जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना क्या है? | What is Jan saman video contest scheme? | how one can participate in Jan Samman video contest | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में कौन हिस्सा ले सकता है? ||
इन दोनों सोशल मीडिया की पहुंच हर घर तक है। घर में बेशक आटे की किल्लत हो, लेकिन आपको घरवालों के मोबाइल में डाटा जरुर मिलेगा। यही वजह है कि सोशल मीडिया इन दिनों प्रचार-प्रसार का सबसे प्रमुख माध्यम बनकर उभरा है। विभिन्न सरकारें अब अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। पल भर में उनकी योजनाओं की जानकारी करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है।
राजस्थान सरकार भी इस माध्यम की ताकत को समझते हुए इसे जमकर इस्तेमाल कर रही है। आम लोगों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वह अब जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट लेकर हाजिर हुई है। यह जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (jan samman video contest) क्या है? इसमें कैसे हिस्सा लिया जा सकता है? इसके तहत कितने पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है? जैसे विभिन्न वालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट से देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना क्या है? (What is Jan saman video contest scheme?)
मित्रों, जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना (Jan saman video contest scheme) राजस्थान की कांग्रेस नीत अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार द्वारा लाई गई है। 7 जुलाई, 2024 को इस योजना का शुभारंभ किया गया है। आपको बता दें दोस्तों कि इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के वीडियो (video) बनाकर फेसबुक पेज (Facebook page) पर अपलोड (upload) करने होंगे। इसमें लाखों रुपए के पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में कौन हिस्सा ले सकता है? (Who is eligible to participate in Jan samman video contest?)
मित्रों, राजस्थान सरकार (Rajasthan government) द्वारा जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की गई हैं। इन्हें पूरा करने के बाद ही कोई व्यक्ति इस कांटेस्ट में हिस्सा ले सकता है। यह पात्रता इस प्रकार से है-
- प्रतिभागी मूल रूप से राजस्थान का निवासी हो।
- प्रतिभागी की आयु न्यूनतम 13 वर्ष हो।
- प्रतिभागी के परिवार के पास आवश्यक रूप से जन आधार कार्ड हो।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में कैसे प्रतिभाग किया जा सकता है? (how one can participate in Jan Samman video contest?)
दोस्तों, यह महत्वपूर्ण जानकारी है। अब हम आपको बताएंगे कि जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग कैसे किया जा सकता है इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-
- आवेदक को सबसे पहले राजस्थान सरकार (Rajasthan government) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं (schemes) के बारे में जानकारी जुटानी होगी।
- इसके पश्चात उन्हें अपनी पसंद से वे योजनाएं चुननी होंगी, जिन पर वे अपना वीडियो बनाना चाहते हैं।
- इसके बाद रचनात्मक कंटेंट (creative content) के साथ उन्हें 30 से लेकर 120 सेकेंड्स तक का वीडियो बनाना होगा।
- वे वीडियो में अपनी बात म्यूजिक (music), डांस (dance), कविता (poem), गायन (singing) या स्क्रिप्ट (script), किसी भी तरीके से कह सकते हैं।
- वीडियो में योजना संदर्भित संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता (eligibility), आवेदन प्रक्रिया (application process) अथवा लाभान्वितों की कहानियां आदि शामिल हो सकती हैं।
- अब आवेदक को संबंधित वीडियो को अपने कम से कम 2 सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग (hashtag) #JanSammanJaiRajasthan के साथ पोस्ट करना होगा।
- इसके बाद उन्हें अपनी पोस्ट सेटिंग (post setting) को पब्लिक (public) पर अवश्य सेट करना होगा, ताकि कोई भी इस वीडियो (video) को देख सके।
- इसके पश्चात आवेदक को वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज (homepage) पर राइट साइड (right side) में जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट का आइकन (icon) दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक (click) करते ही पंजीकरण फॉर्म (registration form) खुल जाएगा।
- इसमें आवेदक को पूछा गया सारा ब्योरा (details) जैसे –
- जन आधार कार्ड संख्या।
- प्रतिभागी सदस्य का नाम।
- आवेदक का प्रथम नाम।
- आवेदक का अंतिम नाम।
- आवेदक की आयु।
- आवेदक का लिंग।
- आवेदक का फोन नंबर।
- आवेदक का जिला।
- आवेदक का निर्वाचन क्षेत्र।
- इसके बाद दिए गए बॉक्स में कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो लिंक (video link) पेस्ट कर दें।
- इसके पश्चात सबमिट (submit) के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार प्रतियोगिता के लिए आपका पंजीकरण (registration) पूरा हो जाएगा।
- दोस्तों, यहां आपको यह भी बता दें कि हर बार इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए आप जितने चाहें उतने वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल (social media handle) पर अपलोड (upload) कर सकते हैं।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेताओं को कितने पुरस्कार का प्रावधान किया गया है? (How much prizes’ provision has been done for the winners of Jan samman video contest?)
मित्रों, आइए अब एक नजर डाल लेते हैं कि जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (Jan samman video contest) के विजेताओं को कितने पुरस्कार का प्रावधान किया गया है-
दैनिक पुरस्कार (daily prize):
- पहला पुरस्कार : ₹1 लाख नकद (cash prize)।
- दूसरा पुरस्कार : ₹ 50,000 कैश।
- तीसरा पुरस्कार : ₹25,000 नकद।
दोस्तों, आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिन ₹1000 के 100 प्रेरणा पुरस्कार (inspiration awards) भी घोषित किए जाएंगे।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट कब तक चलेगी? (Till when this Jan samman video contest will be going?)
मित्रों, आइए अब जान लेते हैं कि राजस्थान सरकार की यह जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (video contest) कब तक चलेगी। दोस्तों, आपको बता दें कि यह कॉन्टेस्ट 7 जुलाई, 2024 से लेकर पूरे 31 दिन यानी 6 अगस्त, 2024 तक चलेगी। इन 31 दिनों के दौरान, प्रत्येक तृतीय दिवस पर 3 विजेताओं को चुना जाएगा तथा उनके नाम घोषित (Name declared) किए जाएंगे। एक दिन में पोस्ट किए गए वीडियो रात तक देखे जा सकेंगे।
पुरस्कारों की घोषणा कब की जाएगी? (When will the names of prize winners be declared?)
मित्रों, अब आते हैं इस वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेताओं पर। आपको बता दें कि जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के दैनिक पुरस्कारों (daily prizes) के विजेताओं की घोषणा प्रत्येक तृतीय दिवस (third day) पर वेबसाइटों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों (websites and social media platforms) पर की जाएगी। जैसे कि 7 जुलाई, 2024 के पुरस्कारों की घोषणा 10 जुलाई, 2024 को की जाएगी।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेताओं का चयन कैसे किया जाएगा? (How the winners of Jan saman video contest will be selected?)
साथियों, इस जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेताओं का चयन (selection) भी एक पूर्व निर्धारित प्रक्रिया (process) के अनुसार किया जाएगा। इसके तहत सरकार द्वारा गठित एक स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) प्रतियोगिता में भेजे गए हरेक वीडियो (video) की जांच करेगी। उनका मूल्यांकन (valuation) करेगी और उनमें से सर्वश्रेष्ठ (best) को विजेता के रूप में चुनेगी। इसके तीन स्टेप होंगे –
- Step 1 – सबसे पहले प्रत्येक वीडियो की जांच की जाएगी कि यह प्रतियोगिता के दिशा-निर्देशों के अनुसार वैध (valid) है अथवा नहीं।
- Step 2 – इसके पश्चात वीडियो में बताई गई योजना से संबंधित जानकारी की गुणवत्ता (quality), शुद्धता (purity), सटीकता एवं पूर्णता की जांच की जाएगी।
- Step 3 – इसके पश्चात वीडियो को क्रिएटिविटी (creativity) की कसौटी पर कसा जाएगा। यानी यह देखा जाएगा कि वीडियो संदेश कितने रचनात्मक एवं प्रभावशाली तरीके से बताया गया है तथा समझने में कितना आसान है।
- इन मापदंडों (standards) के आधार पर वीडियो का मूल्यांकन (evaluate) करने के पश्चात उपरोक्त तीनों चरण पार करने वाले वीडियो अपलोड करने वाले लोगों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के क्या-क्या नियम हैं? (What are the rules of Rajasthan Jan samman video contest?)
साथियों, एक नजर में इस जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के नियमों के बारे में भी जान लेते हैं। ये नियम इस प्रकार से हैं-
- * आपके द्वारा अपलोड (upload) किया गया वीडियो ओरिजिनल (original) होना चाहिए।
- * आपका वीडियो 30 से लेकर 120 सेकंड तक का होना चाहिए।
- * वीडियो तभी वैध (valid) मानी जाएगी, जब वीडियो कंटेंट (video content) राजस्थान के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सूचित करने या शिक्षित करने पर केंद्रित हो।
- * आपका वीडियो पूरी तरह से सरकारी योजनाओं से संबंधित तथ्यों (facts) पर आधारित हो।
- * वीडियो में योजना के दायरे से बाहर कुछ नहीं होना चाहिए। अन्यथा संबंधित वीडियो को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- * वैध प्रतियोगी बनने के लिए आपको हैशटैग #JanSammaJaiRajasthan का अवश्य इस्तेमाल करना होगा।
- * आपको अपना वीडियो ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (instagram), फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (youtube) जैसे कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर पोस्ट (post) करना होगा।
- * अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ही वीडियो को कई बार पोस्ट करके हैशटैग स्पैम (hashtag spam) करने वाले अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।
- * विजेताओं को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का निर्णय अंतिम होगा व सभी प्रतिभागियों को मानना होगा।
जन आधार कार्ड क्या है? (What is Jan aadhar card?)
साथियों, जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (Jan samman video contest) में हिस्सा लेने के लिए जन आधार कार्ड (Jan aadhar card) की आवश्यकता होती है। ऐसे में यह जान लेते हैं कि जन आधार कार्ड क्या है? (What is Jan aadhar card?)। आपको बता दें कि राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राजस्थान के प्रत्येक परिवार के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसमें एक ही संख्या परिवार के सभी सदस्यों पर लागू होती है।
क्या जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कोई शुल्क चुकाना होगा? (One has to pay the fee to participate in Jan samman video contest?)
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में प्रतिभाग करने को लेकर बहुत से प्रतिभागियों के दिमाग में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उन्हें कोई शुल्क चुकाना होगा? तो दोस्तों आपको बता दें कि उन्हें इस जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कोई फीस चुकाने की आवश्यकता नहीं है। यह बिल्कुल निशुल्क है।
अभी तक जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के लिए कितने परिवारों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है? (How many families have been registered for the Jan samman video contest till now?)
मित्रों, अब सवाल उठता है कि जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के लिए अब तक कितने परिवारों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है? आपको बता दें कि महंगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेश के एक करोड़ 80 लाख परिवारों द्वारा अपना पंजीकरण (registration) करवाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इन महंगाई राहत कैंप के लिए 10 हजार किलोमीटर से भी अधिक दूरी की यात्रा की गई है।
दोस्तों, आपको बता दें कि राजस्थान में अभी भी 15 लाख परिवार ऐसे रह गए हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन (registration) नहीं हुआ है। आपको बता दें दोस्तों कि राजस्थान राज्य की कुल जनसंख्या करीब 8 करोड़ है। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (jan samman video contest) के जरिए इन परिवारों के भी रजिस्ट्रेशन (registration) का काम होगा।
महंगाई राहत कैंपों में किन किन योजनाओं के लिए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है? (In mehngai Rahat camps, for which schemes registration of beneficiaries is goin on?)
मित्रों, आपको बता दें कि राजस्थान में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में सरकार द्वारा आम आदमी या जन सामान्य के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। बहुत सी योजनाओं को लेकर राज्यवासी जागरूक भी नहीं। ये प्रमुख योजनाएं इस प्रकार से हैं-
- * राज्य के 76 लाख परिवारों के लिए ₹500 में सिलेंडर योजना।
- * हर घर 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना।
- * अन्नपूर्णा फूड पैकेट फ्री राशन योजना।
- * मनरेगा (125 दिन रोजगार) योजना।
- * इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी (125 दिन रोजगार) योजना।
- * ₹1000 की न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना।
- * मुख्य कामधेनु पशु बीमा योजना।
- * चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना।
- * चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के प्रचार के तरीके को लेकर क्यों चर्चा है? (Why the method of publicity of Jan samman video contest by CM Ashok gehlot is in news?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले कुछ दिनों से इस योजना का प्रचार (publicity of scheme) करने के तरीके को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, वे इस जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट का अनोखे तरीके से प्रचार कर रहे थे। इसका जरिया उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) को बनाया हुआ था।
7 जुलाई, 2024 को उन्होंने ट्वीट किया -‘आज राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है।’ इसके पश्चात उन्होंने लिखा- ‘प्रिय राजस्थानवासियों, जिस घड़ी का आप सभी बेसब्री से इतंजार कर रहे थे, वो बस आज 2 बजे आने ही वाली है।’ इससे पूर्व 6 जुलाई, 2024 को उन्होंने ट्वीट किया था- क्या लिखा है अधूरा, कल दिख जाएगा पूरा। उससे भी ठीक एक दिन पहले 5 जुलाई, 2024 को लिखा था -‘बस आने वाली है घड़ी, इनामों की लगेगी झड़ी।’
उनके इन ट्वीट के बाद लोग कयास लगाने को मजबूर हो गए थे कि आखिर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या घोषणा करने वाले हैं? या ऐसा क्या लाने वाले हैं जिसके जरिए पुरस्कारों की झड़ी लगने वाली है? बहुत से लोगों को लग रहा था कि यह चुनाव से जुड़ा कोई मामला हो सकता है। लेकिन जब उनके द्वारा इस योजना की घोषणा की गई तो लोग मान गए कि यह किसी योजना के प्रचार की दृष्टि से एक बहुत अनोखा तरीका था।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट कराए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है? (What is the objective behind organising Jan samman video contest?)
मित्रों, यह तो आप जानते ही हैं कि प्रत्येक राज्य सरकार (state government) द्वारा सरकारी योजनाओं (government schemes) को प्रदेश के जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रचार संबंधी भांति प्रकार के कदम उठाए जाते हैं। ताकि राज्य के अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट भी इसी का एक जरिया है।
इस कॉन्टेस्ट (contest) में शिरकत करने वाले राजस्थान में वर्तमान में चल रही सरकारी योजनाओं पर जानकारीपूर्ण तथ्य आधारित (fact based) रचनात्मक वीडियो पोस्ट (video post) करेंगे, जिससे लोगों के बीच इन योजनाओं को लेकर जागरूकता (awareness) पैदा होगी और वे इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे।
Jan saman video contest scheme Related FqQ
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना किस सरकार द्वारा लाई गई है?
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना राजस्थान की कांग्रेस नीत अशोक गहलोत सरकार द्वारा लाई गई है।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना क्या है?
इस योजना में लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन करा राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया हैंडल पर एक विशेष टैग के साथ पोस्ट करने होंगे।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेताओं को क्या पुरस्कार मिलेंगे?
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेता को एक लाख के नगद पुरस्कार के साथ ही बाकी विजेताओं को भी कैश अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ₹1000 के प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इन विजेताओं की घोषणा कब की जाएगी?
इन विजेताओं की घोषणा प्रतियोगिता के बाद हर तीसरे दिन की जाएगी।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट कब तक चलेगी?
यह वीडियो कॉन्टेस्ट 7 जुलाई, 2024 से शुरू हुई है जो कि आने वाली 6 अगस्त, 2024 तक चलेगी।
कॉन्टेस्ट के लिए प्रतियोगिताओं को कितना लंबा वीडियो बनाना होगा?
कॉन्टेस्ट के लिए प्रतियोगियों को केवल 30 सेकंड से लेकर 120 सेकंड तक का वीडियो बनाना होगा।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में कौन हिस्सा ले सकता है?
इस कांटेस्ट में राजस्थान का रहने वाला कोई भी न्यूनतम 13 साल का शख्स, जिसके परिवार के पास जन आधार कार्ड हो, हिस्सा ले सकता है।
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेताओं का चयन कैसे किया जाएगा?
इन विजेताओं का चयन सरकार द्वारा गठित एक स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा। वह वीडियो की क्रिएटिविटी, फैक्ट जैसे विभिन्न आधारों पर अपना निर्णय लेगी।
क्या वीडियो कॉन्टेस्ट के तहत अपलोड होने वाला वीडियो ओरिजिनल होना आवश्यक है?
जी हां, इसके लिए प्रतियोगी को ओरिजिनल वीडियो ही अपलोड करना होगा।
कोई प्रतियोगी जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में कैसे हिस्सा ले सकता है?
इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताई है। आप वहां से देख सकते हैं।
महंगाई राहत कैंप में किन-किन योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है?
इन योजनाओं की पूरी सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
क्या जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है?
जी हां, इस वीडियो कॉन्टेस्ट में केवल राजस्थान के निवासी ही शिरकत कर सकते हैं।
कॉन्टेस्ट के प्रतिभागियों को अपनी पोस्ट के साथ किस हैशटैग # का इस्तेमाल करना होगा?
प्रतियोगियों को अपनी वीडियो पोस्ट के साथ हैशटैग #JanSammanJaiRajasthan का इस्तेमाल करना होगा।
प्रतियोगी जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए किस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?
इस वेबसाइट का एड्रेस jansamman.rajasthan.gov.in है।