|| जिओ रिटेलर कैसे बने?, मोबाइल रिचार्ज रिटेलर कैसे बने, Jio retailer Registration online, एयरटेल रिटेलर कैसे बने, Jio Demo sim for retailer, jio रिटेलर kaise बने, jio डिस्ट्रीब्यूटर kaise बने, jio एजेंट कस्टमर केयर नंबर ||
आज के समय में मोबाइल नेटवर्क या इंटरनेट कनेक्शन देने में जिओ देश की बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी हैं। अब ऐसी शायद ही कोई कंपनी हो (How to be a Jio retailer) जो जिओ को सही से टक्कर दे सके। ऐसे में बहुत से लोग जिओ के साथ काम करने का सपना देखते हैं। ऐसे में यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जो जिओ के साथ काम करना चाहते हैं और जिओ रिटेलर बनना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको वही जानकारी (Jio ka retailer kaise bane) देने जा रहे हैं।
जिओ रिटेलर बनने के लिए आपको कई चीजे पूरी करनी होगी। वह इसलिए क्योंकि इतनी बड़ी कंपनी यूँ ही किसी भी व्यक्ति को अपना रिटेलर नही बना लेगी। तो यदि आप जिओ रिटेलर बनना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरा पढ़ना होगा ताकि (Jio retailer kaise bane in Hindi) आप जान सके कि आखिरकार किस प्रक्रिया का पालन करके आप जिओ रिटेलर बन सकते हैं। आइए जाने जिओ रिटेलर बनने के ऊपर पूरी जानकारी।
जिओ रिटेलर कैसे बने? (Jio retailer kaise bane)
अब जब आप जिओ के साथ काम करना चाहते हैं और उसके रिटेलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़े पहले से ही होनी चाहिए। इनके बिना आप जिओ रिटेलर नही बन पाएंगे। साथ ही आपको कुछ निर्धारित मापदंडो का पालन भी करना होगा जिसके बाद ही आपको जिओ में काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
इसलिए जिओ रिटेलर के लिए आवेदन करने से पहले आप यह सब जानकारी ले लेंगे तो बहुत सहायता होगी। इसके द्वारा ही आपका आगे का मार्ग प्रशस्त होगा और आप अपना काम सही से कर पाएंगे। आइए जाने जिओ रिटेलर बनने के लिए आपको शुरू से लेकर अंत तक किस प्रक्रिया का पालन करना होगा।
जिओ रिटेलर बनने के लिए क्या चाहिए (Jio retailer guidelines in Hindi)
अब यदि आप जिओ रिटेलर बनने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको जिओ के द्वारा दिए गए सभी तरह के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिओ ने जिओ रिटेलर बनने के लिए कुछ नियम बनाए हुए हैं जिनका पालन करना हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं जो जिओ का रिटेलर बनना चाहते हैं। ऐसे में वह नियम इस प्रकार हैं:
- ऐसा कोई भी आउटलेट जो पहले से ही स्मार्ट फोन का बिज़नेस करता हैं या इंटरनेट देता हैं वह जिओ रिटेलर बनने के लिए आवेदन कर सकता हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आपके पास पहले से ही स्मार्ट फोन का या इंटरनेट का बिज़नेस हैं तो आप जिओ रिटेलर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यदि अप जिओ रिटेलर बनने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको जिओ ब्रांड की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे सभी तरह के प्रोडक्ट व सर्विस को बेचना होगा जो वे आपसे कहेंगे।
- जो भी रिटेलर के लिए आवेदन करेगा उसे जिओ के द्वारा एक रिटेलर कोड या PRM कोड दिया जाएगा। भविष्य में उसे सभी तरह के भुगतान या लेनदेन उसी कोड के माध्यम से ही करने होंगे, किसी अन्य साधन से नही।
- जो भी रिटेलर का बिज़नेस करेगा उसके पास एक जगह होनी चाहिए जहाँ पर वह जिओ का आउटलेट खोलेगा। ऐसे में यदि जगह नही हैं तो वह व्यक्ति जिओ रिटेलर नही बन सकता हैं।
- जिओ रिटेलर बनने के लिए उसे जिओ की ओर से जारी हर तरह की गाइडलाइन्स व पॉलिसी का पालन करना होगा जिसका जिओ के द्वारा निर्धारण किया गया हैं।
- जिओ रिटेलर बनने के लिए उसे भारत सरकार के द्वारा निर्धारित हर तरह के कानून का पालन करना होगा क्योंकि यह जिओ के ऊपर भी असर डालता हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि किसी भी तरह से भारतीय कानून का उल्लंघन ना हो।
- जिओ रिटेलर को मान्यता जिओ के मैनेजर के द्वारा ही दी जाएगी, अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा नही।
तो यदि आप इन सब बातों का पालन करते हैं तभी आप जिओ में रिटेलर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा यह रिटेलर किसी और को बना दिया जाएगा। यदि आपकी इसमें किसी भी तरह की शंका हैं तो आप जिओ से संपर्क कर सकते हैं।
जिओ रिटेलर बनने के लिए जगह (Jio retailer location)
अब जैसा कि आपने ऊपर दिए गए नियमों या दिशा निर्देशों में पढ़ा कि यदि आप जिओ रिटेलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक जगह का होना आवश्यक हैं जहाँ पर आप जिओ का आउटलेट खोल सके। तो आपके मन में यह शंका होगी कि यह आउटलेट कहां पर और कैसा होना चाहिए। तो आज हम आपको यह शंका भी दूर कर देते हैं।
दरअसल यदि आप जिओ रिटेलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपका आउटलेट किसी ऐसी जगह पर होना चाहिए जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो। कहने का मतलब यह किसी सुनसान या असुरक्षित जगह पर ना हो। यदि लोगों को यह ही नही पता चलेगा कि उनके शहर में जिओ का आउटलेट कहां हैं तो वे वहां पर कैसे आएंगे। इसके साथ ही वह इतना बड़ा तो होना ही चाहिए कि वहां पर आप जिओ से संबंधित हर तरह की डिवाइस को रख सके फिर चाहे वह सिम हो या राऊटर या कोई अन्य उपकरण।
जिओ रिटेलर बनने के लिए डाक्यूमेंट्स (Jio retailer location)
अब यदि आप जिओ रिटेलर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी कमा करवाने होंगे अन्यथा आपको जिओ का काम नही मिलेगा। ऐसे में आप अपने सभी तरह के डॉक्यूमेंट पहले से ही तैयार करके रखेंगे तो आगे चलकर आपको ही आसानी होगी। जिओ का रिटेलर बनने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:
- पैन कार्ड [pan card]
- आधार कार्ड [Aadhar card]
- आवास प्रमाण पत्र [residence certificate]
- ट्रेडिंग लाइसेंस [trading license]
- GST नंबर [GST Number]
- बैंक खाता [bank account]
- दुकान के डाक्यूमेंट्स [shop documents]
- अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटोज
[your passport size photos]
जिओ रिटेलर बनने की प्रक्रिया (Jio retailer apply online)
अब जब आप जिओ रिटेलर बनने के ऊपर इतनी सब जानकारी पा चुके हैं तो अवश्य ही आपके मन में यह जानने की इच्छा प्रबल हो रही होगी कि आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं या फिर इसकी प्रक्रिया क्या हैं। तो अब आप जिओ रिटेलर बनने की प्रक्रिया के बारे में भी जान ले।
- सबसे पहले तो आपको जिओ की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://partnercentral.Jioconnect.com/ है।
- अब जब आप इस लिंक पर क्लिक कर जिओ की वेबसाइट खोलेंगे तो आपके सामने जिओ की पूरी वेबसाइट खुल जाएगी।
- इसमें आप स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे जाए और आपको अंत में रिटेलर का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं। आप चाहे तो सीधा इस https://partnercentral.Jioconnect.com/web/guest/retailers लिंक पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं।
- अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जिओ रिटेलर बनने के वे सभी नियम आ जाएंगे जो हमने आपको ऊपर बताये थे। आप एक बार फिर से इन्हें पढ़ ले क्योंकि जिओ समय समय पर इन नियमों में बदलाव भी कर सकती हैं।
- अब जब आप इन सभी नियमो को अच्छे से पढ़ लेंगे और समझ लेंगे तो आपको इन नियमों के अंत में यह टेक्स्ट लिखा हुआ दिखाई देगा “I AM INTERESTED” जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपसे जिओ रिटेलर बनने के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको भर कर देना होगा।
- यह जानकारी होगी: आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, पिन कोड, पूरा पता। जब आप यह सब जानकारी भर दे तो टेक्स्ट बॉक्स में लिखा हुआ टेक्स्ट भर कर इस फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इसके बाद आपको कुछ दिन की प्रतीक्षा करनी होगी और आपको अपने आप अपने द्वार भरे गए मोबाइल नंबर पर जिओ के मैनेजर से एक कॉल आएगा। वह आपसे कुछ सामान्य प्रश्न पूछेगा कि आप जिओ रिटेलर क्यों बनना चाहते हैं और इसके लिए आप सभी तरह के नियमों का पालन करते हैं या नही।
- आप उसके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर दे दे और उसके बाद यही मैनेजर को लगता हैं कि आप जिओ रिटेलर बन सकते हैं तो वह इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा देगा।
- उसके बाद आपसे सभी तरह के डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जिनका सत्यापन जिओ कंपनी की ओर से किया जाएगा।
- जिओ कंपनी की ओर से कुछ अधिकारी आपकी दुकान का निरिक्षण करने भी आ सकते हैं।
- अब यदि सब कुछ सही रहता हैं तो आपको जिओ का रिटेलर चुन लिया जाएगा। जिओ रिटेलर बनने के बाद आप अपने शहर में जिओ रिटेलर का काम करना शुरू कर सकते हैं।
जिओ रिटेलर के काम (Jio retailer work)
अब जब आप जिओ के रिटेलर बन जाते हैं तो आप यह सोच रहे होंगे कि आपको इसके अंतर्गत किस किस तरह के काम करने होंगे। तो आज हम आपको बता दे कि आपको जिस भी क्षेत्र में जिओ रिटेलर का काम मिला हैं आपको वहां पर जिओ से संबंधित हर तरह का काम करना होगा फिर चाहे वह नेटवर्क से जुड़ा हुआ हो या ब्रॉडबैंड से या किसी अन्य जिओ की सेवा से।
इसमें आप जिओ की सिम बेचना और ग्राहकों का सत्यापन करना और फिर जिओ की सिम को शुरू करना, किसी की जिओ की सिम को बंद करना या उसकी समस्या को सुलझाना, शहर में फाइबर स्थापित करना और लोगों को इंटरनेट कनेक्शन देना, राऊटर इत्यादि को बेचना इत्यदि सब तरह की गतिविधि शामिल हैं।
जिओ रिटेलर का कमीशन (Jio retailer commission)
अब आप सोच रहे होंगे कि यदि आप जिओ रिटेलर बन जाते हैं तो आपको उससे क्या लाभ मिलेगा या फिर आपका इसमें क्या कमीशन होगा। तो यह कमीशन आपके द्वारा किये गए कार्य पर भिन्न भिन्न हो सकता हैं। यदि आप जिओ से किसी नए ग्राहक को जोड़ते हैं तो जिओ आपको 40 प्रतिशत तक कमीशन देगी। तो यह एक तरह से आपके लिए बहुत मोटा लाभ होगा।
इसी तरह आप यह मत सोचिये कि आपने एक बार किसी ग्राहक को जोड़ दिया तो उसे कमीशन मिलना बंद हो जाएगा। उसके बाद उस ग्राहक के द्वारा आगे चलकर जो भी रिचार्ज करवाया जाएगा, उसमे आपको 4 से 6 प्रतिशत तक का कमीशन मिलेगा। इसी के साथ आपको मिलने वाला कमीशन जिओ की सेवा, उत्पाद इत्यादि कई कारको पर निर्भर करता हैं जो आपको समय समय पर मिलता रहेगा।
जिओ रिटेलर बनने के फायदे (Jio retailer benefits in Hindi)
आखिर में आप यह भी जान ले कि यदि आप जिओ रिटेलर बन जाते हैं तो उससे आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे। तो इसे एक उदाहरण से समझिये। यदि आप अपनी किसी चीज़ की दुकान शुरू करते हैं तो आपको लोगों में विश्वास बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी और शायद इसमें कुछ वर्ष भी लग जाए। शुरुआत में तो आपको ग्राहक बनाना भी बहुत मुश्किल होगा क्योंकि लोग जल्दी से आपके यहाँ आएंगे नही।
वही यदि आप जिओ रिटेलर बनते हैं तो इसमें आपको इस बात का कोई झंझट नही होगा। वह इसलिए क्योंकि जिओ पहले से ही एक स्थापित ब्रांड हैं जिस पर लोगों को विश्वास हैं। तो आपके पास ग्राहक खुद चलकर आएंगे जो आपसे कई तरह की मांग करेंगे। आपको बस उनका काम करके देना होगा। एक तरह से इसमें आपकी मदद जिओ ब्रांड वैल्यू के कारण ही हो जाएगी। लोगों को बस यह पता चलना चाहिए कि उनके यहाँ जिओ रिटेलर कौन हैं, तो वे अपने आप ही वहां चलकर आ जाएंगे।
इसी के साथ आपको जिओ रिटेलर बनने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अन्य किसी नेटवर्क या इंटरनेट कंपनी के प्लान जिओ की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं। इसके साथ ही जिओ समय समय पर आकर्षक स्कीम या ऑफर लेकर आती रहती हैं। वही जिओ के नेटवर्क या स्पीड की बात की जाए तो यह भी किसी से कम नही हैं। तो आपको इसका भी बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। तो एक तरह से आप जिओ का रिटेलर बनकर चारों ओर से बस फायदे में ही रहेंगे।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
जिओ रिटेलर कैसे बने – Related FAQs
प्रश्न: जिओ रिटेलर के लिए कमीशन कितना है?
उत्तर: जिओ रिटेलर के लिए कमीशन उसके द्वारा उपलब्ध करवाई गयी सेवा, प्रोडक्ट, स्कीम इत्यादि पर भिन्न भिन्न होता है।
प्रश्न: जिओ रिटेलर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?
उत्तर: जिओ रिटेलर बनने के लिए आपको जिओ की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
प्रश्न: जिओ रिटेलर कौन हो सकता है?
प्रश्न: जिओ रिटेलर वह हर व्यक्ति हो सकता हैं जिसके पास स्मार्ट फोन या कनेक्टिविटी का पहले से आउटलेट हो।
प्रश्न: जिओ सिम कार्ड बिक्री पर कमीशन कितना मिलता है?
उत्तर: जिओ सिम कार्ड बिक्री पर कमीशन 30 से 50 प्रतिशत के बीच में मिलता है।
तो आज आपने जाना कि किस तरह से आप जिओ रिटेलर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया क्या हैं, इसके लिए आपको किस तरह के नियमों का पालन करना होगा और जिओ रिटेलर बनने के बाद आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं और आपको किस तरह का काम करना होगा इत्यादि।
Mujhe Jiyo Re Tilak banna hai
Jio retailer banna hai
aaram se ban sakate hai
Mujhe jio ka sim ka retalor banna hai
Dumari