जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें? | आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया

|| जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें? जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की आवश्यकता कब पड़ती है? जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज, जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया | how to add name in Jan aadhar card? When it is required to name in Jan aadhar card? Documents required to add name in Jan aadhar card? Offline/online process to add name in Jan aadhar card ||

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो जन आधार कार्ड के लाभों से परिचित ही होंगे। यह भी जानते होंगे कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल होती है। जन आधार कार्ड प्रदेश में परिवार की विशिश्ट पहचान संख्या एवं परिवार के सदस्य की व्यक्तिगत पहचान संख्या प्रदान करता है। कई बार यह होता है कि जन आधार कार्ड में नए नाम जुड़वाने की जरूरत पड़ती है। यह जरूरत कब पड़ती है? जन आधार कार्ड में नए नाम जुड़वाने की क्या आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया है? इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? जैसे आपके मन में उठने वाले सवालों का जवाब हमने आपको इस पोस्ट में देने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-

Contents show

जन आधार कार्ड बनवाना क्यों आवश्यक है? (Why it is necessary to make jan aadhaar card?)

राजस्थान (Rajasthan) के प्रत्येक परिवार का जन आधार कार्ड तैयार किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि इसे बनवाना क्यों आवश्यक है? तो इसकी वजह यह है कि इस कार्ड को बनवाने का उद्देश्य राज्य के नागरिकों एवं परिवारों की जन सांख्यिकी एवं सामाजिक तथा आर्थिक सूचनाओं का एक डाटा बेस (data base) राजस्थान सरकार की ओर से तैयार किया जा रहा है।

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें आफलाइनआनलाइन प्रक्रिया

यह कार्ड प्रत्येक परिवार को एक अलग पहचान संख्या तथा प्रत्येक सदस्य को एक अलग पहचान संख्या देगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को केवल यह कार्ड दिखाना आवश्यक है। इस कार्ड पर उसकी सारी डिटेल (details) होने की वजह से उसे अन्य दस्तावेज (documents) दिखाने से छुटकारा मिल जाएगा।

जन आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? (What documents are required to make Jan aadhar card?)

यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और जन आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपको कुछ दस्तावेज आवश्यक रूप से अपने पास रखने होंगे, जो कि निम्नवत हैं-

  • नागरिक का पहचान पत्र, जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • नागरिक का जन्म प्रमाण पत्र।
  • नागरिक का आधार कार्ड।
  • नागरिक का मूल निवास प्राण पत्र।
  • नागरिक का आय प्रमाण पत्र।
  • नागरिक का राशन कार्ड।

जन आधार कार्ड कैसे बनवाते हैं?(how a person can make jan aadhaar card?)

बेशक इन दिनों राजस्थान सरकार द्वारा अधिकांश सुविधाएं आनलाइन (online) कर दी गई हों, लेकिन कोई भी नागरिक जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन ही कर सकता है। इसके लिए उसे अपने सभी दस्तावेजों (जिनकी सूची हमने आपको पोस्ट में ऊपर बताई है), के साथ ई मित्र अथवा सीएससी सेंटर जाना होगा। यहां संचालक एक मामूली सा शुल्क लेकर इस कार्ड के लिए अप्लाई कर देगा।

जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने की आवश्यकता कब पड़ती है? (When it is required to add the name in Jan aadhar card?)

आप सोच रहे होंगे कि जब एक बार किसी परिवार का जन आधार कार्ड बन ही चुका है तो भला अब इसमें किसी का नाम जुड़वाने की आवश्यकता क्यों पडेगी? आपका सवाल जायज है, इसका जवाब है कि सामान्य तौर पर निम्न स्थितियों में जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने की आवश्यकता पड़ती है-

  • * विवाह होने पर (In the case of marriage) : यह आप भी जानते हैं कि परिवार में बच्चे होते हैं तो उनके के शादी-ब्याह भी होते हैं। नया सदस्य परिवार में जुड़ता है। ऐसे में जन आधार कार्ड में उसका नाम जुड़वाने की भी आवश्यकता होगी।
  • * बच्चे के जन्म पर (in the case of child birth) : इसी प्रकार परिवार में किसी बच्चे का जन्म होने के बाद उसका भी नाम जन आधार कार्ड में जु़ड़वाने की आवश्यकता पड़ती है।

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की क्या शर्तें हैं? (What are the prerequisites to add the name in Jan aadhar card?)

