[पंजीकरण] Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana में आवेदन कैसे करें?

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Apply Online in Hindi : दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार राज्‍य के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिये अनेक योजनायें चला रही है।

इन्‍हीं योजनाओं में से एक Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana है। इस योजना को दिल्‍ली सरकार ने राज्‍य के दबे कुचले तथा कमजोर वर्ग में मौजूद प्रतिभाओं के विकास के लिये लांच किया है।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Apply Online in Hindi

जय भीम मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना विशेष रूप से SC/ST श्रेणीं के बच्‍चों के लिये लाई गयी थी। लेकिन वर्ष 2024 में सरकार ने अपने निर्णंय में बड़ा बदलाव करते हुये इसमें EWS – OBC व अल्‍पसंख्‍यक छात्र छात्राओं को भी शामिल कर दिया है।

जिसकी वजह से Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana अब और अधिक लोकप्रिय और आकर्षक बन गयी है।

Contents show

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana कब लागू की गयी थी?

दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 12 दिसंबर 2017 को मंत्री परिषद की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कुछ पुराने फैसलों को पलटा अथवा पूरी तरह बदला गया था।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री परिषद में दिल्‍ली राज्‍य में Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana को लागू करने पर विचार किया गया था। जिसके बाद कैबिनेट ने ‘जय भीम’ योजना पर अपनी मुहर लगाई और फिर इसे पूरे राज्‍य में लागू कर दिया गया।

योजना का नाम Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana
राज्य दिल्‍ली
किसने शुरू की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
लाभ Free Coaching के अतिरिक्‍त 2500 रूपये Stipend
लाभार्थी अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग के छात्र छात्राओं
प्रक्रिया ऑनलाइन

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ समाज के किन किन वर्गों को मिलता है?

मुख्‍यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना को सबसे पहले अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग के छात्र छात्राओं के लिये ही लागू किया गया था।

कुछ समय तक इसी वर्ग की छात्र छात्रायें इस योजना से लाभान्वित होती रहीं। लेकिन दिल्‍ली सरकार ने 03 सितंबर 2019 को दिल्‍ली सचिवालय के अं‍दर एक महत्‍वपूर्णं बैठक की और जय भीम योजना को EWS (आर्थिक रूप से कमजोर सामान्‍य वर्ग) OBC तथा अल्‍पसंख्‍यक छात्रों को भी इससे जोड़ दिया गया। अब इस योजना का लाभ समाज के विभि‍न्‍न वर्गों के छात्र छात्राओं को मिल रहा है।

  • जय भीम प्रतिभा विकास योजना के तहत SC / ST छात्रों को इस योजना का लाभ मिलता है।
  • EWS – OBC छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के छात्र भी इस योजना में सम्मिलित कर लिये गये हैं।

Also Read :

Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के उद्देश्य

  • जय भीम Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का उद्देश्य दिल्‍ली के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं को कोचिंग प्रदान करना है।
  • ताकि SC/ST, EWS-OBS तथा अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के छात्र प्रतियो‍गी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें तथा सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों को हासिल करके अपना भविष्‍य सुनहरा बना सकें।
  • इस योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्धारा आयोजित ग्रुप A तथा ग्रुप B परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग (SSC), विभिन्‍न रेलवे भर्ती बोर्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये Free Coaching प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत राज्‍य लोक सेवा आयोग द्धारा आयोजित परीक्षाओं के लिये ग्रुप A तथा ग्रुप B परीक्षाओं के लिये कोचिंग प्रदान करना है।
  • जय भीम योजना दिल्‍ली का उद्देश्य बैंक तथा सार्वजनिक क्षेत्रों की बीमा कंपनियों के द्धारा ग्रेड अधिकारियों की भर्ती के लिये छात्रों को फ्री कोचिंग उपलब्‍ध कराना है।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Eligibility Criteria for Coaching Institutions

  • जय भीम मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को संचालित करने वाली संस्‍था का सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 / कंपनी अधिनियम 2013 अथवा राज्‍य – केंद्र शासित प्रदेश के प्रासंगिक अधिनियम के द्धरा Registered होना जरूरी है।
  • इस योजना को अपनी संस्‍था के द्धारा संचालित करने के लिये आवश्‍यक है, कि संस्‍था को इस क्षेत्र में काम करने का पिछले 3 साल का कम से कम अनुभव हो।
  • योजना का संचालन करने वाले संस्‍थान के लिये 3 साल काम करना जरूरी होगा तथा उसके पास कम से कम 100 छात्र अवश्‍य होने चाहिये।
  • संस्‍थान के पास छात्रों को गुणवत्‍ता युक्‍त coaching देने के लिये पर्याप्‍त ढांचा मौजूद होना जरूरी है।

जय भीम योजना में Students के लिये निर्धारित पात्रता संबंधी नियम

  • Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत Free Coaching प्रदान करने के लिये आयोजित होने वाली परीक्षा में छात्र छात्राओं को निर्धारित अंक प्रतिशत प्राप्‍त करना जरूरी होगा।
  • कोचिंग संस्‍थान तमाम शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर ही छात्र छात्राओं का चयन करेंगें। लेकिन संस्‍थान अपनी ओर से भी पात्रता परीक्षा के नियमों में कुछ ढील दे सकते हैं। इस प्रकार की छूट केवल SC/ST वर्ग के छात्रों को ही मिल सकेगी।
  • जय भीम प्रतिभा विकास योजना के तहत होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में चयन का आधार योग्‍यता ही माना जाएगा।
  • प्रायोजित करने वाला विभाग अपनी ओर से भी कुछ योग्‍य व जरूरत मंद छात्र छात्राओं को नामांकित कर सकता है।
  • आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय समस्‍त स्रोतों से 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिये छात्र छात्राओं को जिला मजिस्‍ट्रेट कार्यालय के द्धारा जारी जाति प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र देना होगा।
  • इस योजना का लाभ अधिकतम 2 बार ही लिया जा सकता है।
  • प्रारंभिक तथा मुख्‍य परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का बाद में इंटरव्‍यू लिया जाएगा, तथा सभी उत्‍तीर्णं परीक्षार्थी इस योजना का लाभ उठा पायेंगें।
  • जय भीम प्रतिभा विकास योजना के तहत चयनित सभी छात्र छात्राओं को सभी कक्षाओं को अटैंड करना जरूरी होगा। यदि कोई छात्र बगैर किसी वैध कारण के कक्षाओं से अनुपस्थित रहता है, तो उसकी जगह किसी और छात्र को इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

जय भीम प्रतिभा विकास योजना के मुख्‍य लाभ

  • इस योजना के तहत छात्र छात्राओं के कोचिंग का पूरा खर्च दिल्‍ली सरकार के द्धारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं को Free Coaching के अतिरिक्‍त 2500 रूपये Stipend दिया जाएगा।
  • आवेदकों को इंजीनियरिंग कॉलेजो तथा मेडिकल कॉलेजों की प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत दिल्‍ली के स्‍नातक तथा परास्‍नातक छात्र सिविल परीक्षाओं की कोचिंग पा सकते हैं।
  • मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्‍ली के तहत हर साल 5000 प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान की जाती है।
  • इस योजना का लाभ सालाना 6 लाख रूपये की अधिकतम आय सीमा वाले परिवारों के बच्‍चे उठा सकते हैं।

List of Coaching Institutes Empanelled Under the Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

List

दिल्‍ली के ऐसे छात्र जो इस योजना के तहत अपना आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिये सरकार द्धारा अधिकृत कोचिंग सेंटर्स की सूची आपकी सुविधा के लिये ऊपर दी जा रही है। कृप्‍या तस्‍वीर को देखें।

जय भीम मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में आवेदन कैसे करें?

जय भीम मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का संचालन निजी क्षेत्र के कोचिंग सेंटर्स के द्धारा किया जाता है। ऐसे में इस योजना में आवेदन करने का सही तरीका यह है कि आप सबसे पहले सूचीबद्ध कोचिंग सेंटर से Delhi Free Coaching scheme 2024 Application Form – Online Registration हासिल करना होगा।

इस योजना में आवेदन करने के आपको यह ध्‍यान देना होगा कि इस योजना के तहत सूचीबद्ध कोचिंग संस्‍थान छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांग रहे हैं अथवा ऑफलाइन आवेदन।

यदि कोचिंग सेंटर के द्धारा ऑनलाइन आवेदन मांगें गये हैं, तो आप कोचिंग सेंटर की वेबसाइट पर मौजूद Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Online Form भर कर सबमिट करें।

अन्‍यथा कोचिंग सेंटर से जय भीम प्रतिभा विकास योजना का फार्म लेकर आयें और फिर उसे भर कर कोचिंग सेंटर पर जमा कर दें।

अधिक जानकारी के लिये आप अपने लिये सूटेबल कोचिंग संस्‍थान के फोन नंबर पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। यह फोन नंबर ऊपर की इमेज में मौजूद हैं। कृप्‍या ध्‍यान से देखें।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana से सम्बन्धित सवाल जवाब

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana क्या है?

यह राज्य के गरीब बेरोजगार छात्रों और छात्राओं के लिए शुरू की गयी एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है. जिसके तहत छात्र और छात्राओं के लिए Free Coaching प्रदान की जाएगी।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ दिल्ली राज्य में निवास करने वाले अनुसूचित जाति / जन जाति वर्ग के छात्र छात्राओं के लिये प्रदान किया जायेगा।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत लाभार्थी को क्या लाभ प्रदान किये जायेगे?

इस योजना का लाभ लेने वाले नागरिको के लिए सरकार के द्वारा Free Coaching के अतिरिक्‍त 2500 रूपये Stipend के रूप में प्रदान किया जायेगा।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ कितनी बार लिया जा सकता है?

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ कोई भी लाभार्थी अधिकतम 2 बार ही ले सकता है।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana किसने शुरू की?

इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है.

ai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्यक्या है?

इस योजना का एक मात्र क उद्देश्य दिल्‍ली राज्य में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं को कोचिंग प्रदान करना है। ताकि SC/ST, EWS-OBS के छात्र प्रतियो‍गी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से करके सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों को हासिल करके अपना भविष्‍य सुनहरा बना सकें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Apply Online in Hindi यदि आप Delhi Free Coaching scheme 2024 Application Form से संबंधित अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप कमेंट बॉक्‍स में आकर हम से पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment