Check Jharkhand Bijli Bill : दोस्तों, झारखंड राज्य का Electricity Department अपने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये बहुत सी सेवाओं को Online Mode में प्रस्तुत कर रहा है।
इन्हीं में से एक महत्वपूर्णं सेवा Jharkhand Bijli Bill से संबंधित है। आप इस ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा कर घर पर बैठे बैठे ही बहुत आसानी से अपना Jharkhand Bijli Bill Check कर सकते हैं।
लेकिन झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने का तरीका हमें ठीक से पता होना चाहिये। इसलिये आज हम आपको How to Check Jharkhand Electricity Bill Online के बारे में विस्तार से व क्रमबद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
इस तरीके को Follow करके आप अपने घर का Jharkhand Bijli Bill आसानी से पता कर पायेंगें। तो चलिये शुरू करते हैं – झारखंड ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें?
Jharkhand Bijli Bill Check करने के लिये हमें किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
- Business Partner Number
- यूपीआई आईडी
- पेमेंट वॉलेट ऐप
- एक अच्छा स्मार्टफोन
- हाईस्पीड इंटरनेट डेटा
- Also Read :
- दिल्ली रोजगार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- खोये हुये पैनकार्ड का नंबर कैसे पता करें?
- दिल्ली राशनकार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
Business Partner Number क्या है? Jharkhand Bijli Bill Check करते समय इसकी जरूरत क्यों पड़ती है?
What is Business Partner Number for Check Jharkhand Bijli Bill : दोस्तों, हमने आपको बिजली बिल चेक करने से पहले अन्य राज्यों के Online Process के बारे में बताया है। जिसमें आपको Account Number / Account ID / Customer ID / K Number आदि के बारे में जानकारी दी है।
अन्य राज्यों की तरह झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं की पहचान के लिये एक Customer ID झारखंड Electricity Department के द्धारा प्रदान की जाती है। जिसे Business Partner Number कहा जाता है।
यह झारखंड में बिजली उपभोक्ता की पहचान संख्या होती है। इस नंबर को आप अपने पुराने बिजली बिल से Find कर सकते हैं। उदारहण के लिये ऊपर दी गयी तस्वीर को देखें।
यदि आपके घर में पुराना बिजली बिल मौजूद नहीं है। तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर अपनी मीटर संख्या बता कर भी ज्ञात कर सकते हैं।
झारखंड में कौन कौन सी कंपनियां बिजली आपूर्ति करती हैं?
- 1 – Jamshedpur Utilities & Services Company Ltd. (JUSCO)
- 2 – Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL)
- Also Read :
- दमन दीव बिजली बिल कैसे देखें?
- शुभ दीपावली इमेज, ग्रीटिंग आदि यहां देखें
Jamshedpur Utilities & Services Company Ltd. (JUSCO) के उपभोक्ता Jharkhand Bijli Bill कैसे Check करें?
How to Check JUSCO Electricity Bill Online : यदि आप झारखंड राज्य में Jamshedpur Utilities & Services Company Ltd. के Customer हैं, तो आप JUSCO की आधिकारिक वेबसाइट services.tatasteel.co.in/town पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप JUSCO के Billing Enquiry पेज पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको सबसे पहले अपना Business Partner Number इंटर करना है।
- फिर अपना कंज्यूमर नंबर इंटर करें।
- अंत में Go बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके बिजली बिल से संबंधित पूरा डाटा खुल कर सामने आ जाता है।
Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) पर झारखंड ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें?
JBVNL Bijli Bill Kaise Dekhe : झारखंड के ऐसे उपभोक्ता जो Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited के जरिये बिजली आपूर्ति ले रहे हैं। उन्हें अपना बिजली बिल देखने के लिये JBVNL की ऑफिशीयल वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही JBVNL की ऑफिशीयल वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जायेंगें।
- इस पेज पर आपको मेनू बार में Consumer Services के सेक्शन में पेमेंट पर माउस कर्सर ले जाना है।
- इतना करते ही आपको कुछ विकल्प दिखाई पड़ेंगें। जिनमें से एक विकल्प View Bill (HT) से संबंधित होगा। आप इस पर Click करें।
- इसके तुरंत बाद आप Online Energy Bill Payment के पेज पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको अपना K Number Select करना है।
- इसके बाद आप K No. इंटर करें
- मोबाइल नंबर डालें
- ईमेल पता इंटर करें
- अंत में Get Jharkhand Bijli Bill Details पर Click करें।
- आपके द्धारा इतना करते ही आपके सामने उपभोग की गयी बिजली से संबंधित पूरा डाटा खुल कर सामने आ जाता है।
Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) Helpline Number
यदि आप झारखंड बिजली बिल से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। तो इसका निदान नीचे दिये गये 24X7 Customer Support Number के जरिये हो सकता है।
Jharkhand Bijli Bill Helpline Number – 1912
झारखंड बिजली बिल बिल से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करायें?
यदि आपको अपने घरेलू बिजली बिजली कनेक्शन तथा अपने बिजली बिल में गड़बड़ी होने पर Complaint दर्ज कराने की जरूरत महसूस हो रही है, तो हम आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का तरीका बता रहे हैं। कृप्या इसे ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आप JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जायें।
- यहां आपको नीचे की ओर Complain का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा।
- आप इस पर क्लिक करें।
- अब आप Next Page पर Online Complaint Form पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आप सबसे पहले कंज्यूमर कंप्लेंट को Select करें।
- ऑफिस पते का चुनाव करें।
- फिर K No. का चयन करें।
- K No. इंटर करें।
- सर्च कंज्यूमर पर क्लिक करें।
- अपना नाम डालें।
- अपना पता भरें
- ईमेल एड्रेस डालें
- फोन नंबर डालें (यदि हो तो)
- मोबाइल नंबर डालें।
- पुलिस स्टेशन का नाम डालें
- Complaint Type का चयन करें।
- इसके बाद दिखाई पड़ रहे बॉक्स में अपनी शिकायत लिखें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपकी झारखंड बिजली से संबंधित शिकायत ऑनलाइन मोड में दर्ज हो जाती है।
- इसके तुरंत बाद बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी शिकायत से संबंधित पावती नंबर प्राप्त होता है। जिसके जरिये आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन मोड में ट्रेक भी कर सकते हैं।
Jharkhand Bijli Bill पेटीएम से कैसे देखें
(Electricity) Bill Online Check करने के लिये सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Paytm App Download करें। यह ऐप आपको Google प्ले स्टोर में मिल जाएगा।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और पेटीएम ऐप सर्च करें।
- पेटीएम ऐप सर्च करने के बाद उसे अपने फोन में इंस्टॉल करें।
- Paytm App Open करें।
- ऐप ओपन होते ही आपको Recharge & Pay Bills का Option नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही एक पॉप अप खुलेगा और उसमें आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप Electricity पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही New Page ओपन होगा।
- यहां आप सबसे पहले Electricity Boards का चयन करें।
- फिर प्रदेश के बोर्ड का चयन करें। उदाहरण के लिये हम Jamshedpur Utilities & Services Company Ltd. (JUSCO) का चयन कर रहे हैं।
- इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी Account ID डालने को बोला जाएगा।
- एकाउंट आइडी आपको अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय से प्राप्त होगी। इसे आप अपने यूपी बिजली बिल से भी Find कर सकते हैं।
- एकाउंट आईडी नमूना देखने के लिये आप View Sample Bill पर क्लिक कर सकते हैं।
- अकाउंट आईडी डालने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने आपके Jharkhand Bijli Bill की पूरा बकाया राशि विवरण सामने आ जाएगा। अब यदि आप अपना बिल जमा करना चाहते हैं तो आप पेटीएम अकांउट के जरिये बिल का पेमेंट कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट झारखंड बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण झारखंड बिजली बिल कैसे देखें – Check Jharkhand Bijli Bill Online यदि आप JUSCO Bijli Bill, JBVNL Bijli Bill से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
Saroj oraon
jharkhand electricity bill download kaise kare