Check Jammu Kashmir Bijli Bill Online in Hindi : दोस्तों, आज हम भारत के एक और पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर में ऑनलाइन बिजली बिल देखने के तरीका आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Jammu Kashmir Bijli Bill Check करने की Online व्यवस्था बहुत ही अच्छी और सरल है। कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद घर बैठे अपना बिजली बिल ऑनलाइन मोड में देख सकता है।
कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर भारत का एक पूर्णं राज्य हुआ करता था। लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर्वतीय राज्य का स्टेटस बदल कर केंद्र शासित राज्य में बदल दिया है।
इस राज्य का स्टेटस बदल जाने के बाद भी Jammu Kashmir Electricity Bill Online Check करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस राज्य के लोग पूर्व की भांति ही अपना जम्मू कश्मीर बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
यदि आप जम्मू कश्मीर राज्य के निवासी हैं और आपको अभी तक Online Electricity Bill Check करने का तरीका नहीं आता है, तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Jammu Kashmir Bijli Bill Check करने के लिये आवश्यक दस्तावेज
- जम्मू कश्मीर राज्य का Electricity Consumer Code
- पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि डिजीटल वॉलेट ऐप
- यूपीआई आईडी
- 4G मोबाइल हैंडसेट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
Jammu Kashmir Bijli Bill Check करने के लिये Consumer Code कैसे पता करें?
Find Your Jammu Kashmir Bijli Bill Consumer Code : देश के अन्य राज्यों की तरह आप जम्मू कश्मीर में भी ऑनलाइन बिजली बिल तभी चेक कर पायेंगें, जब आपके पास ऑथेंटिक Consumer Code कोड होगा।
यदि आपको अपना Consumer Code कोड पता नहीं है, तो चिंता मत करिये। हम आपको बाताते हैं कि आप इस Code को कहां से और कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
बिजली उपभोक्ता होने के नाते आपके घर पर Electricity Department की ओर से प्रिंटेड बिजली बिल हर माह आता होगा। आप अपने इसी पुराने बिल से अपना Consumer Code प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रत्येक बिल पर अनिवार्य रूप से अंकित होता है। यह एक 13 डिजिट नंबर होता है।
इसके अलावा ऑनलाइन जम्मू कश्मीर बिजली बिजली बिल देखते समय आपसे Installation Number भी Fill करने को बोला जाता है। यह नंबर भी आपको अपने पुराने बिजली बिजली बिल में मिल जाएगा।
फिर भी यदि आपके पास पुराना बिजली बिल नहीं है, तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर, मीटर संख्या बता कर अपनी उपभोक्ता संख्या प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read :
- दिल्ली बिजली बिल करेंट स्टेटस कैसे देखें?
- एमपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
- राजस्थान बिजली बिल घर बैठे कैसे चेक किया जाता है?
Jammu Kashmir Bijli Bill ऑनलाइन कैसे देखें?
How to Check Jammu Kashmir Bijli Bill Online : दोस्तों, वैसे तो जम्मू कश्मीर बिजली बिल चेक करने के अनेक तरीके मौजूद हैं। लेकिन हम आपको सबसे पहले Power Development Department Jammu & Kashmir की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना सिखायेंगें।
- जम्मू कश्मीर बिजली बिल देखने के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
- सबसे पहले आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आप Power Development Department Jammu & Kashmir की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जायगें।
- यहां आपको 2 बॉक्स दिखाई पड़ेंगें।
- पहले बॉक्स में आपको Consumer Code डालना है।
- इसके बाद आप अपना Installation Number डालें।
- इतना करते ही आपका स्वत: Next Page पर पहुंच जाते हैं, जहां आपको अपना Current Jammu Kashmir Bijli Bill दिखाई पड़ने लगता है।
Also Read :
Paytm से j&k Bijli Bill कैसे देखें?
दोस्तों, देश में करोड़ो ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं, जो अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये पेटीएम डिजीटल वॉलेट ऐप का इस्तेमाल करते हैं। करें भी क्यों न? इस ऐप के जरिये बिजली बिल चेक करना बेहद सरल है। बस यह ऐप आपके स्मार्टफोन के अंदर मौजूद होना चाहिये।
- सबसे पहले अपने Mobile Phone में पेटीएम ऐप को Google Play के जरिये डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद Paytm App Open करें।
- यहां Recharge & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
- इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- अगले पेज पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Jammu and Kashmir का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Jammu and Kashmir Power Development Department (JKPDD) का चयन कर रहे हैं।
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Code Enter करने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान Jammu Kashmir Bijli Bill की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी आप अपने घर में बिजली इस्तेमाल कर चुके हैं।
Google Pay App से जम्मू कश्मीर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
Friends, गूगल पे दुनिया का एक बहुत ही विश्वसनीय डिजीटल पेमेंट ऐप है। इस ऐप के प्रयोग से आप बहुत ही आसानी से अपना जम्मू एंड कश्मीर बिजली बिल घर बैठे ही देख सकते हैं।
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें और इसे अपने बैंक खाते से जोड़ कर रजिस्टर कर लें।
- इसके बाद Google Pay Mobile Application को Open करें।
- यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
- Bill पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
- Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
- हम यहां and Kashmir Power Development Department (JKPDD) कर चयन कर रहे हैं।
- इसके बाद गूगल Pay आपसे Account Linked करने को कहेगा।
- आप यहां अपना बिजली Consumer Code लिंक करें।
- बिजली उपभोक्ता Code Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer Code (K-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
- इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके Mobile Phone की स्क्रीन पर आपका बिजली बिल Show हो जायेगा।
जम्मू कश्मीर बिजली बिल से संबंधित Helpline Numbers
यदि आपको अपने जम्मू कश्मीर बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप नीचे दिये गये Helpline No. पर कॉल करके भी मदत पा सकते हैं।
- जम्मू कश्मीर बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर (Winter) – 0191 – 2535321
- जम्मू कश्मीर बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर (Summer) – 0194 – 2455028
J&K Electricity Bill Tariff कैसे पता करें?
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका Jammu Kashmir Bijli Bill में किस आधार पर पैसा चार्ज किया जाता है, तो यह जानने के लिये आप जम्म कश्मीर राज्य के बिजली टैरिफ के दस्तावेज को पढ़ सकते हैं।
- जेके बिजली बिल टेरिफ पता करने के लिये आप सबसे पहले जम्मू कश्मीर पॉवर डेवलपमेंट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जायें।
- यहां आपको Tariff संबंधी एक लिंक दिखाई पड़ेगा।
- आप माउस की सहायता से Tariff पर जायें तथा इस सेक्शन में मौजूद Tariff Orders को क्लिक करके पढ़ें।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जम्मू कश्मीर बिजली बिल कैसे देखें? जम्मू कश्मीर ग्रामीण बिजली बिल – Check Jammu Kashmir Bijli Bill यदि आप JK Electricity Bill Status चेक करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आप हमसें इस बारे में कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।