यदि आप कोई नया नाम जन आधार कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो इसकी कुछ शर्तें आपको पूरी करनी होंगी, जो कि निम्नवत हैं-

  • जिसका नाम जोड़ा जाना है, वह राजस्थान का निवासी हो।
  • जिस नागरिक का नाम जन आधार कार्ड में जोड़ना चाहते हों, वह परिवार का ही सदस्य हो।
  • जिस व्यक्ति का नाम जन आधार कार्ड में जुड़ना है, उसका नाम किसी अन्य जन आधार कार्ड में न हो।
  • यदि वह व्यक्ति महिला है और विवाहित है तो उसका नाम किसी अन्य जनाधार कार्ड में न जुड़ा हो।

जन आधार कार्ड में बच्चे व नव विवाहित का नाम जोड़ने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए? (What documents are required to add child’s and newly married name in Jan aadhar card?)

यदि आप बच्चे का नाम जन आधार कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
  • बच्चे का एवं उसके माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड।
  • फेमिली राशन कार्ड।

जन आधार कार्ड में नव विवाहित महिला का नाम जोड़ने के लिए आपको निम्न दस्तावेज चाहिए-

  • नव विवाहित महिला का आधार कार्ड।
  • नव विवाहित महिला का मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate)।
  • महिला का नाम उसके माता-पिता के जन आधार से हटाए जाने का सर्टिफिकेट।

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की आफलाइन प्रक्रिया क्या है? (What is the offline process to add the name in Jan aadhar card?)

पहले हम आपको बताते हैं कि आप जन आधार कार्ड में आफलाइन नाम कैसे जोड़ सकते हैं। यह तरीका वे लोग अपना सकते हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन (smart phone)/लैपटॉप (laptop)/डेस्कटॉप (desktop) एवं अच्छी स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) की सुविधा न हो और वे अपने आप नाम एड न कर पा रहे हों। वे अपने आवश्यक दस्तावेज (जिनकी सूची हमने आपको ऊपर दी है) और जन आधार कार्ड नंबर को लेकर अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर (common service centre) अथवा सीएससी में जाएं। यहां केंद्र संचालक आपसे आपके दस्तावेज लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर देगा। यह step-by-step प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी-

  • जन आधार कार्ड में परिवार के जिस सदस्य का नाम जुडा हो, सबसे पहले उसके दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी ई मित्र पर जाएं।
  • यहां से जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन पत्र लें।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरें।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र में मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ संलग्न कर दें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के कुछ दिन पश्चात ही संबंधित सदस्य का नाम जन आधार कार्ड में जोड़ दिया जाएगा।

जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने की आनलाइन प्रक्रिया क्या है? (What is the online process to add the name in Jan aadhar card?)

अभी-अभी हमने आपको जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने की आफलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी। अब हम आपको बताएंगे कि यदि आप आनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे ही अपने जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाना चाहते है तो आपको इसके लिए कौन कौन से steps लेनें होंगे। ये निम्न प्रकार से हैं

स्टेप-1

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
  • यहां अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड (user ID and password) से लाॅगइन (login) करें।

स्टेप-2

  • एसएसओ पोर्टल पर आप जैसे ही लाॅगइन करेंगे वैसे ही नया पेज (new page) खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं के एप (app) दिखाई दंगे।
  • इनमें से आपको जन आधार कार्ड के icon पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-3

  • इतना करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको citizen add member के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-4

  • अब आपके सामने नया फाॅर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी। जैसे कि आधार कार्ड संख्या, आवेदक का नाम, मुखिया से संबंध, लिंग, जन्मतिथि, जाति आदि।

स्टेप-5

  • सारी जानकारी भरने के पश्चात जिस सदस्य का नाम आप जन आधार कार्ड में जोड़ रहे हैं उसके पहचान पत्र की स्कैन्ड काॅपी अपलोड (scanned copy upload) कर दें।
  • इसके पश्चात सबमिट (submit) के आप्शन (option) पर क्लिक कर दें।

क्या जन आधार कार्ड में मोबाइल एप के द्वारा भी नाम जोड़ा जा सकता है? (Can any person add the name in Jan aadhar card through mobile app too?

इन दिनों सरकार द्वारा दी जा रही प्रत्येक सेवा का मोबाइल एप (mobile app) भी गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि इन सेवाओं का लाभ नागरिक घर बैठे उठा सकें। यदि आप मोबाइल एप द्वारा जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो निम्न प्रकार से जुड़वा सकते हैं-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्कोर में जाकर SSO Raj सर्च करें।
  • अब आपके सामने मोबाइल एप का icon खुल जाएगा।
  • इस पर क्लिक करके इस एप (app) को डाउनलोड (download) करें।
  • इसके पश्चात इसे install करें।
  • इसके पश्चात SSO portal login पर क्लिक करके पोर्टल में लाॅगिन कर लें।
  • यहां नागरिकों के लिए उपलब्ध सेवाओं में से जन आधार कार्ड के option को चुन लेअब citizen add member के आप्शन पर क्लिक करेे।
  • इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा।
  • इसमें आपको जिस सदस्य का नाम जुड़वाना है, उसकी सारी details सही सही भरें।
  • इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेजों की काॅपी स्कैन (copy scan) कर अपलोड (upload) कर दें।
  • अब (submit) के option पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार जन आधार कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने संबंधी आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

आवेदन करने के कितने दिनों में जन आधार कार्ड में वांछित सदस्य का नाम जुड़ जाएगा? (After how many days desired person name will be added in Jan aadhar card?)

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यदि आप आवेदन करते हैं तो कितने दिन में आपका कार्य पूरा हो जाएगा अर्थात जन आधार कार्ड में वांछित सदस्य का नाम कब तक जुड़ जाएगा। आप जान लीजिए कि इस प्रक्रिया में करीब दो-तीन हफ्ते का समय लग जाता है। इसलिए नाम जुड़ जाने तक धीरज बनाए रखें।

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की आवश्यकता कब पड़ती है?

परिवार में किसी सदस्य के विवाह होने पर नए सदस्य के घर आने या बच्चे के जन्म लेने पर उसका नाम जन आधार कार्ड में जोड़ने की आवश्यकता पड़ती है।

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जुड़वा सकते हैं?

आप किसी नजदीकी ई मित्र में जाकर आफलाइन अथवा एसएसओ पोर्टल पर जाकर आनलाइन आधार कार्ड में नाम जुड़वा सकते हैं।

जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने की आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया क्या है?

इसकी जानकारी हमने आपको विस्तार से ऊपर पोस्ट में दी है। कृपया वहां से पढ़ लें।

जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या दस्तावेज जरूरी हैं?

इनकी सूची भी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है, आप वहां से पढ़ सकते हैं।

एसएसओ पोर्टल का एड्रेस क्या है?

इसका एड्रेस sso.rajasthan.gov.in है.

किसी विवाहित महिला का नाम जन आधार कार्ड में दर्ज कराने से पहले क्या करना होगा?

इसके लिए पहले उसका नाम उसके माता-पिता के जनाधार कार्ड से हटवाना होगा।

क्या विवाहित महिला का नाम जन आधार कार्ड में जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता होगी?

जी हां, विवाहित महिला का नाम जन आधार कार्ड में जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट भी चाहिए होगा।

जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या राजस्थान का नागरिक होना आवश्यक है?

जी हां, यह जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने की यह आवश्यक शर्त है।

क्या मोबाइल एप से भी जन आधार कार्ड में नाम जोड़ा सकता है?

जी हां, ऐसा किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया हमने आपको पोस्ट में बताई है।

जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए कौन सा मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा?

इसके लिए SSO Raj नाम का मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। यह एप एंड्रायड फोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

हमने आपको इस पोस्ट में जानकारी दी कि आप जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी के साथ आपकी जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने संबंधी दिक्कत दूर हो जाएगी। यदि आपको इस पोस्ट के संबंध में कोई जिज्ञासा है तो हमसे सीधे पूछ सकते हैं। लोगों की सहायता के उद्देश्य से इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करना न भूलें । धन्यवाद।

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment