|| मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं? दस्तावेज एवं आनलाइन प्रक्रिया? | How to make jan aadhaar card with mobile? Documents and online process? | जन आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? | जन आधार बनवाने का कोई शुल्क लगता है? jan aadhar card kaise banaye | ||
हमारे देश का सबसे रंग-रंगीला प्रदेश राजस्थान कहा जाता है। यहां राज्य सरकार नागरिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है, जिनका लाभ लेने के लिए उन्हें भामाशाह कार्ड की भी आवश्यकता पड़ती है। अब सरकार की तीन वर्ष पूर्व की गई घोषणा के अनुपालन में लाांका जन आधार कार्ड बनवाया जा रहा है। जन आधार कार्ड क्या होता है? इसके क्या क्या लाभ हैं? इसे बनवाने के लिए किन कागजात की आवश्यकता होगी? जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन कैसे कर सकते हैं? मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे बनवाएं? जैसे तमाम सवालों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलेगा। आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते जाना होगा। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-
जन आधार कार्ड क्या होता है? (What is jan aadhaar card?)
जन आधार कार्ड कैसे बनाते हैं? इससे पूर्व यह जानना आवश्यक है कि जन आधार कार्ड क्या होता है। बहुत से लोग इसे आधार कार्ड से जोड़ते हैं और कन्फ्यूज हो जाते हैं। आपको कतई भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज से करीब तीन वर्ष पूर्व 18 दिसंबर, 2019 को जन आधार कार्ड बनाए जाने की घोषणा की गई।
सरकार का लक्ष्य इसके माध्यम से राज्य के निवासियों एवं उनके परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति (social-economic status) का एक डाटा बेस (data base) तैयार करना था। विशेष बात यह है कि इस जन आधार कार्ड के जरिए परिवार को एक 10 अंकों (digits) की पहचान संख्या (family id) मिलेगी, वहीं, परिवार के सदस्यों की एक 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या (individual id) जाएगी। इस कार्ड के माध्यम से राजस्थान के नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जन आधार कार्ड की क्या विशेषताएं हैं? (What are the specialities of Jan aadhar card?)
जन आधार कार्ड में क्या खासियत हैं? यह किसी व्यक्ति को किस प्रकार लाभ प्रदान करेगा, अब हम आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे, जो कि निम्नवत हैं-
- यह राजस्थान के नागरिकों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक पहचान है।
- इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को परिवार का मुखिया बनाया जाता है। यदि परिवार में इस तरह की कोई महिला नहीं होती तो 21 वर्ष अथवा इससे अधिक का पुरुष मुखिया बनता है।
- जन आधार कार्ड के माध्यम से प्रदेश के निवासी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
- यह कार्ड पहचान के साथ ही पते के प्रमाण के रूप में भी मान्य है।
- इस कार्ड के जरिए आयुष्मान भारत एवं महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा
- जैसी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
यदि हम जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता की बात करें तो किसी भी व्यक्ति में इसका धारक बनने के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए –
- संबंधित आवेदक राजस्थान का निवासी हो।
- कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष अथवा इससे अधिक हो।
- आवेदक के पास अपना आधार कार्ड हो।
जन आधार कार्ड बनवाने के लिए ऐसे दस्तावेज आवश्यक तौर पर मुहैया कराने होंगे, जो आपकी पहचान एवं पते को सत्यापित करते हों। ये दो दस्तावेज आपको कुछ आवेदन करते समय अपलोड करने होंगे। इनमें से आप कोई भी दो दस्तावेज दिखा सकते हैं-
1. परिवार के मुखिया के पहचान पत्र एवं पते के रूप में :
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का बीपीएल कार्ड।
- आवेदक का नरेगा कार्ड।
- आवेदक का पैन कार्ड।
- आवेदक का राशन कार्ड।
- आवेदक की वोटर आईडी।
- आवेदक का पासपोर्ट।
- आवेदक का पानी का बिल।
- आवेदक का बिजली बिल।
- आवेदक का टेलीफोन बिल।
- मुखिया सहित परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नंबर।
क्या जन आधार कार्ड नामांकन के लिए आधार नामांकन आवश्यक है? (Is aadhar card enrollment necessary for Jan aadhar?)
यदि आपको यह लग रहा है कि आप बगैर आधार कार्ड जन आधार कार्ड नामांकन करा सकेंगे तो आप गलत हैं। इसके लिए आपको आधार नामांकन की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी। इसकी वजह यह है कि जन आधार का उद्देश्य सही नागरिक की पहचान करना भी है, इसके लिए उंगलियों के निशान (finger print) एवं आंख की पुतली (retina) की फोटो आवश्यक है। बगैर आधार किसी भी व्यक्ति का जन आधार नामांकन नहीं हो सकेगा। एक और बात, नामांकन के समय परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी अपरिहार्य है।
मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं? (How to make Jan aadhar card with mobile?)
इन दिनों आनलाइन (online) का जमाना है। सरकार की ओर से तमाम योजनाओं के लिए घर बैठे अप्लाई करने की सुविधा दी गई है। लोग अपने मोबाइल फोन से ही सभी तमाम कार्य पूरे कर सकते हैं। अब हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं?
- सबसे पहले आवेदक को अपने मोबाइल पर जनाधार की आफिशियल वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको जन Aadhaar enrollment के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको citizen registration का आप्शन दिखाई देगा।
- आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।
- आपको इस फार्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे मुखिया का नाम, लिंग, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरनी होगी।
- इतना करने के बाद submit पर क्लिक कर दें।
- इसके पश्चात आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) मिल जाएगा। इसे भविष्य के संदर्भ (future) के लिए सुरक्षित कर लें।
- अब citizen enrollment के आप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज कर search के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक application form खुल जाएगा,, जिसे आपको सही सही भरना होगा।
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों (documents) को स्कैन (scan) करके अपलोड (upload) करना होगा।
- इतना करने के बाद submit के आप्शन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जन आधार कार्ड से आप मुख्यतः किन-किन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं? (You can take benefit of which schemes through Jan aadhar card?)
अब आप एक नजर में जान लीजिए कि जन आधार कार्ड द्वारा आप मुख्यत: राजस्थान सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। ये निम्न प्रकार से हैं-
- बेरोजगारी भत्ता योजना।
- मुख्यमंत्री विधवा संबल योजना।
- रोजगार सृजन योजना।
- किसान क्रेडिट कार्ड।
- दुर्घटना सहायता योजना।
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट्स स्कालर इंसेंटिव योजना।
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना।
यह सवाल बहुत से लोगों के दिमाग में है। क्या जन आधार कार्ड बनवाने की कोई फीस लगेगी? इसका जवाब है-नहीं। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। आपको केवल जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटाने होंगे। बस। इसके अतिरिक्त आपको एक पैसा भी खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
क्या जन आधार कार्ड में संशोधन/अपडेट किया जा सकता है? (Is Jan aadhar card can be ammended/updated?)
यदि आप जन आधार कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन (ammendment) कराना चाहते हैं अथवा इसे अपडेट (update) कराना चाहते है। तो आसानी से करा सकते हैं। आप अपने ई कार्ड में ई मित्र प्लस से संशोधन करा सकते हैं अथवा किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर एक मामूली शुल्क चुकाकर अपने कार्ड में आवश्यक संशोधन करा सकते हैं।
जन आधार के संबंध में अधिक जानकारी कहां से प्राप्त की जा सकती है? (Where one can get more information regarding Jan aadhar?)
यदि आप ‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान योजना’ जन आधार के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो सरकार द्वारा इस संबंध में स्थापित हेल्प डेस्क (help desk) की मदद ले सकते हैं। इसकी ईमेल आईडी (Email ID) helpdesk.janaadhaar@rsjasthan.gov.in है।
आप चाहें तो 0141-2921336 पर कॉल करके भी अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर (toll free number) भी जारी किया गया है। आप सोमवार से शुक्रवार तक टोल फ्री नंबर 18001806127 पर कॉल करके अपनी बात कह सकते हैं। याद रखें कि इस नंबर पर आप केवल सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही बात रख पाएंगे। यदि आप इस योजना के बारे में राजस्थान जन आधार प्राधिकरण (rajasthan jan aadhaar authority) कार्यालय में संपर्क करना चाहते हैं तो उसका पता है-आईटी बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर, राजस्थान-302005
जन आधार कार्ड किस राज्य में बनाया जा रहा है?
जन आधार कार्ड राजस्थान राज्य में बनाया जा रहा है।
जन आधार कार्ड की घोषणा कब और किसने की थी?
जन आधार कार्ड बनाए जाने की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 दिसंबर, 2019 को की थी।
जन आधार कार्ड कितने डिजिट का विशिष्ट कार्ड है?
जन आधार कार्ड एक 10 डिजिट की पारिवारिक पहचान एवं 11 डिजिट की व्यक्तिगत सदस्य पहचान कार्ड है।
इस जन आधार कार्ड का क्या लाभ होगा?
इस जन आधार कार्ड से कार्ड होल्डर राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगा।
क्या एक ही कार्ड पूरे परिवार की पहचान के तौर पर काम करेगा?
जी हां, इस कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों का ब्योरा होगा, इसलिए यह उसकी पारिवारिक पहचान के रूप में काम करेगा।
इस जन आधार कार्ड को बनवाने का प्राथमिक उद्देश्य राज्य के नागरिकों का सामाजिक-आर्थिक डाटा बेस तैयार करन है।
जी नहीं, इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता।
जन आधार कार्ड पर मुखिया कौन होता है?
परिवार की 18 वर्ष से अधिक की महिला ही इस कार्ड पर परिवार की मुखिया होती है।
यदि परिवार में कोई पात्र महिला ने हो तो?
ऐसी स्थिति में 21 वर्ष पूरे कर चुका पुरुष सदस्य परिवार का मुखिया होगा।
क्या जन आधार कार्ड में संशोधन संभव है?
जी हां, यदि आप अपने जन आधार कार्ड में कोई संशोधन कराना चाहें अथवा इसे अपडेट कराना चाहें तो करा सकते हैं।
यहां हमने आपको मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं, इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। उम्मीद करते हैं कि इसकी पूरी प्रक्रिया आपको स्पष्ट हो गई होगी। यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस जानकारी से लाभ उठा सकें। धन्यवाद
Janadar