ग्रामीण जल जीवन मिशन स्कीम मुख्य उद्देश्य, लाभ, पात्रता मापदंड | Jal Jeevan Mission Scheme 2024

जल जीवन मिशन योजना , Jal Jeevan Mission Rural Scheme, जल जीवन मिशन गाइडलाइन्स इन हिंदी, जल जीवन मिशन हिमाचल प्रदेश, जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन, जल जीवन मिशन योजना उत्तर प्रदेश, Jal Jeevan Mission Scheme 2024, JJM yojana Benefits.

हमारे देश में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल जाती हैं। जहां पर एक मुख्य समस्या जल की है। जहां पर ग्रामीण इलाकों में आज भी लोगों को सही तरीके से जल्द की प्राप्ति नहीं हो पाती और उन्हें इस समस्या से निपटने के लिए कई प्रकार के तरीके आजमाने पड़ते हैं।

लेकिन अब भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना की शुभारंभ कर दी है, जिसके माध्यम से ग्रामीण लोगों को भी पीने का स्वच्छ पानी दिया जा सकेगा जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद भी होगा। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का नाम ग्रामीण जल जीवन मिशन स्कीम” है। आज हम आपको इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं इसीलिए अंत तक हमारे लेख के साथ बने रहे।

Contents show

जल जीवन मिशन स्कीम क्या है?

पिछले कई दशकों से हमारे देश में जल की समस्या बनी हुई है जहां पर लोगों को पीने तक के लिए पानी भी नहीं मिल पाता है और उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल जाकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी होती है। आंकड़ों के अनुसार देश में लगभग 50% से अधिक ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है और लोगों को पीने योग्य पानी भी नहीं मिल पाता है।

ग्रामीण जल जीवन मिशन स्कीम मुख्य उद्देश्य, लाभ, पात्रता मापदंड | Jal Jeevan Mission Scheme 2024

ऐसे में मोदी सरकार की इस बेहतरीन योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए।

ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना डिटेल्स –

योजना का नामग्रामीण जल जीवन मिशन स्कीम
विभाग विभाग का नामपेयजल और स्वच्छता विभाग जल शक्ति विभाग
योजना कब शुरू हुई15 अगस्त 2019
योजना का लाभ कैसे मिलेगादेश के नागरिक
किसके द्वारा शुरू की गईपीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना का उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट jaljeevanmission.gov.in

जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत

इस महत्वपूर्ण स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2019 को की गई थी। उसके बाद से ही इस योजना को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

इस योजना का दूसरा नाम क्या है?

अब तक हमने इस योजना को “जल जीवन मिशन स्कीम” के नाम से जाना है लेकिन इसके अलावा भी इसका एक दूसरा नाम निश्चित किया गया है, जो “हर घर जल योजना” के नाम से जाना जाता है।

जल जीवन मिशन स्कीम का मुख्य लक्ष्य [Main goal of Jal Jeevan Mission Scheme] –

जैसा कि हम सभी को पता है कि भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई प्रकार की समस्याओं के बीच में पीने के पानी की समस्या भी बनी हुई है। इस योजना के माध्यम से ऐसे ग्रामीण और सुदूर इलाके, जहां जल की उचित व्यवस्था नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है ताकि किसी भी नागरिक को ऐसी समस्या दोबारा ना हो पाए।

जल जीवन मिशन स्कीम का मुख्य लाभ

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो हम आपको इससे अवगत कराने वाले हैं ताकि आप भी निश्चित रूप से ही योजना का लाभ ले सके।

  • जल जीवन स्कीम के माध्यम से प्रत्येक राज्य के इलाकों में पानी की सुविधा उपलब्ध होगी, जहां पर पानी नहीं पहुंच पाया हो या लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
  • जो भी जल लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा वह पीने के साथ-साथ अन्य कामों में भी उपयोग किया जा सकेगा ।
  • यह योजना जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जाएगी।
  • यह योजना देश के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के लिए ही मान्य होगी।
  • इस योजना के माध्यम से लोगों को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब जल उनके घर इस योजना के माध्यम से आ जाएगा।

जल जीवन मिशन स्कीम के लिए उचित पात्रता [Proper Eligibility for Jal Jeevan Mission Scheme]

अगर आप इस बेहतरीन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको मुख्य रूप से पात्र होना होगा

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को उसी राज्य का निवासी होना होगा जिस राज्य से वे इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं।
  2. इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकेगा जो गरीबी रेखा से नीचे आते हो।
  3. योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को ऐसे इलाके से आना चाहिए जहां जल आसानी से ना उपलब्ध होता हो।

जल जीवन मिशन स्कीम के लिए मिलने वाला बजट

केंद्र सरकार की यह योजना बहुत ही कारगर योजना साबित होने वाली है क्योंकि इससे कई ग्रामीण इलाकों में जल की समस्या दूर की जा सकेगी। अब तक सरकार द्वारा 350 लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा 150लाख करोड़ रुपए और केंद्र सरकार द्वारा 2 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया है।

इस योजना के बजट को आप नीचे देकर टेबल के अनुसार और अधिक अच्छी तरीके से समझ सकते हैं –

वित्त वर्ष केंद्र सरकार की सहायताराज्य सरकार की सहायताटोटल बजट
2019-2020 करोड़ 798 लाख रूपए15 करोड़ 202 लाख36 करोड़ रूपए
2020-2134 करोड़ 753 लाख25 करोड़ 247 लाख60 करोड़ रूपए
2021-2258,करोड़ 011 लाख रूपए41,करोड़ 989 लाख100 करोड़ रूपए
2022-2348,करोड़ 708 लाख रूपए35,करोड़ 292 लाख84,हजार करोड़ रूपए
2023-2446,करोड़ 382 लाख रूपए33,करोड़ 618 लाख80,000
टोटल राशि2,08,6521,51,3483,60,000
ग्रामीण जल जीवन शक्ति मिशन बजट

ग्रामीण जल जीवन मिशन स्कीम के माध्यम से विभिन्न राज्यों को मिलने वाला लाभ

अब तक इस बेहतरीन योजना का लाभ कई राज्यों को मिल चुका है, जहां के नागरिकों ने भी इस योजना को बेहतर योजना बताया है। आज हम आपको विभिन्न राज्यों में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने वाले है

क्र.सं.राज्य का नामलाभान्वित ग्रामीण क्षेत्रों
का %
1तेलंगाना 69.56%
2बिहार54.38%
3हिमाचल प्रदेश19.99%
4असम 3.39%
5केरल1.78%
6झारखंड3.36%
7गोवा24.3%
8महाराष्ट्र 15.4%
9उत्तराखंड 14.97%
10जम्मू-कश्मीर 14.94%
11कर्नाटक 1.40%
12लद्दाख2.25%
13राजस्थान3.69%
14पश्चिम बंगाल1.44%
15हरियाणा21.12%
16मिजोरम23.19%
17मणिपुर 20.78%
ग्रामीण जल जीवन योजना लाभार्थी डाटा

यहां पर हमने मुख्य राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के लाभान्वित प्रतिशत के बारे में जानकारी दी है।

जल जीवन मिशन स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इन मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी–

  1. आधार कार्ड [Aadhar card]
  2. पहचान पत्र [identity card]
  3. आरटीआई एप्लीकेशन कॉपी [RTI application copy]
  4. पासपोर्ट साइज फोटो [Passport size photo]
  5. मोबाइल नंबर [mobile number]
  6. फर्स्ट अपील कॉपी [first appeal copy]
  7. सेकंड अपील कॉपी [second appeal copy]

अपील कॉपी आपको पीडीएफ के फॉर्म में देना होगा।

जल जीवन मिशन स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

  1. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसयल वेबसाइट jaljeevanmission.gov.in पर क्लिक करना होगा, जहां पर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं ।
  2. आगे जाने पर आपको “राइट टू इनफार्मेशन” का विकल्प नजर आएगा जहां पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ मुख्य विकल्प नजर आने लगेंगे।
  3. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो लिस्ट मे से चौथा विकल्प “submit your second appeal” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  4. यहां पर आपको पूछे गए समस्त जानकारियों को भरते हुए मुख्य दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  5. अंत में “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों की है यह मुख्य समस्या

अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ जाते हैं, तो आपको सबसे बड़ी समस्या जल की समस्या ही दिखाई देगी, जहां गांव की महिलाएं और बच्चे भी जल की आपूर्ति के लिए परेशान नजर आते हैं। ऐसे में इस बेहतरीन योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल की समस्या को आसानी से ही दूर की जा सकेगी। और लोगों को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।

अब तक कई सारे ग्रामीण इलाकों में इस योजना का प्रचार प्रसार किया गया है और आगे भी इस योजना को बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है।

जल जीवन मिशन स्किम के लिए मुख्य हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस मुख्य योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, और आप इस योजना के योग्य हैं तो इसके लिए आप इन मुख्य हेल्पलाइन नंबर 011- 24362705 के माध्यम से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी प्रकार की शिकायत भी दर्ज किया जा सकता है।

जल जीवन योजना किस ने लांच की?

जल जीवन योजना श्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉन्च की है ।

जल जीवन योजना का बजट क्या है?

जल जीवन योजना का बजट 3.60 लाख करोड़ का बजट तैयार किया गया है ।

जल जीवन योजना कब शुरू की गई थी?

जल जीवन योजना को 15 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था ।

जल जीवन योजना के अंतर्गत कौन-कौन से राज्यों को लाभ प्रदान किया जाएगा?

जल जीवन योजना का लाभ गोवा, मिजोरम, हरियाणा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, असम, झारखंड, राजस्थान आदि राज्यों के नागरिकों को प्रदान किया जा रहा है।

जल जीवन योजना किस विभाग द्वारा लांच की गई है?

जल जीवन योजना की शुरुआत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा की गई है ।

जल जीवन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कहां संपर्क करें?

यदि आप जल जीवन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 011 24 36 2705 पर संपर्क कर सकते हैं । साथ ही आप njjm.ddws@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं ।

अंतिम शब्द

इस प्रकार से आज हमने आपके सामने केंद्र सरकार की एक मुख्य योजना “जल जीवन मिशन स्कीम” के बारे में जानकारी दी है। यह एक ऐसी योजना है, जो देश में चल रही बहु प्रचलित जल की समस्या को दूर करने के लिए कारगर होने वाली है जिसके माध्यम से देशवासियों को जल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस योजना के माध्यम से आगे भी नागरिकों को उचित सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। इसे अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उनके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं। अध्यापन के साथ ही उन्हें लिखना अच्छा लगता है। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment