ITI Kya Hai? ITI की तैयारी कैसे करे – आईटीआई इन हिंदी

What is ITI in Hindi : ITI भी पॉलिटेक्निक की तरह डिप्‍लोमा प्रदान करने वाला संस्‍थान है। आईटीआई को हिंदी में औद्धोगिक प्रशिक्षण संस्‍थान के नाम से जाना जाता है।

ITI Diploma की देश के कई सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में जबरदस्‍त मांग होती है। आईटीआई डिप्‍लोमा करने के बाद आप रेलवे, बिजली विभाग जैसे महत्‍वपूर्णं विभागों में नौकरी हासिल कर सकते हैं।

What is ITI in Hindi आईटीआई के द्धारा कई प्रकार के डिप्‍लोमा कोर्स ऑफर किये जाते हैं। जिनकी अवधि 6 माह से लेकर 2 साल तक की होती है।

आईटीआई डिप्‍लोमा करने के बाद अच्‍छी नौकरी मिल जाने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं। यदि आप ITI Diploma Course करने के बारे में विचार कर रहे हैं। तो इस पोस्‍ट को बहुत ध्‍यान से पढि़ये।

Contents show

ITI Full Form क्‍या है?

ITI Full Form : यह Industrial Training Institutes कहलाता है। जिसका हिंदी में अर्थ औद्धोगिक प्रशिक्षण संस्‍थान होता है।

ITI Diploma Course कब किया जा सकता है?

आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स को निम्‍न दशाओं में किया जा सकता है।

  • 8वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद आप ITI डिप्‍लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
  • 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स किया जा सकता है।
  • 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण छात्र भी इस औद्धोगिक प्रशिक्षण संस्‍थान में प्रवेश ले सकते हैं।

8वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद कौन कौन ITI Trade में डिप्‍लोमा लिया जा सकता है?

हम में से बहुत कम लोगों को जानकारी है, ITI में 8वीं कक्षा उत्‍तीर्णं छात्र छात्राओं को भी प्रवेश दिया जाता है।

औद्धोगिक प्रशिक्षण संस्‍थान में कुछ ट्रेड ऐसी भी होती हैं। जिनमें 8वीं कक्षा उत्‍तीर्णं छात्रों को भी प्रवेश लेने का मौका मिलता है। इन ट्रेडों की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

(1) Plumber

(2) Carpenter

(3) Forger and Heat Treater

(4) Welder

(5) Mechanic Agriculture

(6) Pattern Maker

(7) Wireman

(8) Weaving of Fancy Fabric

(9) Embroidery and Needle Worker

(10) Book Binder

(11) Plastic Printing Operator

(12) Cutting and Sewing

इन सभी ट्रे‍ड में आप 8वीं कक्षा के बाद डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं और सरकारी अथवा किसी निजी कंपनी में नौकरी भी हासिल कर सकते हैं।

10वीं के बाद आईटीआई डिप्‍लोमा ट्रेड कौन सी हैं?

High School पास करने के बाद आप जिन Trade में ITI Diploma Course कर सकते हैं। उसका ब्‍यौरा आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है।

(1) Turner

(2) Surveyor

(3) Tool and Die Maker

(4) Sheet Metal Worker

(5) Refrigeration Seceratarial Practice

(6) Pump Operator

(7) Motor Driving – Cum Mechanic

(8) Mechanic Radio and TV

(9) Mechanic Motor Vehicle

(10) Mechanic Electronics

(11) Mechanic Instrument

(12) Manufacture Foot Wear

(13) Machinist

(14) Latter Press Machine Mender

(15) Lather Goods Maker

(16) Information Technology and ESM

(17) Hand Compositor

(18) Hair and Skin Care

(19) Fruit and Vegitable Processing

(20) Fitter

(21) Foundry Man

(22) Electrician

(23) Dress Making

(24) Draughtsman (Mechanical)

(25) Draughtsman (Civil)

(26) Diesel Mechanic

(27) Commercial Art

(28) Bleaching and Dyeing Calico Print

12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद कौन कौन सी ट्रेड मे प्रवेश लिया जा सकता है?

  • COPA
  • स्‍टेनोग्राफी (अंग्रेजी)
  • स्‍टेनोग्राफी (हिंदी)

आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स की Fees कितनी होती है?

अलग अलग राज्‍यों में अलग अलग डिप्‍लोमा कोर्स के लिये Industrial Training Institutes के द्धारा शुल्‍क का निर्धारण किया जाता है।

यह परिवर्तनीय होता है। इसलिये नवीन जानकारी के आपको औद्धोगिक प्रशिक्षण संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फीस के संबंध में नवीन जानकारी हासिल करनी चाहिए।

वैसे सरकारी ITI की अपेक्षा प्राइवेट ITI में अधिक फीस चार्ज की जाती है।

Also Read :

आईटीआई करके क्‍या करें?

आईटीआई करने के बाद ITI में ही शिक्षक बन सकते हैं। इसके लिये आपको CTI का कोर्स करने की जरूरत होगी।

इस कोर्स को कर लेने के बाद आप आईटीआई में शिक्षक बन कर पढ़ाने योग्‍य हो जाएंगें। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह 1 वर्षीय कोर्स होता है।

लेकिन इस कोर्स को करने के लिये आपके पास नेशनल ट्रेड सार्टिफिकेट का होना बेहद जरूरी होता है। इसके बिना आप इस कोर्स में एडमीशन नहीं ले सकते हैं।

आईटीआई में पढ़ाने की Job बहुत अच्‍छी होती है और सैलरी भी अच्‍छी मिलती हैं। इसलिये आप चाहें तो आईटीआई शिक्षक बन सकते हैं।

आईटीआई के बाद क्‍या कोर्स करना चाहिए?

आज प्रतिस्‍पर्धा का युग है। यदि आप सोचें कि ITI Diploma Course करने के बाद 100% Job मिल जाएगी। तो आप गलत सोच रहे हैं।

आपके पास जितने अधिक योग्‍यता प्रमाणपत्र होंगें। अच्‍छी नौकरी पाने के चांस भी उतने ही अधिक बढ़ जाएंगें।

इसलिये बेहतर है, कि आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक डिप्‍लोमा करें। पॉलिटेक्निक करने के तुरंत बाद आपको बीटेक व एमटेक में आसानी से एडमीशन मिल सकता है।

ऐसा करने से नौकरी पाने के और अधिक मौके आपको नजर आने लगेंगें।

ITI Electrician Se Kya Job मिलती है?

ITI Electrician Diploma Course करने के बाद नौकरी मिलने के अधिक चांस होते हैं। इसलिये कोशिश करें, कि आपके पास यह डिप्‍लोमा हो।

वैसे आईटीआई में प्रवेश परीक्षा में किये गये प्रदर्शन के अनुसार ही ट्रेड वितरण किया जाता है। इसलिये आपको इसके लिये अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं।

भारतीय रेल में ITI Electrician का जबरदस्‍त स्‍कोप होता है। आप रेलवे की भर्ती परीक्षा पास करने के बाद इस डिप्‍लोमा कोर्स की सहायता से सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है?

आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्‍टर की Job से 8000 से 15000 रूपये मासिक सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है।

इसके अलावा सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में तथा सरकारी विभागों में वेतन आयोग द्धारा निर्धारित वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाती है।

हर विभाग व कंपनी में पद व कार्य के हिसाब से ही वेतन प्रदान किया जाता है।

ITI Ke Baad Apprentice कैसे करें?

आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स कर लेने के बाद आपको अप्रेंटिक्‍स जॉब करने की जरूरत पड़ती है। ऐसा इसलिये कि जब आप किसी कंपनी अथवा सरकारी विभाग में नौकरी के लिये Apply करते हैं।

तब आपसे संबंधित Job मे आपके अनुभव के बारे में पूछा जाता है। नई नौकरी के लिये आवेदन करने पर आपको अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना पड़ता है।

यह अनुभव प्रमाण पत्र Apprentice Job करने के बाद ही आपको प्राप्‍त होता है। देश भर की कई प्राइवेट कंपनियां Apprentice नियुक्तियां करती हैं। इस प्रकार की नौकरियों के बारे में आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं।

आईटीआई करने के लाभ

ITI करने का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि आपको जल्‍दी नौकरी मिल सकती है। यानि 10वीं अथवा 12वीं के ठीक बाद आपको नौकरी हासि‍ल हो सकती है।

जबकि अन्‍य लोगों को कई प्रकार की डिग्रियां लेने के बाद ही Job हासिल हो पाती है। इसलिये मेरी आपको सलाह है, कि आईटीआई प्रवेश परीक्षा तथा आईटीआई की तैयारी खूब मेहनत से करें। क्‍या पता आपकी नौकरी कब लग जाये?

आईटीआई में Admission कैसे लें?

आईटीआई में Admission केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। इसके लिये औद्धोगिक प्रशिक्षण संस्‍थान के द्धारा हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

इसका फार्म भरने के आपको आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भरना होता है और नियत फीस अदा करनी होती है।

जिसके बाद आपको इस परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर दी जाती है। देश के सभी राज्‍यों में यह परीक्षा होती है।

जिसमें भाग लेकर आपको अच्‍छे नंबरों के साथ यह परीक्षा उत्‍तीर्णं भी करनी पड़ती है। आईटीआई में एडमीशन मेरिट के आधार पर होता है।

इसलिये आपको सही ट्रेड और संस्‍थान मिलने में कुछ समय भी लगता है। आप चाहें तो राज्‍य स्‍तर अथवा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कहीं भी प्रवेश का विकल्‍प चुन सकते हैं।

Documents for ITI | जरूरी दस्‍तावेज

  • कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के अंकतालिका तथा प्रमाण पत्र (जो भी लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कोई भी एक पहचान का दस्‍तावेज (राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि)
  • मूल निवास पत्र
  • ट्रांसफर सार्टिफिकेट

हमें आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स क्‍यों करना चाहिए?

आईटीआई डिप्‍लोमा कोर्स किसी भी छात्र के लिये एक अच्‍छा Option है। यह हमारी कैरियर बनाने में बहुत मदत करता है।

आईटीआई में 50+ नॉन इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा कोर्स तथा 80+ इंजीनियरिंग कोर्स मौजूद हैं। आईटीआई के जरिये इस प्रकार के डिप्‍लोमा हासिल करने के लिये छात्र छात्राओं से बहुत कम पैसे चार्ज किये जाते हैं।

देश में ऐसे हजारों की संख्‍या में नौजवान हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी नहीं है। वह महंगे बीटेक, एमटेक जैसी डिग्री के लिये पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं।

ऐसे में ITI अपने डिप्‍लोमा कोर्स के जरिये लोगों को अच्‍छी नौकरी पाने और सपनों को साकार करने का मौका देता है।

आईटीआई में प्रवेश के लिये Online अथवा ऑफलाइन कौन सा विकल्‍प अच्‍छा है?

ITI में प्रवेश ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से लिया जा सकता है। वैसे तो यह प्रक्रिया Online है। लेकिन कुछ राज्‍यों में औद्धोगिक संस्‍थानों के द्धारा प्रवेश परीक्षा के लिये ऑफलाइन आवेदन भी स्‍वीकार किये जाते हैं।

दोनों ही तरीके अच्‍छे हैं। आप इनमें से कोई भी सुटेबल विकल्‍प को चुन कर आईटीआई प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं।

ITI Ki Tayari Kaise Kare

आईटीआई की तैयारी करना बेहद जरूरी है। सबसे पहले आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होगी। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अगली प्रवेश परीक्षा 2020 में आयोजित होगी।

यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं। तो आप अभी से पढ़ाई में जुट जायें। इसके लिये जरूरी है, कि आप कक्षा 7 से लेकर 12 वीं कक्षा तक की अपने राज्‍यों सहित NCERT की किताबों से अध्‍ययन करें।

आईटीआई की प्रवेश परीक्षा में गणित, भौतिक तथा रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्‍नों के साथ साथ सामान्‍य ज्ञान के प्रश्‍नों को भी पूछा जाता है।

इसलिये इनका अध्‍ययन और अभ्‍यास करना बहुत जरूरी है। आप यदि ठीक ढंग से टाइम टे‍बल बना कर तैयारी करेंगें और अपने मन को शांत और संयत रखेंगें।

तो आईटीआई प्रवेश परीक्षा में आपको पहले ही प्रयास में सफलता मिल सकती है। यदि परीक्षा अच्‍छे नंबरों से पास की तो आपको मनचाहा कॉलेज और ट्रेड भी मिल सकती है।

तो दोस्‍तों यह थी मेरी आज की पोस्‍ट। ITI Kya Hea और ITI Ki Tayari Kaise Kare आशा है, कि यह आपकी जानकारी को और अधिक बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।

यदि आपके मन में आईटीआई से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न है, तो आप हमसे संपर्क करके भी पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]