Jharkhand Income Certificate in Hindi : दोस्तों आज हम जिस प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी हासिल करने जा रहे हैं। उसका नाम आय प्रमाण पत्र है।
इसे अंग्रेजी में Income Certificate कहा जाता है। देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड राज्य में भी Jharkhand Income Certificate सार्टिफिकेट बनाया जाता है।
यह एक जरूरी दस्तावेज होता है, हम इसी प्रमाण पत्र के जरिये स्वयं की अथवा अपनो माता / पिता / अभिभावक की आय को साबित करते हैं।
यह दस्तावेज कई जगह काम आता है। झारखंड राज्य में अनेक ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ एक विशेष आय वर्ग के लोगों को ही प्राप्त होता है। ऐसे में Jharkhand Income Certificate बनवाना बहुत जरूरी होता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको झारखंड में बनने वाले आय प्रमाण पत्र के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहे हैं।
इस प्रमाण पत्र के बन जाने के बाद झारखंड राज्य की कई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर स्कूलों तथा कॉलेजों में प्रवेश लेते समय इसे देना पड़ सकता है। इसलिये यह आपके पास होना ही चाहिए।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्वघोषणा पत्र निर्धारित फार्मेट पर बना हुआ
- ग्राम प्रधान, नगर पार्षद, पटवारी के द्धारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट
- नवीनतम फोटो ग्राफ
- निवास प्रमाण पत्र
झारखंड में Income Certificate ऑफलाइन मोड में भी बनाया जाता है। इसके लिये पूरी प्रक्रिया राज्य के राजस्व विभाग के द्धारा पूरी की जाती है।
ऑफलाइन मोड में झारखंड आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिये आपको एक फार्म की जरूरत पड़ेगी। जो आपके शहर के तहसील (राजस्व विभाग) में आसानी से मिल जाता है।
इस फार्म को पूरा सही सही और साफ साफ अक्षरों मे भरना होता है। आप इस फार्म को भरें और फिर सभी जरूरी दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर करके संलंग्न करें।
इसके बाद आप इस पर अपना नवीनतम फोटोग्राफ चिपकायें और फार्म तैयार होने के बाद ग्राम प्रधान, नगर पार्षद, पटवारी अथवा लेखपाल से रिपोर्ट लगवा कर तहसील विभाग में जमा कर दें।
आपके द्धारा जमा किये गये आवेदन पत्र की जांच करने के बाद आपको लगभग 14 दिन के बाद Jharkhand Income Certificate विभाग के द्धारा बना कर दे दिया जाएगा।
Also Read :
- यूपी में आय, जाति तथा निवास प्रमाणपत्र कैसे बनवायें?
- बोनाफाइड प्रमाणपत्र क्या है?
- मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?
- ऑनलाइन रूरल एरिया सार्टिफिकेट कैसे बनायें?
- झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनायें?
- विरासत प्रमाणपत्र कैसे बनवायें?
झारखंड में Online आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिये आपको सबसे पहले झारखंड सरकार के आधिकारिक पोर्टल jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप लॉगिन आईडी व पासवर्ड के जरिये Online Jharkhand Income Certificate के लिये आवेदन कर पायेंगें।
पहला चरण :-
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप झारसेवा पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जायेंगें।
- यहां आपको Right Side में Register Yourself का एक Option दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद 1 पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा (सुरक्षा कोड) डाल कर Enter करना होगा।
- आपके द्धारा Enter करते ही आपके द्धारा रजिस्टर किये गये मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसके अलावा आपकी ईमेल पर दूसरा Mail OTP भी भेजा जाएगा।
- अब आपको Mail OTP तथा Mobile OTP दोनों ही सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्स में भरने हैं। तथा फिर सुरक्षा कोड डालना है और Enter कर देना है।
- इस प्रकार आपके द्धारा की जा रही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप वापस लौट कर लॉगिन कर सकते हैं।
दूसरा चरण :-
- आपके द्धारा लॉगिन करते ही आप इस पोर्टल के Service Plus वाले भाग में पहुंच जाएंगें। यहां आपको Left Side में Apply for Services का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक अन्य विकल्प दिखाई पड़ेगा जो View All Available Services से संबंधित होगा। अब आपको इस पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही आपके सामने Online Jharkhand Income Certificate से संबंधित कई प्रकार के विकल्प नजर आयेंगें।
- अब आपका संबंध जिस जाति अथवा श्रेणीं से है आप उस पर क्लिक करें। जैसे मैं यहां Issue of Income Certificate पर क्लिक कर रहा हूं।
- आप अपने लिये निर्धारित जरूरी विकल्प को चुन कर भी क्लिक कर सकते हैं।
Jharkhand Income Certificate Online Form Kaise Bhare
दोस्तों अब आप झारसेवा पोर्टल के उस पेज पर पहुंच गये हैं। जहां आपको Jharkhand Income Certificate Online Form को भरना है और फिर उसे सबमिट करके अपना आवेदन पत्र जमा कर देना है।
तो चलिये पता करते हैं कि Jharkhand Income Certificate Online Form को Step by Step कैसे भरा जाता है।
1 – Fill Your Personal Details
- फार्म के पहले हिस्से में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है।
- सबसे पहले आप एप्लीकेशन का प्रकार चुनें
- अब Salutation चुनें
- अपना जेंडर चुनें
- अपना नाम तथा सरनेम अलग अलग बॉक्स में भरें
- अपनी जन्मतिथि भरें तथा इसके बाद अपनी कुल आयु लिखें
- अपना मोबाइल नंबर भरें
- अब Applying for का प्रकार को चुनें
2 – Income Affidavit Details
- इनकम घोषणा पत्र का नंबर डालें
- जब इनकम घोषणा पत्र बनवाया गया था, उसकी दिनांक डालें
3 – Authorization Details
अब आप यहां Authorization Officer Designation का चुनाव करके उसे Select करें
4 – Relation Details
- इस हिस्से में आप सबसे पहले Applicant का चयन करें
- श्री / श्रीमती /कुमारी /सुश्री आदि का चयन करें
- अब अपना पूरा नाम भरें
5 – Present Details
- अपना पता लिखें
- देश का चयन करें
- राज्य तथा जिले का चयन करें
- सब डिवीजन, पुलिस स्टेशन तथा पोस्ट ऑफिस का नाम डालें
- लोकेशन पर टिक लगायें
- अंत में पिनकोड डालें
6 – Permanent Address
इस हिस्से में आपको अपने घर का स्थायी पता डालना है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि वर्तमान पता और स्थायी पता अलग अलग हो सकता है। यदि दोनों समान है, तो समान डालें अन्यथा अलग अलग भी डाल सकते हैं।
7 – Income Details
- यह फार्म का बहुत ही महत्वपूर्णं हिस्सा है। इसे भरते समय बहुत सावधानी की जरूरत पड़ती है।
- सबसे पहले आप यहां Annual Income from Farming डालें
- इसके बाद Annual Income from Occupation डालें
- Annual Income from Business डालें
- Annual Income from Other Sources डालें
- Annual Income from House Rent भरिये
- अब अंत में Total Annual Income भरें
- इसके बाद आप आप यह घोषणा करें कि आपके माता / पिता सरकारी सेवा में कार्यरत हैं अथवा नहीं।
- माता / पिता / अभिभावक की संपूर्णं आय भरें
- सबसे अंत में आपको यह बताना होगा कि Jharkhand Income Certificate क्यों बनवा रहे हैं।
यहां आप केवल वही Income Details भरेंगें जो आप पर लागू होती हैं, जो लागू नहीं हैं, उस हिस्से को आप खाली छोड़ सकते हैं।
7 – अतिरिक्त जानकारी दें
इस हिस्सें में आपको अतिरिक्त जानकारी देनी है। यदि जरूरी हो तो।
8 – Word Verification
फार्म के इस चरण में आप कैप्चा (सुरक्षा कोड) देख कर भरना है और फिर आप अपना फार्म सबमिट कर सकते हैं।
Next Step में आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगें व ऑनलाइन मोड में निर्धारित फीस चुकानी होगी। फिर आप अपना Online Jharkhand Income Certificate Form को अंतिम रूप से सबमिट कर सकते हैं।
इस प्रकार आपका ऑनलाइन झारखंड आय प्रमाण पत्र फार्म सबमिट हो जाएगा और कुछ दिन के बाद आपको राजस्व विभाग के द्धारा Income Certificate बना कर दे दिया जाएगा।
झारखंड आय प्रमाण पत्र Online Status कैसे चेक करें?
यदि आपने Income Certificate के लिये Apply किया है, तो आप अपने Jharkhand Income Certificate Status को ऑनलाइन तरीके से चेक भी कर सकते हैं।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये Link पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने View Status of Application का Page खुल जाएगा।
- यहां सबसे पहले तरीख डालें
- एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर डालें
- अंत में Get Data पर Click करें।
इतना करते ही आपके झारखंड आय प्रमाण पत्र का स्टेटस शो होने लगेगा।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Jharkhand Income Certificate Kaise Banvaye यदि आप How to Get Online Income Certificate in Jharkhand के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।