Jan Soochna Portal Rajasthan का लाभ कैसे उठायें? Jansoochna.rajasthan.nic.in की जानकारी हिंदी में

Jan Soochna Portal Rajasthan in Hindi 2024 : दोस्‍तों, राजस्‍थान में पिछले दिनों राज्‍य के आम नागरिकों की सुविधा के लिये एक नये वेब पोर्टल की शुरूआत की गयी है। इस पोर्टल का नाम Jan Soochna Portal है।

इस पोर्टल पर राजस्‍थान सरकार के द्धारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त होती है। इस पोर्टल पर आप किसी भी योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की स्थिति / लाभार्थी सूची में अपना नाम भी खोज सकते हैं।

नया राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल 2024 ने पुराने सभी पोर्टल की जगह ले ली है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि राजस्‍थान में पुराने वेब पोर्टल को एक्‍सेस करना थोड़ा कठिन था। लेकिन नये Jan Soochna Portal Rajasthan पर कोई भी आम नागरिक बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकता है तथा लाभार्थी सूची में अपना नाम तलाश कर सकता है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको इस बात की जानकारी विस्‍तार से देने जा रहे हैं कि Jan Soochna Portal Rajasthan का लाभ आप किस प्रकार उठा सकते हैं। इसलिये इस पोस्‍ट को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Contents show

Jan Soochna Portal Rajasthan क्‍या है? जनसूचना पोर्टल राजस्‍थान हिंदी में जानकारी

राजस्‍थान में वर्तमान अशोक गहलोत सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा इंटनेट वेब एक्‍सेस को सुगम बनाने के उद्देश्य से राज्‍य में Jan Soochna Portal को लांच किया है।

इस पोर्टल की शुरूआत स्‍वयं मुख्‍यमंत्री गहलोत ने 13 सितंबर 2019 को बिड़ला सभागार में हुये एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान की थी। नये पोर्टल के आने के बाद लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्‍थान पर मिलेगी तथा आवेदन आदि भी संभव हो सकेंगें।

Jan Soochna Portal Rajasthan in Hindi

यदि आप घर बैठे ही राजस्‍थान की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस पोर्टल की विस्‍तृत जानकारी होना बहुत आवश्‍यक है।

Rajasthan Jan Soochna Portal को किस प्रकार लागू किया गया है?

दोस्‍तों, आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Rajasthan Jan Soochna Portal 2024 को राज्‍य सरकार के द्धारा तथा वार्ड / पंचायत स्‍तर पर संचालित सभी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचानें के उद्देश्य से लांच किया गया है।

यह पोर्टल जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (2) के तहत लागू किया गया है। ताकि राजस्‍थान के लोगों को योजनाओं की जानकारी जुटाने व आवेदन करने के लिये सरकारी विभागों के अनावश्‍यक चक्‍कर न काटने पड़ें।

राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल राज्‍य के लोगों को समस्‍त योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिये एक सरल / सुगम व पारदर्शी कार्यप्रणाली पर कार्य करेगा।

Also Read :

जन सूचना पोर्टल राजस्‍थान 2024 इन हिंदी

योजनाRajasthan Jan Soochna Portal
मुख्‍यमंत्रीश्री अशोक गहलोत
कब लांच किया गया13 सितंबर 2019
लांच करने वाली ऐजेंसीराजस्‍थान सरकार
लाभार्थीराजस्‍थान के आम नागरिक
पोर्टल की वेबसाइटjansoochna.rajasthan.gov.in
 प्रक्रिया  ऑनलाइन

Jan Soochna Portal Rajasthan के लाभ

  • अब राज्‍य को लोगों को सभी योजनाओं की जानकारी घर बैठे ही प्राप्‍त हो सकेगी।
  • कुछ समय पहले तक कुछ योजनाओं की जानकारी को आप RTI के माध्‍यम से ही पा सकते थे। लेकिन जन सूचना पोर्टल राजस्‍थान के लांच हो जाने के बाद सभी जानकारी आम जन के लिये पारदर्शी तरीके से सुलभ करा दी गयी है।
  • इस पोर्टल के जरिये आप बहुत आसानी से किसी भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के जरिये आप सभी योजनाओं की Beneficiary List को चेक कर सकते हैं।
  • छोटी जानकारी पाने के लिये आपको पहले सरकारी विभागों के चक्‍कर काटने पड़ते थे और सरकारी कर्मचारियों को घूस तक देनी पड़ जाती थी। लेकिन राजस्‍थान जनसूचना पोर्टल के अस्तित्‍व में आने के बाद भ्रष्‍टाचार के मामलों में भारी कमी दर्ज की जाएगी।
  • आप एक ही स्‍थान से एक से अधिक योजनाओं में आवेदन कर सकेंगें।

जन सूचना पोर्टल से राजस्‍थान के कौन कौन से विभागों को सम्मिलित किया गया है?

राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल 2024 से नीचे दिये गये विभागों को तथा उनके द्धारा संचालित की जा रही योजनाओं को शामिल किया गया है। कृप्‍या इससे संबंधित जानकारी नीचे देखें।

  • 1 – ऊर्जा विभाग
  • 2 – सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिकता विभाग
  • 3 – जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • 4 – श्रम एवं रोजगार विभाग
  • 5 – खाद्ध एवं नागरिक आपुर्ति विभाग
  • 6 – खान एवं भू-विज्ञान विभाग
  • 7 – चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग
  • 8 – प्राथमिक शिक्षा एवं माध्‍यमिक शिक्षा विभाग
  • 9 – आयोजन तथा सूचना प्रोद्धोगिकी विभाग
  • 10 – राजस्‍व विभाग
  • 11 – प्रशासनिक सूचना विभाग
  • 12 – सहकारिता विभाग आदि।

Jan Soochna पोर्टल 2024 पर योजनाओं की नवीनतम सूची

योजना का नाम
महात्‍मा गांधी नरेगा श्रमिक योजना
शौचालय लाभार्थी सूची
ई पंचायत प्रोग्राम
मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा एवं जांच योजना
महात्‍मा गांधी राजस्‍थान स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना
सूचना का अधिका‍र
सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना
राजस्‍थान किसान कर्ज माफी
आपातकालीन फसली ऋण 2024
न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर किसानों को भुगतान
स्‍कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं प्रोग्राम
विशेष योग्‍य जनों की जानकारी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी सूची
पालनहार योजना
सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी
श्रमिक कार्ड धारकों की सूची
खनन एवं डीएमएफटी
जन आधार
गिरदावरी की नकल
ई मित्र
वन अधिकार
बिजली उपभोक्‍ता
विद्धुत निरीक्षक
पीएम किसान सम्‍मान निधि
एलआईटीईएस
डिजीटल साइन जमाबंदी
डिजीटल साइन नक्‍शा
संपर्क
रोजगार
राजस्‍व न्‍यायालय प्रबंधन प्रणाली
नग‍रीय विकास एवं आवासन विभाग
राजस्‍थान पुलिस
प्रशासनिक सुधार एवं समन्‍वयन विभाग
सोसाइटी रजिस्‍ट्रेशन एप्‍लीकेशन
ड्रग कंट्रोल
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना
विधिक माप विज्ञान के आवेदन की सूचना
रीको पानी कनेक्‍शन
पीएचईडी कनेक्‍शन
राज उद्धोग मित्र आवेदन की सूचना
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन
सड़क काटने की अनुमति
एमएसएमई आवेदन
सिलिकोसिस रोगी सूचना
ई मित्र प्‍लस
राजस्‍थान कौशल एवं आजीविका
समेकित बाल विकास सेवायें
निदेशालय महिला अधिकारिता
ईवे बिल
जीएसटी
डायरेक्‍टरी वेबसाइट
राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ता

Jan Soochna Portal Rajasthan का लाभ कैसे उठायें?

How to Use Jan Soochna Portal Rajasthan in Hindi : दोस्‍तों यदि आप राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल 2024 का घर बैठे लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Jansoochna.rajasthan.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

दोस्‍तों, आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप Jansoochna पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Jansoochna.rajasthan.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट
  • इस पेज पर आपको अनेक योजनाओं के लोगो नजर आएंगें। आप जिस योजना की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं अथवा आवेदन करना चाहते हैं। आपको उस योजना के लोगो पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके सामने उस योजना से संबंधित अनेक विकल्‍प नजर आने लगेंगें। अब आप लाभार्थी सूची में अपना नाम / आवेदन आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

नया राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल से सम्बन्धित सवाल जवाब

नया राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत क्यों गई?

नया राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत इसलिए की ताकि राजस्थान राज्‍य सरकार के द्धारा तथा वार्ड / पंचायत स्‍तर पर संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जा सके.

राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत कब की गई?

राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत 13 सितंबर 2019 में किया गया था.

राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत किसने की?

इस पोर्टल को शुरू करने का आदेश राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने दिया था ताकि सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सीधा लाभ प्रदान किया जा सके.

राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल का लाभ कैसे ले?

राज्य के जो भी नागरिक इस पोर्टल का लाभ लेने का सोच रहे है तो आपको सबसे पहले राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जन सूचना पोर्टल से राजस्‍थान के कौन कौन से विभागों को सम्मिलित किया गया है?

इस पोर्टल में निम्नलिखित विभागों को सम्मलित किया गया है जैसे-प्राथमिक शिक्षा एवं माध्‍यमिक शिक्षा विभाग, आयोजन तथा सूचना प्रोद्धोगिकी विभाग, राजस्‍व विभाग, प्रशासनिक सूचना विभाग, सहकारिता विभाग आदि।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Jan Soochna Portal Rajasthan Ka Labh Kaise Le यदि आप Jan Soochna Portal 2024, Rajasthan Jan Soochna से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment