जिओ ग्लास क्या है? | जिओ ग्लास कैसे काम करता है? इसके फीचर व फायदे | Jio glass in Hindi

|| जिओ ग्लास क्या है? | Jio glass in Hindi | Jio glass ke bare mein bataye | Jio glass kab aayega | Jio glass features in Hindi | Jio glass kaise kaam karta hai | Jio glass ke fayde | Jio glass kya hai ||

Jio glass in Hindi, तकनीक आगे बढ़ती ही जा रही है और हर दिन के साथ हमें कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। एक समय पहले तक किसी ने लैपटॉप या मोबाइल की कल्पना तक नहीं की थी लेकिन आज की सच्चाई यह है कि बिना इनके कोई काम नहीं हो सकता (Jio glass ke bare mein bataye) है। अब आप अपने छोटे से लेकर बड़े काम इस इंटरनेट की सहायता से कर सकते हैं और इसने मनुष्य के जीवन को बहुत सरल बनाने का कार्य भी किया है।

अब हाल में ही जिओ कंपनी के द्वारा अपने स्मार्ट ग्लास को लांच किया गया है जिसे स्वयं भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पहन कर देखा और इसका अनुभव लिया। अब इस जिओ ग्लास का अर्थ आप मोबाइल पर लगने वाले टेम्पर्ड ग्लास इत्यादि से मत ले लीजिए क्योंकि यह आँखों पर पहने जाने वाले चश्मे से संबंधित होता (Jio glass kab aayega) है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इस जिओ ग्लास में ऐसा क्या होता है या फिर हमें इसके जरिये क्या कुछ देखने को मिलेगा, तो वही सब आज आप जानने वाले हैं।

आज के इस लेख के जरिये आपको यह जानने को मिलेगा कि यह जिओ ग्लास क्या होता है और इसमें किस किस तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी। साथ ही यह जिओ ग्लास कब तक लॉन्च हो जाएगा अर्थात कब यह बाजार में उपलब्ध होगा इत्यादि, यह सब आपको इसी लेख में ही जानने को मिलेगा। आइए जाने इस जिओ ग्लास के बारे में संपूर्ण जानकारी।

जिओ ग्लास क्या है? (Jio glass in Hindi)

जिओ ग्लास होता क्या है और यह कैसे काम करता है, यह आप ही नहीं बल्कि जब से यह लॉन्च हुआ है या जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसका उद्घाटन किया है, तब से ही पूरा देश इसी के बारे में ही जानना चाहता है। तो यह दिखने में तो एक सामान्य चश्मे की तरह ही है जिसे आप फैशन या स्टाइल के तौर पर पहनते हैं किंतु इसके फीचर एकदम भिन्न (Jio glass kya hota hai) है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो बाकि चश्में होते हैं वे या तो नज़र के होते हैं या फिर स्टाइल मारने वाले लेकिन यह एक अलग तरह का चश्मा है।

जिओ ग्लास क्या है जिओ ग्लास कैसे काम करता है इसके फीचर व फायदे Jio glass in Hindi

जिओ ग्लास एक साधारण चश्मा ना होकर स्मार्ट चश्मा है जिसे हम अपने मोबाइल या टैब से कनेक्ट कर सकते हैं और उसके जरिये इस पर वीडियो इत्यादि देख सकते (Jio glass ke bare mein jankari) हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसके आने के बाद आपको टीवी, मोबाइल इत्यादि कुछ देखने की जरुरत नहीं है और ना ही आपको इसके लिए किसी बड़ी स्क्रीन की जरुरत है। इस जिओ ग्लास की सहायता से आप अपनी आँखों के सामने उस वीडियो का लाइव अनुभव या असल अनुभव ले रहे होंगे।

अब यदि आप मॉल इत्यादि में गए होंगे और वहां गेम जोन देखा होगा तो वहां आपको वर्चुअल वीडियो दिखाने वाले चश्में भी दिखे होंगे। यदि आपने यह वीडियो देखी है या गेम खेला है तो बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं भी देखा है तो अगली बार इसका अनुभव लेकर देखिएगा। इसमें आपकी आँखों के आगे एक चश्मा लगा दिया जाता है और आप उसमे ऐसे अनुभव ले पाते हैं जो आप अपनी असली जिंदगी में शायद ही ले पाएं।

इसमें आपके सामने असलियत में क्या हो रहा है या क्या सीन है, इससे अंतर नहीं पड़ता है, यदि उस चश्मे में आप किसी पहाड़ की वीडियो देख रहे हैं तो आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा कि आप किसी पहाड़ पर ही बैठे हुए हैं। तो वही अनुभव लोगों को अपने घर पर देने के लिए ही इस जिओ ग्लास को लॉन्च किया गया है जो कि जल्द ही लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध होने वाला है।

जिओ ग्लास के फीचर्स (Jio glass features in Hindi)

अब यदि हम इस जिओ ग्लास के अंतर्गत मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गयी है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसके बारे में जिओ कंपनी ही आधिकारिक रूप से कोई घोषणा करेगी और बताएगी कि इसके तहत किस किस तरह के फीचर का लाभ उठाने को मिल सकता है। यह फीचर ही इस जिओ ग्लास की कीमत का निर्धारण करेंगे।

अब आप जिस प्रकार अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो हर मोबाइल में आने वाले फीचर अलग अलग होते हैं और उसी के अनुसार ही उनकी कीमत निर्धारित होती (Jio glass ke features kya hai) है। ठीक उसी तरह जिओ ग्लास में भी यही सिस्टम अपनाया जाएगा और उनमें मिलने वाले फीचर के आधार पर ही उसका अलग अलग मूल्य होगा। हालाँकि इसमें जो फीचर सामान्य तौर पर देखने को मिलेंगे जिसके लिए उसकी बिक्री होगी, वह हम आपको बता देते हैं।

तो इस जिओ ग्लास में सबसे मुख्य फीचर तो वीडियो को देखना ही होगा जिसे आप अपनी आँखों के सामने असल रूप में देख पाएंगे। इसमें वीडियो को 2 डी सहित 3 डी में भी देखा जा सकता है जिसके लिए अभी तक आप सिनेमा हॉल जाया करते थे। तो वही 3 डी वीडियो आपके सामने जिओ ग्लास के रूप में उपलब्ध होगी। इसी के साथ साथ इसमें इनबिल्ट स्पीकर भी होंगे जिन्हें सीधे आपके कान के साथ कनेक्ट कर दिया जाएगा और आप उस वीडियो की आवाज को सुन पाएंगे।

अब इसमें वीडियो किस गुणवत्ता की दिखेगी और इसमें वीडियो के अलावा गेम भी खेले जा सकते हैं या नहीं, क्या इसमें शॉपिंग भी की जा सकती है या अन्य कई तरह के फीचर, यह तो आने वले समय में ही पता चल पाएगा। साथ ही इसकी कीमत क्या होगी, वह भी आने वाले समय में ही निर्धारित होगी।

जिओ ग्लास कैसे काम करता है? (Jio glass kaise kaam karta hai)

आपका यह भी प्रश्न होगा कि आखिरकार यह जिओ ग्लास काम कैसे करता होगा या फिर इसे कैसे मॉनिटर किया जाएगा। तो इसका उत्तर है कि यह आपके मोबाइल या टैब के जरिये कनेक्ट होगा और उसी से ही यह संचालित होगा। जिस प्रकार आपके घर में यदि स्मार्ट टीवी है तो उसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके अपने अनुसार चला सकते हैं तो ठीक उसी तरह यही प्रक्रिया जिओ ग्लास में भी देखने को (Jio glass ke kaam karne ka tarika) मिलेगी।

यह केवल मोबाइल से ही नहीं बल्कि अन्य जो भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है और जो ब्लूटूथ या अन्य माध्यम के द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं, तो वह इस जिओ ग्लास से भी कनेक्ट हो सकते हैं। एक तरह से आप इस जिओ ग्लास में क्या कुछ देखना चाहते हैं या क्या करना चाहते हैं, वह सब आपके द्वारा कनेक्ट किये गए डिवाइस पर ही निर्भर करेगा। इसी के साथ साथ आगे चल कर इसी में ही कोई ऐसी स्कीम आ सकती है या ऐसा उपकरण आ सकता है जो इसे नियंत्रित करने का काम करेगा।

यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि जिस प्रकार आपके घर में जो स्मार्ट टीवी है, उसको नियंत्रित करने के लिए एक रिमोट होता है, ठीक उसी तरह इस जिओ ग्लास को भी नियंत्रित करने के लिए ऐसा ही कोई डिवाइस आ सकता है जिसके फीचर अलग होंगे। यह पूर्ण रूप से आगे के भविष्य पर निर्भर करेगा कि जिओ कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को किस तरह से पेश करती है और बाजार में उपलब्ध करवाती है।

जिओ ग्लास के फायदे (Jio glass ke fayde)

अब यदि यह जिओ ग्लास बाजार में आ जाता है तो इससे आपको कई तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि जो अनुभव आपको सिनेमा हॉल में जाकर देखने को मिलता था, आप अपने घर बैठे ही केवल इस जिओ ग्लास की सहायता से वह अनुभव कर सकते हैं। इसमें आपके सामने जो भी वीडियो चलेगी, वह बिल्कुल ऐसी लगेगी जैसे कि आप वहां पर मौजूद हैं और उसे रियल में देख रहे (Jio glass benefits in Hindi) हैं।

वहीं इस जिओ ग्लास की सहायता से आपका शॉपिंग करने का अनुभव भी एकदम बदल जाएगा। अभी तक आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके प्रोडक्ट्स को केवल देख सकते हैं लेकिन धीरे धीरे इस जिओ ग्लास में ऐसे फीचर भी आएंगे जिनकी सहायता से आप वर्चुअल रूप से उन कपड़ों को अपने शरीर पर पहन कर ट्राई कर सकते हैं। इस दिशा में बहुत तेज गति से काम चल रहा है और कुछ ही महीनों या वर्षों में इस पर सकारात्मक परिणाम देखने को (Jio glass ke fayde kya hai) मिलेंगे।

इसका एक और फायदा शिक्षा के क्षेत्र में है जहाँ छात्र अपने सामने ऐसी वीडियोज को देखेंगे जो उन्हें उत्तम तरीके से समझाने और चीज़ों का प्रैक्टिकल अनुभव देने में कामगार होगी। साथ ही यदि उन्हें उनका शिक्षक ऑनलाइन लाइव पढ़ा रहा है तो उन्हें ऐसा महसूस होगा कि उनके शिक्षक उनके सामने ही खड़े हैं और उन्हें पढ़ा रहे (Jio glass ke kya fayde hai) हैं। तो इस तरह से जिओ ग्लास के द्वारा कई तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं जिनके बारे में धीरे धीरे करके ही पता चल पाएगा।

जिओ ग्लास क्या है – Related FAQs

प्रश्न: Jio ग्लास क्या है?

उत्तर: Jio ग्लास के बारे में हरेक जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: रिलायंस द्वारा लॉन्च किया गया jio Glass क्या है?

उत्तर: रिलायंस द्वारा लॉन्च किया गया jio Glass एक ऐसा स्मार्ट ग्लास है जिसमें आप तरह तरह की वीडियोज को 2 डी व 3 डी में देख सकते हैं।

प्रश्न: रिलायंस जिओ का चेयरमैन कौन है?

उत्तर: रिलायंस जिओ के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी जी है।

प्रश्न: सबसे मजबूत ग्लास कौन सा होता है?

उत्तर: सबसे मजबूत ग्लास गोरिल्ला ग्लास होता है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जिओ ग्लास के बारे में पूरी जानकारी ले ली है और यह जान लिया है कि यह क्या कुछ कर सकता है और इससे जीवन में क्या क्या बदलाव आ सकते हैं। इसी के साथ साथ आप यह चीज़ भी ध्यान रखें कि बढ़ती हुई तकनीक मानव जीवन को सरल तो बना रही है लेकिन यह उसे मानसिक व शारीरिक रूप से असक्षम भी कर रही है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment