आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाए? | कोर्स, स्किल, कार्य व अप्लाई | IT company me job kaise paye

|| आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाए? | IT company me job kaise paye | IT company me job kaise milegi | IT company job ke liye apply kaise kare | IT company job type | IT company job qualifications in Hindi ||

IT company me job kaise paye :- क्या आप कोडिंग करना जानते हैं या इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं? यदि ऐसा है तो आप भारत सहित दुनियाभर की आईटी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं। आईटी कंपनी का नाम होता है इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी जिसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर, ऐप, वेबसाइट इत्यादि में काम किया जाता है। वर्तमान समय में इन्हीं कंपनियों का ही बोलबाला है और हर कोई इसमें नौकरी पाने को इच्छुक (IT company me job kaise milegi) है। इसका एक कारण आईटी कंपनी में मिलने वाली सैलरी होती है जो लाखों करोड़ो में होती है।

ऐसे में यदि आपका मन भी आईटी कंपनी में जॉब करने का है और आप इसकी प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी विषय पर ही बात करने वाले (IT company me job lene ke liye kya kare) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आप आईटी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

Contents show

आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाए? (IT company me job kaise paye)

आईटी कंपनी में नौकरियां तो बहुत है और उसके तहत पैसा भी बहुत मिलता है लेकिन इसमें टैलेंट को ही पहचान मिलती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह कोई सरकारी कंपनी नहीं होती है जहाँ पर किसी को भी नौकरी मिल (IT company me job lene ka tarika) जाएगी। इसके लिए केवल और केवल टैलेंट को ही महत्ता दी जाती है। तो यदि आपके अंदर वह टैलेंट है और आप आईटी कंपनी का काम अच्छे से कर सकते हैं तो आपकी इसमें नौकरी लगने से कोई नही रोक सकता है।

आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाए कोर्स, स्किल, कार्य व अप्लाई IT company me job kaise paye

तो आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए जो चीज़ आपको सबसे पहले देखनी होगी या पहचाननी होगी वह होगा आपका टैलेंट। अब उसी टैलेंट को ही आपको स्किल में बदलना होगा और उसको बढ़ाने के लिए मेहनत करनी (IT company me naukri kaise paye) होगी। इसी के साथ आपको आईटी कंपनी में जॉब पानी है तो उससे संबंधित विषय में डिग्री लेनी होगी या कोई कोर्स करना होगा। इन सभी के बाद ही आप आईटी कंपनी में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए आईटी कंपनी में नौकरी करना मुश्किल तो होता है लेकिन यदि आप सही से काम कर लेते हैं और इसमें नौकरी पा लेते हैं तो आपके पास पैसों की कभी भी कमी नही रहेगी। आईटी कंपनी में काम कर रहा व्यक्ति जिसके पास स्किल है वह महीने का लाखों रूपया कमा रहा होता है। तो आप यह सब कैसे कर पाएंगे, उसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा। आइए जाने किस तरीके से आपकी आईटी कंपनी में जॉब लगेगी।

अपने टैलेंट को पहचाने

आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए जो चीज़ आपको सबसे पहले करनी होगी वह होगी अपने टैलेंट को पहचानना। अब कोई व्यक्ति किसी में टैलेंटेड होता है तो कोई किसी में। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी की कंप्यूटर विषय में ज्यादा रुचि होती है तो किसी की कानून में तो किसी की अर्थशास्त्र में। ऐसे में आपको यह देखना होगा कि आप किस क्षेत्र में रुचि रखते हैं और आप उसमे कितना बेहतर कर सकते हैं।

किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए या उसमे काम करने के लिए आपके पास उसमे टैलेंट और रुचि होना बहुत ही जरुरी होता है। यदि आप लोगों की देखा देखी या परिवार और दोस्तों के कहने पर ही आईटी कंपनी में जाना चाह रहे हैं तो यह आपके करियर के लिए ही ख़राब होगा। ऐसे में आपको सबसे पहले अपने बारे में और अपने टैलेंट के बारे में पहचानने की जरुरत है। यदि आपकी आईटी कंपनी में नौकरी करने में रुचि है तो आपका टैलेंट भी तो अवश्य ही इस दिशा में आगे बढ़ेगा।

अपनी स्किल्स पर दे ध्यान

अब जब आपने अपने टैलेंट को पहचान लिया है तो बारी आती है उसमे अपनी स्किल्स को बढ़ाने की। इससे अंतर नहीं पड़ता है कि आप किस कक्षा में हैं या फिर आप किस कॉलेज में पढ़ रहे हैं। आपको बस अपनी स्किल्स पर काम करने की जरुरत होगी। इन्हीं स्किल्स के बलबूते ही आपको आईटी कंपनी में नौकरी मिल पायेगी। तो आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए केवल एक तरह की स्किल पर ही काम करने की जरुरत नहीं होती है।

इसमें कई तरह के क्षेत्र होते हैं और उन क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए अलग अलग तरह की स्किल चाहिए होती है। अब किसी में कोडिंग लैंग्वेज को सीखना होता है तो किसी में मैनेजर का काम देखना होता है तो किसी में टेस्टिंग का काम करना होता है तो किसी में कुछ और। तो आपको यह देखना होगा कि आप किस क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं और उसमे ही अपनी स्किल को बढ़ाने पर काम करे।

आईटी कंपनी में जॉब के प्रकार (IT company job types in Hindi)

ऊपर हमने आपको बताया कि यदि आपको आईटी कंपनी में नौकरी करनी है तो आपको अपनी स्किल पर ध्यान देना होगा। तो यह स्किल आईटी कंपनी के क्षेत्र में काम करने पर निर्भर करती है। ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि वहां पर केवल कोडिंग का ही काम होता है जिसमे आपको कोड लिखना होता है तो आप गलत (IT company job type) है। दरअसल इसमें कोडिंग के अलावा भी कई तरह का काम होता है और इन कोडिंग में भी अलग अलग तरह का काम होता है।

ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी हो जाता है कि आप आईटी कंपनी में जॉब करने जाएंगे तो उसमे किस किस तरह के विकल्प आपको (IT company job list in Hindi) मिलेंगे। मुख्य तौर पर इसमें पांच तरह के विकल्प देखने को मिलते हैं। आइए जाने इनके बारे में।

फ्रंट एंड डेवलपर

आईटी कंपनी की जॉब में फ्रंट एंड डेवलपर व बेक एंड डेवलपर ही सबसे मुख्य भूमिका निभाते हैं। इन्हें आईटी कंपनी की रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है और इन्हें ही सबसे अधिक पैसा मिलता है। तो किसी भी आईटी कंपनी में फ्रंट एंड डेवलपर वह व्यक्ति होता है जो किसी भी ऐप, वेबसाइट या सॉफ्टवेयर का फ्रंट लुक कैसा होगा, उसमे क्या फंक्शन होंगे और वह कैसे काम करेंगे, इसका काम करता है।

अब आप या हम जो भी चीज़ ऑनलाइन देखते हैं और उस पर क्लिक करते हैं तो वह फंक्शन कैसे काम करेगा और क्या काम करेगा, यह सब देखने का काम फ्रंट एंड डेवलपर का ही होता है। इसे वेब डिज़ाइनर भी कह दिया जाता है जो उसको डिजाईन करने का काम कर रहा होता है।

बेक एंड डेवलपर

फ्रंट एंड डेवलपर का कोई भी काम बेक एंड डेवलपर के बिना नहीं हो सकता है और यही कोडिंग के क्षेत्र में महारत हासिल रखने वाले होते हैं। ऐसे में किसी भी बेक एंड डेवलपर का काम उस वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप का पूरा फंक्शन मैनेज करना और पीछे से उसका सिस्टम सेटअप करना होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो वेबसाइट या ऐप हम सामने से देखते हैं वह केवल उसका छोटा सा पार्ट होता है।

उस वेबसाइट या ऐप को चलाने के लिए बेक एंड से बहुत सारा कोड किया हुआ होता है जो उसे फॉर्मेट करता है और उसे चलाने में मदद करता है। एक तरह से उसे बनाने का काम बेक एंड डेवलपर का ही होता है। इसे हार्ड कोर कोडिंग भी कहा जाता है जिन्हें कोडिंग की बहुत अच्छी समझ होती है।

डाटा साइंटिस्ट

कहने को तो ये डेवलपर से छोटे होते हैं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इनकी महत्ता सबसे ज्यादा हो गयी है। इनका काम कोडिंग करना तो होता है लेकिन अलग तरीके से। इन्हें कई तरह के फॉर्मूलें लगाने होते हैं और डाटा के साथ खेलना होता है। अब आज के समय में सब खेल डाटा का ही है और जिसे डाटा की अच्छी समझ है, उसकी महत्ता तो बढ़ेगी ही बढ़ेगी।

किसी भी कंपनी के लिए डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। उदाहरण के तौर पर किसी कंपनी की वेबसाइट पर कितने लोग आये, उन्होंने क्या कुछ किया, उनकी रुचि क्या है, वे कहां रहते हैं इत्यादि सब एनालाइज करने का काम डाटा साइंटिस्ट का ही होता है। तो यदि आप इस क्षेत्र में अपनी स्किल बढ़ाना चाहते हैं तो यह आज के समय के अनुसार बहुत अच्छा कहा जाएगा।

टेस्ट

समय के साथ साथ इनकी महत्ता कम हो गयी है लेकिन कोई भी आईटी कंपनी इनके बिना अधूरी ही मानी जाती है। वह इसलिए क्योंकि वह बिना टेस्टर के अपना प्रोडक्ट, वेबसाइट या ऐप लॉन्च कर देगी तो बाजार में उसकी किरकरी हो जाएगी। अब यदि हम किसी को कोई चीज़ सजेस्ट करते हैं तो उसे अच्छे से जांच परख कर ही उसे बताते हैं। तो वही काम आईटी कंपनी में भी होता है। आईटी कंपनी में किसी भी चीज़ पर काम हो रहा है तो उसके लिए उसके डेवलपर कोड लिख रहे होते हैं।

अब इस कोड की टेस्टिंग करने का काम इन्ही टेस्टर का होता है। उसे अलग अलग तरीके से उस कोड को टेस्ट करके वेबसाइट या ऐप के फंक्शन चेक करने होते हैं। यदि उसमे कोई खराबी होती है तो उसे वह नोट करता है और डेवलपर को बताता है। फिर डेवलपर उस कोड को सही करता है। इस तरह से टेस्टर को उस कोड को पूरी तरह से चेक करके ही आगे भेजना होता है।

मैनेजर

आईटी कंपनी को एक व्यक्ति या पोस्ट की और जरुरत होती है और उसे हम मैनेजर के नाम से जानते हैं। इसमें मैनेजर का काम कोडिंग करना नहीं होता है बल्कि डेवलपर, टेस्टर, साइंटिस्ट इत्यादि को मैनेज करना होता है। वह ही क्लाइंट से बात करता है, काम लेता है, डील फाइनल करता है, काम का बंटवारा करता है, प्रोजेक्ट की टाइमलाइन बनाता है इत्यादि।

किसी भी प्रोजेक्ट का काम या आईटी कंपनी का काम बिना मैनेजर के हो ही नही सकता है। इसलिए उन्हें मैनेजर की बहुत जरुरत होती है जो उनकी टीम का प्रबंध कर सके और उन्हें सही दिशा निर्देश दे सके। तो आप बिना कोडिंग भाषा का ज्ञान लिए आईटी कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस पोस्ट को चुन सकते हैं।

आईटी कंपनी में जॉब करने के लिए डिग्री (IT company job qualifications in Hindi)

अभी तक आपने आईटी कंपनी में जॉब के प्रकारों के बारे में जाना लेकिन अब बारी है उसके लिए आप क्या कुछ डिग्री कर सकते हैं जिसके तहत आपको आईटी कंपनी में नौकरी मिल पायेगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप ऊपर बताई गयी पोस्ट पर तभी नौकरी कर पाएंगे ना जब आप उसके बारे में पढ़ाई (IT company job ke liye degree) करेंगे। अब यदि आपको उसमे पढ़ाई करनी है तो उसके लिए एक सही कोर्स या डिग्री का चुनाव भी करना होगा।

ऐसे में यह डिग्री केवल इंजीनियरिंग की ही नहीं होती है बल्कि इसमें कई अन्य तरह के कोर्स भी होते हैं जिन्हें आप कर सकते हैं। आइए जाने आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए प्रमुख डिग्री के नाम।

  • बीटेक इन कंप्यूटर साइंस
  • बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • बीटेक इन सिस्टम इंजीनियरिंग
  • बीटेक इन हार्डवेयर
  • बैचलर इन कंप्यूटर साइंस
  • बीएड इन कंप्यूटर साइंस
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
  • एमबीए इन फाइनेंस व मैनेजमेंट
  • डाटा साइंस
  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
  • साइबर सिक्योरिटी 
  • आईटी सिक्योरिटी 
  • यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनिंग
  • मशीन लर्निंग
  • बिग डाटा
  • वेब टेक्नोलॉजी इत्यादि।

आईटी कंपनी में जॉब करने के लिए कोर्स (IT company job course in Hindi)

आपको साथ के साथ यह भी जान लेना चाहिए कि आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए किस किस तरह की कोडिंग लैंग्वेज के कोर्स होते हैं या फिर आपको उसमे कौन कौन सी कोडिंग भाषाओँ का ज्ञान लेना होगा। तो इसके तहत आपके पास कई तरह के विकल्प होंगे जो समय के साथ बढ़ते ही चले जा (IT company me job karne ke liye course) रहे हैं। अब इसमें सामान्य भाषा नहीं होती है जिसमे मनुष्य बात करते हैं।

कंप्यूटर की भाषा अलग होती है और उसको सीखने के लिए आपको उसी में ही पारंगत होना (IT company job course) होगा। तो यह कोडिंग भाषाएँ कौन कौन सी है, जिसे आप सीख सकते हैं, उनके कोर्स इस प्रकार है:

  • C
  • C++
  • Python
  • Java
  • Advanced Java
  • PHP
  • CSS
  • Angular JS
  • Android
  • Web Designing
  • Animation
  • VFX
  • C#
  • SQL
  • CMS
  • COMPASS
  • CURL
  • Mercury इत्यादि।

इसी तरह की असंख्य भाषाएँ हैं जिनमे आप कोर्स कर सकते हैं। फिर भी हमने आपके सामने वर्तमान की कुछ प्रसिद्ध कोडिंग भाषाओँ को रखा है जिनमे आप कोर्स कर सकते हैं।

आईटी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करना (IT company job apply in Hindi)

अब जब आप आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए बताये गए कोर्स या डिग्री में से एक को कर लेंगे तो आपको अपनी पढ़ाई व कॉलेज के स्तर के अनुसार नौकरी मिलेगी। यदि आपका कॉलेज अच्छा है तो आपके कॉलेज में ही आईटी कंपनी प्लेसमेंट के लिए आ (IT company job ke liye apply kaise kare) जाएगी। आपको उनकी प्लेसमेंट ड्राइव में बैठना होगा और इंटरव्यू देना होगा। यदि आप उसमे चुन लिए जाते हैं तो आपको आईटी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी।

वहीं यदि आपके कॉलेज कैंपस में आईटी कंपनी नहीं आती है या आपका उसमे चयन नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में निराश होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। आप अपनी ओर से भी आईटी कंपनी में नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते (It company me naukri ke liye apply kare) हैं। इसके लिए कई तरह के जॉब पोर्टल वेबसाइट व ऐप के रूप में उपलब्ध है जहाँ पर आप आईटी कंपनी में निकलने वाली भर्तियों को देख सकते हैं। अब इसमें से जो भी जॉब पोस्ट आपको सही लगे तो आप उसके लिए अपना आवेदन भेज सकते हैं।

यदि उस आईटी कंपनी के द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका इंटरव्यू होगा। यह इंटरव्यू राउंड कंपनी के प्रकार, जॉब प्रोफाइल इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करता है। तो यदि आप उन सभी राउंड्स को पास कर लेते हैं तो आपको उस आईटी कंपनी से ऑफर लेटर आ जाएगा। उस ऑफर लेटर में आपकी जॉब के बारे में सब जानकारी दी हुई होगी।

आईटी कंपनी में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? (IT company starting salary)

अब यदि आप आईटी कंपनी में जॉब करने पर मिलने वाली सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह कई कारकों पर निर्भर करती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपने किसमे पढ़ाई की है, कहां से पढ़ाई की है, आपकी क्या क्या स्किल्स है, कितना अनुभव है इत्यादि। तो इसी के आधार पर ही वह आईटी कंपनी आपको सैलरी ऑफर (IT company me salary kitni hoti hai) करेगी। यह सैलरी कुछ हज़ार प्रति माह से लेकर कुछ लाख प्रति माह तक हो सकती है।

यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आपकी आईटी कंपनी में नौकरी लग जाती है तो वहाँ पर आपकी सैलरी 10 हज़ार प्रति माह भी हो सकती है और 10 लाख प्रति माह (IT company job salary) भी। यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करेगा कि आप किस तरह से काम कर रहे हैं और आपकी क्या स्किल्स है।

इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने यह जाना कि यदि आपको आईटी कंपनी में नौकरी करनी है तो उसके लिए आपको अभी से ही क्या मेहनत करनी चाहिए और उसकी प्रक्रिया क्या है। तो अब यदि आप वाकई में आईटी कंपनी में नौकरी करने को लेकर गंभीर है तो आपको बिना देर किये हमारे द्वारा बताये गई बातों पर ध्यान देकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाए – Related FAQs

प्रश्न: आईटी कंपनी में जॉब करने के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर: आईटी कंपनी में जॉब करने के लिए कोडिंग लैंग्वेज में कोर्स करना पड़ता है।

प्रश्न: आईटी कंपनी में नौकरी पाने के लिए मुझे क्या पढ़ाई करनी चाहिए?

उत्तर: आईटी कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपको इंजीनियरिंग या कंप्यूटर की पढ़ाई करनी चाहिए।

प्रश्न: आईटी कंपनी में काम क्या होता है?

उत्तर: आईटी कंपनी में सॉफ्टवेर, ऐप, वेबसाइट के निर्माण व डिजाइनिंग का काम होता है।

प्रश्न: आईटी कंपनी में कितनी सैलरी है?

उत्तर: आईटी कंपनी में 10 हज़ार प्रति माह से लेकर 10 लाख रुपए प्रति माह की सैलरी मिलती है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment