hai? और IRCTC पर New अकाउंट कैसे बनाये। IRCTC Registration In Hindi

Flat/Door/Block No. आपका जो भी फ्लैट नंबर या मकान नंबर या ब्लॉक नंबर हो, वह यहाँ पर भरें।

Street/Lane (Optional) : इसके पश्चात आपको स्ट्रीट ऑप्शन में अपनी गली का नाम भरना होगा। यह जानकारी ऑप्शनल है। आप चाहे आप चाहे तो उसे  खाली छोड़ सकते हैं।

Area/Locality (Optional) :  एरिया लोकेशन में भी आपको अपने एरिया का नाम भरना है। आप चाहें तो इसे भी खाली छोड़ सकते हैं।

Pin code  : पिन कोड मैं आपको अपना पिन कोड करना करना होगा ।

State  : स्टेट में आप जिस प्रदेश में निवास करते हैं। उस प्रदेश का नाम भरना है।

City/Town  : सिटी टाउन में आपको उस सिटी का नाम भरना है। जिस सिटी में आप रहते हैं ।

Post Office  : पोस्ट ऑफिस में आपको उस पोस्ट ऑफिस को सेलेक्ट करना है, जिस पोस्टऑफिस के अंतर्गत आप का एरिया आता है ।

Phone : फोन नंबर में आप अपना फोन नंबर भरें।

Copy Residence to office Address : यदि आपका ऑफिस का एड्रेस भी यही है। तो आप यस पर पर क्लिक करें। यदि आपके ऑफिस का एड्रेस दूसरा है।  तो आप नो पर क्लिक करके अपने ऑफिस का एड्रेस भर सकते हैं।

  • Cheque Se Paise Kaise Nikale? सेल्फ चेक कैसे भरें? चेक जमा करने का तरीका।

 IRCTC Registration In Hindi रजिस्टर करें?

  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको ऊपर दिया गया कैप्चा को नीचे दिए गए बॉक्स में भरें। और टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आपसे रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे। आपको एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा। यदि आप का मोबाइल नंबर और ईमेल ID दोनों सही हैं। तो आपको ओके बटन पर क्लिक करें। अन्यथा वापस जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID सही करें।
  • ओके बटन पर क्लीक करते ही आपका नया अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा। और आपके मोबाइल नंबर और ईमेल id पर आप का यूजर नेम और पासवर्ड के साथ वेलकम नोट सेंड कर दिया जाएगा।
  • अब का आपका अपना अकाउंट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बन चुका है। आप अपना लॉगिन ID और पासवर्ड यूज़ करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। और आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको अगले आर्टिकल में प्रदान की जाएगी ।

आईआरटीसी से सम्बन्धित सवाल जवाब

आईआरटीसी उद्देश्य क्या है?

IRCTC का उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करता है ताकि वह अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन घर बैठे टिकट बुकिंग करके आसानी से अपनी सीट बुक कर सके। और बिना किसी समस्या के अपनी यात्रा का आनंद ले सके.

आईआरटीसी क्या है?

यह भारतीय रेल विभाग की एक मुख्य शाखा है जिसका काम रेल से सफर करने वाले यात्रियों को खाने की सुविधा और सफर में उनकी मदद करना है.

आईआरटीसी पूरा नाम क्या है?

आईआरटीसी का पूरा नाम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन है. और हिंदी भाषा में इससे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के नाम से जाना जाता है.

आईआरटीसी पर अकाउंट कैसे बनाये?

आईआरटीसी एकाउंट बनाने के लिए आपको आईआरटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

 IRCTC Registration In Hindi के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देखें –

यदि आपको IRCTC Registration In Hindi में कोई परेशानी हो रही हो तो आप नीचे दिया गया विडियो देखें इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

तो दोस्तों यह थी  IRCTC Registration In Hindi। IRCTC पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी। इस जानकारी का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपना अकाउंट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बना सकते हैं। साथ ही आप अपना ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यदि आपको irctc user id kaise banaye, irctc user id kya hai, irctc full form, id banane ka tarika hindi me जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम आपको जल्द ही जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

Share on Facebook Share on X (Twitter) Share on WhatsApp
Categories GENERAL INFORMATION Pradhan Mantri Yojana Sarkari Yojana
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।

Related Posts

ई-पासपोर्ट कैसे बनायें? भारत में ई-पासपोर्ट कब लांच होगा?मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2025 में आवेदन कैसे करें?अग्निबाण क्या है? अंतरिक्ष में यह क्या करेगा?आईफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए क्या करें?
[fluentform id="3"]

Comment (1)

  1. Faizan Alam
    7 जुलाई, 2024 at 2:22 पूर्वाह्न

    9565 605 440

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment जवाब रद्द करें

dhan-broker-app

join telegram

श्रेणियां

More

  • हमारे बारे में
  • कानूनी नोटिस
  • संपादकीय नीति
  • करियर
  • व्हाट्सएप ग्रुप

About

योजना वाणी एक शैक्षणिक वेबसाइट है जो शिक्षा को सभी के लिए उपलब्ध कराने का मिशन रखती है।
  • YouTube
  • Facebook
  • Twitter
  • Telegram
© 2025 योजना वाणी