Jharkhand Niwas Praman Patra in Hindi : आप भारत के किसी राज्य के निवासी हैं, इस बात को प्रमाणित करने के लिये आपके पास Local Resident Certificate होना बहुत जरूरी है।
बिना इस प्रमाण पत्र के आप उस राज्य की नागरिकता प्रमाणित नहीं कर सकते हैं। यह प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है? तथा इसे बनवाने के लिये कौन कौन से दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं।
इसकी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देने जा रहे हैं। आज हम आपको बतायेंगें कि झारखंड में Jharkhand Niwas Praman Patra ऑनलाइन मोड में बनवाने का पूरा प्रोसेस क्या है?
वैसे यह एक बहुत ही महत्वपूर्णं दस्तावेज होता है। झारखंड में राज्य सरकार द्धारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमें तभी हासिल होता है। जब हम Jharkhand Niwas Praman Patra बनवा कर झारखंड का मूल निवासी होना प्रमाणित कर देते हैं।
नाम | Jharkhand Niwas Praman Patra |
लाभ | स्कूल कॉलेजों में प्रवेश |
लाभार्थी | झारखंड राज्य के निवासी |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Jharkhand Niwas Praman Patra के लाभ
- निवास प्रमाण पत्र के जरिये हम किसी राज्य तथा उसके जिले के अमुक शहर का स्थायी निवासी होना प्रमाणित कर सकते हैं।
- शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिये निवास प्रमाण पत्र हमारे बहुत काम आता है।
- आबकारी दुकान हासिल करने के लिये निवास प्रमाण पत्र बेहद जरूरी होता है।
- झारखंड की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ तभी हासिल होता है, जब हमारे पास Jharkhand Niwas Praman Patra होता है।
- छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेजों में प्रवेश लेते समय भी इसे प्रस्तुत करना पड़ता है।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- वार्ड मेंबर, पार्षद, पटवारी आदि के द्धारा हस्ताक्षरित की हुई रिपोर्ट
- निर्धारित फार्मेट पर स्वघोषणा पत्र
- नवीनतम फोटो
Also Read :
- झारखंड आय प्रमाणपत्र कैसे बनवायें?
- झारखंड में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?
- एमपी ऑनलाइन मैरिज सार्टिफिकेट कैसे बनवायें?
- EWS सार्टिफिकेट कैसे बनवाया जाता है?
- ऑनलाइन रूरल एरिया प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?
Jharkhand Niwas Praman Patra ऑनलाइन तरीके से बनाने के लिये आपको सबसे पहले झारखंड सरकार के आधिकारिक पोर्टल jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप लॉगिन आईडी व पासवर्ड के जरिये Online Jharkhand Niwas Praman Patra के लिये अप्लाई कर पाएंगें।
आपके द्धारा इस लिंक पर क्लिक करते ही आप झारसेवा पोर्टल के आधिकारिक होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
पहला चरण –
आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप Jharseva पोर्टल के Home Page पर पहुंच जायेंगें।
यहां आपको दायीं ओर Register Yourself का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है।
इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, Email ID तथा कैप्चा (सुरक्षा कोड) डाल कर Enter करना होगा।
आपके द्धारा इंटर करते ही आपके द्धारा Register किये गये मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके अलावा आपकी ईमेल पर दूसरा OTP भी भेजा जाएगा।
अब आपको Mail OTP तथा मोबाइल OTP दोनों को सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्स में भरना है। व फिर सुरक्षा कोड डालना है और Enter कर देना है।
इस तरह आपके द्धारा की जा रही Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप वापस लौट कर Log In कर सकते हैं।
दूसरा चरण –
लॉगिन करते ही आप इस पोर्टल के सर्विस प्लस वाले पेज में पहुंच जाएंगें। यहां आपको बायीं ओर में Apply for Services का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है।
इसके बाद एक दूसरा Option दिखाई पड़ेगा जो View All Available Services से संबंधित होगा। अब आपको इस पर Click करना है।
इतना करते ही आपके सामने ऑनलाइन झारखंड निवास प्रमाण पत्र से संबंधित कई विकल्प नजर आयेंगें।
अब आप उस संबंधित लिंक पर क्लिक करें। जैसे मैं यहां पर क्लिक कर रहा हूं Local Resident Certificate पर।
Online Local Resident Certificate Application Form भरें?
यदि आप अपने लिये Jharkhand Niwas Praman Patra बनवाना चाहते हैं। तो आप इस चरण में विस्तार से Online Local Resident Certificate Application Form भरना सीखेंगें।
जिसका तरीका आपको स्टेप बाई स्टेप करीने से बताया जा रहा है। इसे ध्यान से पढ़ें।
1 – Personal Details of Applicant
- Application का प्रकार चुनें
- अपना पूरा नाम डालें
- स्थानीय भाषा में अपना नाम लिखें
- लिंग का चुनाव करें
- Mobile नंबर व Email डालें
- जन्मतिथि का चुनाव करें
2 – Relative Details
- आवेदक अपना रिश्ता बताये
- रिश्तेदार का नाम लिखें
3 – Permanent Address of Applicant
- अपना पता डालें
- राज्य, जिला तथा सब डिवीजन चुनें
- लोकेशन का प्रकार चुनें
- पुलिस थाना चुनें
- डाकघर का विवरण दें
- पिनकोड डालें
- यह बतायें कि आपका स्थायी व अस्थायी पता एक ही है अथवा नहीं
4 – Local Resident Claim Details
इस Section में आपको झारखंड का स्थायी निवासी होने का एक आधार चुनना होगा। यहां आपको बहुत सारे कारण दिखाई पड़ेंगें। इनमें से आप किसी भी उपयुक्त विकल्प पर टिक लगायें।
5 – Declaration by Applicant
फार्म के इस हिस्से में आपको दिये गये कई विकल्पों में से किसी 1 का चुनाव करके अपनी घोषणा करनी है।
6 – Word Verification
यह फार्म के पहले भाग का अंतिम हिस्सा है। यहां आपको सुरक्षा कोड को सही सही भर कर Word Verification करना है और फिर अपना फार्म सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
आपके द्धारा इतना करते ही पहले हिस्से की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फार्म के अगले हिस्से आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगें तथा निर्धारित फीस चुकानी होगी। जिसके बाद Jharkhand Niwas Praman Patra बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
झारखंड में सरकार के द्धारा एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसके अनुसार झारखंड राज्य में बनने वाले सभी प्रकार के Local Resident Certificate अब Online मोड में ही बनाये जाएंगें।
संबंधित विभागों को ऑनलाइन मोड में ही निवास प्रमाण पत्र से संबंधित सभी दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य होगा तथा ऑफलाइन मोड में आने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण भी ऑनलाइन तरीके से किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
Jharkhand Niwas Praman Patra से सम्बन्धित सवाल जवाब
Jharkhand Niwas Praman Patra क्या है?
यह एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जिसके माध्यम से झारखंड राज्य सरकार यह सुनिश्चित करती है कि राज्य का स्थाई निवासी कौन है और किन नागरिको को सरकार के द्वारा लाभ प्रदान किये जाने चाहिए।
Jharkhand Niwas Praman Patra का उपयोग किस लिए कर सकते है?
Jharkhand Niwas Praman Patra का आप शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिये, सरकारी योजन को का लाभ लेने के लिए, किसी भी स्कूल या कॉलेज में एड्मिशन लेने के लिए इसका उपयोग कर सकते है.
Jharkhand Niwas Praman Patra के लिए अप्लाई कैसे करे?
Jharkhand Niwas Praman Patra अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड नागरिक एवं समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप अपना या अपने परिवार का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है.
Jharkhand Niwas Praman Patra किसके द्वारा जारी किया जाता है?
Jharkhand Niwas Praman Patra झारखण्ड राज्य के नागरिक एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा सभी नागरिको के लिए जारी किया जाता है.
Jharkhand Niwas Praman Patra द्वारा प्रमाणित किया जाता है?
निवास प्रमाण पत्र में यह प्रमाणित किया जाता है की आप झारखंड राज्य के मूल निवास करने वाले नागरिक है.
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Jharkhand Niwas Praman Patra Kaise Banaye यदि आप Jharkhand Local Resident Certificate से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हम से पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।