[फार्म] Jharkhand Jati Praman Patra Kaise Banvaye | झारखंड जाति प्रमाण पत्र क्या है?

Jharkhand Jati Praman Patra in Hindi : दोस्‍तों जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं दस्‍तावेज है। इस प्रमाण पत्र के द्धारा कोई भी व्‍यक्ति यह साबित करता है, कि वह किसी जाति का है अथवा किस जाति से संबंध रखता है।

Jati Praman Patra (Caste Certificate) भारत के प्रत्‍येक राज्‍य में बनाया जाता है। इस प्रमाण पत्र के कई प्रकार होते हैं।

What is Jharkhand Jati Praman Patra in Hindi

मसलन अलग अलग जाति के लिये अलग अलग फार्म Online अथवा ऑफलाइन मोड में भर कर संबंधित विभाग में भर कर जमा करने पड़ते हैं। जिसके बाद ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह झारखंड में भी Jharkhand Jati Praman Patra बनाया जाता है। झारखंड में जाति प्रमाण पत्र Online तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की प्रकार की सुविधायें मौजूद हैं।

इसलिये आज हम आपको इस पोस्‍ट में Jharkhand Jati Praman Patra कैसे बनवायें की पूरी जानकारी विस्‍तार से देने जा रहे हैं।

नाम Jharkhand Jati Praman Patra
लाभ सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओ का लाभ ले सकते है
लाभार्थी झारखण्ड विवाहित नागरिक
प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट https://www.jharsewa.jharkhand.gov.in/
Contents show

Jharkhand Jati Praman Patra बनवाने की आवश्‍यक्‍ता क्‍यों पड़ती है?

जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि Jharkhand Jati Praman Patra एक बहुत ही जरूरी व अहम दस्‍तावेजों में से एक है। इस सार्टिफिकेट को बनवा लेने के बाद सरकार के द्धारा प्रदान किये जा रहे अनेक लाभ प्राप्‍त होते हैं।

देश की केंद्र सरकार हो अथवा राज्‍य सरकार, उनके द्धारा अनुसूचित जातियों तथा पिछड़ी जातियों को आरक्षण जैसे तमाम लाभ दिये जाते हैं।

लेकिन इस प्रकार के लाभ को प्राप्‍त करने के लिये आपको यह साबित करना जरूरी होता है, कि आप उस जाति से संबंधित हैं अथवा नहीं। लाभ प्राप्‍त करने वाली जाति से संबंध होना आप केवल Jharkhand Jati Praman Patra बनवा कर ही कर सकते हैं। अन्‍य दूसरा कोई तरीका नहीं है।

Jharkhand Jati Praman Patra बनवाने के लाभ क्‍या हैं?

  • झारखंड जाति प्रमाण पत्र के जरिये आप राज्‍य की नौकरियों में आरक्षण का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • स्‍कूल तथा कॉलेजों में आ‍रक्षित सीटों पर प्रवेश के लिये आवेदन किया जा सकता है।
  • राज्‍य की कुछ जातियों को स्‍कूल / कॉलेज के शुल्‍क में बड़ी छूट प्राप्‍त हो सकती है।
  • सरकारी नौकरियों में आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है। जिसका लाभ Jharkhand Jati Praman Patra बनवा कर उठाया जा सकता है।
  • देश की पिछड़ी तथा अनुसूचित जाति / जनजाति से संबंधित लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होते हैं। वह अपने राज्‍य में Caste Certificate बनवा कर सशक्‍तीकरण की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
  • इस प्रमाण पत्र के जरिये SC / ST / OBC जातियों के बच्‍चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति आसानी से मिल जाती है।

Also Read :

Jharkhand Jati Praman Patra के लिये आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्‍वयं की ईमेल आईडी

झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कुछ विशेष श्रेणियां

  • Caste Certificate for EBC I and BC II
  • Caste Certificate for EBC I BC II NCL
  • Caste Certificate for EBC I and BC II (Non Creamy Layer)
  • Caste Certificate for OBC
  • Caste Certificate for OBC Migrant by SDD and DC
  • Caste Certificate for OBC – Migrant
  • Caste Certificate for SC Central by SDD and DC
  • Caste Certificate for Scheduled Caste
  • Caste Certificate for Scheduled Tribe
  • Caste Certificate for ST and SC Migrant. Etc

झारखंड जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?

यदि आप झारखंड राज्‍य में Online Jharkhand Jati Praman Patra बनवाने के लिये Apply करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो आप नीचे बताये जा रहे पूरे प्रोसेस के बारे में ध्‍यान से पढ़ें इस पोस्‍ट को पढ़नें के बाद आप घर बैठे ही ऑनलाइन झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन कर पायेंगें।

आपको झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये सबसे पहले झारखंड सरकार के आधिकारिक पोर्टल jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा और फिर आप लॉगिन आईडी व पासवर्ड के जरिये Online Jharkhand Jati Praman Patra के लिये आवेदन कर पायेंगें।

Step – 1 :-

  • आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप झारसेवा पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जायेंगें।
  • यहां आपको Right Side में Register Yourself का एक Option दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद 1 पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्‍चा (सुरक्षा कोड) डाल कर Enter करना होगा।
  • आपके द्धारा Enter करते ही आपके द्धारा रजिस्‍टर किये गये मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसके अलावा आपकी ईमेल पर दूसरा Mail OTP भी भेजा जाएगा।
  • अब आपको Mail OTP तथा Mobile OTP दोनों ही सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में भरने हैं। तथा फिर सुरक्षा कोड डालना है और Enter कर देना है।
  • इस प्रकार आपके द्धारा की जा रही रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप वापस लौट कर लॉगिन कर सकते हैं।

Step – 2 :-

आपके द्धारा लॉगिन करते ही आप इस पोर्टल के Service Plus वाले भाग में पहुंच जाएंगें। यहां आपको Left Side में Apply for Services का ऑप्‍शन दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको एक अन्‍य विकल्‍प दिखाई पड़ेगा जो View All Available Services से संबंधित होगा। अब आपको इस पर क्लिक करना है।

Choose your Jharkhand Jati Praman Patra

इतना करते ही आपके सामने Online Jharkhand Jati Praman Patra से संबंधित कई प्रकार के विकल्‍प नजर आयेंगें।

अब आपका सं‍बंध जिस जाति अथवा श्रेणीं से है आप उस पर क्लिक करें। जैसे मैं यहां Caste Certificate for Scheduled Caste पर क्लिक कर रहा हूं।

Jharkhand Jati Praman Patra Online Form कैसे भरें?

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिये उपलब्‍ध फार्म में आपको Step by Step सभी जानकारियां सही सही भरनी है। जिसका तरीका आपको नीचे बताया जा रहा है। कृप्‍या इस हिस्‍से को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

Step -1 Applying for

Part one
  • सबसे पहले आप यहां केंद्र अथवा राज्‍य के लिये विकल्‍प चुनें।
  • इसके बाद आप यहां Application का प्रकार चुनें।

Step – 2 Personal Information भरें

Fill your Personal Details
  • इस हिस्‍से में आपको अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
  • अपना पूरा नाम भरें
  • जेंडर का चयन करें
  • जन्‍मतिथि भरें
  • मोबाइल नंबर डालें
  • ईमेल एड्रेस भरें
  • धर्म का चयन करें
  • अपनी जाति वर्ग को चुनें
  • अंत में अपनी जाति का चुनाव करें

Step – 3 Relation Details भरें

Part 3
  • सबसे पहले पिता का नाम डालें
  • पिता की जाति भरें
  • माता का नाम डालें
  • वैवाहिक स्थिति की जानकारी दें

Step – 3 Permanent Address Details भरें

Part 4
  • सबसे पहले स्‍थायी पता डालें
  • गांव का नाम लिखें
  • देश का चयन करें
  • राज्‍य का चयन करें
  • जिले का चयन करें
  • अपना अनुमंडल चुनें
  • अंचल का चुनाव करें
  • Police Station का चयन करें
  • डाकघर का नाम डालें
  • मोहल्‍ला तथा पिनकोड भरें
  • इसके बाद नगरपालिका अथवा नगर पंचायत में से किसी 1 का चुनाव करें।

Step – 4 Present Address डालें

Present Address

इस हिस्‍से में आपके वर्तमान पते की जानकारी भरी जाएगी। इसलिये आप वर्तमान में जहां रह रहे हैं, उस जगह का पता डालें।

Step -5 Declaration / घोषणा करें

आपको इस चरण में एक पहले से तैयार घोषणा पत्र दिखाई देगा। साथ ही सबसे नीचे YES / NO का ऑप्‍शन भी नजर आएगा। आपको यहीं हां/नहीं पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अति‍रिक्‍त जानकारी कोई देनी है तो आप दे सकते हैं। अन्‍यथा नीचे दिखाई पड़ रहे कैप्‍चा (सुरक्षा कोड) भरना है।

Last Step

इस तरह आपका Jharkhand Jati Praman Patra Online Form पूरी तरह भर कर तैयार हो चुका है। अब चाहें तो इसे Draft में Save कर सकते हैं।

अथवा फाइनल रूप से Submit कर सकते हैं। आपके द्धारा फार्म सबमिट करते ही यह सीधे झारसेवा के पोर्टल पर आवेदन के रूप में पहुंच जाएगा। जिसके बाद आपके द्धारा भरे गये फार्म की जांच की जाएगी।

यदि जांच में सब कुछ सही पाया जाता है, तो कुछ दिन के बाद आपको Jharkhand Jati Praman Patra बना कर दे दिया जाएगा।

Online Jharkhand Caste Certificate Status Kaise Check Kare

यदि आपने Caste Certificate के लिये Apply किया है, तो आप अपने Jharkhand Caste Certificate Status को ऑनलाइन तरीके से चेक भी कर सकते हैं।

How to check your Jharkhand Jati Praman Patra Status

आज जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने View Status of Application का पेज खुल जाएगा।

  • यहां आप सबसे पहले तरीख डालें
  • फिर एप्‍लीकेशन रेफरेंस नंबर डालें
  • अंत में Get Data पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके झारखंड जाति प्रमाण पत्र का स्‍टेटस शो होने लगेगा।

झारखंड जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित सवाल जवाब

झारखंड जाति प्रमाण पत्र क्या है?

झारखंड जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट है जिसके द्वारा राज्य के नागरिको को अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, आदि में बाटा जाता है.

झारखंड जाति प्रमाण पत्र किसके द्वारा जारी किया जाता है?

झारखंड राज्य में जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर जारी करती है जो राज्य के सभी नागरिको के लिए उनकी जाति के आधार पर जारी किया जाता है.

झारखंड जाति प्रमाण पत्र नागरिको के लिए क्यों जारी किया जाता है?

झारखंड जाति प्रमाण पत्र की की मदद से राज्य के गरीब नागरिक भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली योजनाओ का लाभ ले सकते है, इसके साथ ही वह सरकार के द्वारा आरक्षण भी प्राप्त कर सकते है.

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए झारखंड जाति प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

झारखंड जाति प्रमाण पत्र की ऑनलाइन स्थिति की जांच कैसे करे?

अगर आपने झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है और अभी तक आपका जाति प्रमाण पत्र बनकर नहीं आया है तो आप झारखंड जाति प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति देख सकते है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Jharkhand Jati Praman Patra Kya Hai? यदि आपके मन में झारखंड जाति प्रमाण पत्र से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment