Jammu Kashmir Ration Card List Kaise Dekhe – जम्मू कश्मीर राशनकार्ड लिस्ट 2024

Jammu Kashmir Ration Card List – District / Tehsil Wise APL / BPL Ration Card List Jammu & Kashmir 2024 in Hindi : दोस्‍तों, आज हम आपको देश से सबसे चर्चित राज्‍य जम्‍मू एवं कश्‍मीर की राशन कार्ड प्रणाली के बारे में बताने जा रहे हैं।

देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह Jammu Kashmir में भी लोगों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत सस्‍ती दरों पर जरूरी अनाज आदि उपलब्‍ध कराया जाता है।

How to Check Online Jammu Kashmir Ration Card List 2020

जिससे इस पर्वतीय राज्‍य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खाने पीने की कुछ वस्‍तुयें सस्‍ती दरों पर उपलब्‍ध हो जाती हैं।

Jammu Kashmir Ration Card List 2024 से संबधित डाटा अब अपडेट हो चुका है। इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम खोजने का पूरा तरीका Step by Step बताएंगें। ताकि आपको अपना नाम सर्च करने में किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत न हो।

Contents show

Jammu Kashmir Ration Card List 2024 का महत्‍व क्‍या है?

जैसा कि हम सब जानते हैं, कि पिछले साल जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 35 ए हटा देने के बाद धारा 370 पूरी तरह अप्रभावी हो गयी है। इसके अलावा राज्‍य को 2 केंद्र शाषित राज्‍य में भी बांट दिया गया है।

जिसकी वजह से जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के भूगोल में भी बड़ा परिवर्तन आया है। नई परिस्थितियों में Jammu & Kashmir की Food & Civil Supplies की व्‍यवस्‍था में भी बड़ा परिवर्तन आया है।

चूंकि अब जम्‍मू कश्‍मीर का पुर्नगठन हो चुका है। इसलिये नये सिरे से लोगों को नये राशन कार्ड भी बना कर दिये जा रहे हैं।

नये राशन कार्ड में आवेदन करने के बाद हर व्‍यक्ति यह जानना चाहता है, कि उसका राशन कार्ड बना या नहीं।

राशनकार्ड जारी होने से संबंधित जानकारी Jammu Kashmir Ration Card List 2024 में अपना नाम Check करके प्राप्‍त की जा सकती है।

इसलिये इस पोस्‍ट के निचले हिस्‍से में हम आपको How to Check Online Jammu Kashmir Ration Card List 2024 के बारे में चरण बद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

नाम जम्मू कश्मीर राशनकार्ड लिस्ट 2024
राज्य जम्मू कश्मीर
लाभार्थी जम्मू कश्मीर राज्य के गरीब नागरिक
विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग
प्रक्रिया ऑनलाइन

Also Read :

Jammu Kashmir Ration Card List Kaise Dekhe – जम्‍मू कश्‍मीर राशनकार्ड ऑनलाइन चेक करें

जम्‍मू कश्‍मीर राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम चेक करने के लिये आपको सबसे पहले Department of Food & Civil Supplies & Consumer Affairs, Government of Jammu & Kashmir के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य की राशन कार्ड लिस्‍ट प्रणाली के पेज पर पहुंच जाएंगें।

Jammu Kashmir Ration Card List Data in Hindi
  • इस पेज पर आपको जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के सभी जिलों के राशन कार्ड जैसे AAY / APL / PHH / NPHH / EX आदि का संपूर्णं डाटा नजर आएगा।
  • यहां आपको उस जिले पर क्लिक करना है, जिसका जिस जिले का संबंध आपसे है। जैसे मैं यहां Anantang जिले पर क्लिक कर रहा हूं।
Step 2
  • अनंतनांग पर क्लिक करते ही हम उस जिले के तहसील स्‍तर के डाटा शो करने वाले पेज पर पहुंच जात हैं।
  • अब आपको यहां उस तहसील पर क्लिक करना है, जिसका संबंध आपसे है। जैसे हम यहां Dooru पर क्लिक कर रहे हैं।
Step 3
  • इतना करते आप Next Page पर पहुंचते हैं, यहां आपकी तहसील के सभी गांव दिखाई पड़ते हैं। अब हम यहां Drien Drobdara पर Click कर रहे हैं।
Step 4
  • अब अपने गांव पर पहुंच जाते हैं यहां आपको DRIEN CBC का एक Option नजर आता है। आपको यहां DRIEN CBC पर क्लिक करना है।
Final Ration Card List
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही Village स्‍तर की Ration List खुल कर सामने आ जाती है। यहां आप अपना नाम, राशन कार्ड नंबर तथा राशन कार्ड का प्रकार आदि सब कुछ देख सकते हैं। तथा इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

Jammu Kashmir Ration Card List में नाम दर्ज होने पर NFSA के तहत अनाज किस दर से प्राप्‍त होता है?

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में 2024 की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हिसाब से परिवार में मौजूद सदस्‍यों की संख्‍या के हिसाब से तथा राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून के मुताबित एक निश्चित मात्रा में खाद्ध सामग्री लोगों को प्रदान की जाती है।

Rate List

इसके अलावा NFSA के तहत प्रदान की जाने वाली वस्‍तुओं जैसे चावल, अनाज तथा आटे के रेट भी निर्धारित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिये टेली देखें।

Jammu Kashmir Food Entitlement Scheme के तहत कौन सी वस्‍तुयें किस दर पर प्राप्‍त होती हैं?

NFSA की भांति JKFES योजना के माध्‍यम से भी राज्‍य के लोगों को सस्‍ती दरों पर अनाज व जरूरी चीजें उपलब्‍ध करायी जाती हैं।

इसके लिये परिवार के सदस्‍यों की संख्‍या के हिसाब से खाद्ध सामग्री तथा इस सामग्री के लिये अलग से Rate निर्धारित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिये उपर दी गयी टेली देखें।

जम्‍मू कश्‍मीर में कोटेदार अथवा राशन कार्ड से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करायें?

दोस्‍तों, अक्‍सर देखा जाता है कि जम्‍मू कश्‍मीर में भी देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली खाद्ध सामग्री को देने से कुछ कोटेदार आनाकानी करते हैं।

जिसकी शिकायत दर्ज करानी आवश्‍यक होती है। लेकिन यह शिकायत कहां दर्ज की जाए। इस बात की लोगों को जानकारी नहीं होती है।

इसीलिये हम आपको कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने तथा राशन कार्ड से संबंधित कोई भी अन्‍य शिकायत दर्ज कराने का सबसे आसान तरीका आपको बताने जा रहे हैं।

सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों के कोटेदार तथा राशन कार्ड से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिये आप अपने जिले के of Food & Civil Supplies के विभाग में जाकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावा आप Jammu & Kashmir Public Grievance Redressal System के तहत नीचे दिये गये टोल फ्री नंबरों पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • Toll Free Number for Jammu Kashmir Ration Card List – 1967
  • Toll Free Number Kashmir Province – 1800 180 7011
  • Toll Free Number Jammu Province – 1800 180 7106

जम्‍मू कश्‍मीर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कौन कौन से काम प्रमुख रूप से किये जाते हैं?

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में लोगों को राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून के तहत सभी पात्र व्‍यक्तियों को नये राशन कार्ड बना कर दिये जाते हैं। इसके अलावा कौन सा व्‍यक्ति राशन कार्ड की किस श्रेणीं से संबंधित है, इसका भी चयन किया जाता है।

नया राशनकार्ड को मंजूरी प्रदान करने के बाद लोगों को नया राशन कार्ड बना कर सौंपना तथा Jammu Kashmir Ration Card List में नाम शामिल करके उसे अपने वेब पोर्टल पर अपलोड करना मुख्‍य काम है।

इसके अलावा जम्‍मू कश्‍मीर का खाद्ध एवं रसद विभाग का काम यह भी सुनिश्चित करना होता है कि लोगों को कोटेदार के यहां से समय पर खाद्ध सामग्री उपलब्‍ध हो रही है अथवा नहीं।

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड से सम्बन्धित सवाल जवाब

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट क्या है?

जम्मू कश्मीर राज्य के जिन नागरिको ने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उनका नाम जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट दिया होता है. जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट के आधार पर ही राज्य सरकार नागरिको के लिए राशन कार्ड जारी करती है.

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड क्या है?

राशन कार्ड राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाना वाला एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज हैं. जिसकी मदद से राज्य में निवास करने वाले गरीब नागरिक राज्य सरकार द्वारा बनायीं गई सरकारी दुकानों से सस्ते मूल्य पर राशन जैसे गेहूँ, चावल, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है.

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट नाम न होने पर क्या करे?

यदि आपका नाम जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको कुछ समय इंतजार कर लेनी हो सकता है आपका नाम आने वाली अन्य जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में हो.

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड किस आधार पर नागरिको के लिए जारी किया जाता है?

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड जम्मू कश्मीर खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के मुखिया के आय के आधार पर जारी किये जाते है.

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?

यदि आप जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे जो हमने आपके लिए ऊपर बताये है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Jammu Kashmir Ration Card List Kaise Dekhe यदि आप How to Check Online Jammu Kashmir Ration Card List 2020 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment