Hello friends, दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है की हम अपना पासवर्ड अपने पडोसी को या अपने मित्र को दे देते है . या वह जब इस पासवर्ड मागता है तो हम मना नहीं कर पाते है . और मजबूरन पासवर्ड देना पड़ जाता है . लेकिन एक बार पासवर्ड डालने के बाद फिर कभी (जब तक आप पासवर्ड चेंज नहीं करेंगे तब तक) Jio Fi Password की जरूरत नहीं पड़ती है . और वह आपकी मर्जी के बिना भी आपका JIO FI use करता रहता है .
साथ ही आपका जो डिफ़ॉल्ट पासवर्ड कंपनी से मिलाता है . उसके बारे में लगभग सभी लोग जानते है . इसलिए आपको अपने wifi का डिफ़ॉल्ट और समय समय पर जब आवश्यकता हो तब पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए .
Jio Fi Password राऊटर का WiFi पासवर्ड कैसे चेंज करे ?
यदि आपको अपने Jio Fi Password राऊटर का पासवर्ड चेंज करना है तो आप निम्न स्टेप्स को follow करे –
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल browser से jiofi.local.html ओपन करे . (ध्यान रहे ये यूआरएल आप तभी ओपन कर पाएंगे जब आप उसी wifi से जुड़े होंगे )
- इसके बाद आपको ऊपर राईट साइड में sign in पर क्लीक करे .
- अब आप यहाँ पर अपने एडमिनिस्ट्रेटर यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करे . यदि आपको अपना एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड नहीं पता है तो आप यूजर नाम और पासवर्ड दोनों में administrator ही डाले ये डिफ़ॉल्ट पासवर्ड होता है . आप चाहे तो अपना पासवर्ड Jio Fi Password राऊटर की battery निकाल कर इसके पीछे देख सकते है .
- इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज दिखाई देगा .
- यहा पर आपको setting पर क्लीक करना है .
- अब आपको wifi option पर क्लीक करना है .
- अब आपको SSID में अपना मनचाहा यूजर नाम और SECURITY KEY में अपना कोई भी पासवर्ड डाले .
- और अब आप नीचे उपलब्ध APPLY option पर क्लीक करे .
अब आपका Jio Fi Password राऊटर का पासवर्ड और यूजर नाम चेंज हो जायेगा . पासवर्ड चेंज होने के कारण आपका कनेक्शन कट जायेगा और आप इस पेज से लॉगआउट हो जायेंगे . इस लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप फिर से अपने नए पासवर्ड को डाल कर इसे कनेक्ट कर ले .
Jio Fi Password राऊटर का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड कैसे चेंज करे ?
Jio Fi Password राऊटर का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड चेंज करना बहुत जरुरी है . क्योंकि JIO FI राऊटर का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड और यूजर नाम दोनों ही एडमिनिस्ट्रेटर ही होता है . और यह सभी को पता होता है . इसलिए सिक्यूरिटी के लिए इसे चेंज करना बहुत जरुरी है .
जिओ FI राऊटर का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड चेंज करने के लिए ये स्टेप्स follow करे –
- सबसे पहले ऊपर बताये गए स्टेप्स से जिओ FI राऊटर में लॉग इन करे .
- अब आप सेटिंग पर क्लीक करे .
- यहा पर अब आप user manejmant पर क्लीक करे .
- अब आप निचे दिखाए गये स्क्रीन शॉट की तरह पासवर्ड फिल करे .
- यदि आप ने अभी तक कोई पासवर्ड चेंज नहीं किया है तो पुराने पासवर्ड में लिखे .
- अब सारी सेटिंग करने के बाद अप्लाई पर क्लीक करे .
अब आपका Jio Fi Password राऊटर का एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड चेंज हो जायेगा . और आप इस पेज से लॉगआउट हो जायेगे . इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है . अब आप अपना नया पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते है .
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने एडमिनिस्ट्रेटर और Jio Fi Password का wifi पासवर्ड चेंज कर सकते है . यह जानकारी आपको कैसे लगी आप हमें जरुर बताये और साथ में कोई सुझाव हो तो जरुर हमें बताये . और इस article को अपने फ्रेंड के साथ share करना न भूले . धन्यवाद
ya really its very help full thank you
धन्यवाद सर
Jio wifi ka change kiya hua password bhul gaye ab forget kese kare?sir; plz help me.
jio fi me password reset krne ka batton diya hua hai aap usase reset kar skte hai.
Jio wifi ka change kiya hua password bhul gaye ab forget kese kare?sir pls help me.
password reset ka button battery ke niche hai. reset karne ke bad dibbe par likha password kam aayega.
ये बिल्कुल उपयोगी टिप्स देने के लिए धन्यवाद ..
धन्यवाद जिग्नेश जी साईट विजिट करते रहिये
Sonu kol