Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Online Kaise Check Kare – भूलेख झारखंड

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Online kaise Dekhe in Hindi : दोस्‍तों, इस पोस्‍ट में आपको झारखंड राज्‍य की Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni की ऑनलाइन प्रणाली के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

जैसा कि देखने में आ रहा है कि पूरे भारत में सभी राज्‍यों के द्धारा जन कल्‍याण कारी तथा आवश्‍यक सेवाओं को ऑनलाइन मोड में परिवर्तित किया जा रहा है।

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Online kaise Dekhe in Hindi

इसी क्रम में नवनिर्मित झारखंड राज्‍य में भी भूलेख खसरा खतौनी आदि देखने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है।

लेकिन अपनी भूमि का अभिलेख देखने के लिये आपको यह जरूर पता होना चाहिये कि Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Online kaise Dekhe, इसे देखने का सही और Best तरीका क्‍या है? इसके बारे में आपको चरणबद्ध तरीके से जानकारी प्रदान की जाएगी।

योजना का नाम झारखंड भूलेख
विभाग राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधर विभाग, झारखण्ड
लाभार्थी झारखण्ड निवासी
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni को Online देखने की जरूरत क्‍यों पड़ती है?

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni in Hindi : हममें से अधिकतर लोगों के पास कृषि अथवा आवासीय भूमि मौजूद है। तो हमें समय समय पर अपनी भूमि से संबंधित वर्तमान भूलेखों, झारखंड भू नक्‍शा, झारखंड खसरा खतौनी आदि देखने की जरूरत पड़ती है।

इसके पीछे अनेक कारण हो सकते हैं। Jharkhand Bhulekh एक ऐसा दस्‍तावेज होता है, जो हमारे बहुत काम आता है। इस दस्‍तावेज के जरिये भू स्‍वामी के कानूनी रूप से उत्‍तराधिकारी होने का साक्ष्‍य मिलता है।

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni आदि की समय समय पर निगरानी से हमें यह पता चलता रहता है कि आप वर्तमान समय में अपनी भूमि के स्‍वामी हैं अथवा नहीं। कभी कभी भू माफियाओं के द्धारा जमीन पर जबरन कब्‍जा आदि कर लेने की घटनायें भी प्रकाश में आती हैं, ऐसे में यदि आपके पास झारखंड भूलेख की प्रमाणित कॉपी है, तो आप उसे न्‍यायपालिका में प्रस्‍तुत करने अपना मालिकाना हक साबित कर सकते है, जिससे आपकी जमीन की मिल्कियत की सुरक्षा संभव होती है।

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni की पुरानी तथा नयी व्‍यवस्‍था में क्‍या अंतर है?

कुछ समय पहले तक झारखंड में भूलेख खसरा खतौनी आदि को देखने के हेतु नकल के लिये राजस्‍व विभाग में जाकर पटवारी को ऑफलाइन आवेदन के रूप में एक निर्धारित प्रारूप में एक प्रार्थना पत्र देना पड़ता था।

जिसके बार कई दिनों की प्रतीक्षा करने के बाद आपको अपने भूलेख की प्रमाणित कॉपी प्राप्‍त होती थी। लेकिन अब बदले हुये समय के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया का कंप्‍यूटरीकरण कर दिया गया है। जिसकी वजह से झारखंड के मूल निवासियों को अब घर बैठे ही इंटरनेट के जारिये अपना भूलेख देखने को मिल जाता है।

पहले पुरानी व्‍यवस्‍था के तहत Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni पाने के लिये कई कई दिनों का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब यह काम चुटकी बजाते ही हो जाता है।

Also Read :

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Online Kaise Check Kare पूरी जानकारी हिंदी में

How Can I Check Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Online in Hindi : दोस्‍तों, यदि आप अपनी जमीन से संबंधित भूलेख देखना चाहते हैं तो इसके लिये आपको झारखंड राज्‍य के राजस्‍व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक पोर्टल jharbhoomi.nic.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो तो आप राजस्‍व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Portal
  • यहां आपको Left Side में कई विकल्‍प नजर आएंगें। आपको यहां ‘अपना खाता देखें’ विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आप झारखंड राज्‍य के Map पर पहुंच जाएंगें।
Jharkhand Bhulekh Map
  • आप जिस जिले में स्थि‍त भूमि का Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni आदि देखना है। Map में दिखाई पड़ रहे उस जिले पर क्लिक करें। जैसे मैं यहां हजारीबाग जिले पर क्लिक कर रहा हूं।
Tehsil Map
  • हजारी बाग जिले पर क्लिक करते ही हम Next Page पर पहुंच जाते हैं। जिसमें उस जिले की सभी तहसीलें Map में नजर आती हैं। अब आपका संबंध जिस तहसील से आप उस पर क्लिक करें। जैसे हम यहां पदमा पर क्लिक कर रहे हैं।
  • पदमा तहसील पर क्लिक करते ही हम एक ऐसे पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां हमें कुछ सूचनायें भरने को बोला जाता है।
Final Bhulekh Form Process
  • इस पेज पर सबसे पहले आप ‘हल्‍का’ का चयन करें।
  • भूमि की किस्‍म का लिस्‍ट में देख कर चयन करें।
  • यदि आप मौजा के अनुसार अपना भूलेख खोजना चाहते हैं, तो मौजा चुनें अन्‍यथा यहां खाता संख्‍या तथा खाताधारी के नाम से भी झारखंड भूलेख खसरा खतौनी देखने की सुविधा इस पेज पर मिलती है।
  • हम यहां खाताधारी के नाम से देखें के विकल्‍प को चुन रहे हैं।
  • इसके बाद खाता खोजें पर हमें क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप तुरंत अपने झारखंड भूलेख के पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां आपको अपनी जमीन से संबंधित सभी सूचनायें दिखाई पड़ने लगती हैं।

झारखंड भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन पोर्टल पर हमें कौन कौन सी सेवायें मुफ्त देखने को मिलती हैं?

  • अपना खाता देखने की सुविधा
  • रजिस्‍टर-II देखने की सुविधा
  • खाता एवं रजिस्‍टर-II एक साथ देखने की सुविधा
  • पंजी-II तथा खेसरा वार विवरण देखने की सुविधा
  • खेसरा का संपूर्णं विवरण देखने की सुविधा

झारखंड भूलेख देखने के कुछ सामान्‍य लाभ

  • ऑनलाइन झारखंड भूलेख देखते रहने से जमीन की निगरानी संभव होती है।
  • यदि दबंगों अथवा भू माफियाओं ने आपकी जमीन पर जबरन कब्‍जा कर रखा है, तो आप सिविल कोर्ट में झारंखड भूलेख की नकल की कॉपी साक्ष्‍य के रूप में प्रस्‍तुत कर सकते हैं।
  • Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni की नकल ऑनलाइन देखने से समय की बचत होती है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से आप इंटरनेट के माध्‍यम से घर बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप पर झारखंड भूलेख को देख सकते हैं व जरूरत पड़ने पर प्रमाणित प्रति के प्रिंट आउट की डिमांड भी कर सकते हैं।
  • इस दस्‍तावेज की सहायता से आप अपनी जमीन का बंटवारा बिना किसी विवाद के कर सकते हैं।
  • भूलेख की प्रमाणित कॉपी की सहायता से आप किसी अन्‍य व्‍यक्ति को अपनी जमीन जरूरत पड़ने पर बेंच भी सकते हैं।
  • बैंकों से कृषि अथवा आवासीय निर्मांण के लिये लोन लेने के लिये भी इस दस्‍तावेज का प्रयोग किया जा सकता है।

Jharkhand भूलेख 2024 के उद्देश्य

  • झारखंड भूलेख की ऑनलाइन व्‍यवस्‍था का एकमात्र उद्देश्य राज्‍य में जन समान्‍य के लिये उपयोगी सेवाओं को सस्‍ता एवं सुलभ करना है।
  • झारखंड खसरा खतौनी की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के पीछे सरकार की मंशा राज्‍य में भ्रष्‍टाचार में कमी लाना तथा लोगों को घर बैठे ही सेवायें उपलब्‍ध कराना है।
  • ऑनलाइन भूलेख, भू नक्‍शा, खसरा व खतौनी आदि की जानकारी तुरंत प्रदान करना ताकि लोग समय आने पर उचित ढंग से प्रयोग कर सकें।

झारखंड भूलेख क्या है?

प्रदेश में उपस्थित सभी जमीनी का विवरण जैसे – जमीन कपर आधिकारिक हक़ किसका है, जमीन की माप आदि प्रदेश के राजस्व विभाग के लिखित रूप में उपलब्ध होता है जिसे भूलेख कहते है और इसी प्रकार झारखण्ड राजस्व विभाग के पास उपलब्ध जमीनी विवरण को झारखण्ड भूलेख कहते है।

झारखण्ड ऑनलाइन भूलेख का क्या उद्देश्य है?

आज से कुछ समय पहले जमीन से जुड़े किसी भी जानकारी या जमीन से सम्बंधित कागजात जैसे – खसरा, खतौनी, नक़ल आदि को प्राप्त लिए लिए विभाग से सम्बंधित कार्यालय में जाना होता था। जिस कारण प्रदेश के ,लोगों का बहुत समय और पैसों की बर्बादी होती थी और बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता था इसलिए अब विभाग द्वारा ीोसे ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे – बैठे विवरण और दस्तावेजों को प्राप्त कर सकते है।

क्या भूलेख की जाँच कोई भी व्यक्ति कर सकता है?

जी हाँ! झारखण्ड भूलेख की जाँच ऑनलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति कर सकता है क्योंकि इसके लिए कोई विशेष आईडी या पासवर्ड की आवशयकत्रा नहीं होती है।

ऑनलाइन झारखण्ड भूलेख की जाँच कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से झारखण्ड भूलेख की जाँच करना चाहते है तो बहुत आसानी से राजस्व विभाग झारखण्ड के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी है।

क्या झारखण्ड भूलेख की जाँच करने के लिए हमें किसी शुक्ल का भुगतान करना होगा?

जी नहीं! झारखण्ड भूलेख की ऑनलाइन माध्यम से जाँच करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि विभाग द्वारा इसकी सभी प्रक्रियाओं को पूर्णतया निःशुल्क शुरू किया गया है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Jharkhand Bhulekh khasara Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप Jharkhand Bhulekh Online Land Records से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]