जनधन खाता टोल फ्री नंबर शिकायत पंजीकरण | Jandhan Account Toll Free Number 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से 15 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना (PMJDY) की शुरूआत की थी। यह जीरो बैंलेंस अकाउंट (zero balance account) हैं, यानी इन खातों में किसी भी खाताधारक (account holder) को न्यूनतम राशि यानी मिनिमम बैलेंस (minimum balance) रखने की आवश्यकता नहीं।

ऐसे में किसी भी खाताधारक को किसी भी समस्या से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जनधन खाता टोल फ्री नंबर (toll free number) दिए गए हैं। खाताधारक इन खातों के जरिए अपनी किसी भी समस्या को जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इनमें नेशनल (national) एवं state जनधन खाता टोल फ्री नंबर भी शामिल हैं।

Contents show

प्रधानमंत्री जनधन खाता कौन खुलवा सकता है? (who can open jandhan account)-

दोस्तों, आपको बता दें कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकता है। इसके लिए कोई विशेष दस्तावेज (documents) भी जमा नहीं करने होते। कोई भी व्यक्ति केवल अपने आधार कार्ड के माध्यम से यह खाता खुलवा सकता है। उसे पते का सेल्फ अटेस्टेड प्रूफ (self attested proof) भर देना होता है।

यदि किसी व्यक्ति के पास यदि आधार कार्ड (aadhar card) नहीं तो वह वोटर आईडी (voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) जैसा कोई भी पहचान का दस्तावेज (documents) दिखाकर अपना खाता खुलवा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं है तो भी उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं।

वह फोटो लगा कोई भी पहचान पत्र दिखाकर उसे स्व सत्यापित कर एक आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जाकर अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा यदि आवेदक चाहे तो वह प्रधानमंत्री जनधन योजना की वेबसाइट (website) पर जाकर भी वहां से फाॅर्म डाउनलोड (form download) कर उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर अपना खाता खुलवा सकते हैं। आप हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट डिटेल्स –

योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना 
कब शुरू हुई अगस्त 2014 
किसकी योजना हैकेंद्र सरकार की
किस मंत्रालय के अधीन हैमिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस
लाभार्थी भारतीय नागरिक
अब तक खुले बचत खाते 42.37 करोड़ खाते
आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/
प्रधानमंत्री जन-धन योजना टोल फ्री नंबर1800110001, 18001801111

प्रधानमंत्री जनधन खाता के क्या क्या लाभ हैं? (advantages of pradhan mantri Jan dhan account)-

जनधन खाता टोल फ्री नंबर शिकायत पंजीकरण | Jandhan Account Toll Free Number 2024

दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आपको प्रधानमंत्री जनधन खाता टोल फ्री नंबर की जानकारी दें आइए, जान लेते हैं कि प्रधानमंत्री जनधन खाता खोले जाने के क्या-क्या लाभ हैं? इन खातों से खाताधारकों को क्या-क्या सुविधा मिलती है-

  • इस खाते में दूसरे सेविंग एकाउंट्स की तरह कोई मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं।
  • इस खाते के खाताधारक को जमा राशि पर ब्याज (interest) मिलता है।
  • खाताधारक को दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर (accidental insurance cover) मिलता है।
  • इस खाते के खाताधारक को 30 हजार रूपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर।
  • देश भर में कहीं भी पैसे का आसानी से ट्रांसफर (transfer) संभव।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे डीबीटी (DBT) का लाभ।
  • छह माह तक खाता चलाने के पश्चात ओवर ड्राफ्ट (overdraft) की सुविधा।
  • पेंशन (pension), इंश्योरेंस का लाभ।
  • प्रति परिवार स्त्री मुखिया के खाते में 5000 रूपये तक की ओवर ड्राफ्ट सुविधा।
  • रूपे डेबिट कार्ड (rupay debit card) की सुविधा।
  • जनधन खाताधारक डीबीटी के साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना एवं मुद्रा योजना के भी हकदार होते हैं।

जनधन खाता टोल फ्री नंबर क्या हैं? (what are the national toll free numbers of pm Jan dhan account)-

दोस्तों, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन खाता टोल फ्री नंबर 1800110001 एवं 18001801111 जारी किए गए हैं। इन जनधन खाता टोल फ्री नंबर पर देश भर से कोई भी प्रधानमंत्री जनधन खाताधारक काॅल कर अपनी समस्या कह सकता है।

यह तो हम आपको बता चुके हैं कि यह टोल फ्री नंबर है। यानी कि इन नंबरों पर काॅल करने के लिए आपको कोई भुगतान (payment) नहीं करना पड़ेगा।

विभिन्न राज्यों के नागरिकों के लिए भी जनधन खाता टोल फ्री नंबर (toll free numbers also issued for different states)-

मित्रों, नेशनल टोल फ्री नंबर की बात तो हम आपको बता चुके। अब अपको जानकारी दे दें कि प्रत्येक राज्य में प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए राज्यवार जनधन खाता टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं। इसकी डिटेल (details) इस प्रकार से है-

 राज्य का नाम  जनधन खाता टोल फ्री नंबर
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 18001806546
अरुणाचल प्रदेश 18001027788
असम 18003456576
आंध्र प्रदेश 18004258525
उत्तर प्रदेश 18003453343
उत्तराखंड 18003453343
ओडिशा (उड़ीसा) 18003453658
कर्नाटक 18003453616
केरल 18003456195
गुजरात 18004254415
गोवा 18004250016
चंडीगढ़ 180043000000
छत्तीसगढ़ 18002334035
जम्मू एवं कश्मीर 18001802020
झारखंड 18003453256
तमिलनाडु 180043000000
त्रिपुरा 18001808053
तेलंगाना 180043000000
दमन और दीव 18002331000
दादरा और नगर हवेली 18002331000
दिल्ली18002331000
नागालैंड 18004258933
पंजाब 18002334358
पुडुचेरी (पांडिचेरी) 18003453756
पश्चिम बंगाल 18003456551
बिहार 18001022636
मेघालय 18001804167
मणिपुर 18003453660
मध्य प्रदेश 18003453708
महाराष्ट्र 18003453858
मिजोरम 18001802020
राजस्थान 18002333202
लक्षद्वीप 18001802020
सिक्किम 18003454545
हरियाणा 18001800235
हिमाचल प्रदेश 18001800124

वित्तीय समावेशन मिशन मोड योजनाओं के तहत बैंकों के नोडल अधिकारी –

बैंकनोडल अधिकारीपदनामईमेल आईडीमोबाइलफोनफैक्सपता
Airtel Payment BankMr. AJAYA RAYCHIEF COMPLIANCE OFFICERajaya.ray@airtelbank.com9967582934 AIRTEL CENTRE PLOT NO.16, UDYOG VIHAR PHASE IV, GURUGRAM 122015
Axis Bank LtdMr. Deepshankar Bimalendu Bikas NagDeputy Vice-PresidentDeepshankar.Nag@axisbank.com983018882802224252411 4th Floor, Axis House, C-2 Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Mumbai-400025 Maharashtra
Bandhan BankMr. Sujoy RoyExecutive Vice Presidentsujoy.roy@bandhanbank.com98363211770336609090903366090502DN-32,Sector – V, Salt Lake City, Kolkata – 700091
Bank of IndiaMr. M KarthikeyanExecutive DirectorSecretary.Karthikeyan@bankofindia.co.in226668561202266685613 Bank of India , Head Office, 4th Floor, Star House, C-5, G Block, B.K.C. Bandra (East) Mumbai-400051.
Catholic Syrian Bank LtdMr. Bharath ManiHead Retail Bankingbharathmani@csb.co.in976920000102222042416 Zonal Office, Mumbai, Nariman Point , Mumbai
Central Bank of IndiaMr. ALOK SRIVASTAVAExecutive Directoredsrivastava@centralbank.co.in704256002202266387826 Central Bank of India Central Office 10th floor, Chandermukhi Nariman Point Mumbai-400021
City Union Bank LtdMr. S. Mohan S. Mohan S. MohanSenior General Managers.mohan@cityunionbank.in9344301124043524023220435243174624, B, Gandhi Nagar, Kumbakonam – 612 001
DCB Bank LimitedMr. Sachin Shamkant PatangeChief Compliance Officersachin.patange@dcbbank.com98208060820226618703502266589975DCB Bank Limited601 & 602, Peninsula Business Park,9th Floor, Tower A, Senapati Bapat Marg,Lower Parel, Mumbai – 400 013
Dhanalakshmi Bank LtdMr. Raghunath RAssistant General Manager (Business Development and Planning)raghunath.r@dhanbank.co.in953900712504877107470 Corporate Office, Poonkunnam, Thrissur 680002
Federal Bank LtdMr. Mohan KSenior Vice Presidentmohank@federalbank.co.in964584444904842385591 Federal Bank Ltd,06th Floor, Federal Towers, Marine Drive, Ernakulam, Kerala – 682031
HDFC Bank LtdMr. Ashey AggarwalHead – Inclusive Banking Initiatives Groupashey.aggarwal@hdfcbank.com932202483902233959312 HDFC Bank LTD,Unit No.1001 &1002, 10th Floor, B wing, Peninsula Business Park, Lower Parel,Mumbai -400 013
ICICI Bank LtdMr. Prakash KansaraChief Manager – Inclusive Bankingprakash.kansara@icicibank.com773836916802240086485 ICICI BANK LTD, CORPORATE HEAD OFFICE ICICI BANK TOWERS, BANDRA – KURLA COMPLEX BANDRA (EAST)
IDBI Bank Ltd.Sh. Shailendra Govind NadkarniExecutive Directorsg.nadkarni@idbi.co.in841991002202266552204 IDBI Tower, WTC Complex, Cuffe Parade, Mumbai 400 005
IDFC Bank Ltd.Mr. Amit KumarHead-Retail Liabilities & Branch BankingAmit.Kumar@idfcfirstbank.com982004122702271326524  
India Post Payment BankMr. Amit Kumar AgrawalSenior Manageramit.agrawal@ippbonline.in9953102325 India Post Payments Bank Ltd, 2nd Floor,Speed Post Centre, Market Road, Gol Market, New Delhi 110001
Indian BankMr. IMRAN AMIN SIDDIQUIExecutive Directored2sect@indianbank.co.in0442813443304428134654Indian Bank, Corporate Office, PB No 5555, 256-260, Avvai Shanmugam Salai, Royapettah, Chennai 600 014
Indian Overseas BankMr. Ajay Kumar SrivastavaExecutive Directorpaedaks@iob.in840033998804428519503 Indian Overseas Bank,Central Office, Anna Salai, Chennai-2
IndusInd Bank LtdMr. Aziz ZulfiquerAVPaziz.zulfiquer@indusind.com88007244420124474950002266412224IndusInd Bank, Gurgaon Office, IndusInd Bank Ltd., 5th Floor, Tower B, Building No. 10, DLF Cyber City, Phase II, Gurgaon, Gurgaon – 122002
Jammu & Kashmir Bank LtdMr. BASHIR AHMAD MIRINCHARGE FIbashir.mir@jkbmail.com9419085072 J&K Bank, Corporate Office, M. A Road, Srinagar- 190001
Karnataka Bank LtdMr. Gokuldas PaiCHIEF BUSINESS OFFICERpai@ktkbank.com94817377150824222827408242228274Karnataka Bank Ltd.,Head Office,P B No.599, Mahaveera Circle,Kankanady,Mangaluru – 575 002
Kotak Mahindra Bank LtdMr. Nishant ShelarVice Presidentnishant.shelar@kotak.com981942005966054333 Kotak Infiniti, 4th Floor, Building No. 21, Infinity Park, Off Western
Lakshmi Vilas Bank LtdMr. Rengarajan ParthasarathyVice President & Head – Business & Financial Inclusionrengarajan.Parthasarathy@lvbank.in950073817604422205062 The Lakshmi Vilas Bank Ltd, Corporate Office – LVB House, No. 4/1, Sardar Patel Road, Guindy, Chennai – 600032.
Nainital Bank LtdMr. D K KandpalVice Presidentvp.credit@nainitalbank.co.in98373065190594223245905942236939The Nainital Bank Ltd.,Head Office. Seven Oaks Building,Mallital, Nainital-263001
Paytm Payment BankMr. Yogender SinghDeputy General ManagerYOGENDER.SINGH@PAYTMBANK.COM981843325501204818901 VJ Business Tower,A-6, Sector 125, NOIDA, UP – 201303
RBL Bank LtdMr. Rajeev AhujaExecutive Directorrajeev.ahuja@rblbank.com989252121202243020502 RBL Bank Ltd., 1 India Bulls Centre, Tower-2B, 6th Floor, 841, Sena Pati Bapat Road, Lower Parel West, Mumbai – 400013
South Indian Bank LtdMr. Raphael T JSenior General Manager and Chief Information Officerraphaeltj@sib.co.in811190119904842771301 The South Indian Bank Ltd. SIB House, T.B Road, Mission Quarters, Thrissur, Kerala 680001
State Bank of IndiaMr. RAMESH C PANDAChief General Managercgm.fimf@sbi.co.in9406905021 FI & MM, Corporate Centre, 2nd Floor, NBCC Place, Lodhi Road, New Delhi 110003
Tamilnadu Mercantile Bank Ltd DGM – CREDIT(Officiating as Nodal Officer)creditpriority@tmbank.in94890015550461232929004612329290Tamilnad Mercantile Bank Ltd, Credit Department, 57 V.E. Road, Thoothukudi – 628002
UCO BankMr. Ajay VyasExecutive Directorajay.vyas@ucobank.co.in94069001340334455785203322356546UCO BANK Head Office 10,BTM Sarani,Kolkata 700001
Union Bank of IndiaMr. Dinesh Kumar GargExecutive Directoreddkg@unionbankofindia.com961964415502222829708 Union Bank Bhavan, 239, Vidhan Bhavan Marg, Nariman Point, Mumbai – 400 021, Maharashtra, India
Yes Bank LtdMrs. Jalpa Sodhani SodhaniSenior Vice Presidentjalpa.sodhani@yesbank.in99303211640223347777200000000000YES BANK LIMITEDIndia Bulls Finance Centre, Tower II, 6th Floor, Senapati Bapat Marg, Elphinstone (West), Mumbai – 400013.

योजना से अभी तक 44.51 करोड़ लाभार्थी जुड़ चुके हैं?

दोस्तों, यह बात बेहद सुकून देनी वाली है कि प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना के तहत अभी तक 44.51 लोगों तक बैंक खाते के जरिए बैंकिंग सेवा (banking services) पहुंच चुकी है। इनमें सबसे अधिक खाते सरकारी यानी पब्लिक सेक्टर बैंकों (public sector banks) में खोले गए हैं।

35.09 करोड़ लोगों के खाते इन सरकारी बैंकों में ही हैं। इन खातों में 1,57,455.82 करोड़ रूपये का बैलेंस है। वहीं, 31.40 करोड़ रूपे डेबिट कार्ड इश्यू किए गए हैं। इनमें पब्लिक सेक्टर (public sector), प्राइवेट सेक्टर (private sector) एवं रीजनल रूरल बैंक (regional rural banks) शामिल हैं।

ऐसे क्षेत्र, जहां किसी भी बैंक की कोई शाखा नहीं हैं, वहां 1.26 लाख बैंक मित्र अपने प्रयासों से ऐसे लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने में जुटे हैं, जिनका कहीं किसी बैंक में बचत खाता नहीं है। यह आंकड़ा स्वयं प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) https://pmjdy.gov.in/ पर उपलब्ध कराया गया है।

विभिन्न राज्यों में कितने जनधन खाते खोले गए हैं? (how many jan dhan accounts are opened in different states)

साथियों, अब हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में कितने जनधन खाते खोले गए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार से है–

  • अंडमान-निकोबार द्वीप समूह–46874
  • 11702735–आंध्र प्रदेश
  • 375314–अरूणाचल प्रदेश
  • 20232753–असम
  • 50417476–बिहार
  • 277761–चंडीगढ़
  • 15865165–छत्तीसगढ़
  • 147931–दादरा एवं नागर हवेली
  • 61891–दमन एवं दीव
  • 5181148–दिल्ली
  • 168993–गोवा
  • 16668054–गुजरात
  • 8370347–हरियाणा
  • 1575153–हिमाचल प्रदेश
  • 2546377–जम्मू-कश्मीर
  • 16015266–झारखंड
  • 15597682–कर्नाटक
  • 4881599–केरल
  • 20790–लद्दाख
  • 6140–लक्षद्वीप
  • 36817974–मध्य प्रदेश
  • 31096142–महाराष्ट्र
  • 1020347–मणिपुर
  • 611606–मेघालय
  • 315183–मिजोरम
  • 343470–नागालैंड
  • 18353103–ओडिशा
  • 167939–पुडुचेरी
  • 7606719–पंजाब
  • 30978004–राजस्थान
  • 85713–सिक्किम
  • 11472628–तमिलनाडु
  • 10403244–तेलंगाना
  • 851137–त्रिपुरा
  • 77804934–उत्तर प्रदेश
  • 2865751–उत्तराखंड
  • 44147532–पश्चिम बंगाल

जनधन खातों में 24.76 करोड़ खाते महिलाओं के (24.76 bank accounts are of women)

महिलाओं को समाज में उनका उचित दर्जा दिलाने की कवायद हमेशा से चलती रही है। कम से कम प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जनधन खातों में 24.76 करोड़ से भी अधिक खाताधारक महिलाएं हैं। इनमें शहरी एवं ग्रामीण (urban and rural) दोनों प्रकार की महिलाएं शामिल हैं।

खास बात यह है कि इनमें सबसे अधिक महिलाओं यानी 19.35 करोड़ महिलाओं के खाते सरकारी बैंकों में हैं। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल में भी 500 रूपये की मासिक वित्तीय सहायता इन खातों के जरिए ही उन तक पहुंचाई गई थीं।

परिवारों की मुखिया होने के साथ ही सीधे घर के बजट की सार संभाल करने वाली धुरी भी महिलाएं ही हैं। उनके खाते में राशि जाने की वजह से यह घर की आवश्यकतापूर्ति में ही सहायक होती है।

यदि चेकबुक चाहिए तब इस खाते में कुछ शेष राशि रखनी होगी if (anyone wants cheque book, he should maintain minimum balance in his account)

दोस्तों, यह तो हम आपको बता चुके हैं कि प्रधानमंत्री जनधन खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है। लेकिन यह शर्त तब तक ही लागू होगी, जब तक खाताधारक को चेकबुक की आवश्यकता नहीं। लेकिन यदि यह चेक बुक चाहता है तो फिर उसे बैंक की इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त माननी होगी।

यह राशि प्रत्येक बैंक की ओर से अलग अलग निर्धारित की गई है। यह अवश्य है कि सरकारी बैंकों में यह न्यूनतम शेष राशि कम होती है, जबकि निजी बैंकों में यह राशि अधिक मात्रा में रखनी होती हैं।

बड़ी संख्या में लोगों ने अपना सेविंग एकाउंट जनधन खाते में तब्दील कराया (large number of people have converted their savings account in jandhan account)

कई लोगों ने अपना सेविंग एकाउंट जनधन खाते में तब्दील कराया है। कोरोना काल के दौरान ऐसा बड़े पैमाने पर हुआ। ऐसा उन्होंने जनधन खाते में मिलने वाली सहूलियत के लिए किया।

इस पर मिलने वाले लाभों के लिए किया। ऐसा कोई भी महज एक फाॅर्म भरकर कर सकता है। यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं आपको कुछ steps फाॅलो करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाइए।
  • वहां आपको एक फार्म भरकर अपने खाते के एवज में रूपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
  • फार्म भरने के बाद इसे बैंक में सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका खाता जनधन खाते में परिवर्तित हो जाएगा।

प्रधानमंत्री जन धन योजना मिशन कार्यालय का पता –

प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय रूम नंबर 106,
दूसरी मंज़िल, जीवनदीप बिल्डिंग, संसद मार्ग
नई दिल्ली-110001

प्रधानमंत्री जनधन खाते खोले जाने का सबसे प्रमुख उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री जनधन खाते खोले जाने का सबसे प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक बैंकिंग सेवा पहुंचाना है।

क्या प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने के बाद इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता है?

जी नहीं, ये एकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जाते हैं। ऐसे में इनमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं है।

प्रधानमंत्री जनधन खाते के नेशनल टोल फ्री नंबर क्या हैं?

प्रधानमंत्री जनधन खाते के नेशनल टोल फ्री नंबर 1800110001 एवं 18001801111 हैं।

क्या विभिन्न राज्यों ने भी जनधन खाता टोल फ्री नंबर मुहैया कराए हैं?

जी हां, इस योजना के तहत विभिन्न राज्यों ने टोल फ्री नंबर मुहैया कराए हैं। इसकी राज्यवार सूची ऊपर पोस्ट में देखी जा सकती है।

जिन लोगों के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं है क्या वे भी जनधन खाता खुलवा सकते हैं?

जी हां, जिन लोगों के पास कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं है, वे भी अपना खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खुलवा सकते हैं।

क्या सामान्य बचत खाते को जनधन एकाउंट में तब्दील किया जा सकता है?

जी हां, सामान्य बचत खाते को जनधन एकाउंट में भी तब्दील किया जा सकता है।

क्या नेशनल टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति काॅल कर सकता है?

जी हां, देश भर से कोई भी व्यक्ति जनधन खाते के नेशनल टोल फ्री नंबर पर बात कर सकता है।

प्रधानमंत्री जनधन खाते के तहत अभी तक कितने एकाउंट खुलवाए गए हैं?

प्रधानमंत्री जनधन खाते के तहत अभी तक 44.51 करोड़ खाते खुलवाए गए हैं।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन खाते के टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी। यदि आप इसी प्रकार के किसी जनहित से जुड़े विशयों पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स पर कमेंट करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का स्वागत है। ।।धन्यवाद।।

————————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

  1. जनधन खाता टोल फ्री नंबर क्या हैं? (what are the national toll free numbers of pm Jan dhan account)-.
    किसकी योजना है: केंद्र सरकार की
    योजना का नाम: प्रधानमंत्री जन धन योजना
    अब तक खुले बचत खाते: 42.37 करोड़ खाते
    लाभार्थी: भारतीय नागरिक…

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment